समाधान दिवस में फफक कर रो पड़ी फरियाद लेकर पहुचीं महिला
गोरखपुर- तहसील मुख्यालय में आयोजित नवंबर माह के आखिरी सामाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे उप जिलाधिकारी राजू कुमार के समक्ष कुल 61 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पेश हुए। जिनमें सिर्फ एक फरियादी की समस्या का मौके पर समाधान कराया गया।
एसडीएम के समक्ष पहुंची भेऊंसा उर्फ बनकटां गांव की विधवा महिला कविता सिंह प्रार्थनापत्र देते ही फफक कर रो पड़ी। उन्होंने बताया कि दो महीने से खजनी ब्लॉक से कुटुंब रजिस्टर की नकल लेने के लिए ब्लॉक का चक्कर लगा रही हैं। निराश और मजबूर होकर यहां आई हैं। महिला ने कुटूंब रजिस्टर की नकल दिलवाने की मांग की। एसडीएम ने महिला की समस्या को गंभीरता से सुना और जल्द मिलने का भरोसा दिया। उन्होंने तत्काल नकल दिलाने के लिए आदेशित किया।
समाधान दिवस में कुल 61 आवेदन आए, जिनमें एक मामले का निस्तारण किया गया। मौके पर तहसीलदार दीपक गुप्ता, नायब तहसीलदार हरीश यादव सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
बता दें कि सबेरे 10:20 बजे तक एसडीएम के अलावां कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचा। मीटिंग हॉल में लगी कुर्सियां खाली रहीं। एसडीएम के पहुंचने के कुछ देर बाद तहसीलदार और धीरे-धीरे अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे। बता दें कि डीएम की अध्यक्षता में होने वाले संपुर्ण समाधान दिवस में सभागार अधिकारियों से फुल हो जाता है। हॉल में बैठने की जगह नहीं रहती। किंतु छठ पर्व के कारण आज हर बार की अपेक्षा फरियादियों और अधिकारियों की संख्या कम रही।
Nov 18 2023, 18:48