अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी बैठक आयोजित
अयोध्या।भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी के मद्देनजर अयोध्या पहुंचे कृषि मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सर्किट हाउस के सभागार में स्थानीय व्यापारियों के साथ बैठक किया ।बैठक में राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, सांसद लल्लू सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान , जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित समेत स्थानीय व्यापारी रहे मौजूद ।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि 22 जनवरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गर्भ गृह में भगवान राम लला को करेंगे स्थापित जिसके समारोह में विदेश के कोने-कोने से आएंगे साधु संत व महात्मा, उनके रहने खाने उनके स्वागत की हो रही भव्य तैयारी, स्वागत में अयोध्या वासियों की महत्वपूर्ण भूमिका, ऐतिहासिक क्षण को स्थानीय व्यापारी संवारे और आए हुए अतिथियों का स्वागत करे ।
एमएनट्रूसूर्य प्रताप शाही ने सनातन धर्म पर हो रही टिप्पणी को लेकर कहा कि आज से नहीं पिछले सैकड़ो वर्षों से सनातन धर्म और आस्थाओं पर चोट करने का काम किया जा रहा है, यह साजिश कभी सफल नहीं हो पाई, मुगलों ने भी किया, अंग्रेजों ने भी किया, कुछ आज के लोग भी कर रहे हैं, हमारी सनातन धर्म आस्था काफी पुरातन है और भारत के आम आदमी के दिलों में गहराइयों तक बसी है ।
उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य इतना अपमानित कर रहे हैं एक दिन आएगा आने वाले दिनों में जनता उनको दंड देगी और ऐसा दंड देगी कि जिंदगी भर याद करेंगे । सपा कांग्रेस की आरोप प्रत्यारोप पर सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि कांग्रेस कहती है सपा धोखा दे रही है सपा कहती है कि कांग्रेस धोखा दे रही है, दोनों एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं, यही आई एन डी आई ए का चरित्र है।
यह उसका चेहरा है, जब चुनाव की घोषणा होती है चुनाव के समय में यूनाइटेड हो जाते हैं और चुनाव आते-आते डिवाइडेड हो जाते हैं, यह हमेशा भाजपा को रोकने के लिए राष्ट्रीय विचारधारा को रोकने के लिए जनता के बेहतर कार्य के लिए यह सबसे बड़े अवरोध हैं इसीलिए प्रधानमंत्री कहते हैं सबसे पहले कांग्रेस को जनता हटाए, जब कांग्रेस समाप्त होगी तो उनके चेले चपेटे भी जो इस समय आकर बात करते हैं वह भी समाप्त हो जाएंगे।
Nov 17 2023, 13:59