डाकघर में अब सुकन्या, पीएलआई, आरडी पीपीएफ जमा हुआ आसान: एच के यादव

अयोध्या ।डाकघर में अब जमा के लिए आने की जरूरत नहीं है इसके लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में खाता खुलवाकर मोबाइल एप के माध्यम से पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना, आरडी में जमा के साथ साथ डाक जीवन बीमा में किश्त जमा कर सकेंगे ।

इससे लाखों डाकघर के ग्राहकों को प्रत्येक माह डाकघर पहुंच कर अपने खाते में पैसा जमा करने आने से निजात मिल सकेगा साथ ही कितना पैसा जमा हुआ और कितना बैलेंस है उसी समय पता चल जायेगा । उक्त बातें अयोध्या मण्डल डाकघर कार्यालय में बैठक के दौरान योजना की शुरुआत करते हुए अयोध्या मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर एच के यादव ने जानकारी दिया यह भी बताया कि आने वाली 21 नवम्बर को अयोध्या अम्बेडकरनगर के सभी डाकघरों में डाक जीवन बीमा की विशाल महालागिन आयोजित किया जायेगा इसमें तत्काल पॉलिसी करने की सुविधा होगी ।

वही इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक सुविधा की शुरुआत करते हुए श्री यादव ने यह भी कहा कि पुलिस, शिक्षक तथा सरकारी प्राइवेट कर्मचारियों के व्यस्त तथा भाग दौड़ के जनजीवन में डाकघर तक आने में समय नही मिल पाता है जिससे केन्द्र सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं का वह लाभ नही ले पाते हैं इसलिए डाकघर के ग्राहकों की सुविधा में इजाफा करने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से घर बैठे आरडी, सुकन्या समृद्धि योजना, पीपीएफ में जमा के साथ साथ पीएलआई में किश्त जमा करने की सुविधा शुरू किया गया है।

इससे जहाँ ग्राहकों को डाकघर आने से बचत होगी वहीं पुलिस, शिक्षक एवं कर्मचारियों का समय भी बचेगा जिसे वह अन्य कार्यों में प्रयोग कर सकेंगे साथ ही बार बार जमा पर्ची भरने से निजात मिल सकेगा । इस दौरान सहायक अधीक्षक ओमेश्वर सिंह, अनिल द्विवेदी, परिवाद निरीक्षक राजेश्वर दूबे, दीपक मौर्य, मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, विकास अधिकारी चंद्रेश वर्मा, जितेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे ।

लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र रावत हुए कांग्रेस पार्टी में शामिल

अयोध्या ।लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्र रावत ने कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए । इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार राय ने लोजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्र रावत के साथ लखनऊ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए काफी संख्या में लोगो को कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया ।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पार्षद जनार्दन मिश्रा दिलीप कुमार जितेंद्र रावत उमेश गौतम अमरनाथ सरोज अजीत कुमार सोनू रावत दुर्गेश कुमार सुनील कुमार कपिल कुमार जग प्रसाद रावत आदि समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

सोहावल में काफी संख्या में लोग हुए राष्ट्रीय लोकदल में शामिल

सोहावल अयोध्या।आने वाले दिनों में राष्ट्रीय लोकदल बीकापुर विधानसभा में सर्वोत्तम विकल्प बनकर खड़ा होगा । यह विचार आज तहसील परिसर बार के कार्यालय में आयोजित राष्ट्रीय लोकदल के जॉइनिंग के कार्यक्रम में रालोद के प्रदेश महासचिव विश्वेष नाथ मिश्र सुडडू मिश्रा ने व्यक्त किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अवध क्षेत्र के अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल ने और संचालन युवा लोक दल के जिला अध्यक्ष अनिल वर्मा ने किया पार्टी में आज पूरे झलिहन पांडे खिरौनी नगर पंचायत के निवासी अनिल कुमार पांडे ने और खिरौनी के निवासी धीरज त्रिपाठी मोनू ने ज्वाइन किया।

जिन्हें नेताओं ने पार्टी की सदस्यता की रसीद और झंडा थमा करके पार्टी में शामिल कराया तत्पश्चात प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष से सलाह लेने के बाद जिला अध्यक्ष बलराम यादव द्वारा अनिल कुमार पांडे को बीकापुर विधानसभा का विधानसभा अध्यक्ष और धीरज त्रिपाठी मोनू को नगर पंचायत खिरौनी सुचितागंज का अध्यक्ष मनोनीत किया गया उक्त दोनों नेताओं के मनोनयन पर बोलते हुए सुडडू मिश्रा ने बताया की इन साथियों के रालोद में आने से पार्टी में नए संचार की वृद्धि होगी और आने वाले दिनों में बीकापुर विधानसभा में इसी तरह के और बड़े-बड़े लोगों को ज्वाइन कराया जाएगा ।

अवध क्षेत्र के अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल ने जहां पार्टी के मजबूती के लिए अपनी बात रखी वही गन्ना किसानों की समस्याओं और बढ़ती महंगाई बेरोजगारी छुट्टा जानवरों की समस्याएं और कानून व्यवस्था को लेकर के प्रदेश सरकार को घेरा अंत में सभी नव मनोनीत साथियों ने राष्ट्रीय लोकदल की नीतियों और कार्यक्रमों को बढ़ाने और राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लियाऔर उन्हें 1 महीने के अंदर कमेटी गठन करने का आदेश दिया गया ।

इस मौके पर कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष अवधेश रावत वरिष्ठ नेता जगदंबा पांडे अरविंद दुबे कृष्णदेव पांडे मोहित पांडे सुधीर मिश्रा एडवोकेट आदि दर्जनों साथी उपस्थित रहे ।

भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के संयुक्त सचिव राजीव शर्मा ने अयोध्या में जिलाधिकारियों के साथ बैठक बुलाई

अयोध्या।भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के संयुक्त सचिव राजीव शर्मा ने जिलाधिकारी अयोध्या नितीश कुमार,जिलाधिकारी बस्ती आन्द्रा वामसी व मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या श्रीमती अनिता यादव के साथ जनपद में होने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक सर्किट हाउस अयोध्या में की।

यह यात्रा देश भर में विकास और प्रगति को गति देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि हर पात्र व्यक्ति तक सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की जा रही है।उन्होंने कहा कि जनपद में मोबाइल वैन के संचालन के लिए रूट चार्ट तैयार किया जाए।

ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित कर योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस अभियान के सफल संचालन एवं नियमित मॉनिटरिंग के लिए प्रत्येक स्तर पर समिति गठित की जाए. प्रत्येक स्तर पर आयोजित कार्यक्रम की फोटो, वीडियो के साथ इसकी पूरी रिपोर्ट पोर्टल पर भी अपलोड की जाए।

उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकार ने अनेक स्तर पर प्रयास किए हैं। 26 जनवरी तक पूरे प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जनपद में मोबाइल बैन संचालन व रूट चार्ट के सम्बंध में जिलाधिकारी के निर्देश पर उप सूचना निदेशक डा0 मुरलीधर सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय अपर महानिदेशक (पीआईवी) पत्र सूचना कार्यालय भारत सरकार डा0 विजय कुमार पत्र सूचना कार्यालय भारत सरकार एवं सूचना अधिकारी पीआईवी सुन्दरम चौरसिया (मो0 न0-9560588288)से वार्ता हुई जिसमें उनके द्वारा अवगत कराया गया कि शीघ्र ही रूट चार्ट व मोबाइल बैन संचालन की समस्त तैयारियां पूरी कर ली जायेंगी।

इस अवसर पर पी0डी0 डी0आर0डी0ए0 आर0 पी0 सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन आर डी इंटर कॉलेज में

सोहावल अयोध्या।सांसद खेल प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर तैयारी बैठक का आयोजन आर डी इंटर कॉलेज सुच्चित्तागंज तहसील सोहावल प्रांगण में किया गया। सांसद खेल महोत्सव ब्लॉक सोहावल अध्यक्ष ज्ञान स्वरूप सिंह ने बताया कि न्याय पंचायत स्तर पर सभी टीमों का गठन की योजना है।

जिसमें आयु का कोई प्रतिबंध नहीं होगा। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को अपने संबंधित कोच से संपर्क करके पात्रता फॉर्म में नाम दर्ज कराना अनिवार्य है। बताया कि खो खो में न्याय पंचायत स्तर की टीम नहीं सम्मिलित की जाएगी । बल्कि इसका चयन केवल विद्यालय स्तर पर ही होगा ।

रस्सा कसी का नया गेम आयोजन में सम्मिलित किया गया है। आयोजन में एक खिलाड़ी एक ही टीम से चयनित होगा,एक खिलाड़ी अलग अलग टीम से एक खेल में सम्मिलित नहीं हो सकेगा।इसके लिए आधार कार्ड के जरिये खिलाड़ियों का पंजीयन कराया जाएगा।टीम के चयन हेतु सभी खिलाड़ियों की एक फोटो और आधार लाना अनिवार्य होगा।

प्रतियोगिता में एथलेटिक्स पर मुख्य जोर दिया जाएगा। क्रिकेट ,जूडो, कुश्ती ,बैडमिंटन का आयोजन ब्लॉक स्तर पर न होकर जनपद स्तर पर होगा । इस दौरान सांसद खेल आयोजन जनपद प्रभारी अनूप द्विवेदी,संचालक एवं खो खो खेल प्रभारी पंकज द्विवेदी, सोहावल क्षेत्रीय खेल ।

आयोजन अध्यक्ष ज्ञान स्वरूप सिंह, क्षेत्रीय कमेटी उपाध्यक्ष अमर चंद,मुन्ना सिंह , शिवम सिंह कबड्डी प्रशिक्षक(क्षेत्रीय कोच) ,अशोक सिंह (जिलाध्यक्ष वालीवाल टीम,अयोध्या), कुबेर दत्त मिश्र,पिंटू वर्मा,अजहरुद्दीन आदि लोग उपस्थित रहे।

अपना दल एस प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह ने एशियन गेम्स में पदक विजेता का किया सम्मान

अयोध्या।गोसाईगंज विधान सभा के ऊंचगांव निवासी मो0 एबाद ने एशियन गेम्स में प्रथम बार भारत में नौकायन में कांस्य पदक जीत कर इतिहास रच दिया। उनके अपने पैतृक गांव ऊंचगंव आने की सूचना पर अपना दल एस के प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह ने पार्टी के नेताओं के साथ पहुंच कर सम्मानित किया ।

इस अवसर पर अपना दल प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह ने कहा कि मो0 ऐबाद की सफलता ने साबित कर दिया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस उनको सही प्रशिक्षण व मार्ग दर्शन से पूरी दुनिया में नाम रौशन कर सकते हैं।

इस अवसर पर रवि पटेल, हर्षित पटेल, विकास वर्मा, राम बक्स वर्मा प्रधान, शैलेंद्र सिंह, जितेंद्र यादव ,एखलख एडवोकेट, काजी इमरान अहमद प्रधान आदि समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग को लेकर परमहंस आचार्य का अनशन जारी

अयोध्या।हिन्दू राष्ट्र की मांग को लेकर 7 नवम्बर 2023 से अन्न जल का त्याग करके आमरण अनशन पर बैठे विश्व हिंदू सिक्ख महा परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आचार्य पीठ श्री तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंस आचार्य जी का लगातार बढ़ रहा है समर्थन ।

बताया जाता है कि महाराष्ट्र मुंबई से भीष्म पितामह का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना ने भी जगद्गुरु परमहंस आचार्य की मांग का समर्थन किया है। उन्होंने सरकार से अपील किया है कि जल्द हिन्दू राष्ट्र घोषित किया जाए।

*अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने किया अधिकारियो का गैर जनपद तबादला*

अयोध्या।अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने जनपद के कई प्रभारी निरीक्षकों का गैर जनपद तबादला होने के कारण रिलीव कर दिया । एसएसपी श्री नय्यर के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज, इनायतनगर, बाबा बाजार व एसएचओ महिला थाना किए गए रिलीव ।

बताया जाता है कि गैर जनपद हुआ है तबादला,संतोष कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज,अरुण प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर, संतोष कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक बाबा बाजार व निशा शुक्ला प्रभारी निरीक्षक महिला थाना हुई। रिलीव,एसपी राजकरण नैय्यर ने किया रिलीव।

अरथर की रामलीला का मंचन देख भावविभोर हुए दर्शक

सोहावल अयोध्या ।अरथर की रामलीला में दशरथ प्रतिज्ञा राम वन गमन और राम केवट संवाद के मंचन के बाद समाप्त हुई । कार्यक्रम के शुभारंभ में अयोध्या अंबेडकर नगर सहकारी समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रचारक रामचंद्र वर्मा को कमेटी के अध्यक्ष जनार्दन गौड़ , प्रबंधक सुरेश सिंह बाबा कोषाध्यक्ष मास्टर रोजन अली और डायरेक्टर धूम प्रसाद के द्वारा स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम की मंचन की व्यवस्था देख रहे अनुज कुमार सिंह अनु निषाद राज केवट की भूमिका और राधेश्याम मौर्य राम भवानी भीख लक्ष्मण और सूरज ने माता सीता के किरदार में सभी को भाव भी विभोर किया । रामलीला के प्रबंधक सुरेश सिंह बाबा ने बताया कि यह रामलीला पिछले कई वर्षों से सभी धर्म और समुदाय के लोग एक साथ मिलकर आपसी सौहार्द बनाकर रामलीला का मंचन करते आए हैं ।

मंचन के इस मौके पर राजकुमार राज बहादुर रोहित कनौजिया हेमचंद कनौजिया रवि सिंह राम अभिलाष विक्रम नौशाद महेंद्र राजेश शिवकुमार समेत भारी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही ।

अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी बैठक आयोजित

अयोध्या।भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी के मद्देनजर अयोध्या पहुंचे कृषि मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सर्किट हाउस के सभागार में स्थानीय व्यापारियों के साथ बैठक किया ।बैठक में राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, सांसद लल्लू सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान , जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित समेत स्थानीय व्यापारी रहे मौजूद ।

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि 22 जनवरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गर्भ गृह में भगवान राम लला को करेंगे स्थापित जिसके समारोह में विदेश के कोने-कोने से आएंगे साधु संत व महात्मा, उनके रहने खाने उनके स्वागत की हो रही भव्य तैयारी, स्वागत में अयोध्या वासियों की महत्वपूर्ण भूमिका, ऐतिहासिक क्षण को स्थानीय व्यापारी संवारे और आए हुए अतिथियों का स्वागत करे ।

एमएनट्रूसूर्य प्रताप शाही ने सनातन धर्म पर हो रही टिप्पणी को लेकर कहा कि आज से नहीं पिछले सैकड़ो वर्षों से सनातन धर्म और आस्थाओं पर चोट करने का काम किया जा रहा है, यह साजिश कभी सफल नहीं हो पाई, मुगलों ने भी किया, अंग्रेजों ने भी किया, कुछ आज के लोग भी कर रहे हैं, हमारी सनातन धर्म आस्था काफी पुरातन है और भारत के आम आदमी के दिलों में गहराइयों तक बसी है ।

उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य इतना अपमानित कर रहे हैं एक दिन आएगा आने वाले दिनों में जनता उनको दंड देगी और ऐसा दंड देगी कि जिंदगी भर याद करेंगे । सपा कांग्रेस की आरोप प्रत्यारोप पर सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि कांग्रेस कहती है सपा धोखा दे रही है सपा कहती है कि कांग्रेस धोखा दे रही है, दोनों एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं, यही आई एन डी आई ए का चरित्र है।

यह उसका चेहरा है, जब चुनाव की घोषणा होती है चुनाव के समय में यूनाइटेड हो जाते हैं और चुनाव आते-आते डिवाइडेड हो जाते हैं, यह हमेशा भाजपा को रोकने के लिए राष्ट्रीय विचारधारा को रोकने के लिए जनता के बेहतर कार्य के लिए यह सबसे बड़े अवरोध हैं इसीलिए प्रधानमंत्री कहते हैं सबसे पहले कांग्रेस को जनता हटाए, जब कांग्रेस समाप्त होगी तो उनके चेले चपेटे भी जो इस समय आकर बात करते हैं वह भी समाप्त हो जाएंगे।