सोहावल में काफी संख्या में लोग हुए राष्ट्रीय लोकदल में शामिल
सोहावल अयोध्या।आने वाले दिनों में राष्ट्रीय लोकदल बीकापुर विधानसभा में सर्वोत्तम विकल्प बनकर खड़ा होगा । यह विचार आज तहसील परिसर बार के कार्यालय में आयोजित राष्ट्रीय लोकदल के जॉइनिंग के कार्यक्रम में रालोद के प्रदेश महासचिव विश्वेष नाथ मिश्र सुडडू मिश्रा ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अवध क्षेत्र के अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल ने और संचालन युवा लोक दल के जिला अध्यक्ष अनिल वर्मा ने किया पार्टी में आज पूरे झलिहन पांडे खिरौनी नगर पंचायत के निवासी अनिल कुमार पांडे ने और खिरौनी के निवासी धीरज त्रिपाठी मोनू ने ज्वाइन किया।
जिन्हें नेताओं ने पार्टी की सदस्यता की रसीद और झंडा थमा करके पार्टी में शामिल कराया तत्पश्चात प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष से सलाह लेने के बाद जिला अध्यक्ष बलराम यादव द्वारा अनिल कुमार पांडे को बीकापुर विधानसभा का विधानसभा अध्यक्ष और धीरज त्रिपाठी मोनू को नगर पंचायत खिरौनी सुचितागंज का अध्यक्ष मनोनीत किया गया उक्त दोनों नेताओं के मनोनयन पर बोलते हुए सुडडू मिश्रा ने बताया की इन साथियों के रालोद में आने से पार्टी में नए संचार की वृद्धि होगी और आने वाले दिनों में बीकापुर विधानसभा में इसी तरह के और बड़े-बड़े लोगों को ज्वाइन कराया जाएगा ।
अवध क्षेत्र के अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल ने जहां पार्टी के मजबूती के लिए अपनी बात रखी वही गन्ना किसानों की समस्याओं और बढ़ती महंगाई बेरोजगारी छुट्टा जानवरों की समस्याएं और कानून व्यवस्था को लेकर के प्रदेश सरकार को घेरा अंत में सभी नव मनोनीत साथियों ने राष्ट्रीय लोकदल की नीतियों और कार्यक्रमों को बढ़ाने और राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लियाऔर उन्हें 1 महीने के अंदर कमेटी गठन करने का आदेश दिया गया ।
इस मौके पर कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष अवधेश रावत वरिष्ठ नेता जगदंबा पांडे अरविंद दुबे कृष्णदेव पांडे मोहित पांडे सुधीर मिश्रा एडवोकेट आदि दर्जनों साथी उपस्थित रहे ।
Nov 17 2023, 17:27