अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या।अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में जिलाधिकारी के सभागार में नार्को कोआर्डिनेशन सेण्टर मेकेनिज्म की जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सर्वप्रथम विगत बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में ड्रग ला एनफोर्समेण्ट एजेंसीज द्वारा किये गये कार्यो की समीक्षा की गयी ।

बैठक में नशों के खिलाफ निरन्तर जागरूकता कार्यक्रमों को चलाने, नशा पीड़ित मरीजों को इस बुराई से दृढ़ता से छुटकारा दिलाने व उनकी उचित काउंसलिंग करने के निर्देश के साथ ही उन्हें व उनके परिजनों को रोजगारपरक योजनाओं से जोड़ने जैसे विभिन्न कार्यो पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में जिलाधिकारी ने मादक पदार्थो को बेचने वालों पर सभी संबंधित विभागों को आपस में समन्वय स्थापित कर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने विद्यालयों में नशा से होने वाले नुकसान के प्रति बच्चों को भी जागरूक करने तथा समय समय पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर, ज्वाइंट मजिस्टेªट/उपजिलाधिकारी बीकापुर, उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर, उपजिलाधिकारी सोहावल, जिला कृषि अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, ड्रग इंस्पेक्टर सहित इन्टेलीजेण्टस, स्थानीय अभिसूचना इकाई, शिक्षा सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

सरैठा में भव्य श्री राम लीला का हो रहा मंचन, संवादकीए धुन पर की जा रही प्रस्तुति

रुदौली अयोध्या ।पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सरैठा में अनवरत कई वर्षों से भव्य श्री रामलीला का मंचन किया जा रहा है जिसमें ग्रामीण कलाकारों द्वारा संवादकीए लीलाओं की प्रस्तुति की जा रही है। कार्यक्रम दीपक कुमार सिंह "गुरु जी" के निर्देशन में कराया जा रहा है सीन पर डायरेक्शन से लेकर संपूर्ण लीलाओं में प्रत्येक कलाकारों पर नजर बनाए रखते हैं।

तथा इस कार्यक्रम की पहले से ही तैयारी करवाते हैं। कार्यक्रम वरिष्ठ पत्रकार सामाजिक कार्यकर्ता नितेश सिंह की अध्यक्षता में कुशलता पूर्वक चल रहा है। मंगलवार को भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ बालाजी बैहारी धाम के महंत श्री श्री 108 बाबा अभय नाथ, खाकी दास स्थान के महंत श्री श्री 108 बाबा राम भजन दास, राम धन दास सहित गांव व क्षेत्र के संभ्रांत लोगों की उपस्थिति में हुआ जो अनवरत 24 तक चलेगा।

बीती रात्रि कार्यक्रम में रावण द्वारा कैलाश पर्वत उठाना व शिव जी से चंद्रहास प्राप्त करना, राम जन्म, ताड़का वध, की सुंदर प्रस्तुति की गई कार्यक्रम में उपस्थित तमाम लोगों ने कलाकारों का तालियां बजाकर उत्साहवर्धन भी किया।

आज की लीला में भगवान श्री राम विवाह की सुंदर प्रस्तुति की जायेगी जिसके लिए भगवान श्री राम के लिए रथ तैयार किया जा रहा है भव्य तरीके से गाजे बाजे के साथ निकलेगी राम बारात जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख रुदौली भाजपा नेता सर्वजीत सिंह भी साथियों के साथ होंगे शामिल उनके साथ तमाम विभागों के अधिकारी गण भी होंगे शामिल। बीती रात्रि कार्यक्रम में क्षेत्र के पुरायं गांव निवासी वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद पांडेय, जिला उपाध्यक्ष भाकियू भोला सिंह टाइगर, दुर्गेश तिवारी सहित तमाम लोग दूर दराज से उपस्थित हुए।

सुरक्षा की दृष्टि से पटरंगा थानाध्यक्ष ओम प्रकाश व हाईवे चौकी प्रभारी धर्मेंद्र यादव कार्यक्रम के दौरान लगातार दलबल के साथ मौजूद रहे।

पर्यावरण विज्ञान के शोधार्थी अमित को अमेरिका में युवा वैज्ञानिक सम्मान

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग के शोध छात्र अमित कुमार मिश्र ने अमेरिका के केंटकी प्रांत के लुइविल शहर में भारत और विश्वविद्यालय का परचम लहराया है। मिश्र वर्तमान में प्लास्टिक प्रदूषण पर शोध कार्य कर रहे हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश की दो मुख्य नदियां लखनऊ में गोमती और अयोध्या के सरयू में माइक्रोप्लास्टिक की मौजूदगी व उनका स्वास्थ्य पर प्रभाव विषय पर शोध कर रहे है।

उन्होंने अपना शोध कार्य अमेरिका के केंटकी प्रांत के लुइविल शहर में 12 से 16 नवंबर 2023 तक आयोजित अमेरिकी संस्था सीईटीएसी की कांफ्रेंस में प्रस्तुत की। उत्तर प्रदेश से इकलौते शोध छात्र के रूप सहभागिता की।

इस कार्यक्रम में अन्य देशों के वैज्ञानिकों का जमावड़ा रहा।शोधार्थी अमित को इस सम्मेलन में प्रतिभाग के लिए साइंस एंड इंजीनियरिंग रिसर्च बोर्ड के इंटरनेशनल ट्रैवल स्कीम के तहत युवा वैज्ञानिक सम्मान से सम्मानित किया गया।

इसके इन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की गई। वर्तमान में विश्वविद्यालय के प्रख्यात पर्यावरणविद्व प्रो0 जसवंत सिंह के दिशा-निर्देशन में शोध कार्य कर रहे है। शोधार्थी के इस उपलब्धि पर विवि की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने शुभकामना देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

प्रो0 जसवंत सिंह ने शोधार्थी को बधाई देते हुए शोध कार्य को और उच्चतम स्तर पर ले जाने का सुझाव दिया। अमित ने इस सफलता पर माता-पिता व अयोध्या सांसद, लल्लू सिंह, पर्यावरण विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार चैधरी, प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ला, डॉ0 अरविंद बाजपेयी, डॉ0 इरसाद अहमद सहित अन्य के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

अयोध्या सांसद लल्लू सिंह ने दर्शननगर मेडिकल कॉलेज में सेंट्रल पैथोलॉजी का किया शुभारंभ

अयोध्या।मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर में सेंट्रल पैथोलॉजी लैब का शुभारंभ हुआ । इस अवसर पर सांसद लल्लू सिंह व राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने शुभारंभ किया । बताया जाता है कि सामाजिक संगठन सेवा भारती ने लगभग 30 लाख रुपए की तीन मशीनों का दान किया ।

इस दौरान 250 तरह के हो सकेंगे ब्लड टेस्टिंग और 2 से 4 घंटे में मिलेगी रिपोर्ट । इस अवसर पर कैंसर मार्कर, इनफर्टिलिटी, विटामिन व हार्मोन की भी जांच हो सकेगी । इस दौरान मानसिक रोग विभाग में ईसीजी मशीन का भी शुभारंभ हुआ ।

लगभग 23 लाख रुपए की लागत से लगाई गई है ईसीजी मशीन । इसमें अनिद्रा व अन्य मानसिक रोगों की जांच हो सकेगी । इस मौके पर सेवा भारती के प्रांत प्रमुख देवेंद्र अवस्थी, अनिल अग्रवाल,मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ ज्ञानेंद्र कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ एके सिंह, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट प्रशासनिक डा एसपी बंसल, चिकित्सा अधीक्षक डायग्नोस्टिक डॉ डीके सिंह पूर्व प्रधानाचार्य डॉ सत्यजीत वर्मा व वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ पारस खरबंदा, डॉ अंजू सिंह, डॉ स्नेहांशु शुक्ला, डॉ अरविंद कुमार, डॉ रणविजय, डॉ देबोजित, डॉ मयंक,डॉ गौरव आदि उपस्थित रहे।

डाकघर में अब सुकन्या, पीएलआई, आरडी पीपीएफ जमा हुआ आसान: एच के यादव

अयोध्या ।डाकघर में अब जमा के लिए आने की जरूरत नहीं है इसके लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में खाता खुलवाकर मोबाइल एप के माध्यम से पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना, आरडी में जमा के साथ साथ डाक जीवन बीमा में किश्त जमा कर सकेंगे ।

इससे लाखों डाकघर के ग्राहकों को प्रत्येक माह डाकघर पहुंच कर अपने खाते में पैसा जमा करने आने से निजात मिल सकेगा साथ ही कितना पैसा जमा हुआ और कितना बैलेंस है उसी समय पता चल जायेगा । उक्त बातें अयोध्या मण्डल डाकघर कार्यालय में बैठक के दौरान योजना की शुरुआत करते हुए अयोध्या मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर एच के यादव ने जानकारी दिया यह भी बताया कि आने वाली 21 नवम्बर को अयोध्या अम्बेडकरनगर के सभी डाकघरों में डाक जीवन बीमा की विशाल महालागिन आयोजित किया जायेगा इसमें तत्काल पॉलिसी करने की सुविधा होगी ।

वही इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक सुविधा की शुरुआत करते हुए श्री यादव ने यह भी कहा कि पुलिस, शिक्षक तथा सरकारी प्राइवेट कर्मचारियों के व्यस्त तथा भाग दौड़ के जनजीवन में डाकघर तक आने में समय नही मिल पाता है जिससे केन्द्र सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं का वह लाभ नही ले पाते हैं इसलिए डाकघर के ग्राहकों की सुविधा में इजाफा करने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से घर बैठे आरडी, सुकन्या समृद्धि योजना, पीपीएफ में जमा के साथ साथ पीएलआई में किश्त जमा करने की सुविधा शुरू किया गया है।

इससे जहाँ ग्राहकों को डाकघर आने से बचत होगी वहीं पुलिस, शिक्षक एवं कर्मचारियों का समय भी बचेगा जिसे वह अन्य कार्यों में प्रयोग कर सकेंगे साथ ही बार बार जमा पर्ची भरने से निजात मिल सकेगा । इस दौरान सहायक अधीक्षक ओमेश्वर सिंह, अनिल द्विवेदी, परिवाद निरीक्षक राजेश्वर दूबे, दीपक मौर्य, मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, विकास अधिकारी चंद्रेश वर्मा, जितेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे ।

लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र रावत हुए कांग्रेस पार्टी में शामिल

अयोध्या ।लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्र रावत ने कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए । इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार राय ने लोजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्र रावत के साथ लखनऊ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए काफी संख्या में लोगो को कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया ।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पार्षद जनार्दन मिश्रा दिलीप कुमार जितेंद्र रावत उमेश गौतम अमरनाथ सरोज अजीत कुमार सोनू रावत दुर्गेश कुमार सुनील कुमार कपिल कुमार जग प्रसाद रावत आदि समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

सोहावल में काफी संख्या में लोग हुए राष्ट्रीय लोकदल में शामिल

सोहावल अयोध्या।आने वाले दिनों में राष्ट्रीय लोकदल बीकापुर विधानसभा में सर्वोत्तम विकल्प बनकर खड़ा होगा । यह विचार आज तहसील परिसर बार के कार्यालय में आयोजित राष्ट्रीय लोकदल के जॉइनिंग के कार्यक्रम में रालोद के प्रदेश महासचिव विश्वेष नाथ मिश्र सुडडू मिश्रा ने व्यक्त किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अवध क्षेत्र के अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल ने और संचालन युवा लोक दल के जिला अध्यक्ष अनिल वर्मा ने किया पार्टी में आज पूरे झलिहन पांडे खिरौनी नगर पंचायत के निवासी अनिल कुमार पांडे ने और खिरौनी के निवासी धीरज त्रिपाठी मोनू ने ज्वाइन किया।

जिन्हें नेताओं ने पार्टी की सदस्यता की रसीद और झंडा थमा करके पार्टी में शामिल कराया तत्पश्चात प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष से सलाह लेने के बाद जिला अध्यक्ष बलराम यादव द्वारा अनिल कुमार पांडे को बीकापुर विधानसभा का विधानसभा अध्यक्ष और धीरज त्रिपाठी मोनू को नगर पंचायत खिरौनी सुचितागंज का अध्यक्ष मनोनीत किया गया उक्त दोनों नेताओं के मनोनयन पर बोलते हुए सुडडू मिश्रा ने बताया की इन साथियों के रालोद में आने से पार्टी में नए संचार की वृद्धि होगी और आने वाले दिनों में बीकापुर विधानसभा में इसी तरह के और बड़े-बड़े लोगों को ज्वाइन कराया जाएगा ।

अवध क्षेत्र के अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल ने जहां पार्टी के मजबूती के लिए अपनी बात रखी वही गन्ना किसानों की समस्याओं और बढ़ती महंगाई बेरोजगारी छुट्टा जानवरों की समस्याएं और कानून व्यवस्था को लेकर के प्रदेश सरकार को घेरा अंत में सभी नव मनोनीत साथियों ने राष्ट्रीय लोकदल की नीतियों और कार्यक्रमों को बढ़ाने और राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लियाऔर उन्हें 1 महीने के अंदर कमेटी गठन करने का आदेश दिया गया ।

इस मौके पर कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष अवधेश रावत वरिष्ठ नेता जगदंबा पांडे अरविंद दुबे कृष्णदेव पांडे मोहित पांडे सुधीर मिश्रा एडवोकेट आदि दर्जनों साथी उपस्थित रहे ।

भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के संयुक्त सचिव राजीव शर्मा ने अयोध्या में जिलाधिकारियों के साथ बैठक बुलाई

अयोध्या।भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के संयुक्त सचिव राजीव शर्मा ने जिलाधिकारी अयोध्या नितीश कुमार,जिलाधिकारी बस्ती आन्द्रा वामसी व मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या श्रीमती अनिता यादव के साथ जनपद में होने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक सर्किट हाउस अयोध्या में की।

यह यात्रा देश भर में विकास और प्रगति को गति देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि हर पात्र व्यक्ति तक सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की जा रही है।उन्होंने कहा कि जनपद में मोबाइल वैन के संचालन के लिए रूट चार्ट तैयार किया जाए।

ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित कर योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस अभियान के सफल संचालन एवं नियमित मॉनिटरिंग के लिए प्रत्येक स्तर पर समिति गठित की जाए. प्रत्येक स्तर पर आयोजित कार्यक्रम की फोटो, वीडियो के साथ इसकी पूरी रिपोर्ट पोर्टल पर भी अपलोड की जाए।

उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकार ने अनेक स्तर पर प्रयास किए हैं। 26 जनवरी तक पूरे प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जनपद में मोबाइल बैन संचालन व रूट चार्ट के सम्बंध में जिलाधिकारी के निर्देश पर उप सूचना निदेशक डा0 मुरलीधर सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय अपर महानिदेशक (पीआईवी) पत्र सूचना कार्यालय भारत सरकार डा0 विजय कुमार पत्र सूचना कार्यालय भारत सरकार एवं सूचना अधिकारी पीआईवी सुन्दरम चौरसिया (मो0 न0-9560588288)से वार्ता हुई जिसमें उनके द्वारा अवगत कराया गया कि शीघ्र ही रूट चार्ट व मोबाइल बैन संचालन की समस्त तैयारियां पूरी कर ली जायेंगी।

इस अवसर पर पी0डी0 डी0आर0डी0ए0 आर0 पी0 सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन आर डी इंटर कॉलेज में

सोहावल अयोध्या।सांसद खेल प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर तैयारी बैठक का आयोजन आर डी इंटर कॉलेज सुच्चित्तागंज तहसील सोहावल प्रांगण में किया गया। सांसद खेल महोत्सव ब्लॉक सोहावल अध्यक्ष ज्ञान स्वरूप सिंह ने बताया कि न्याय पंचायत स्तर पर सभी टीमों का गठन की योजना है।

जिसमें आयु का कोई प्रतिबंध नहीं होगा। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को अपने संबंधित कोच से संपर्क करके पात्रता फॉर्म में नाम दर्ज कराना अनिवार्य है। बताया कि खो खो में न्याय पंचायत स्तर की टीम नहीं सम्मिलित की जाएगी । बल्कि इसका चयन केवल विद्यालय स्तर पर ही होगा ।

रस्सा कसी का नया गेम आयोजन में सम्मिलित किया गया है। आयोजन में एक खिलाड़ी एक ही टीम से चयनित होगा,एक खिलाड़ी अलग अलग टीम से एक खेल में सम्मिलित नहीं हो सकेगा।इसके लिए आधार कार्ड के जरिये खिलाड़ियों का पंजीयन कराया जाएगा।टीम के चयन हेतु सभी खिलाड़ियों की एक फोटो और आधार लाना अनिवार्य होगा।

प्रतियोगिता में एथलेटिक्स पर मुख्य जोर दिया जाएगा। क्रिकेट ,जूडो, कुश्ती ,बैडमिंटन का आयोजन ब्लॉक स्तर पर न होकर जनपद स्तर पर होगा । इस दौरान सांसद खेल आयोजन जनपद प्रभारी अनूप द्विवेदी,संचालक एवं खो खो खेल प्रभारी पंकज द्विवेदी, सोहावल क्षेत्रीय खेल ।

आयोजन अध्यक्ष ज्ञान स्वरूप सिंह, क्षेत्रीय कमेटी उपाध्यक्ष अमर चंद,मुन्ना सिंह , शिवम सिंह कबड्डी प्रशिक्षक(क्षेत्रीय कोच) ,अशोक सिंह (जिलाध्यक्ष वालीवाल टीम,अयोध्या), कुबेर दत्त मिश्र,पिंटू वर्मा,अजहरुद्दीन आदि लोग उपस्थित रहे।

अपना दल एस प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह ने एशियन गेम्स में पदक विजेता का किया सम्मान

अयोध्या।गोसाईगंज विधान सभा के ऊंचगांव निवासी मो0 एबाद ने एशियन गेम्स में प्रथम बार भारत में नौकायन में कांस्य पदक जीत कर इतिहास रच दिया। उनके अपने पैतृक गांव ऊंचगंव आने की सूचना पर अपना दल एस के प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह ने पार्टी के नेताओं के साथ पहुंच कर सम्मानित किया ।

इस अवसर पर अपना दल प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह ने कहा कि मो0 ऐबाद की सफलता ने साबित कर दिया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस उनको सही प्रशिक्षण व मार्ग दर्शन से पूरी दुनिया में नाम रौशन कर सकते हैं।

इस अवसर पर रवि पटेल, हर्षित पटेल, विकास वर्मा, राम बक्स वर्मा प्रधान, शैलेंद्र सिंह, जितेंद्र यादव ,एखलख एडवोकेट, काजी इमरान अहमद प्रधान आदि समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ।