शिद्दत से की गया श्री चित्रगुप्तजी भगवान का श्रृंगार, हुई कलम दवात की भव्य पूजा
गोरखपुर। राष्ट्रीय सेवा परिषद, पूर्वांचल सांस्कृतिक प्रतिष्ठान, डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव फैंस क्लब व मां अकलेश सेवा शक्ति सदन परिवार के संयुक्त तत्वाधान में आज यहाॅं गोलघर स्थित एस0पी0पी0डी0 स्कुल परिसर स्थित सभागार में भारी संख्या में उपस्थित चित्रांश परिवारों ने भगवान श्री चित्रगुप्तजी महाराज की वैदिक रीति से पूजा-अर्चना की।
इस अवसर पर कायस्थ समाज के लोगो ने श्री चित्रगुप्तजी महाराज का पूजन करने के पष्चात् ”सामूहिक कलम-दावात की विशेष पूजा भी की व तत्तपश्चात हवन , महाआरती ,प्रसाद वितरण व गरीब परिवारों को सहायता प्रदान किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम श्री चित्रगुप्तजी की प्रतिमा का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच षोडश पूजन किया गया। जिसमें प्रतिष्ठान एवं कायस्थ समाज भारी संख्या में परिवारों के साथ ने हिस्सा लिया।
तत्पष्चात् प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजली अर्पित की गयी। पूजा-अर्चना के बाद सभागार में समस्त चित्राश परिवारों द्वारा सामूहिक रूप से कलम-दावात की पूजा की गयी। जिसके तहत सभी ने पहले से वितरित भगवान श्री चित्रगुप्तजी महाराज के चित्र से युक्त पृश्ठ पर विभिन्न देवी-देवताओं एवं श्री चित्रगुप्तजी के ही अनेक नामों को अंकित कर लिखित नमन किया।
बाद में सभी ने लिखित पत्रों को भगवान श्री चित्रगुप्तजी की प्रतिमा के समक्ष अर्पित कर दिया। इसके बाद सामूहिक रूप से हवन और महाआरती का कार्यक्रम भक्तिपूर्ण वातावरण मे सम्पन्न हुआ। अन्त में सभी लोगों के बीच महाप्रसाद का वितरण हुआ। ” सामूहिक कलम-दवात पूजन, हवन , महाआरती व प्रसाद वितरन “ उपरान्त आस-पास के मन्दिर¨ के समीप कायस्थ रत्न लोकप्रिय राजनेता व समाजसेवी स्वर्गीय डॉक्टर अशोक कुमार श्रीवास्तव की स्मृति में असहायो मे फल व मिठाई आदि बाटी गई।
श्री चित्रगुप्त जी का भजन श्री प्रसिद्ध गायक व कलाकार श्री ओम प्रकाश गुप्ता जी द्वारा गाया गया उनके गाने से सभी मंत्रमुग्ध हो गए।
इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए (प्रख्यात समाजसेवी ) श्री दुर्गा प्रसाद (बाबू जी) व इंजीनियर प्रदीप कुमार ( दूरसंचार एवं टेलीकॉम ट्रेनिंग स्कूल के प्रिंसिपल, पूर्वोत्तर रेलवे) व डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव विभागाध्यक्ष शिक्षाशास्त्र सेंट एंड्रयूज पीजी कॉलेजने कहा कि जहाॅं तक कायस्थ समाज की बात है, इस समाज ने आरंभ से ही अपनी क्षमता व प्रतिभा से पूरे राष्ट्र को सशक्त बनाने की कोशिश की है और कभी अपने लिए संघर्ष का रास्ता नहीं चुना बल्कि देश के विकास में अपना हर सम्भव योगदान करता रहा। मांगीरिश समूह के मुखिया इं. संजीत कुमार श्रीवास्तव व प्रसिद्ध रेलवे एक्टिविस्ट इंजीनियर रंजीत कुमार ने कहा कि सभी त्यौहार सभी के लिए विशेष महत्व रखता है लेकिन विभिन्नता में एकता के प्रतीक इस भारत देश में कोई पर्व किसी एक वर्ग के लिए ही नहीं सभी के लिए महत्वपूर्ण है। ऐसे में हमारा कर्तव्य है कि हम अपने धार्मिक दायित्वों का निर्वाह करते हुए अन्य धर्मों के पर्वों व त्योैहारों पर सद्भावपूर्ण वातावरण बनाने का प्रयास करें। कार्यक्रम का सफल आयोजन करते हुए समाजसेवी मंजीत कुमार (बाबु )व आभार इंजि. अनुभव ने सभी आगंतुओ का आभार व्यक्त किया l
इस अवसर पर फिजीशियन मेजर डॉ अमित कुमार, सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ दुर्गेश, आनंद, श्रीवास्तव, होमियोेपैथ चिकित्सक डा0ओ0पी0श्रीवास्तव, मनीष चन्द,अजय श्ंकर, इं0 रवि प्रकाश, चिकित्सक दन्त डाॅ0 श्रीप्रकास श्रीवास्तव जी, चिकित्सक डाॅ0 , पी के श्रीवास्तव, एक्टर किरण डॉ. अर्चना, डॉ,विभा, निवेदिता स्मिता, मनीषा, प्रखर मंगरिस, मनित, डॉ प्रीतिका सौम्या ,अंशिका, शिवेश स्यागी, अनिल जी, शिवप्रकाश, पंकज वर्मा, राम नरेेश, इं0 संजय, वेद प्रकाश श्रीवास्त सहित भारी सख्ंया चिकित्सक,अधिवक्ता सहित सभी वर्ग के लोग उपस्थित रहे।
Nov 15 2023, 18:56