डेंगू की रोकथाम में भाजपा सरकार हुई विफल ,सपा नेता पंडित समरजीत ने लगाया आरोप

अयोध्या। बेतहाशा डेंगू मरीजों की संख्या की बढ़ोतरी को लेकर समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव दिव्यांग पंडित समरजीत ने अयोध्या नगर निगम के अंतर्गत पटवारी का पूरवा में डेंगू जनित दवा का छिड़काव करवाया ।

इस दौरान पंडित समरजीत ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और अयोध्या सहित पूरे उत्तर प्रदेश में इस समय डेंगू का कहां जारी है स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार का बोलबाला है इस डेंगू जनित बीमारी से लोग जहां परेशान हैं इस पर सरकार का ध्यान जा रहा है, ना स्थानीय प्रशासन का। आज मच्छर जनित बीमारी से उत्तर प्रदेश में लाखों लोग प्रभावित हैं, ना स्वास्थ्य विभाग डेंगू मरीजों को सुचारू रूप से दवा की व्यवस्था करा पा रह है, और ना जांच की व्यवस्था हो रही है।

उन्होंने कहा कि जहां डेंगू मरीजों की बेतहाशा संख्या बढ़ोतरी हो रही है वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी परदेस छोड़कर अलग-अलग राज्यों में प्रचार में व्यस्त हैं वही परदेस में डेंगू मरीजों की बढ़ोतरी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है।

डॉक्टर राम शंकर त्रिपाठी के आकस्मिक निधन पर अयोध्या में समाजवादी पार्टी नेताओ ने जताया गहरा शोक

अयोध्या। अयोध्या में समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाब बाड़ी पर डॉक्टर राम शंकर त्रिपाठी के आकस्मिक निधन पर शोक सभा की गई । स्वर्गीय त्रिपाठी को पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन के द्वारा मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान 2012 से सम्मानित किया था ।

डॉक्टर त्रिपाठी को देश के विभिन्न साहित्यिक सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है । स्वर्गीय त्रिपाठी जी के निधन से हिंदी साहित्य जगत की अपूरणीय क्षति हुई है । डॉक्टर त्रिपाठी द्वारा लिखित पुस्तक भाषा विभास का विमोचन 2013 में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया था । पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन एवं समाजवादी शिक्षक सभा जिला कमेटी के पदाधिकारी साथ में लखनऊ गए थे । शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री मिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद , पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन , सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव , पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव , गोसाईगंज विधायक अभय सिंह , बीकापुर विधानसभा प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर , पूर्व विधायक जयशंकर पांडे , महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव , महासचिव बख्तियार खान ,हामिद जफर , शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह ,सपा जिला उपाध्यक्ष जेपी यादव ,चौधरी बलराम यादव, वीरेंद्र गौतम, अंसार अहमद बबन सूर्यभान यादव, डॉक्टर घनश्याम यादव ,अवनीश प्रताप सिंह, डॉक्टर हरि नारायण ओझा, जितेंद्र आदि उपस्थित रहकर स्वर्गीय डॉ राम शंकर त्रिपाठी को श्रद्धांजलि दिया।

उर्मिला महाविद्यालय में निषाद समाज की महापंचायत में शामिल हुए पूर्व विधायक जितेन्द्र सिंह बब्लू

अयोध्या।अयोध्या जिला के कोटसराय स्थित उर्मिला महाविद्यालय में आयोजित निषाद समाज की महापंचायत में बीकापुर विधान सभा छेत्र के पूर्व विधायक जितेन्द्र सिंह बब्लू शामिल हुए । इस अवसर पर पूर्व विधायक जितेन्द्र सिंह बब्लू को अपने बीच पाकर निषाद समाज की महापंचायत में पधारे हुए हजारों कार्यकर्ताओं ने खुशी जताते हुए बीकापुर के पूर्व विधायक जितेन्द्र सिंह बब्लू का स्वागत निषाद समाज द्वारा किया ।

इस अवसर पर पूर्व विधायक जितेन्द्र सिंह बब्लू ने निषाद समाज के सभी लोगो का आभार जताया और महाविद्यालय परिसर में आने के लिए निषाद समाज के सभी लोगो का स्वागत किया । इस अवसर पर पूर्व विधायक जितेन्द्र सिंह बब्लू ने निषाद समाज को भरोसा दिलाया कि वे इस समाज के लोगो के हर सुख दुख में शामिल होते हुए और आप सभी के लिए हर वक्त मौजूद रहेंगे ।

उन्होंने मौजूद निषाद समाज के सभी लोगो से कहा कि जिस तरह से आप सभी मेरे हर सुख दुख में कंधा मिलाकर मेरे साथ हमेशा खड़े रहते है उसी प्रकार से मैं भी आप सभी के लिए हर वक्त मौजूद रहूंगा ।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजू निषाद मुकेश निषाद रोहित निषाद लक्ष्मण निषाद महेश निषाद राजेश निषाद समेत हजारों की संख्या में निषाद समाज के लोगो की भारी संख्या में मौजूदगी रही । इस दौरान 174 बूथों में प्रत्येक बूथ से करीब दस दस लोगो की मौजूदगी रही ।

अयोध्या मंडल के आईजी प्रवीण कुमार ने परिक्रमा मार्ग का लिया जायजा

अयोध्या।अयोध्या मंडल के आईजी प्रवीण कुमार ने परिक्रमा मार्ग का किया निरीक्षण।आने वाले 14 कोसी व पंचकोसी परिक्रमा को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर किया निरीक्षण।कमियों को चिन्हित कर निर्माण एजेंसी को दिया उचित निर्देश।आई जी प्रवीण कुमार ने इस अवसर पर कहा कि आने वाली चौदह कोसी व पंचकोसी परिक्रमा में आने वाले परिक्रमार्थियों को किसी प्रकार की कोई भी समस्या न हो, इस बार कोई घटना न हो इसके लिये उचित पुलिसिंग व्यवस्था रहे।

इसी के मद्देनज़र आज पूरे परिक्रमा पथ का निरीक्षण किया गया । उन्होंने बताया कि मार्ग में क्ई जगह कमियां गड्डे दिखाई दी हैं। इसको लेकर निर्माण कराने वाली कम्पनी को बता दिया गया है। ताकि परिक्रमा के पहले ही सारी चीजें दुरुस्त की जा सकें।चूंकि पिछले वर्षों की अपेक्षा अब बहुत ज्यादे संख्या में भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं।

ऐसे में परिक्रमा मेला सकुशल सम्पन्न हो। इसकी सारे इंतजाम समय रहते पूरी कर ली जायेगी। इस बार राम मंदिर बनने से काफी राम भक्त आयेंगे। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर समेत पुलिस विभाग के अन्य आलाधिकारियों की मौजूदगी रही।

वरिष्ठ सपा नेता अनूप सिंह ने पहलवानों से हाथ मिलवा करके किया दंगल मेला में स्वागत

सत्तीचौरा अयोध्या।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखलेश यादव के करीबी और अयोध्या जनपद के वरिष्ठ सपा नेता अनूप सिंह ने सत्तीचौरा दंगल मेला में शिरकत किया । इस अवसर पर श्री सिंह ने दंगल मेला में पहलवानों से हाथ मिलवा करके शुभारंभ किया ।

इस अवसर पर अनूप सिंह ने इस भव्य दंगल मेला के संस्थापक रहे ठाकुर कल्लू सिंह के चित्र पर पुष्प चढ़ा करके समाजवादी पार्टी की तरफ से श्रद्धा सुमन अर्पित किया । इस अवसर पर वरिष्ठ सपा नेता अनूप सिंह ने कहा कि इस प्राचीन दंगल मेला के संस्थापक रहे स्व कल्लू सिंह जी के दिवंगत होने के बाद उनके पुत्र और सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले मोनू सिंह और उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है कि हाजीपुर बरसेंडी ग्राम पंचायत के पूरे बसहा गांव समीप आयोजित होने वाले इस दंगल का आयोजन अनवरत जारी रखा गया है।

अनूप सिंह ने इसके लिए हाजीपुर बरसेंडी ग्राम सभा और पूरे बसहा गांव की जनता और इस मेले के आयोजन से जुड़े सभी लोगो की भूरि भूरि प्रशंसा किया और कहा कि पुरखो की इस श्रृंखला को आप सभी लोगो ने बनाए रखा है इस लिए इस कार्य की जितनी सराहना की जाए वह कम है । इस अवसर पर अनूप सिंह के साथ प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य सोनाली रावत के पिता और प्रतिनिधि सहदेव रावत , युवा सपा नेता और समाजसेवी अनुराग सिंह शानू , राकेश वर्मा , बाबा राम दीन यादव आदि समेत काफी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही।

अयोध्या पुलिस ने लगाया गैंगस्टर

अयोध्या।थाना बाबा बाजार पुलिस ने 3 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया । पुलिस का आरोप है कि जिन पर गैंगस्टर लगाया गया है वे लोग चोरी करके आर्थिक लाभ लेते है । इस दौरान एसएचओ संतोष सिंह ने बताया कि हिमांशु श्रीवास्तव उर्फ़ रमन, रमेश पांडे व अरविंद श्रीवास्तव उर्फ़ छोटू के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है ।

पुलिस का आरोप है कि इस गैंग ने कई चोरियों को अंजाम दिया था । पुलिस का कहना है कि अयोध्या और सुल्तानपुर के रहने वाले हैं गैंग के सदस्य।

रुदौली पुलिस को मिली बड़ी सफलता , जुआरी माल समेत गिरफ्तार

अयोध्या।रुदौली कोतवाली अंतर्गत भेलसर चौकी क्षेत्र के रामनगर मोहल्ले मे मंगलवार की रात्रि को जुआ खेल रहे लगभग एक दर्जन जुआरियों को भेलसर चौकी प्रभारी द्रिवेश त्रिवेदी ने अपने हमराहियों के साथ दविश देकर गिरफ्तारी किया है । बताया जाता है कि इस दौरान पुलिस को मौके से लगभग डेढ़ लाख रुपये बरामद हुआ है ।

पुलिस की इस कार्यवाही से अयोध्या जनपद में फल फूल रहे जुआ खेलने और सट्टा लगाने वालो में हड़कंप मच गया है । इसी कड़ी में अयोध्या जिला के सभी थानों की पुलिस ने भी इस तरह से कृत्य करने वालो की धड़ पकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया है ।

सुब्रत राय सहारा के निधन पर अयोध्या मंडल के उप सूचना निदेशक डॉ मुरलीधर सिंह ने जताया शोक

अयोध्या।अयोध्या मंडल के उप सूचना निदेशक डॉ मुरलीधर सिंह ने सुब्रत राय सहारा के निधन पर गहरा शोक जताया है। इसी कड़ी में उप सूचना निदेशक डॉ मुरलीधर सिंह ने कहा कि सहारा श्री का निधन वाकई में दुखदाई है मैं भी उनसे 1992 में सहारा अखबार शुरू होने के बाद मिला था तथा उनके जन्मदिवस पर शहर टावर में 10 जून को मिला करता था ।

श्री सिंह ने कहा कि सुब्रत राय सहारा एक बेहतरीन इंसान और अहंकार रहित इंसान थे ।उनके निधन से एक भारत की हस्ती का निधन हो गया । श्री सिंह ने कहा कि उनको मैं व्यक्तिगत तौर पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं तथा उनके परिवार के सदस्य सपना राय जी और उनके लड़कों को भगवान ऐसी घड़ी में दुख सहने की शक्ति दे और भगवान राम उनको अपने चरणों में स्थान दें ।

उप सूचना निदेशक डॉ मुरलीधर सिंह ने कहा कि हमारे घर के पास लखनऊ में सहारा हॉस्पिटल है वह भी दिन याद है जब उन्होंने अपनी माता हॉस्पिटल का उद्घाटन कराया था उसे कार्यक्रम में राष्ट्रपति की आने वाले थे लेकिन राजनीतिक घटना के कारण नहीं आ पाए और मैं उनको सच्ची श्रद्धांजलि देता एक साधारण आदमी एक साम्राज्य खड़ा किया था सभी चेहरे पर मुस्कान थी ।

रौजागांव चीनी मिल ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गन्ना पेराई का किया शुभारम्भ

अयोध्या। बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, यूनिट रौजागांव, अयोध्या में वैदिक मंत्रोचार के साथ पेराई सत्र का शुभारंभ कर दिया गया। अयोध्या से आए आचार्य संदीप दिवेदी के नेतृत्व में अन्य आचार्यों द्वारा वैदिक पूजा पाठ संपन्न कराया गया।

जिसमें मुख्य यजमान की भूमिका इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने निभाई। इस अवसर पर गन्ना किसानो सहित समस्त उपस्थित सम्मानित पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, सम्मानित पत्रकारगण एवं मिल अधिकारियों व क्रमचरियों ने डोंगे में गन्ना डाल कर पेराई सत्र का शुभारंभ किया।

पेराई सत्र के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप मे विधायक-रुदौली रामचन्द्रयादव, विधायक-बीकापुर डॉ० अमित सिंह चौहान, उप जिलाधिकारी अंशिका दीक्षित, उप गन्ना आयुक्त, अयोध्या संजय गुप्ता, जिला गन्ना अधिकारी, अयोध्या हुद्दा सिद्दकी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी, रुदौली सतेंद्र भूषण तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष, अयोध्या प्रतिनिधि अमित सिंह उपस्थित थे।

पेराई सत्र के शुभारंभ के अवसर पर सचिव गनौली अनिल कुमार, पूर्व अध्यक्ष सहकारी गन्ना विकास समिति लि०, गनौली महाराजबक्स सिंह व दृगपाल सिंह, कमलाकांत द्विवेदी, मसौधा संतोष सिंह सहित समस्त संचालक मण्डल के साथ ही इकाई प्रमुख सुधीर कुमार, विभागाध्यक्ष (गन्ना) हरदयाल सिंह, महाप्रबन्धक (पावर प्लांट) विपिन गुप्ता, कारख़ाना प्रबन्धक एवं महाप्रबन्धक (यान्त्रिकी) मनोज त्रिपाठी, उप महाप्रबन्धक (उत्पादन) प्रदीप कुमार, उप महाप्रबन्धक (एच०आर०) धनंजय कुमार सिंह, उप महाप्रबन्धक (प्रोजेक्ट) दिनेश त्यागी, सहा० महाप्रबन्धक (वाणिज्य) नीरज कुमार राजपूत, उप० महाप्रबन्धक (यांत्रिक) उमेश चन्द्र शर्मा, सहा० महाप्रबन्धक (इलेक्ट्रिकल) सूर्यपाल सिंह, सहा० महाप्रबन्धक (विधुत) काजल घोष, सहा० महाप्रबन्धक (आई०टी) अरूण ओझा, सहा० महाप्रबन्धक (इन्सुट्रुमेन्ट) बृजेष श्रीवास्तवा, सहा० महाप्रबन्धक (क्यू०सी०) मनीसेन मोर्या, मुख्य प्रबन्धक (स्टोर) भूपेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य प्रबन्धक (विक्रय) नरेंद्र जोशी, मुख्य प्रबन्धक (लेखा) राजेश वर्मा, मुख्य प्रबन्धक (गन्ना) दिनेश सिंह, प्रबन्धक (गन्ना) विकास सिंह, अनिल शुक्ला, अजीत राय, उपेन्द्र पाठक, विनोद श्रीवास्तव, अरविन्द सिंह, दानबहादुर, बृजेन्द्र कान्त सिंह, अमित सिंह, अनूप शर्मा, शमशेर सिंह, विजय शंकर सिंह, अजय पांडे, विध्याशंकर सिंह, रणबीर सिंह, घनश्याम गुप्ता, नरेंद्र मिश्रा, संजय सिंह, सुनील कुमार वर्मा, रवि कुमार मिश्रा, प्रेम प्रकाश सिंह एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारीगण पूजा में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर क्षेत्र के सम्मानित कृषक दिनेश दुबे, मो० मुस्लिम, बालगोबिन्द सिंह, शंकरपाल पांडे, अवधेश सिंह, राजेंद्र सिंह, जगजीत सिंह, जितेंद्र सिंह, रामदेव वर्मा, वीरेंद्र राय, चंद्रेश सिंह, बबलू सिंह, अली सज्जाद सभी सम्मानित पत्रकारगण एवं एलेक्ट्रोनिक मीडिया आदि उपस्थित रहे। दूसरी ओर इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने बताया की 15-11-2023 से मिल गेट एवं सभी वाह्य क्रय केन्द्रो पर गन्ने की खरीद शुरू कर दी गई है। पेराइ हेतु गन्ना इकट्ठा होने के उपरांत पेराई का कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा।

साथ ही साथ यूनिट हेड ने बताया कि पेराई सत्र 2023-24 में गत वर्ष की भांति हाईटेक व्यवस्था के अनुसार गन्ना कृषकों के मोबाइल पर प्राप्त एसएमएस से गन्ना पर्ची की तौल की जाएगी। गन्ना मूल्य भुगतान की जानकारी भी एस.एम. एस. के माध्यम से ही दी जाएगी, इसलिए किसान भाइयों से अनुरोध है कि किसान भाई अपने मोबाइल का इनबॉक्स समय-समय पर खाली किया करें जिससे समय से उन्हें गन्ना पर्ची आदि संबंधित एस.एम.एस. मिल सके, साथ ही मिल में किसानों को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी यदि किसी को कोई परेशानी होती है तो उसका त्वरित निदान किया जाएगा। विभागाध्यक्ष (गन्ना) ने बताया कि वर्तमान सत्र मे मिल गेट पर गन्ने की तौल शिफ्ट के अनुसार की जाएगी, जिसके लिए पूर्व से ही व्यापक स्तर पर प्रचार - प्रसार कराया जा रहा है।

सभी क्रय केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक कांटों से गन्ने की तौल की जाएगी। किसान भाई गन्ना पर्ची का एस.एम.एस. प्राप्त हुए बिना गन्ने की कटाई कदापि ना करें अर्थात किसान भाई कच्चा गन्ना कदापि ना काटे क्योंकि गन्ना काटने के बाद गन्ने के वजन में निरंतर कमी आती है इससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है, सभी किसान भाइयों से विभागाध्यक्ष (गन्ना) ने अपील की कि साफ-सुथरा एवं ताजा गन्ना ही क्रय केंद्रों एवं मिल गेट पर आपूर्ति करे। हायल पर्ची पर गन्ने की तौल कदापि नहीं की जाएगी, इसलिए समय से गन्ने की आपूर्ति सुनिश्चित करे।

17 वें अयोध्या फिल्म फेस्टिवल की ज्यूरी में शामिल हैं देश-विदेश की यह नामचीन हस्तियां, फिल्म चयन प्रक्रिया शुरू

अयोध्या। अयोध्या फिल्म फेस्टिवल का 17वां संस्करण आगामी 2-3 दिसंबर 2023 को गुरू नानक कालेज, उसरू में होने जा रहा है। दर्जनों देशों के सैकड़ों फिल्मकार अपनी फिल्में अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के लिए हर वर्ष भेजते हैं। 

जिसमें से ज्यूरी सदस्यों द्वारा चयनित चुनिंदा सरोकारी फिल्में समारोह के दौरान प्रदर्शित एवं पुरस्कृत की जाती हैं। इस वर्ष ज्यूरी में देश-विदेश की 6 दिग्गज हस्तियां हैं जो फिल्मों का चयन करेंगी । उत्तर प्रदेश का सबसे पहला और चर्चित फिल्म समारोह ‘अयोध्या फिल्म फेस्टिवल’ ही है जो पूरे विश्व में खासा लोकप्रिय होता जा रहा है। 

17वें अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में विश्व भर से भेजी गई सैकड़ों फिल्मों में से ज्यूरी 25 नवंबर तक सभी बेहतरीन फिल्मों का चयन कर लेगी और 26 नवंबर को इसकी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक और दस्तावेजी फिल्म निर्माता डॉ. शाह आलम राना से हमने विस्तार से बात की। 

डॉ. राना ने बताया कि इस वर्ष की ज्यूरी में शामिल 6 दिग्गज हस्तियों में एक डॉ. अनुषा श्रीनिवासन अय्यर हैं जो कि सरोकारी पत्रकार के रूप में मशहूर वैश्विक पुरस्कार विजेता लेखिका-निर्देशिका हैं। बाल श्रम, आशा और खुशी पर आधारित उनकी फिल्म 'सारे सपने अपने हैं' ने 128 से अधिक पुरस्कार जीते और 150 से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में प्रदर्शित की गई । 

ज्यूरी में दूसरा नाम सना नोरोजबेगी हैं जो कि शिराज विश्वविद्यालय, ईरान से वास्तुकला में स्नातक और असद विश्वविद्यालय, ईरान से शहरी डिजाइन में मास्टर की शिक्षा के साथ उल्लेखनीय परियोजनाओं के लिए फिल्म निर्माता, कला निर्देशक, प्रोडक्शन डिजाइनर और कॉस्ट्यूम डिजाइनर के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है, जिसमें पनाह, ए मोर्सल ऑफ लव, पेंटिंग, द ब्रीफकेस और हैलो मुंबई जैसी फिल्में शामिल हैं । ज्यूरी में तीसरा नाम ऑस्ट्रेलिया के चर्चित अभिनेता, एंकर, पत्रकार चार्ल्स थॉमसन हैं। 

चार्ल्स ने मराठी भाषा की फिल्म '1909' में भी काम किया, जिसके लिए उन्हें न केवल बेहतरीन समीक्षाएं मिलीं, बल्कि उन्होंने मराठी अखबार 'सामना' के फ्रंट कवर पर भी जगह बनाई। मुंबई में रहते हुए उन्होंने कई मराठी टीवी धारावाहिकों, बॉलीवुड टीवी धारावाहिकों और हिंदी भाषा की फिल्मों में काम किया। उन्होंने दूरदर्शन के लिए व्यंजन और संस्कृति पर ग्यारह किस्तों की श्रृंखला 'वाह क्या स्वाद है' सीजन 2 की एंकरिंग और सह-निर्माण भी किया। उन्होंने कई क्षेत्रीय भाषाओं में रिलीज के साथ भारत के TED टॉक्स के समकक्ष जोश टॉक्स को विकसित करने में भी मदद की। ज्यूरी में चौथा नाम राहुल बी सेठ एक बेहतरीन संगीतकार, गीतकार, लेखक, गायक और वाइस अभिनेता हैं। 

राहुल ने 2500 से अधिक विज्ञापन और कॉर्पोरेट जिंगल और एंथम पर काम किया है। विश्व शांति के लिए उनका वैश्विक गान 30 से अधिक देशों में बजाया गया है, जिसको दलाई लामा ने सराहा और समर्थन किया है। राहुल विभिन्न विदेशी फिल्मों और एनिमेशन, फिल्मों, धारावाहिकों और विज्ञापन फिल्मों के लिए चरित्र आवाजों के लिए कई हिंदी डब भूमिकाएँ निभा चुके हैं। उन्होंने अपनी संगीतमय लघु फिल्म के लिए दादा साहेब फाल्के जूरी प्रशंसा पुरस्कार भी जीता, जिसका प्रीमियर रोमानिया के बुखारेस्ट में हुआ था। वह प्रसिद्ध लेखक विक्रम सेठ के भतीजे भी हैं।

ज्यूरी में पांचवां नाम दिब्य चटर्जी का है जो कि एक लेखक, निर्देशक और एक समग्र फिल्म निर्माता हैं, जिनके पास ऐसी कहानियाँ बताने का शौक है जो प्रकृति में थोड़ी असामान्य हैं और विडंबना और मानवता की दुनिया का पता लगाती हैं। दिब्य चटर्जी कई विज्ञापन, वृत्तचित्र और डिजिटल फिल्मों को लिखने और निर्देशित करने के अलावा वह अमेजन प्राइम वीडियो पर दुनिया भर में प्रसारित होने वाले अत्यधिक प्रशंसित भारतीय डार्क कॉमेडी शो 'अफसोस' (2020) के लेखक और सह-निर्माता हैं।

 उन्हें स्क्रीनराइटर्स एसोसिएशन अवार्ड्स द्वारा सर्वश्रेष्ठ स्क्रिप्ट (ओरिजिनल कॉमेडी सीरीज) के लिए नामांकित किया गया था और जनवरी 2022 में लॉस एंजिल्स फिल्म अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज का पुरस्कार जीता। ज्यूरी में आखिरी नाम लेखक और निर्देशक प्रोफेसर मोहन दास हैं जो कि अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के ज्यूरी चैयरमैन और डायरेक्टर भी हैं। वे विश्व के कई दर्जन फिल्म समारोहों से जुड़े हैं। भारतीय सिनेमा, कला, संस्कृति और विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए वे कई वैश्विक मंचों पर प्रतिभाशाली फिल्म निर्माताओं और कलाकारों के लिए अवसर प्रदान का अथक प्रयास कर रहे हैं। और लगातार अयोध्या फिल्म समारोह को ऐतिहासिक बनाने में जुटे रहते हैं । अयोध्या फिल्म समारोह स्थानीय और विश्व के सिनेमाप्रेमियों के बीच एक सेतु बना है। इस मंच पर तमाम कला प्रेमियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका अवसर मिलता रहा है। शाह आलम राना ने बताया कि यह महोत्सव विभिन्न देशों के फिल्म निर्माताओं को फिल्म प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करता है, जहां नई भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय फीचर-लेंथ फिल्में, उच्च गुणवत्ता वाली लघु फिल्में, वृत्तचित्र, संगीत वीडियो और वेब श्रृंखला की स्क्रीनिंग के साथ-साथ फिल्म निर्माण से जुड़े अतिथियों के साथ चर्चा सत्र का आयोजन भी करता रहा है।