अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल की अध्यक्षता में हुई बैठक
अयोध्या ।मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में अयोध्या में निर्माणाधीन विभिन्न पथों यथा जन्मभूमि पथ, रामपथ, भक्ति पथ, धर्मपथ, चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग और पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के प्रगति की समीक्षा बैठक आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित की गयी, जिसमें जिलाधिकारी नितीश कुमार, नगर आयुक्त विशाल सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
मण्डलायुक्त ने कहा कि निर्माणाधीन राम पथ के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तीनों फेसों के सम्पूर्ण कार्य को दिसम्बर अन्त तक कैसे पूरा करेंगे, इसकी क्या कार्ययोजना होगी इसका विवरण लोक निर्माण विभाग के अधिकारी प्रस्तुत करें तथा रामपथ सहित अन्य पथों जिन्हें प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया जा चुका है उन पर पुनः अतिक्रमण न होने पाये इसकी भी कार्ययोजना का विवरण प्रस्तुत करें।
उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन राम पथ के समस्त कार्यो को दिसम्बर अन्त तक पूरा किया जाना है इसके लिए सभी सम्बधित विभाग के अधिकारी युद्धस्तर पर कार्य करें तथा इसकी गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाय। राम पथ की मीडियन की डिवाइडर के जो बहुत बेतरतीव ढंग से जोड़े जा रहे है,को तत्काल अच्छी कार्य कुशलता के साथ बेहतर संरेखण से जुड़वायें।
उन्होंने कहा कि जहां पर अण्डरग्राउण्ड विद्युत केबिल पड़ चुकी है उन खम्भों को तत्काल हटवायें तथा समस्त पथों पर लगाई जा रही स्ट्रीट लाइटों की गुणवत्ता विशिष्टियों के अनुरूप ही हो। मंडलायुक्त ने पथ के किनारे एकरूपकता/आकर्षकता के उद्देश्य से पथ को 12 चैनेजो में विभाजित कर कराए जा रहे फसाड डिजाइनिंग के कार्यो का प्रत्येक चैनेजवार सम्बन्धित ठेकेदारो से प्रगति जानी तथा कहा कि इस कार्य को नवम्बर अन्त तक पूरा किया जाना है।
इसलिए सभी सम्बंधित कार्य को तीव्र गति से पूरी गुणवत्ता के साथ करवायें। इसके अतिरिक्त अन्य विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं यथा भक्ति पथ,धर्मपथ आदि के प्रगति की भी समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
बैठक में डी0एफ0ओ0 सितांसु पांडेय,अपर जिलाधिकारी (नगर) सलिल कुमार पटेल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) अनिरूद्ध प्रताप सिंह,सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण सतेन्द्र कुमार सिंह,मुख्य अभियन्ता पीडब्लूडी सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण एवम अन्य उपस्थित रहे।
Nov 16 2023, 19:25