भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के संयुक्त सचिव राजीव शर्मा ने अयोध्या में जिलाधिकारियों के साथ बैठक बुलाई
अयोध्या।भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के संयुक्त सचिव राजीव शर्मा ने जिलाधिकारी अयोध्या नितीश कुमार,जिलाधिकारी बस्ती आन्द्रा वामसी व मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या श्रीमती अनिता यादव के साथ जनपद में होने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक सर्किट हाउस अयोध्या में की।
यह यात्रा देश भर में विकास और प्रगति को गति देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि हर पात्र व्यक्ति तक सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की जा रही है।उन्होंने कहा कि जनपद में मोबाइल वैन के संचालन के लिए रूट चार्ट तैयार किया जाए।
ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित कर योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस अभियान के सफल संचालन एवं नियमित मॉनिटरिंग के लिए प्रत्येक स्तर पर समिति गठित की जाए. प्रत्येक स्तर पर आयोजित कार्यक्रम की फोटो, वीडियो के साथ इसकी पूरी रिपोर्ट पोर्टल पर भी अपलोड की जाए।
उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकार ने अनेक स्तर पर प्रयास किए हैं। 26 जनवरी तक पूरे प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जनपद में मोबाइल बैन संचालन व रूट चार्ट के सम्बंध में जिलाधिकारी के निर्देश पर उप सूचना निदेशक डा0 मुरलीधर सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय अपर महानिदेशक (पीआईवी) पत्र सूचना कार्यालय भारत सरकार डा0 विजय कुमार पत्र सूचना कार्यालय भारत सरकार एवं सूचना अधिकारी पीआईवी सुन्दरम चौरसिया (मो0 न0-9560588288)से वार्ता हुई जिसमें उनके द्वारा अवगत कराया गया कि शीघ्र ही रूट चार्ट व मोबाइल बैन संचालन की समस्त तैयारियां पूरी कर ली जायेंगी।
इस अवसर पर पी0डी0 डी0आर0डी0ए0 आर0 पी0 सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
Nov 17 2023, 17:20