मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत अयोध्या में बुलाई गई बैठक में दिए गए कड़े निर्देश
अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में जिलाधिकारी के आवासीय सभागार में "मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना" के तहत गठित समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के मार्गदर्शी सिद्धान्त के तहत नागरिको को मूलभूत नागरिक सुविधाओ यथा पेयजल आपूर्ति, रोड, मार्ग प्रकाश व्यवस्था, स्कूल एवं आगनवाड़ी केन्द्र आदि उपलब्ध कराने हेतु समिति द्वारा नगर पंचायत खिरौनी (सुचित्तागंज) की निदेशालय को पूर्व में भेजी गई।
कार्ययोजना में प्राप्त सुझाओं को सम्मिलित कर संसोधित कार्ययोजना समिति के समक्ष प्रस्तुत की गई जिसे समिति द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई तथा पुनः निदेशालय को भेजने हेतु संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अभियन्ताओ को अपने-अपने क्षेत्र में सम्मलित हुए क्षेत्र में स्थित पंचायत भवनो का सदोपयोग सुनिश्चित करने व उनकी नियमित देखभाल सुनिश्चित करने के निर्देश दिये ।
तदोपरान्त जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सांस्कृतिक, पौराणिक, धार्मिक एवं ऐतहासिक महत्व के स्थलो पर अवस्थापना तथा अन्य सुविधाओ के विकास हेतु "वंदन योजना" के तहत नगर निकायों से प्राप्त प्रस्तावो में से नगर पंचायत माॅ कामाख्या के सिद्धपीठ माॅ कामाख्या धाम तथा नगर पालिका परिषद रूदौली के रामजानकी मंदिर व गुरू गोरखनाथ गद्दी पीठासीन स्थल को समिति द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।
वंदन योजना के तहत उक्त दोनो पौराणिक स्थलों पर अवस्थापना एवं अन्य सुविधाओ यथा सीसी सड़क, विश्राम आलम, बेंच निर्माण, सोलर लाइट, पेयजल हेतु वाटर कूलर (वाटर कियोस्क) का अधिष्ठापन तथा साइनेज/साइन बोर्ड का अधिष्ठापन आदि कार्य कराये जाने है।
उक्त चयनित प्रस्तावो को नगरीय विकास निदेशालय को भेजे जाने हेतु समिति द्वारा निर्देशित किया गया। बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम बीकापुर विशाल कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी, अपर जिलाधिकारी कानून व्यवस्था, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, एसडीएम सदर, एसडीएम सोहावल, एसडीएम मिल्कीपुर, उप निदेशक पर्यटन, अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी निर्माण खण्ड-4 सहित समस्त निकायों के अधिशाषी अधिकारी व संबंधित विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।
Nov 18 2023, 19:08