लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के लिए कलशयात्रा निकाली गई
सहजनवां, गोरखपुर। पाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोविन्दपुर में जन सहयोग से लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन किया गया है जिससे आज बुधवार को यज्ञ के शुभारंभ में कलश यात्रा निकाली गई ।
कलश यात्रा के गोविंदपुर से राप्ती नदी सिंस ई घाट से जलभर भरकर यज्ञ स्थल तक लाया गया। जिसमे क्षेत्र भर के युवा वृद्ध जवान महिलाए कुंवारी कन्याओं द्वारा कलश लेकर पैदल ही यज्ञ स्थल तक जल भरकर लाया गया ।
कलश यात्रा के दौरान हाथी घोड़ा भी शामिल रहे गाजे बाजे के साथ कलशयात्रा निकाली गई। सैकड़ों भक्त गण नाचते गाते हुए कलश यात्रा की शोभा बढ़ाते नजर आये। सारे भक्त गण पीले गणवेश में यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे।
यह कलशयात्रा लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की शुरुआत में बृंदाबन से आये पं से कथाप्रवचनव अयोध्या से आये कलाकारों द्वारा राम लीला मंचन किया जायेगा।
Nov 15 2023, 17:18