सामाजिक सेवा भाव संस्थान के पदाधिकारियों का हुआ सम्मान

सोहावल अयोध्या ।सोहावल स्थित सामाजिक सेवा भाव संस्थान को समाजसेवा मे उत्कृष्ट कार्य करने के लिए साकेत महोत्सव के प्रबंधक राजेश चौबे की तरफ से सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर सामाजिक सेवा भाव संस्थान सोहावल का प्रतिनिधित्व करने वाले मनजीत जोरिया,शुभम रूद्र, रोहित को अंगवस्त्र भेटकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर साकेत सेवा पुंज सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही।

अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या ।मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में अयोध्या में निर्माणाधीन विभिन्न पथों यथा जन्मभूमि पथ, रामपथ, भक्ति पथ, धर्मपथ, चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग और पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के प्रगति की समीक्षा बैठक आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित की गयी, जिसमें जिलाधिकारी नितीश कुमार, नगर आयुक्त विशाल सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

मण्डलायुक्त ने कहा कि निर्माणाधीन राम पथ के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तीनों फेसों के सम्पूर्ण कार्य को दिसम्बर अन्त तक कैसे पूरा करेंगे, इसकी क्या कार्ययोजना होगी इसका विवरण लोक निर्माण विभाग के अधिकारी प्रस्तुत करें तथा रामपथ सहित अन्य पथों जिन्हें प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया जा चुका है उन पर पुनः अतिक्रमण न होने पाये इसकी भी कार्ययोजना का विवरण प्रस्तुत करें।

उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन राम पथ के समस्त कार्यो को दिसम्बर अन्त तक पूरा किया जाना है इसके लिए सभी सम्बधित विभाग के अधिकारी युद्धस्तर पर कार्य करें तथा इसकी गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाय। राम पथ की मीडियन की डिवाइडर के जो बहुत बेतरतीव ढंग से जोड़े जा रहे है,को तत्काल अच्छी कार्य कुशलता के साथ बेहतर संरेखण से जुड़वायें।

उन्होंने कहा कि जहां पर अण्डरग्राउण्ड विद्युत केबिल पड़ चुकी है उन खम्भों को तत्काल हटवायें तथा समस्त पथों पर लगाई जा रही स्ट्रीट लाइटों की गुणवत्ता विशिष्टियों के अनुरूप ही हो। मंडलायुक्त ने पथ के किनारे एकरूपकता/आकर्षकता के उद्देश्य से पथ को 12 चैनेजो में विभाजित कर कराए जा रहे फसाड डिजाइनिंग के कार्यो का प्रत्येक चैनेजवार सम्बन्धित ठेकेदारो से प्रगति जानी तथा कहा कि इस कार्य को नवम्बर अन्त तक पूरा किया जाना है।

इसलिए सभी सम्बंधित कार्य को तीव्र गति से पूरी गुणवत्ता के साथ करवायें। इसके अतिरिक्त अन्य विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं यथा भक्ति पथ,धर्मपथ आदि के प्रगति की भी समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

बैठक में डी0एफ0ओ0 सितांसु पांडेय,अपर जिलाधिकारी (नगर) सलिल कुमार पटेल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) अनिरूद्ध प्रताप सिंह,सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण सतेन्द्र कुमार सिंह,मुख्य अभियन्ता पीडब्लूडी सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण एवम अन्य उपस्थित रहे।

एसएससी के माध्यम से इनकम टैक्स डिपारटमेंट में चयनित मनु ने रोशन किया क्षेत्र का नाम

सोहावल अयोध्या ।मनु सिंह पुत्री सूर्यनाथ सिंह निवासी खम्हरिया सोहावल अयोध्या का चयन एसएससी के माध्यम से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में हुआ है | जो कि सोहावल की कोचिंग संस्था में तैयारी करने के बाद से सोहावल नहर पर खुली उर्मिला डिजिटल लाइब्रेरी में स्वयं से पढ़ाई कर रही थी |

इसी खुशी में लाइब्रेरी के संस्थापक व दि आयुष्मान फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य गजेन्द्र सिंह ने मनु को अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र देते हुए लाइब्रेरी के अन्य साथियों द्वारा माला पहनाते हुए केक काट कर बधाई दी |

इस मौके पर अशोक सिंह बीडीसी, डीएम सिंह, समाजसेवी पटेल पवन वर्मा मौजूद रहे । इस अवसर पर मौजूद सभी लोगो ने मनु के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी |

रौजागाव चीनी मिल ने दी आवश्यक सूचना

अयोध्या। रौजागांव चीनी मिल ने क्षेत्र के गन्ना किसानों को आवश्यक निर्देश दिए है । मिल की तरफ से कहा गया है कि कृषकों को चीनी मिल द्वारा निर्धारित हाड़ा लिमिट चीनी मिल गेट पर (जैसे-६३एवं ४५ कु०की पर्ची पर १२०कु०,ट्रिपलर ट्राली पर ७५ कु० ग्रास लिमिट) है। ट्रैक्टर और ट्राला एक साथ तौल किया जायेगा ।

नोट-क्रय केंद्र पर तौल हेतु जारी पर्ची पर मिल गेट पर तौल नहीं की जाएगी।

यह निर्देश रौजागांव चीनी मिल के गन्ना विभागाध्यक्ष ने दिया है ।

डेंगू की रोकथाम में भाजपा सरकार हुई विफल ,सपा नेता पंडित समरजीत ने लगाया आरोप

अयोध्या। बेतहाशा डेंगू मरीजों की संख्या की बढ़ोतरी को लेकर समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव दिव्यांग पंडित समरजीत ने अयोध्या नगर निगम के अंतर्गत पटवारी का पूरवा में डेंगू जनित दवा का छिड़काव करवाया ।

इस दौरान पंडित समरजीत ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और अयोध्या सहित पूरे उत्तर प्रदेश में इस समय डेंगू का कहां जारी है स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार का बोलबाला है इस डेंगू जनित बीमारी से लोग जहां परेशान हैं इस पर सरकार का ध्यान जा रहा है, ना स्थानीय प्रशासन का। आज मच्छर जनित बीमारी से उत्तर प्रदेश में लाखों लोग प्रभावित हैं, ना स्वास्थ्य विभाग डेंगू मरीजों को सुचारू रूप से दवा की व्यवस्था करा पा रह है, और ना जांच की व्यवस्था हो रही है।

उन्होंने कहा कि जहां डेंगू मरीजों की बेतहाशा संख्या बढ़ोतरी हो रही है वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी परदेस छोड़कर अलग-अलग राज्यों में प्रचार में व्यस्त हैं वही परदेस में डेंगू मरीजों की बढ़ोतरी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है।

डॉक्टर राम शंकर त्रिपाठी के आकस्मिक निधन पर अयोध्या में समाजवादी पार्टी नेताओ ने जताया गहरा शोक

अयोध्या। अयोध्या में समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाब बाड़ी पर डॉक्टर राम शंकर त्रिपाठी के आकस्मिक निधन पर शोक सभा की गई । स्वर्गीय त्रिपाठी को पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन के द्वारा मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान 2012 से सम्मानित किया था ।

डॉक्टर त्रिपाठी को देश के विभिन्न साहित्यिक सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है । स्वर्गीय त्रिपाठी जी के निधन से हिंदी साहित्य जगत की अपूरणीय क्षति हुई है । डॉक्टर त्रिपाठी द्वारा लिखित पुस्तक भाषा विभास का विमोचन 2013 में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया था । पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन एवं समाजवादी शिक्षक सभा जिला कमेटी के पदाधिकारी साथ में लखनऊ गए थे । शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री मिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद , पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन , सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव , पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव , गोसाईगंज विधायक अभय सिंह , बीकापुर विधानसभा प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर , पूर्व विधायक जयशंकर पांडे , महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव , महासचिव बख्तियार खान ,हामिद जफर , शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह ,सपा जिला उपाध्यक्ष जेपी यादव ,चौधरी बलराम यादव, वीरेंद्र गौतम, अंसार अहमद बबन सूर्यभान यादव, डॉक्टर घनश्याम यादव ,अवनीश प्रताप सिंह, डॉक्टर हरि नारायण ओझा, जितेंद्र आदि उपस्थित रहकर स्वर्गीय डॉ राम शंकर त्रिपाठी को श्रद्धांजलि दिया।

उर्मिला महाविद्यालय में निषाद समाज की महापंचायत में शामिल हुए पूर्व विधायक जितेन्द्र सिंह बब्लू

अयोध्या।अयोध्या जिला के कोटसराय स्थित उर्मिला महाविद्यालय में आयोजित निषाद समाज की महापंचायत में बीकापुर विधान सभा छेत्र के पूर्व विधायक जितेन्द्र सिंह बब्लू शामिल हुए । इस अवसर पर पूर्व विधायक जितेन्द्र सिंह बब्लू को अपने बीच पाकर निषाद समाज की महापंचायत में पधारे हुए हजारों कार्यकर्ताओं ने खुशी जताते हुए बीकापुर के पूर्व विधायक जितेन्द्र सिंह बब्लू का स्वागत निषाद समाज द्वारा किया ।

इस अवसर पर पूर्व विधायक जितेन्द्र सिंह बब्लू ने निषाद समाज के सभी लोगो का आभार जताया और महाविद्यालय परिसर में आने के लिए निषाद समाज के सभी लोगो का स्वागत किया । इस अवसर पर पूर्व विधायक जितेन्द्र सिंह बब्लू ने निषाद समाज को भरोसा दिलाया कि वे इस समाज के लोगो के हर सुख दुख में शामिल होते हुए और आप सभी के लिए हर वक्त मौजूद रहेंगे ।

उन्होंने मौजूद निषाद समाज के सभी लोगो से कहा कि जिस तरह से आप सभी मेरे हर सुख दुख में कंधा मिलाकर मेरे साथ हमेशा खड़े रहते है उसी प्रकार से मैं भी आप सभी के लिए हर वक्त मौजूद रहूंगा ।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजू निषाद मुकेश निषाद रोहित निषाद लक्ष्मण निषाद महेश निषाद राजेश निषाद समेत हजारों की संख्या में निषाद समाज के लोगो की भारी संख्या में मौजूदगी रही । इस दौरान 174 बूथों में प्रत्येक बूथ से करीब दस दस लोगो की मौजूदगी रही ।

अयोध्या मंडल के आईजी प्रवीण कुमार ने परिक्रमा मार्ग का लिया जायजा

अयोध्या।अयोध्या मंडल के आईजी प्रवीण कुमार ने परिक्रमा मार्ग का किया निरीक्षण।आने वाले 14 कोसी व पंचकोसी परिक्रमा को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर किया निरीक्षण।कमियों को चिन्हित कर निर्माण एजेंसी को दिया उचित निर्देश।आई जी प्रवीण कुमार ने इस अवसर पर कहा कि आने वाली चौदह कोसी व पंचकोसी परिक्रमा में आने वाले परिक्रमार्थियों को किसी प्रकार की कोई भी समस्या न हो, इस बार कोई घटना न हो इसके लिये उचित पुलिसिंग व्यवस्था रहे।

इसी के मद्देनज़र आज पूरे परिक्रमा पथ का निरीक्षण किया गया । उन्होंने बताया कि मार्ग में क्ई जगह कमियां गड्डे दिखाई दी हैं। इसको लेकर निर्माण कराने वाली कम्पनी को बता दिया गया है। ताकि परिक्रमा के पहले ही सारी चीजें दुरुस्त की जा सकें।चूंकि पिछले वर्षों की अपेक्षा अब बहुत ज्यादे संख्या में भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं।

ऐसे में परिक्रमा मेला सकुशल सम्पन्न हो। इसकी सारे इंतजाम समय रहते पूरी कर ली जायेगी। इस बार राम मंदिर बनने से काफी राम भक्त आयेंगे। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर समेत पुलिस विभाग के अन्य आलाधिकारियों की मौजूदगी रही।

वरिष्ठ सपा नेता अनूप सिंह ने पहलवानों से हाथ मिलवा करके किया दंगल मेला में स्वागत

सत्तीचौरा अयोध्या।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखलेश यादव के करीबी और अयोध्या जनपद के वरिष्ठ सपा नेता अनूप सिंह ने सत्तीचौरा दंगल मेला में शिरकत किया । इस अवसर पर श्री सिंह ने दंगल मेला में पहलवानों से हाथ मिलवा करके शुभारंभ किया ।

इस अवसर पर अनूप सिंह ने इस भव्य दंगल मेला के संस्थापक रहे ठाकुर कल्लू सिंह के चित्र पर पुष्प चढ़ा करके समाजवादी पार्टी की तरफ से श्रद्धा सुमन अर्पित किया । इस अवसर पर वरिष्ठ सपा नेता अनूप सिंह ने कहा कि इस प्राचीन दंगल मेला के संस्थापक रहे स्व कल्लू सिंह जी के दिवंगत होने के बाद उनके पुत्र और सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले मोनू सिंह और उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है कि हाजीपुर बरसेंडी ग्राम पंचायत के पूरे बसहा गांव समीप आयोजित होने वाले इस दंगल का आयोजन अनवरत जारी रखा गया है।

अनूप सिंह ने इसके लिए हाजीपुर बरसेंडी ग्राम सभा और पूरे बसहा गांव की जनता और इस मेले के आयोजन से जुड़े सभी लोगो की भूरि भूरि प्रशंसा किया और कहा कि पुरखो की इस श्रृंखला को आप सभी लोगो ने बनाए रखा है इस लिए इस कार्य की जितनी सराहना की जाए वह कम है । इस अवसर पर अनूप सिंह के साथ प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य सोनाली रावत के पिता और प्रतिनिधि सहदेव रावत , युवा सपा नेता और समाजसेवी अनुराग सिंह शानू , राकेश वर्मा , बाबा राम दीन यादव आदि समेत काफी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही।

अयोध्या पुलिस ने लगाया गैंगस्टर

अयोध्या।थाना बाबा बाजार पुलिस ने 3 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया । पुलिस का आरोप है कि जिन पर गैंगस्टर लगाया गया है वे लोग चोरी करके आर्थिक लाभ लेते है । इस दौरान एसएचओ संतोष सिंह ने बताया कि हिमांशु श्रीवास्तव उर्फ़ रमन, रमेश पांडे व अरविंद श्रीवास्तव उर्फ़ छोटू के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है ।

पुलिस का आरोप है कि इस गैंग ने कई चोरियों को अंजाम दिया था । पुलिस का कहना है कि अयोध्या और सुल्तानपुर के रहने वाले हैं गैंग के सदस्य।