सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन आर डी इंटर कॉलेज में
सोहावल अयोध्या।सांसद खेल प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर तैयारी बैठक का आयोजन आर डी इंटर कॉलेज सुच्चित्तागंज तहसील सोहावल प्रांगण में किया गया। सांसद खेल महोत्सव ब्लॉक सोहावल अध्यक्ष ज्ञान स्वरूप सिंह ने बताया कि न्याय पंचायत स्तर पर सभी टीमों का गठन की योजना है।
जिसमें आयु का कोई प्रतिबंध नहीं होगा। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को अपने संबंधित कोच से संपर्क करके पात्रता फॉर्म में नाम दर्ज कराना अनिवार्य है। बताया कि खो खो में न्याय पंचायत स्तर की टीम नहीं सम्मिलित की जाएगी । बल्कि इसका चयन केवल विद्यालय स्तर पर ही होगा ।
रस्सा कसी का नया गेम आयोजन में सम्मिलित किया गया है। आयोजन में एक खिलाड़ी एक ही टीम से चयनित होगा,एक खिलाड़ी अलग अलग टीम से एक खेल में सम्मिलित नहीं हो सकेगा।इसके लिए आधार कार्ड के जरिये खिलाड़ियों का पंजीयन कराया जाएगा।टीम के चयन हेतु सभी खिलाड़ियों की एक फोटो और आधार लाना अनिवार्य होगा।
प्रतियोगिता में एथलेटिक्स पर मुख्य जोर दिया जाएगा। क्रिकेट ,जूडो, कुश्ती ,बैडमिंटन का आयोजन ब्लॉक स्तर पर न होकर जनपद स्तर पर होगा । इस दौरान सांसद खेल आयोजन जनपद प्रभारी अनूप द्विवेदी,संचालक एवं खो खो खेल प्रभारी पंकज द्विवेदी, सोहावल क्षेत्रीय खेल ।
आयोजन अध्यक्ष ज्ञान स्वरूप सिंह, क्षेत्रीय कमेटी उपाध्यक्ष अमर चंद,मुन्ना सिंह , शिवम सिंह कबड्डी प्रशिक्षक(क्षेत्रीय कोच) ,अशोक सिंह (जिलाध्यक्ष वालीवाल टीम,अयोध्या), कुबेर दत्त मिश्र,पिंटू वर्मा,अजहरुद्दीन आदि लोग उपस्थित रहे।
Nov 17 2023, 17:18