अपना दल एस प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह ने एशियन गेम्स में पदक विजेता का किया सम्मान

अयोध्या।गोसाईगंज विधान सभा के ऊंचगांव निवासी मो0 एबाद ने एशियन गेम्स में प्रथम बार भारत में नौकायन में कांस्य पदक जीत कर इतिहास रच दिया। उनके अपने पैतृक गांव ऊंचगंव आने की सूचना पर अपना दल एस के प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह ने पार्टी के नेताओं के साथ पहुंच कर सम्मानित किया ।

इस अवसर पर अपना दल प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह ने कहा कि मो0 ऐबाद की सफलता ने साबित कर दिया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस उनको सही प्रशिक्षण व मार्ग दर्शन से पूरी दुनिया में नाम रौशन कर सकते हैं।

इस अवसर पर रवि पटेल, हर्षित पटेल, विकास वर्मा, राम बक्स वर्मा प्रधान, शैलेंद्र सिंह, जितेंद्र यादव ,एखलख एडवोकेट, काजी इमरान अहमद प्रधान आदि समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग को लेकर परमहंस आचार्य का अनशन जारी

अयोध्या।हिन्दू राष्ट्र की मांग को लेकर 7 नवम्बर 2023 से अन्न जल का त्याग करके आमरण अनशन पर बैठे विश्व हिंदू सिक्ख महा परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आचार्य पीठ श्री तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंस आचार्य जी का लगातार बढ़ रहा है समर्थन ।

बताया जाता है कि महाराष्ट्र मुंबई से भीष्म पितामह का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना ने भी जगद्गुरु परमहंस आचार्य की मांग का समर्थन किया है। उन्होंने सरकार से अपील किया है कि जल्द हिन्दू राष्ट्र घोषित किया जाए।

*अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने किया अधिकारियो का गैर जनपद तबादला*

अयोध्या।अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने जनपद के कई प्रभारी निरीक्षकों का गैर जनपद तबादला होने के कारण रिलीव कर दिया । एसएसपी श्री नय्यर के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज, इनायतनगर, बाबा बाजार व एसएचओ महिला थाना किए गए रिलीव ।

बताया जाता है कि गैर जनपद हुआ है तबादला,संतोष कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज,अरुण प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर, संतोष कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक बाबा बाजार व निशा शुक्ला प्रभारी निरीक्षक महिला थाना हुई। रिलीव,एसपी राजकरण नैय्यर ने किया रिलीव।

अरथर की रामलीला का मंचन देख भावविभोर हुए दर्शक

सोहावल अयोध्या ।अरथर की रामलीला में दशरथ प्रतिज्ञा राम वन गमन और राम केवट संवाद के मंचन के बाद समाप्त हुई । कार्यक्रम के शुभारंभ में अयोध्या अंबेडकर नगर सहकारी समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रचारक रामचंद्र वर्मा को कमेटी के अध्यक्ष जनार्दन गौड़ , प्रबंधक सुरेश सिंह बाबा कोषाध्यक्ष मास्टर रोजन अली और डायरेक्टर धूम प्रसाद के द्वारा स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम की मंचन की व्यवस्था देख रहे अनुज कुमार सिंह अनु निषाद राज केवट की भूमिका और राधेश्याम मौर्य राम भवानी भीख लक्ष्मण और सूरज ने माता सीता के किरदार में सभी को भाव भी विभोर किया । रामलीला के प्रबंधक सुरेश सिंह बाबा ने बताया कि यह रामलीला पिछले कई वर्षों से सभी धर्म और समुदाय के लोग एक साथ मिलकर आपसी सौहार्द बनाकर रामलीला का मंचन करते आए हैं ।

मंचन के इस मौके पर राजकुमार राज बहादुर रोहित कनौजिया हेमचंद कनौजिया रवि सिंह राम अभिलाष विक्रम नौशाद महेंद्र राजेश शिवकुमार समेत भारी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही ।

अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी बैठक आयोजित

अयोध्या।भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी के मद्देनजर अयोध्या पहुंचे कृषि मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सर्किट हाउस के सभागार में स्थानीय व्यापारियों के साथ बैठक किया ।बैठक में राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, सांसद लल्लू सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान , जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित समेत स्थानीय व्यापारी रहे मौजूद ।

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि 22 जनवरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गर्भ गृह में भगवान राम लला को करेंगे स्थापित जिसके समारोह में विदेश के कोने-कोने से आएंगे साधु संत व महात्मा, उनके रहने खाने उनके स्वागत की हो रही भव्य तैयारी, स्वागत में अयोध्या वासियों की महत्वपूर्ण भूमिका, ऐतिहासिक क्षण को स्थानीय व्यापारी संवारे और आए हुए अतिथियों का स्वागत करे ।

एमएनट्रूसूर्य प्रताप शाही ने सनातन धर्म पर हो रही टिप्पणी को लेकर कहा कि आज से नहीं पिछले सैकड़ो वर्षों से सनातन धर्म और आस्थाओं पर चोट करने का काम किया जा रहा है, यह साजिश कभी सफल नहीं हो पाई, मुगलों ने भी किया, अंग्रेजों ने भी किया, कुछ आज के लोग भी कर रहे हैं, हमारी सनातन धर्म आस्था काफी पुरातन है और भारत के आम आदमी के दिलों में गहराइयों तक बसी है ।

उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य इतना अपमानित कर रहे हैं एक दिन आएगा आने वाले दिनों में जनता उनको दंड देगी और ऐसा दंड देगी कि जिंदगी भर याद करेंगे । सपा कांग्रेस की आरोप प्रत्यारोप पर सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि कांग्रेस कहती है सपा धोखा दे रही है सपा कहती है कि कांग्रेस धोखा दे रही है, दोनों एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं, यही आई एन डी आई ए का चरित्र है।

यह उसका चेहरा है, जब चुनाव की घोषणा होती है चुनाव के समय में यूनाइटेड हो जाते हैं और चुनाव आते-आते डिवाइडेड हो जाते हैं, यह हमेशा भाजपा को रोकने के लिए राष्ट्रीय विचारधारा को रोकने के लिए जनता के बेहतर कार्य के लिए यह सबसे बड़े अवरोध हैं इसीलिए प्रधानमंत्री कहते हैं सबसे पहले कांग्रेस को जनता हटाए, जब कांग्रेस समाप्त होगी तो उनके चेले चपेटे भी जो इस समय आकर बात करते हैं वह भी समाप्त हो जाएंगे।

सामाजिक सेवा भाव संस्थान के पदाधिकारियों का हुआ सम्मान

सोहावल अयोध्या ।सोहावल स्थित सामाजिक सेवा भाव संस्थान को समाजसेवा मे उत्कृष्ट कार्य करने के लिए साकेत महोत्सव के प्रबंधक राजेश चौबे की तरफ से सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर सामाजिक सेवा भाव संस्थान सोहावल का प्रतिनिधित्व करने वाले मनजीत जोरिया,शुभम रूद्र, रोहित को अंगवस्त्र भेटकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर साकेत सेवा पुंज सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही।

अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या ।मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में अयोध्या में निर्माणाधीन विभिन्न पथों यथा जन्मभूमि पथ, रामपथ, भक्ति पथ, धर्मपथ, चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग और पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के प्रगति की समीक्षा बैठक आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित की गयी, जिसमें जिलाधिकारी नितीश कुमार, नगर आयुक्त विशाल सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

मण्डलायुक्त ने कहा कि निर्माणाधीन राम पथ के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तीनों फेसों के सम्पूर्ण कार्य को दिसम्बर अन्त तक कैसे पूरा करेंगे, इसकी क्या कार्ययोजना होगी इसका विवरण लोक निर्माण विभाग के अधिकारी प्रस्तुत करें तथा रामपथ सहित अन्य पथों जिन्हें प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया जा चुका है उन पर पुनः अतिक्रमण न होने पाये इसकी भी कार्ययोजना का विवरण प्रस्तुत करें।

उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन राम पथ के समस्त कार्यो को दिसम्बर अन्त तक पूरा किया जाना है इसके लिए सभी सम्बधित विभाग के अधिकारी युद्धस्तर पर कार्य करें तथा इसकी गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाय। राम पथ की मीडियन की डिवाइडर के जो बहुत बेतरतीव ढंग से जोड़े जा रहे है,को तत्काल अच्छी कार्य कुशलता के साथ बेहतर संरेखण से जुड़वायें।

उन्होंने कहा कि जहां पर अण्डरग्राउण्ड विद्युत केबिल पड़ चुकी है उन खम्भों को तत्काल हटवायें तथा समस्त पथों पर लगाई जा रही स्ट्रीट लाइटों की गुणवत्ता विशिष्टियों के अनुरूप ही हो। मंडलायुक्त ने पथ के किनारे एकरूपकता/आकर्षकता के उद्देश्य से पथ को 12 चैनेजो में विभाजित कर कराए जा रहे फसाड डिजाइनिंग के कार्यो का प्रत्येक चैनेजवार सम्बन्धित ठेकेदारो से प्रगति जानी तथा कहा कि इस कार्य को नवम्बर अन्त तक पूरा किया जाना है।

इसलिए सभी सम्बंधित कार्य को तीव्र गति से पूरी गुणवत्ता के साथ करवायें। इसके अतिरिक्त अन्य विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं यथा भक्ति पथ,धर्मपथ आदि के प्रगति की भी समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

बैठक में डी0एफ0ओ0 सितांसु पांडेय,अपर जिलाधिकारी (नगर) सलिल कुमार पटेल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) अनिरूद्ध प्रताप सिंह,सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण सतेन्द्र कुमार सिंह,मुख्य अभियन्ता पीडब्लूडी सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण एवम अन्य उपस्थित रहे।

एसएससी के माध्यम से इनकम टैक्स डिपारटमेंट में चयनित मनु ने रोशन किया क्षेत्र का नाम

सोहावल अयोध्या ।मनु सिंह पुत्री सूर्यनाथ सिंह निवासी खम्हरिया सोहावल अयोध्या का चयन एसएससी के माध्यम से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में हुआ है | जो कि सोहावल की कोचिंग संस्था में तैयारी करने के बाद से सोहावल नहर पर खुली उर्मिला डिजिटल लाइब्रेरी में स्वयं से पढ़ाई कर रही थी |

इसी खुशी में लाइब्रेरी के संस्थापक व दि आयुष्मान फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य गजेन्द्र सिंह ने मनु को अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र देते हुए लाइब्रेरी के अन्य साथियों द्वारा माला पहनाते हुए केक काट कर बधाई दी |

इस मौके पर अशोक सिंह बीडीसी, डीएम सिंह, समाजसेवी पटेल पवन वर्मा मौजूद रहे । इस अवसर पर मौजूद सभी लोगो ने मनु के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी |

रौजागाव चीनी मिल ने दी आवश्यक सूचना

अयोध्या। रौजागांव चीनी मिल ने क्षेत्र के गन्ना किसानों को आवश्यक निर्देश दिए है । मिल की तरफ से कहा गया है कि कृषकों को चीनी मिल द्वारा निर्धारित हाड़ा लिमिट चीनी मिल गेट पर (जैसे-६३एवं ४५ कु०की पर्ची पर १२०कु०,ट्रिपलर ट्राली पर ७५ कु० ग्रास लिमिट) है। ट्रैक्टर और ट्राला एक साथ तौल किया जायेगा ।

नोट-क्रय केंद्र पर तौल हेतु जारी पर्ची पर मिल गेट पर तौल नहीं की जाएगी।

यह निर्देश रौजागांव चीनी मिल के गन्ना विभागाध्यक्ष ने दिया है ।

डेंगू की रोकथाम में भाजपा सरकार हुई विफल ,सपा नेता पंडित समरजीत ने लगाया आरोप

अयोध्या। बेतहाशा डेंगू मरीजों की संख्या की बढ़ोतरी को लेकर समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव दिव्यांग पंडित समरजीत ने अयोध्या नगर निगम के अंतर्गत पटवारी का पूरवा में डेंगू जनित दवा का छिड़काव करवाया ।

इस दौरान पंडित समरजीत ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और अयोध्या सहित पूरे उत्तर प्रदेश में इस समय डेंगू का कहां जारी है स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार का बोलबाला है इस डेंगू जनित बीमारी से लोग जहां परेशान हैं इस पर सरकार का ध्यान जा रहा है, ना स्थानीय प्रशासन का। आज मच्छर जनित बीमारी से उत्तर प्रदेश में लाखों लोग प्रभावित हैं, ना स्वास्थ्य विभाग डेंगू मरीजों को सुचारू रूप से दवा की व्यवस्था करा पा रह है, और ना जांच की व्यवस्था हो रही है।

उन्होंने कहा कि जहां डेंगू मरीजों की बेतहाशा संख्या बढ़ोतरी हो रही है वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी परदेस छोड़कर अलग-अलग राज्यों में प्रचार में व्यस्त हैं वही परदेस में डेंगू मरीजों की बढ़ोतरी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है।