अवध विश्वविद्यालय कुलपति ने की तैनाती

अयोध्या- डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल द्वारा गणित एवं सांख्यिकी विभाग के प्रो संतशरण मिश्र को तत्काल प्रभाव से कुलानुशासक पद पर नियुक्त किया है। 

कुलसचिव की ओर से जारी सूचना के अनुसार कुलपति द्वारा डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्विद्यालय की प्रथम परिनियमावली 1976 के परिनियम 2.26 में निहित प्रावधानों के अन्तर्गत यह नियुक्ति की गई है। बता दें कि प्रो संतशरण मिश्र ने अयोध्या के दीपोत्सव में नोडल अधिकारी के तौर पर जिम्मेदारी निभाते हुए अपनी कार्य कुशलता का परिचय दिया था।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील मिल्कीपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

अयोध्या- अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में माह नवंबर के द्वितीय शनिवार को तहसील मिल्कीपुर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा जनता की समस्याओं को बहुत ही गम्भीरता के साथ सुनकर विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही यथासंभव समस्याओं का निराकरण किया गया। शेष समस्याओं को संबंधित विभागों के अधिकारीयों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने भूमि विवाद के प्रकरण में राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौके पर जाकर समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा स्पष्ट आख्या पोर्टल पर अपलोड करें व शिकायत कर्ता को भी निस्तारण की स्थिति से स्पष्ट रूप से अवगत कराएं। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने चकमार्गो पर अतिक्रमण संबंधी शिकायतों पर तहसीलदार को प्रकरण का परीक्षण कर चकमार्ग को नक्शे के अनुसार कायम करने के निर्देश दिए इस दौरान उन्होंने कहा कि लेखपाल अपने अपने क्षेत्र में सुनिश्चित करें कि किसी भी सार्वजनिक भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण न हो। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्या का गुणवत्तापूर्ण समाधान करना सर्वोपरि है। जन शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता पर समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाय।

जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 166 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से 5 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा मौके पर किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन, पीडी डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर, उप जिलाधिकारी न्यायिक मिल्कीपुर, सीओ मिल्कीपुर आदि सहित अन्य समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी तथा क्षेत्रीय खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

देश के युवाओं को नशे के दलदल से जागरूकता ही निकाल सकती है

अयोध्या- नई दिल्ली, निर्माण भवन में केंद्रीय शहरी एवं आवासन मंत्री कौशल किशोर से भाजपा जिला शोध प्रमुख (अवध क्षेत्र) मधु पाठक ने भेंट कर उन्हें जय श्री राम का पटुका ओढ़ा स्वागत किया व उनके द्वारा पूरे देश में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान की सराहना की साथ ही कहा कि नशा मुक्ति अभियान चलायें जाने से न सिर्फ पूरा समाज बल्कि विशेष तौर पर युवा पीढ़ी जागरूक होंगी। नशा व्यक्ति के विचार , व्यवहार और भावनाओं को भी विकृत कर देता है। ऐसा अभियान प्रशंसनीय है उक्त अवसर पर मंत्री ने मधु पाठक का आभार व्यक्त किया। 

मंत्री के स्वागत सम्मान के बाद उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा यह प्रथम कर्तव्य है कि हमारे देश के युवा जागरूक हों और नशा मुक्ति के बारे में प्रचार-प्रसार करें। ताकि आने वाली पीढी नशे के चंगुल में न फंसे और जो युवा नशे के जाल में फसे है उनको जागरूक करके नशे के नुकसान के बारे में बताये।

चाणक्य परिषद द्वारा 14 कोसी परिक्रमा हेतु नि:शुल्क सेवा कैम्प तथा अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारी का सम्मान

अयोध्या।अखिल भारतीय चाणक्य परिषद एवं श्री श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट के द्वारा 21नवंबर आचार्य चाणक्य के जन्मदिन कार्तिक शुक्ल पक्ष अक्षय नवमी तिथि पर 14 कोसी परिक्रमा में आये हुए रामभक्तों के सेवार्थ सूरजकुंड पर नि:शुल्क चाय पानी, दवा उपचार विश्राम शिविर 20/21की रात 2.00 बजे से लगाया जायेगा।वहीं पर 21को 12 बजे दिन में अधिवक्ता संघ अयोध्या के नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों को परिषद द्वारा सम्मानित भी किया जायेगा।

यह निर्णय परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया।इस आशय की जानकारी परिषद के जिला महामंत्री लषनधर त्रिपाठी ने दिया है।श्री त्रिपाठी जी ने बताया कि परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक पं०कृपा निधान तिवारी ने कैम्प में परिषद से जुड़े सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर सहयोग करने की अपील की है। नि:शुल्क कैम्प की व्यवस्था परिषद द्वारा अपने स्थापना काल 1994 से अनवरत किया जा रहा है।

अवध विवि का 28 वां दीक्षांत समारोह 29 को,123 स्वर्णपदक एवं 1858 उपाधियां प्रदान की जायेगी

अयोध्या ।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय का 28 वां दीक्षांत समारोह 29 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलाधिपति एवं प्रदेश राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल करेंगी।

इस समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण प्रधान न्यायपीठ, नई दिल्ली के सदस्य डाॅ0 अफ़रोज अहमद होंगे। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के योगेन्द्र उपाध्याय एवं राज्यमंत्री उच्च शिक्षा श्रीमती रजनी तिवारी होंगी।

इस दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को कुल 123 स्नातक, परास्नातक एवं दानस्वरूप स्वर्णपदक प्रदान किये जायेंगे। इसमें स्नातक एवं परास्नातक के 1787 एवं 71 पीएचडी की उपाधि प्रदान की जायेगी।

इस दीक्षांत समारोह की शुरूआत कुलाधिपति द्वारा जल भरों कार्यक्रम से की जायेगी। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को राज्यपाल द्वारा स्मृति चिन्ह स्वरूप भेट व आशीर्वाद प्रदान किए जायेंगे।

इसके अलावा उनके द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किट प्रदान करेंगी। विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के दिशा-निर्देश में समितियों द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत अयोध्या में बुलाई गई बैठक में दिए गए कड़े निर्देश

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में जिलाधिकारी के आवासीय सभागार में "मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना" के तहत गठित समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के मार्गदर्शी सिद्धान्त के तहत नागरिको को मूलभूत नागरिक सुविधाओ यथा पेयजल आपूर्ति, रोड, मार्ग प्रकाश व्यवस्था, स्कूल एवं आगनवाड़ी केन्द्र आदि उपलब्ध कराने हेतु समिति द्वारा नगर पंचायत खिरौनी (सुचित्तागंज) की निदेशालय को पूर्व में भेजी गई।

कार्ययोजना में प्राप्त सुझाओं को सम्मिलित कर संसोधित कार्ययोजना समिति के समक्ष प्रस्तुत की गई जिसे समिति द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई तथा पुनः निदेशालय को भेजने हेतु संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अभियन्ताओ को अपने-अपने क्षेत्र में सम्मलित हुए क्षेत्र में स्थित पंचायत भवनो का सदोपयोग सुनिश्चित करने व उनकी नियमित देखभाल सुनिश्चित करने के निर्देश दिये ।

तदोपरान्त जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सांस्कृतिक, पौराणिक, धार्मिक एवं ऐतहासिक महत्व के स्थलो पर अवस्थापना तथा अन्य सुविधाओ के विकास हेतु "वंदन योजना" के तहत नगर निकायों से प्राप्त प्रस्तावो में से नगर पंचायत माॅ कामाख्या के सिद्धपीठ माॅ कामाख्या धाम तथा नगर पालिका परिषद रूदौली के रामजानकी मंदिर व गुरू गोरखनाथ गद्दी पीठासीन स्थल को समिति द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।

वंदन योजना के तहत उक्त दोनो पौराणिक स्थलों पर अवस्थापना एवं अन्य सुविधाओ यथा सीसी सड़क, विश्राम आलम, बेंच निर्माण, सोलर लाइट, पेयजल हेतु वाटर कूलर (वाटर कियोस्क) का अधिष्ठापन तथा साइनेज/साइन बोर्ड का अधिष्ठापन आदि कार्य कराये जाने है।

उक्त चयनित प्रस्तावो को नगरीय विकास निदेशालय को भेजे जाने हेतु समिति द्वारा निर्देशित किया गया। बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम बीकापुर विशाल कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी, अपर जिलाधिकारी कानून व्यवस्था, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, एसडीएम सदर, एसडीएम सोहावल, एसडीएम मिल्कीपुर, उप निदेशक पर्यटन, अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी निर्माण खण्ड-4 सहित समस्त निकायों के अधिशाषी अधिकारी व संबंधित विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।

अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या।अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में जिलाधिकारी के सभागार में नार्को कोआर्डिनेशन सेण्टर मेकेनिज्म की जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सर्वप्रथम विगत बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में ड्रग ला एनफोर्समेण्ट एजेंसीज द्वारा किये गये कार्यो की समीक्षा की गयी ।

बैठक में नशों के खिलाफ निरन्तर जागरूकता कार्यक्रमों को चलाने, नशा पीड़ित मरीजों को इस बुराई से दृढ़ता से छुटकारा दिलाने व उनकी उचित काउंसलिंग करने के निर्देश के साथ ही उन्हें व उनके परिजनों को रोजगारपरक योजनाओं से जोड़ने जैसे विभिन्न कार्यो पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में जिलाधिकारी ने मादक पदार्थो को बेचने वालों पर सभी संबंधित विभागों को आपस में समन्वय स्थापित कर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने विद्यालयों में नशा से होने वाले नुकसान के प्रति बच्चों को भी जागरूक करने तथा समय समय पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर, ज्वाइंट मजिस्टेªट/उपजिलाधिकारी बीकापुर, उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर, उपजिलाधिकारी सोहावल, जिला कृषि अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, ड्रग इंस्पेक्टर सहित इन्टेलीजेण्टस, स्थानीय अभिसूचना इकाई, शिक्षा सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

सरैठा में भव्य श्री राम लीला का हो रहा मंचन, संवादकीए धुन पर की जा रही प्रस्तुति

रुदौली अयोध्या ।पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सरैठा में अनवरत कई वर्षों से भव्य श्री रामलीला का मंचन किया जा रहा है जिसमें ग्रामीण कलाकारों द्वारा संवादकीए लीलाओं की प्रस्तुति की जा रही है। कार्यक्रम दीपक कुमार सिंह "गुरु जी" के निर्देशन में कराया जा रहा है सीन पर डायरेक्शन से लेकर संपूर्ण लीलाओं में प्रत्येक कलाकारों पर नजर बनाए रखते हैं।

तथा इस कार्यक्रम की पहले से ही तैयारी करवाते हैं। कार्यक्रम वरिष्ठ पत्रकार सामाजिक कार्यकर्ता नितेश सिंह की अध्यक्षता में कुशलता पूर्वक चल रहा है। मंगलवार को भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ बालाजी बैहारी धाम के महंत श्री श्री 108 बाबा अभय नाथ, खाकी दास स्थान के महंत श्री श्री 108 बाबा राम भजन दास, राम धन दास सहित गांव व क्षेत्र के संभ्रांत लोगों की उपस्थिति में हुआ जो अनवरत 24 तक चलेगा।

बीती रात्रि कार्यक्रम में रावण द्वारा कैलाश पर्वत उठाना व शिव जी से चंद्रहास प्राप्त करना, राम जन्म, ताड़का वध, की सुंदर प्रस्तुति की गई कार्यक्रम में उपस्थित तमाम लोगों ने कलाकारों का तालियां बजाकर उत्साहवर्धन भी किया।

आज की लीला में भगवान श्री राम विवाह की सुंदर प्रस्तुति की जायेगी जिसके लिए भगवान श्री राम के लिए रथ तैयार किया जा रहा है भव्य तरीके से गाजे बाजे के साथ निकलेगी राम बारात जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख रुदौली भाजपा नेता सर्वजीत सिंह भी साथियों के साथ होंगे शामिल उनके साथ तमाम विभागों के अधिकारी गण भी होंगे शामिल। बीती रात्रि कार्यक्रम में क्षेत्र के पुरायं गांव निवासी वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद पांडेय, जिला उपाध्यक्ष भाकियू भोला सिंह टाइगर, दुर्गेश तिवारी सहित तमाम लोग दूर दराज से उपस्थित हुए।

सुरक्षा की दृष्टि से पटरंगा थानाध्यक्ष ओम प्रकाश व हाईवे चौकी प्रभारी धर्मेंद्र यादव कार्यक्रम के दौरान लगातार दलबल के साथ मौजूद रहे।

पर्यावरण विज्ञान के शोधार्थी अमित को अमेरिका में युवा वैज्ञानिक सम्मान

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग के शोध छात्र अमित कुमार मिश्र ने अमेरिका के केंटकी प्रांत के लुइविल शहर में भारत और विश्वविद्यालय का परचम लहराया है। मिश्र वर्तमान में प्लास्टिक प्रदूषण पर शोध कार्य कर रहे हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश की दो मुख्य नदियां लखनऊ में गोमती और अयोध्या के सरयू में माइक्रोप्लास्टिक की मौजूदगी व उनका स्वास्थ्य पर प्रभाव विषय पर शोध कर रहे है।

उन्होंने अपना शोध कार्य अमेरिका के केंटकी प्रांत के लुइविल शहर में 12 से 16 नवंबर 2023 तक आयोजित अमेरिकी संस्था सीईटीएसी की कांफ्रेंस में प्रस्तुत की। उत्तर प्रदेश से इकलौते शोध छात्र के रूप सहभागिता की।

इस कार्यक्रम में अन्य देशों के वैज्ञानिकों का जमावड़ा रहा।शोधार्थी अमित को इस सम्मेलन में प्रतिभाग के लिए साइंस एंड इंजीनियरिंग रिसर्च बोर्ड के इंटरनेशनल ट्रैवल स्कीम के तहत युवा वैज्ञानिक सम्मान से सम्मानित किया गया।

इसके इन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की गई। वर्तमान में विश्वविद्यालय के प्रख्यात पर्यावरणविद्व प्रो0 जसवंत सिंह के दिशा-निर्देशन में शोध कार्य कर रहे है। शोधार्थी के इस उपलब्धि पर विवि की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने शुभकामना देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

प्रो0 जसवंत सिंह ने शोधार्थी को बधाई देते हुए शोध कार्य को और उच्चतम स्तर पर ले जाने का सुझाव दिया। अमित ने इस सफलता पर माता-पिता व अयोध्या सांसद, लल्लू सिंह, पर्यावरण विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार चैधरी, प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ला, डॉ0 अरविंद बाजपेयी, डॉ0 इरसाद अहमद सहित अन्य के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

अयोध्या सांसद लल्लू सिंह ने दर्शननगर मेडिकल कॉलेज में सेंट्रल पैथोलॉजी का किया शुभारंभ

अयोध्या।मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर में सेंट्रल पैथोलॉजी लैब का शुभारंभ हुआ । इस अवसर पर सांसद लल्लू सिंह व राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने शुभारंभ किया । बताया जाता है कि सामाजिक संगठन सेवा भारती ने लगभग 30 लाख रुपए की तीन मशीनों का दान किया ।

इस दौरान 250 तरह के हो सकेंगे ब्लड टेस्टिंग और 2 से 4 घंटे में मिलेगी रिपोर्ट । इस अवसर पर कैंसर मार्कर, इनफर्टिलिटी, विटामिन व हार्मोन की भी जांच हो सकेगी । इस दौरान मानसिक रोग विभाग में ईसीजी मशीन का भी शुभारंभ हुआ ।

लगभग 23 लाख रुपए की लागत से लगाई गई है ईसीजी मशीन । इसमें अनिद्रा व अन्य मानसिक रोगों की जांच हो सकेगी । इस मौके पर सेवा भारती के प्रांत प्रमुख देवेंद्र अवस्थी, अनिल अग्रवाल,मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ ज्ञानेंद्र कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ एके सिंह, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट प्रशासनिक डा एसपी बंसल, चिकित्सा अधीक्षक डायग्नोस्टिक डॉ डीके सिंह पूर्व प्रधानाचार्य डॉ सत्यजीत वर्मा व वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ पारस खरबंदा, डॉ अंजू सिंह, डॉ स्नेहांशु शुक्ला, डॉ अरविंद कुमार, डॉ रणविजय, डॉ देबोजित, डॉ मयंक,डॉ गौरव आदि उपस्थित रहे।