सेमीफाइनल मे शानदार जीत हासिल कर विश्व कप के फाइनल मे पहुंचने पर सीएम नीतीश ने टीम इंडिया को दी बधाई

डेस्क: भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए विश्वकप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से मात देकर 2019 के सेमीफाइनल की हार का बदला ले लिया। 

इधर भारत के इस शानदार जीत पर बिहार के सीएम नीतीश ने दी बधाई दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है भारतीय टीम की शानदार जीत और फाइनल में पहुंचने पर टीम इंडिया को हार्दिक बधाई। साथ ही फाइनल मैच के लिए शुभकामनाएं।

गौरतलब है कि यह मैच विराट कोहली के लिए खास रहा, जिसमें उन्होंने वनडे में शतकों का अर्धशतक पूरा करके सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। वहीं, मोहम्मद शमी ने सात विकेट लेकर गेंदबाजी में फिर से कमाल दिखाया।

चौथी बार फाइनल में पहले खेलते हुए भारत ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। विराट कोहली (117) और श्रेयस अय्यर (105) के धुआंधार शतकों की बदौलत भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 398 रन का लक्ष्य रखा था। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की पूरी टीम 48.5 ओवर में 327 रन बनाकर आउट हो गई। डेरिल मिचेल ने शानदार 134 रन बनाए। भारत ने चौथी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई।

वर्ल्ड कप-2023: भारतीय टीम की ‘विराट’ जीत, न्यूजीलैंड से लिया 2019 की हार का बदला

#ind_vs_nz_team_india_beat_new_zealand_in_odi_world_cup_semi_final

वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम 12 साल के बाद वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है।दूसरे सेमीफाइनल को जीतने वाली टीम से भारत का फाइनल में मुकाबला खेला जाएगा।टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। 

भारत की जीत में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी का योगदान अहम रहा। कोहली ने 117 और अय्यर ने 105 रन की पारी खेली। वहीं, मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए सात विकेट अपने नाम किए। तीनों ने मिलकर भारत को लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में नहीं हारने दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट खोकर 397 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 पर सिमट गई। भारत की जीत में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी का योगदान अहम रहा। कोहली ने 117 और अय्यर ने 105 रन की पारी खेली। इन दोनों ने 128 गेंद पर 163 रन जोड़े. इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने 29 गेंद पर 47 रन की तूफानी पारी खेल कर भारत को तेज शुरुआत दिलाई जबकि बीच में रिटायर्ड हर्ट होने वाले शुभमन गिल ने अंतिम ओवर में वापसी की और कुल 66 गेंद पर नाबाद 80 रन की पारी खेली. केएल राहुल 20 गेंद पर 39 रन बना कर नाबाद रहे.

वहीं, मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए सात विकेट अपने नाम किए। मोहम्मद शमी ने 9.5 ओवर में 57 रन देकर 7 विकेट झटके। भारत की तरफ से वनडे में यह बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन है।

रोहित एंड कंपनी ने मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला गया सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर 12 साल बाद वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है।2011 में वो वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला खेली थी और चैंपियन बनी थी।महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी टीम चैंपियन बनी थी।इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार का बदला भी ले लिया। आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली थी। उस मैच में एमएस धोनी के रनआउट ने भारत में करोड़ों दिलों को तोड़ दिया था। उस रनआउट के बाद मैच पूरी तरह से पलट गया था और भारतीय टीम सेमीफाइनल से बाहर हो गई थी। उस वक्त से ही भारतीय फैंस को न्यूजीलैंड के खिलाफ एक और मौके की तलाश थी और यह मौका इस वर्ल्ड कप से सेमीफाइनल में मिल ही गया और भारत ने अपना बदला ले लिया।

भारत चौथी बार विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है। 1983 में कपिल देव की कप्तानी में वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार खिताब जीता था। 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। तब सौरव गांगुली कप्तान थे। इसके आठ साल बाद 2011 में जब भारत फाइनल में पहुंचा तो उसने श्रीलंका को हराकर दूसरी बार खिताब जीत लिया।

25 नवंबर से शुरू होगा एशिया का सबसे बड़ा सोनपुर पशु मेला, तैयारी जोरो पर

डेस्क : एशिया का सबसे बड़ा सोनपुर पशु मेला 25 नवंबर से शुरू हो रहा है। इस बार मेला 32 दिनों तक चलेगा। 26 दिसंबर को मेला समाप्त होगा। 27 नवंबर को पहला शाही गज स्नान होगा। 

हरिहर क्षेत्र में सामान्य तौर पर करीब तीन वर्ग किमी क्षेत्र में मेला फैला रहता है। इसमें सात एकड़ मेला क्षेत्र रहता है, जिसकी बोली लगती है और दुकानें आवंटित होती हैं। 

पिछली बार से शुरू एडवेंचर स्पोर्ट्स को इस बार बड़े पैमाने पर करने की तैयारी चल रही है। इसके लिए एजेंसी का चयन किया जा रहा है। 

पर्यटन निदेशक विनय कुमार राय ने बताया कि तीन एकड़ क्षेत्र में घोड़ा बाजार, बैल हट्टा, चिड़िया बाजार, बकरी बाजार, हस्तकरघा के सामान आदि की दुकानें सजेंगी। घोड़े की चाल, कुश्ती प्रतियोगिता, नौका दौड़ आदि का आयोजन भी होगा। 

उन्होंने बताया कि सारण और वैशाली जिला प्रशासन से समन्वय बनाकर सुरक्षा और ट्रैफिक के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। विदेशी पर्यटकों के लिए सुविधाओं से लैस 20 स्विस कॉटेज बनाए जा रहे हैं।

प्रदर्शनी रहेगी खास चार एकड़ में सरकारी विभाग के पैवेलियन और स्टॉल होंगे। यहां सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इस बार कृषि प्रदर्शनी खास रहेगी। आधुनिक तरीके से गन्ना उत्पादन की तकनीक बताई जाएगी। इसकी तैयारी भी बड़े पैमाने पर चल रही है।

पुलिस पैवेलियन में पुलिस सेवा के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा।

मुजफ्फरपुर:- धूमधाम से मनाया जा रहा हैं भाई दूज का त्यौहार

भाई दूज का त्यौहार बड़ी धूमधाम से महिलाएं और बच्चियाँ मना रही है ... 

भैया दूज का त्योहार हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया को मनाया जाता है। इस साल भाई दूज आज बुधवार को मनाया जा रहा है .

 यह त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है। इस दिन बहनें शुभ मुहूर्त में अपने भाई को तिलक करती हैं

 और उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं। बदले में भाई बहनों को गिफ्ट देते हैं | भाई दूज के दिन लोग एक-दूसरे को इस पावन पर्व की बधाई भेजते हैं। आज के दिन सबसे पहले महिलाएं और बच्चियाँ सामुहिक रूप से एकत्रित हो कर गोधन कूटती है उसके बाद रेंगनी के कांटे को अपने जिहवा पर चुभाकर इस व्रत को करती है .

 बड़े ही उल्लास के साथ यह त्यौहार मनाया जा रहा है.

केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना खेलो इंडिया के तहत मुजफ्फरपुर में स्मॉल स्पोर्ट्स वुशु प्रशिक्षण केंद्र का हुआ उद्घाटन

मुजफ्फरपुर : खेल न सिर्फ शारीरिक रूप से मजबूत बनाता है बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनाने में मदद करता है। यह बातें भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना खेलो इंडिया योजना के तहत मुजफ्फरपुर खेल भवन में खेलो इंडिया स्माल स्पोर्ट्स वुशु प्रशिक्षण केंद्र का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करने के बाद खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिला उप निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रिय कुमार ने पत्रकार को जानकारी देते हुए कही।

वहीं जिला खेल पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि खेलो इंडिया के तहत खेलों को बढ़ावा देने के लिए मुजफ्फरपुर में स्मॉल वुशु सेंटर की शुरुआत की गई है।जिसमें चयनित 30 बच्चों को किट, ड्रेस के अलावे कंपटीशन में भाग लेने का मौका मिलेगा

वही प्रशिक्षण में भाग लेने आए बच्चों के अभिभावक ने कहा कि यह भारत सरकार के खेलो इंडिया के तहत बच्चों को फ्री में वुशु खेल का प्रशिक्षण दिया जाएगा जो सरकार का बहुत ही स्वागतयोग्य कदम है।

इस अवसर पर मौजूद खिलाड़ियों ने खेलों का प्रदर्शन भी किया। कार्यक्रम में औराई प्रखंड के प्रमुख अनामिका भारती, जिला वुशु संघ के सचिव सुमन मिश्रा,खेलो इंडिया सेंटर की कोच पूजा कुमारी, राष्ट्रीय खेल में पदक विजेता इशा मिश्रा, आशीष एवं सीनियर खिलाड़ियों ने भाग लिया।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

फसल अवशेष प्रबंधन हेतु जिला स्तरीय अंतर विभागीय कार्य समूह की हुई बैठक

मुजफ्फरपुर: फसल अवशेष प्रबंधन हेतु जिला स्तरीय अंतर विभागीय कार्य समूह की बैठक समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में हुई।

जिला कृषि पदाधिकारी राजन बालम ने बैठक का एजेंडा बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार फसल अवशेष को न जलाने को लेकर कई स्तर पर कार्यक्रम कर रही है। निर्देश अनुसार जिले में भी विभिन्न विभागों द्वारा अपने स्तर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है ।लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

जिला पदाधिकरी ने बताया कि जिले में इस प्रकार के कोई भी मामला प्रचलन में नहीं है। विभाग द्वारा सेटेलाइट से मॉनिटरिंग किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के द्वारा विभिन्न विद्यालयों में चलाए जा रहे हैं। चेतना सत्र में बच्चों के बीच इसके दुरुपयोग और नहीं जलाने पर फायदे को बताएं इसके अतिरिक्त जीविका दीदी भी अपने चौपाल में इस बात की परिचर्चा करेंगे। टैक्स के माध्यम से किसानों के बीच इस हेतु जागरूकता का अलख जगाएं।

जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि फसल अवशेष जलाने पर कार्रवाई करते हुए किसान का निबंधन रद्द करने का निर्देश है। इसके अतरिक्त उस किसान भाई से धान अधिप्राप्ति नहीं किया जाएगा साथ ही प्रदूषण अधिनियम के तहत कार्रवाई भी करने को कहा गया है।

वहीं जिला स्तर पर टास्क फोर्स की भी बैठक हुई। इस बार डीजल अनुदान के लिए प्राप्त आवेदनों में अभी भी 1000 से अधिक आवेदन लंबित है। औराई में सबसे अधिक आवेदन लंबित होने पर औराई के प्रखंड कृषि पदाधिकारी का वेतन स्थगन के साथ स्पष्टीकरण पृच्छा की गई है। इसके लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में अपात्र लाभूक से राशि वसूली की जा रही है।

कल 13000 से अधिक आयकर प्रदाता किसान भाई ने भी इसका लाभ उठाया था जिसे नोटिस देकर वसूली की राशि समायोजन किया जा रहा है। सभी किसान भाइयों को नोटिस देकर ता मिला करने का निर्देश दिया कई किसानों का केवाईसी लंबित रहने पर प्रखंडों के संबंधित कृषि पदाधिकारी से स्पष्टीकरणपृच्छा किया गया।इसके अतिरिक्त मत्स्य पदाधिकारी ने भी अपनी योजनाओं की जब संबंध में जानकारी दी।

जिला पदाधिकारी ने अलंकारी योजना और मोती संवर्धन फार्मिंग को प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी उपस्थित थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर के इस प्रखण्ड में एम्बुलेंस मंगाने में कतरा रहे लोग, जानिए वजह

मुजफ्फरपुर : जिले के बन्दरा स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस की कमी की वजह से पहले लोग परेशान थे, वही इन दिनों तीन-तीन एंबुलेंस केंद्र में रहने के बावजूद मुजफ्फरपुर जिले के बन्दरा प्रखंड क्षेत्र के लोग एंबुलेंस के प्रयोग करने से विभिन्न कारणों से कतरा रहे हैं। 

ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि लोगों में यह भ्रम की स्थिति है कि एंबुलेंस मंगाने की स्थिति में उन्हें इसका किराया भुगतान करना पड़ेगा। लिहाजा लोग एंबुलेंस मंगाने के बदले में कई बार इमरजेंसी की स्थिति में भी प्राइवेट गाड़ी से स्वास्थ्य केंद्र पहुंच रहे हैं। 

जबकि सीएचसी के चिकित्सकों एवं कर्मियों का कहना है कि रोजाना औसतन 7 से 8 लोगों के ही कॉल एंबुलेंस मांगने को लेकर आ रहे हैं।जबकि दैनिक जरूरतमंद मरीजों की संख्या इससे ज्यादा होती है। 

चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नौशाद अहमद ने बताया कि एंबुलेंस लाने-ले जाने की स्थिति में मरीजों को कोई किराया देने की जरूरत नहीं है।यह बिल्कुल निःशुल्क व्यवस्था है। यदि किसी एम्बुलेंस कर्मी द्वारा किसी से पैसे की मांग की जाती है तो इसकी त्वरित रूप से लोग शिकायत करें। उस पर कार्रवाई होगी। 

उन्होंने बताया कि लोग 102 नंबर पर कॉल कर कभी भी अपनी जरूरत के हिसाब से एंबुलेंस मंगा सकते हैं और मरीजों को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंच सकते हैं। इसमें किसी को भी संकोच करने की जरूरत नहीं है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर में फाइनेंस कर्मी से लाखों की लूट, बेखौफ अपराधियों ने सदर थाने के पास घटना को दिया अंजाम

मुजफ्फरपुर : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां बेखौफ अपराधियों ने दिन-दहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है। शहर के सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर समीप एक निजी बैंक के कैश एजेंट से मार पीटकर 4 लाख 21 हज़ार रुपए लूट कर बदमाश फरार हो गए। 

सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। जिसके तुरंत बाद टाउन एएसपी अवधेश दीक्षित पहुंच कर बैंक कर्मियों से बातचीत कर पूरी जानकारी ली। वहीं घटना स्थल पर घटना देखने वाले स्थानीय लोगों से भी बात चीत कर और सीसी टीवी फुटेज खंगाल कर पूरी घटना को देखा।  

वहीं एएसपी ने बताया कि फाइनेंस कंपनी का एम्प्लॉय एक निजी बैंक से पैसा लेकर बैंक ऑफ़ बड़ौदा में जमा कराने जा रहा था। उसी क्रम में निजी बैंक से थोड़ी दूर निकलने पर उससे मार पीट कर पैसा लूट लिया गया। आगे छान बीन जारी है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

सोशल मीडिया पर पिस्टल व कट्टा के साथ एक युवक का वीडियो तेजी से हो रहा वायरल, मामले की जांच में जुटी पुलिस

मुजफ्फरपुर :- जिले में सोशल मीडिया पर पिस्टल व कट्टा के साथ एक युवक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हथियार के साथ दिख रहा युवक मनियारी थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर मुबारक गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। 

बताया जा रहा है कि उसने खुद ही हथियार के साथ रील्स बनाकर उसे वायरल किया है। वीडियो पोस्ट करने वाले युवक का आईडी शहजाद मंसूरी के नाम से सोशल मीडिया पर दिख रहा है। वीडियो में युवक हाथ में पिस्टल लेकर पोज देते हुए घुमा रहा है। उसने कट्टा कमर में खोस रखा हैं। वीडियो में पिस्टल का पोज देने के बाद युवक कमर से कट्टा निकालता है और दोनों हाथ में हथियार लेकर पोज देता है। 

इसके बाद पॉकेट से पिस्टल की चार गोलियां निकालता है और पिस्टल की मैगजीन निकालकर भरने का पोज करता है। वीडियो में दिख रहा युवक किसी गाने पर हथियार के साथ रोल्स बनाता हुआ पोज दे रहा है। 

हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो की सत्यता की स्ट्रीज बज्ज पुष्टि मैं नहीं करता। वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई मनियारी पुलिस ने जांच-पड़ताल की और युवक की तलाश में जुट गई है। 

इधर, मनियारी थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो में दिख रहा युवक मनियारी के मुहम्मदपुर का बताया जाता है। पुलिस जांच में जुटी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

पटाखे के दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान, पुलिस की सक्रियता से बड़ी घटना होते-होते टली

मुजफ्फरपुर :- शहर के भीड़ भाड़ वाले व्यस्तम चौराहा ब्रह्मपुरा थाना के सामने एक फुटपाथी पटाखे के दुकान में अचानक आग लगी और धू-धूकर पटाखे जलने लगे और इसके आवाज़ से पूरा इलाका थर्रा उठा। लोग यह सोचने लगे कि आखिर यह क्या हुआ।

कुछ समय के लिये पटाखों की शोर ऐसा लगा जैसे कोई बड़ी घटना घट गई। लेकिन पुलिस की सक्रियता से बड़ी घटना होते होते टली और गनीमत यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।

ब्रह्मपुरा थाना प्रभारी मोहम्मद आलम ने बताया कि घटना के वक्त लोग इधर उधर भाग रहे थे। स्थानीय लोगों की सक्रियता के सहयोग से पुलिस बड़ी घटना को टाल दी।

पर सबसे बड़ा सवाल है कि पटाखों की ब्रिक्री पर रोक के बावजूद धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं। यह पटाखें के दुकान में लगी। आग की इस घटना ने जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए रोक की पोल खोल दी है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी