तहसील बार चुनाव में के.के. त्रिपाठी अध्यक्ष एवं राधवेंद्र सिंह मंत्री निर्वाचित

गोरखपुर के सहजनवा तहसील बार एसोशिएशन चुनाव में गुरुवार को चुनाव के परिणाम में अधिवक्ता केके त्रिपाठी अध्यक्ष एवं राघवेन्द्र सिंह मंत्री निर्वाचित हुए। चुनाव में भारी जीत के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष घघसरा प्रभाकर दुबे ने बधाई दी ।

प्रक्रिया सुबह 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक चला, जिसमे कुल 97 सदस्यों ने मतदान किया।

अपराह्न 2.30 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ हुआ । जिसमें अध्यक्ष पद के प्रत्याशी कृष्ण कुमार त्रिपाठी को 53 मत मिले जबकि प्रतिद्वंद्वी भूपेंद्र त्रिपाठी को 44 वोट पर सिमट गये। वहीं मंत्री पद के दौर में राधवेंद्र सिंह ने जीत हासिल की । इन्हें कुल 52 मत मिले वहीं प्रतिद्वंद्वी अजीत कुमार मिश्र 27,मुक्ति नारायन 18 मत पर सिमट गये। पूर्व में अन्य पदाधिकारीगण निर्विरोध घोषित किए गए।

जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश कुमार गोंड,सामान्य उपाध्यक्ष बलिकरन प्रसाद,संतोष केसरी,कोषाध्यक्ष सत्यवीर चौधरी,पुस्तकालय मंत्री राम नयन भारती, संयुक्त मंत्री प्रशासन अभिषेक श्रीवास्तव,सतीश चंद कन्नौजिया, सदस्य में, सुग्रीव यादव,रामजन्म सिंह,विचिम मणि त्रिपाठी,अभिनाश प्रताप सिंह,विजय प्रताप सिंह,अरविंद,रमेश कुमार कन्नौजिया, रणजय सिंह यादव,राम आशीष सिंह, धूप नारायण ,अंगद गोंड,जितेंद्र पाल गुप्त कार्यकारणी सदस्य मनोनीत किया गया।

उक्त जानकारी ऐलडर्स कमेटी अध्यक्ष जीबी सिंह ने पत्रकारों को दी।

जेएसएस इंटर कॉलेज में हुआ भव्य कवि सम्मेलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, मुख्य अतिथि रहे खजनी विधायक

बेलघाट, गोरखपुर। विकासखंड बेलघाट के शंकरपुर मे स्थित जगन्नाथ सिंह स्मारक इंटर कॉलेज में भव्य कवि सम्मेलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

जिसमे मुख्य अतिथि रहे विधानसभा खजनी के विधायक श्री राम चौहान रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि बेलघाट की ब्लॉक प्रमुख पूजा सूर्य प्रकाश सिंह कौशिक रही। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता राम नरेश सिंह मंजुल ने किया। जहां कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि दिपोज्वलित कर कवियों का माल्यार्पण करके किया।

जहाँ कार्यक्रम मे कवि डॉ यशपाल सिंह, निर्भय निषाद, विनोद उपाध्याय, रामायणधर द्विवेदी, प्रतिभा गुप्ता, प्रेमनाथ मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, डॉ जयप्रकाश नायक, नर्वदेश्वर सिंह, विवेकानंद मिश्रा व अरुण कुमार दुबे ने कविता की प्रेम धारा से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जहां कार्यक्रम के संयोजक रवि प्रताप सिंह व सहसंयोजक शैलेश कुमार सिंह रहे।

वही कार्यक्रम में बेलघाट मंडल अध्यक्ष तारकेश्वर मिश्र, भाजपा नेता रणवीर शाही चंचल, इंद्र प्रताप सिंह, अशोक कुमार सिंह, रमेश सिंह, शिवाजी चंद कौशिक, प्रभा सिंह, राज नारायण सिंह, शिव प्रताप सिंह, व राम नवलशाही सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

भाजपा के विकासपरक विजय रथ को रोकना नामुमकिन : सहजानन्द राय

गोरखपुर। गुरुवार को तारामण्डल स्थित एनेक्सी भवन में गोरखपुर और महराजगंज जनपद के नगर निकायों में भाजपा के सभासदगण का एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न हुआ। चार सत्रों में चले प्रशिक्षण वर्ग में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने संगठन की रीति-नीति और उद्देश्य को विस्तार से समझाया।

उद्घाटन सत्र को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय ने केन्द्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में भाजपा के विकासपरक विजय रथ को अब रोकना नामुमकिन है। कहा कि भाजपा दुनिया की एकमात्र राजनीतिक दल है, जो अपने कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण कराती है। भाजपा के हर श्रेणी के पार्टी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था है। फिर जिम्मेदारी देते हुए बड़े पद तक पहुंचाती है। 2014 से प्रारम्भ भाजपा की जीत के सिलसिले पर बोलते हुए कहा कि साढ़े नौ साल में दोनों सरकारों ने गरीब कल्याण के क्षेत्र में बड़ी लकीर खींची है। भाजपा की सरकार में गरीबों का जीवन स्तर ऊपर उठा है। सभासदगण को विकास की अन्तिम कड़ी बताते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता होने के नाते आपसे अपेक्षा है कि आप जनसरोकार से जुड़े, केन्द्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को बताकर केन्द्र में लगातार तीसरी बार प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त करें। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने अतिथियों का स्वागत और सभासद गण के प्रति आभार जताया।

दूसरे सत्र को सम्बोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता व सभापति उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक सन्तराज यादव ने भाजपा का इतिहास, विचारधारा और जनभागीदारी विषय पर बोलते हुए सभासदों को देश और देव तुल्य जनता के प्रति समर्पण का पाठ पढ़ाया। अध्यक्षता जिला प्रभारी अजय सिंह गौतम ने की।

तीसरे सत्र को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय मन्त्री जनार्दन तिवारी ने कुशल जनप्रतिनिधि, कार्यालय, जनसम्पर्क, प्रवास और सोशल मीडिया के सम्बन्ध में जरूरी टिप्स दिये। अध्यक्षता जिला महामन्त्री डॉ आरडी सिंह ने की।

समापन सत्र को प्रदेश महामन्त्री/एमएलसी सुभाष यदुवंश ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा के जनप्रतिनिधि को अपने क्षेत्रों में विकास के अनुकरणीय कार्यों को करना चाहिए जो मिशाल बने, उन्होंने सिद्धार्थ नगर जिले के हंसुड़ी गाँव के ग्राम प्रधान दिलीप त्रिपाठी का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने अपने पूरे गाँव को वाईफाई से लैस किया है,अत्याधुनिक ग्रंथालय भी बनाया है, पब्लिक एड्रेश सिस्टम बनाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करती है। हमारे लिये सत्ता का मुख्य उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ भारत माता को परम वैभव पर ले जाना ही है।

इस अवसर पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डा सत्येंद्र सिन्हा, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ बच्चा पाण्डेय नवीन, डॉ पंकज सिंह, शेषमणि त्रिपाठी, मनोज कुमार शुक्ल, हरिकेश राम त्रिपाठी, संजय सिंह, सबल सिंह पालीवाल, के एम मझवार,संजय मद्देशिया, लक्ष्मण विश्वकर्मा, महेश कुमार दुबे, महेश उमर, रवि सिंह सोलंकी, सोमनाथ सिंह सोनू, शत्रुघ्न कसौधन, डॉ सदानन्द शर्मा, जनार्दन श्रीवास्तव, इंद्रकुमार निगम, सूरज निगम, विकास सिंह, रत्नेश ओझा, हरिनारायण सिंह गोला,अनिल कुमार, सुदर्शन साहनी, रामानन्द यादव, राहुल जायसवाल, संजीव पासवान, महेन्द्र सिंह वीरू, गुड्डू हिंदू, अभिषेक मद्देशिया, अनिल प्रजापति आदि लोग उपस्थित थे।

एयर क्वॉलिटी इंडेक्स बेहतर बनाने के लिए वॉटर स्प्रिंकलर मशीन से किया जा रहा छिड़काव : नगर आयुक्त



गोरखपुर। नगर निगम प्रशासन नगर वासियों को स्वस्थ सुरक्षित वातावरण में रखने के लिए सदैव प्रत्याशील रहते हुए एयर क्वॉलिटी इंडेक्स बेहतर बनाने के लिए वॉटर स्प्रिंकलर मशीन से पानी का छिड़काव कराकर वायु प्रदूषण को बढ़ने से रोका जा रहा जिससे गोरखपुर वासी स्वच्छ वातावरण में रह सके।

नगर निगम हवा में धूल कणों को कम करने के लिए कई तरह के उपाय कर रहा है वायु की गुणवत्ता को बेहतर बनाए रखने के लिए नगर निगम इन दिनों वॉटर स्प्रिंकल करा रहा है ।

नगर निगम के नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि शहर वासियों को शुद्ध वातावरण में रहने के लिए वॉटर स्प्रिंकलर मशीन से शहर के भीड भाड़ वाले स्थान पर 2 शिफ्ट में सुबह और शाम को 4 -4 घन्टे के लिए मशीनों को विशेष रूप से चलाया जा रहा वाटर स्प्रिंकलर से सड़कों पर लगातार पानी का छिड़काव किया जा रहा है मशीनों द्वारा सड़क के किनारे लगे पेड़ पौधों पर विशेष रूप से पानी का छिड़काव किया जा रहा है, जिससे पेड़ पौधे पर धुलकण एकत्रित ना हो सके और गोरखपुर नगर वासी स्वच्छ वातावरण में रह सके।

गोला तहसील के होनहार जुझारू और संघर्षशील अधिवक्ता राजेश शुक्ला का अकाश्मिक निधन, अधिवक्ताओं ने शोक सभा कर दी श्रद्धांजलि

गोला बाजार, गोरखपुर। गोला तहसील के होनहार जुझारू एवम संघर्ष शील अधिवक्ता थाना बड़हलगंज के ग्राम डेरवा निवासी 56 वर्षीय अधिवक्ता का निधन बुधवार को एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया। सूत्रों के अनुसार वह असाध्य रोग से पीड़ित थे ।और उनका इलाज चल रहा था। उनके निधन पर गोला तहसील के समस्त अधिवक्ताओ ने बार अध्यक्ष रन्तिदेवमिश्रा के नेतृत्व में गुरुवार को गोला तहसील परिसर में शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत साथी को श्रद्धांजलि अर्पित किया।

इस अवसर पर हरिकेश यादव श्रीनिवास पांडेय राजेन्द्र भारती ओमप्रकाश ओझा बी बी चन्द गिरिजेश शाही हरिबंश मणि शर्मा रामलखन राय हरी प्रसाद सिंह रविन्द्र नाथ दुबे राजेश यादव ओमप्रकाश मिश्रा जवाहर लाल शर्मा गजेंद्र शर्मा राजेश यादव कमलेश यादव श्रीनिवास पांडेय कपिल मुनि मिश्रा जुबेर अहमद सूर्य प्रकाश यादव इंदुभूषण ओझा आमोद कुमार सहित समस्त अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।

दो ट्रेनों में आग लगने की घटना से अलर्ट पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक व जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर चलाए विशेष चेकिंग अभियान

गोरखपुर। 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में दो ट्रेनों में आग की घटना के बाद पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर व रेलवे राजकीय पुलिस जीआरपी ने आज गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में विस्फोटक सामग्री लेकर चलने वाले यात्रियों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया। जहां एक तरफ पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर औचक निरीक्षण किया।

वहीं गोरखपुर जीआरपी थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने ट्रेनों में विस्फोटक सामग्री लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को चेतावनी देते हुए बताया कि ज्वलनशील पदार्थ लेकर ट्रेन में यात्रा करना दंडनीय अपराध है। पकड़े जाने पर जुर्माना और जेल दोनों ही हो सकती है। बकायदा पब्लिक ऐड्रेसिंग सिस्टम से जीआरपी पुलिसकर्मियों ने प्लेटफार्म पर वह ट्रेन में घूम-घूम कर यात्रियों को चेताया साथ ही ट्रेनों में बैठे यात्री और प्लेटफार्म पर बैठे लोगों के सामान की तलाशी भी ली गई। इस दौरान पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने कहा कि सुरक्षा के साथ कोई भी खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।उन्होंने कहा कि सुरक्षित यात्रा उनकी प्रथम प्राथमिकता में शामिल है।

वही गोरखपुर राजकीय रेलवे पुलिस के थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि ट्रेन में यात्रा के दौरान सिलेंडर विस्फोटक या किसी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा दंडनीय अपराध है अगर कोई व्यक्ति इस नियम को तोड़कर यात्रा करता है तो उसकी सूचना तत्काल जीआरपी या रेलवे सुरक्षा बल को दे। पकड़े जाने पर ऐसे यात्रियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ जेल भी हो सकती है।

आशिकी में पड़ी जिला पंचायत सदस्य का पति से बढ़ा विवाद,ग्रामप्रधान के दरवाजे पर घंटों तक चली छुटकारे की पंचायत

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र के एक वार्ड से निर्वाचित महिला जिला पंचायत सदस्य की आशिकी का नया किस्सा इन दिनों क्षेत्र में हर व्यक्ति की जुबान पर है। गांव गली और हर चौराहे पर जिला पंचायत सदस्य की आशनाई की नई कहानी को लोग खूब चटखारे लेकर एक दूसरे को सुना रहे हैं।

विधानसभा चुनाव में एक राष्ट्रीय पार्टी से चुनाव लड़ चुकी महिला जिला पंचायत सदस्य लगभग दो दशकों से जिस व्यक्ति के साथ पति-पत्नी के रूप में रहती थीं। अब एक नए आशिक के साथ महिला जिला पंचायत सदस्य की बढ़ती नजदीकियां विवाद की मूल वजह बताई जा रही है।

बता दें कि क्षेत्र में लंबे समय से आर्केस्ट्रा ग्रुप चला कर नाचने गाने के तथा स्टेज प्रोग्राम से चर्चित हुई महिला जिला पंचायत सदस्य ने राजनीति में उतरने और अपनी लोकप्रियता को भुनाने के लिए पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था। किस्मत ने उनका साथ दिया और वे जिला पंचायत सदस्य चुन ली गईं। इस बीच एक राष्ट्रीय पार्टी के बैनर तले उन्हें विधानसभा चुनाव लड़ने का मौका भी मिला।

लगभग दो दशक पहले आर्केस्ट्रा ग्रुप में अच्छी कमाई होते देख क्षेत्र के एक युवक ने अपनी पहली पत्नी और बच्चों को छोड़ कर पहले संपर्क बढ़ाए और फिर साथ रहने लगा था।

नए पारिवारिक विवाद के संदर्भ में महिला जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि उन्हें धोखे में रखकर कोर्ट मैरिज करा लिया गया था। वो गहरे डिप्रेशन में हैं। अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं।

पहली पत्नी और बच्चों के रहते हुए भी उनके साथ धोखे से चुनाव में पर्चा खारिज होने का झांसा देकर कोर्ट मैरिज करा लिया गया था। अब उन्हें रोज शराब पी कर प्रताणित करता है,रोज पैसे मांगता है। उनकी 40 वर्ष की उम्र हो चुकी है, नाचने गाने का पेशा और आमदनी का जरिया बंद हो चुका है। इस रिश्ते से वह तंग आ चुकी हैं, गहरे सदमे में हैं, कई बार आत्महत्या का ख्याल मन में आ चुका है।

वहीं पति के रूप में साथ रहने वाले युवक ने बताया कि चुनाव में उसने दिन रात सहयोग किया लोगों से कर्ज ले लिया था।

अब मुझे घर से भी निकाल दिया है।फिलहाल दोनों के रिश्ते में आई कड़वाहट की मूल वजह एक नए व्यक्ति के साथ बढ़ती नजदीकियां और आशनाई के किस्से को बताया जा रहा है। मामले में सुलह समझौते के लिए मंगलवार को क्षेत्र के एक ग्रामप्रधान के दरवाजे पर घंटों तक पंचायत भी चली, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग मौजूद रहे, किंतु मसले का कोई हल नहीं निकला।

प्रेमिका से अनबन के बाद प्रेमी नें ब्लेड से काटा खुद का गला हालत गंभीर

सहजनवा,गोरखपुर। सहजनवां थाना अंतर्गत पाली क्षेत्र के नगर पंचायत घघसरा के विजौवा गांव निवासी नीरज गौतम उर्फ अंकित पुत्र स्वर्गीय सुभाष उम्र 18 वर्ष ने बुधवार को समय लगभग छः बजे करीब अपनी प्रेमिका के रूठ जाने पर स्वयं का गले पर ब्लेड से कई वार कर आत्महत्या करने का प्रयास किया।

प्राप्त जानकारी अनुसार लक्ष्मी गणेश मूर्ति विसर्जन के समय नीरज गौतम शराब के नशे की हालत में था।

नीरज के द्वारा पुलिस को दिए गए बयान के अनुसार उसकी प्रेमिका उससे नाराज थी। जिससे वह शराब के नशे की हालत में मूर्ति विसर्जन में जाते समय ही ब्लेड से वह अपने गले को काट लिया।

भीड़ में उपस्थित साथियों ने तत्काल उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठर्रापार ले आए। परंतु वह अस्पताल से बार बार भागने का प्रयास करता रहा।मौके पर उपस्थित चौकी प्रभारी घघसरा अपने सहयोगियों के साथ स्वास्थ्य केंद्र पर ले आए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

श्रद्धापूर्वक नाचते गाते हुए लक्ष्मी प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र में दीपावली पर्व पर स्थापित मां लक्ष्मी गणेश और सरस्वती प्रतिमाओं का श्रद्धापूर्वक विसर्जन किया गया। बुद्धवार को पूरे दिन खजनी कस्बे तथा आसपास के चौराहे और गांवों में स्थापित लक्ष्मी प्रतिमाओं का लोगों ने उत्साह के साथ नाचते गाते अबीर-गुलाल उड़ाते हुए और जयकारे लगाते हुए श्रद्धा पूर्वक विसर्जन किया।

विसर्जन के लिए जा रही प्रतिमाओं की झांकी को आकर्षक ढंग से सजाया गया जिसे देखने के लिए लोग सडकों के किनारे खड़े नजर आए। विसर्जन में स्थानीय युवाओं और महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया,इस दौरान कस्बों और घनी आबादी वाले स्थानों पर कुछ देर के लिए जाम भी लगा रहा।

जाम हटाने में स्थानीय पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आया। प्रतिमाओं के विसर्जन का कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा।

गैस सिलेंडर हादसे में घायलों और मृतकों के परिजनों से मिले विधायक

गोरखपुर। निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल निषाद पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी व विधायक चौरी चौरा ई. सरवन निषाद ने गैस सिलेंडर द्वारा हुई आगजनी के कारण बुधवार को पीड़ितों से मिलने पहुंचे । पिछले दिनों कैंपियरगंज विधानसभा के बनगाई में रामधनी निषाद के वहां गैस सिलेंडर से हुई आगजनी के कारण लगी आग से उनकी माता की मृत्यु हो गई और परिवार के अन्य लोग बुरी तरह से झुलस गए।

विधायक ने घटनास्थल का जायजा लिया। और परिवार के लोगों से मिलने के उपरांत मेडिकल कॉलेज पर पहुंचे जहां घायलों का इलाज चल रहा है ।वहां पर परिजनों ने इलाज में लापरवाही की बात कही जिसपर विधायक ने कड़ी नाराजगी व्यक्त किया और डॉक्टरों के नदारद होने पर विधायक ई . सरवन निषाद विफ़रे और कड़ी फटकार लगाई और सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा चाहे आम हो या खास सबको बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए।

इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती जायेगी तो उनके खिलाफ शासन द्वारा कार्यवाही की जायेगी।साथ में निषाद पार्टी के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।