सरैठा में भव्य श्री राम लीला का हो रहा मंचन, संवादकीए धुन पर की जा रही प्रस्तुति
रुदौली अयोध्या ।पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सरैठा में अनवरत कई वर्षों से भव्य श्री रामलीला का मंचन किया जा रहा है जिसमें ग्रामीण कलाकारों द्वारा संवादकीए लीलाओं की प्रस्तुति की जा रही है। कार्यक्रम दीपक कुमार सिंह "गुरु जी" के निर्देशन में कराया जा रहा है सीन पर डायरेक्शन से लेकर संपूर्ण लीलाओं में प्रत्येक कलाकारों पर नजर बनाए रखते हैं।
तथा इस कार्यक्रम की पहले से ही तैयारी करवाते हैं। कार्यक्रम वरिष्ठ पत्रकार सामाजिक कार्यकर्ता नितेश सिंह की अध्यक्षता में कुशलता पूर्वक चल रहा है। मंगलवार को भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ बालाजी बैहारी धाम के महंत श्री श्री 108 बाबा अभय नाथ, खाकी दास स्थान के महंत श्री श्री 108 बाबा राम भजन दास, राम धन दास सहित गांव व क्षेत्र के संभ्रांत लोगों की उपस्थिति में हुआ जो अनवरत 24 तक चलेगा।
बीती रात्रि कार्यक्रम में रावण द्वारा कैलाश पर्वत उठाना व शिव जी से चंद्रहास प्राप्त करना, राम जन्म, ताड़का वध, की सुंदर प्रस्तुति की गई कार्यक्रम में उपस्थित तमाम लोगों ने कलाकारों का तालियां बजाकर उत्साहवर्धन भी किया।
आज की लीला में भगवान श्री राम विवाह की सुंदर प्रस्तुति की जायेगी जिसके लिए भगवान श्री राम के लिए रथ तैयार किया जा रहा है भव्य तरीके से गाजे बाजे के साथ निकलेगी राम बारात जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख रुदौली भाजपा नेता सर्वजीत सिंह भी साथियों के साथ होंगे शामिल उनके साथ तमाम विभागों के अधिकारी गण भी होंगे शामिल। बीती रात्रि कार्यक्रम में क्षेत्र के पुरायं गांव निवासी वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद पांडेय, जिला उपाध्यक्ष भाकियू भोला सिंह टाइगर, दुर्गेश तिवारी सहित तमाम लोग दूर दराज से उपस्थित हुए।
सुरक्षा की दृष्टि से पटरंगा थानाध्यक्ष ओम प्रकाश व हाईवे चौकी प्रभारी धर्मेंद्र यादव कार्यक्रम के दौरान लगातार दलबल के साथ मौजूद रहे।
Nov 17 2023, 17:51