रौनक कुमार सिंह ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में ऑल इंडिया 77वां रैंक हासिल कर धनबाद का नाम किया रौशन, बने असिस्टेंट कमांडेड


धनबाद के भूली ए ब्लॉक के क्वार्टर नंबर 94 में रहने वाले रौनक कुमार सिंह ने संघ लोक सेवा आयोग की ओर से कराई गई केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा में ऑल इंडिया 77वां रैंक हासिल कर धनबाद का नाम रोशन किया है। रौनक के इस सफलता से उसके घर में खुशी का माहौल है।

रौनक के पिता शशि कुमार सिंह निश्चितपुर कोलियरी में डंपर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं और माता अनीता सिंह गृहिणी हैं। रौनक ने वर्ष 2014 में डीएवी पब्लिक स्कूल मूनीडीह से मैट्रिक और 2016 में डीपीएस कार्मिक नगर धनबाद से 12वीं पास की तथा 2019 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है।

रौनक ने बताया कि वह बचपन से ही सेना में जाने का सपना देखता था। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन के बल पर यह सफलता हासिल की है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और दोस्तों को दिया है।

रौनक के सफलता से भूली ए ब्लॉक के लोगों में खुशी की लहर है। रौनक आज दिल्ली से वापस अपने घर भूली ए ब्लॉक पहुंचेवही रौनक के पहुंचते हीभूली ए ब्लॉकएवं कॉलोनी वासियों नेरौनक का स्वागत फूल माला एवं मिठाई खिलाकर किया वही रौनक के घर वालों ने रौनक का स्वागतआरती एवं मिठाई खिलाकर किया

रौनक के इस सफलता से यह स्पष्ट हो गया है कि मेहनत और लगन से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। रौनक के इस सफलता से धनबाद का नाम पूरे देश में रोशन हुआ है।"

वही रौनक के पिता शशि सिंह ने मीडिया से बात करते हुए अपने पुत्र की सफलता पर भावुक होकर रो पड़े।

*रौनक कुमार सिंह ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में ऑल इंडिया 77वां रैंक हासिल कर धनबाद का नाम किया रौशन, बने असिस्टेंट कमांडेड


धनबाद के भूली ए ब्लॉक के क्वार्टर नंबर 94 में रहने वाले रौनक कुमार सिंह ने संघ लोक सेवा आयोग की ओर से कराई गई केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा में ऑल इंडिया 77वां रैंक हासिल कर धनबाद का नाम रोशन किया है। रौनक के इस सफलता से उसके घर में खुशी का माहौल है।

रौनक के पिता शशि कुमार सिंह निश्चितपुर कोलियरी में डंपर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं और माता अनीता सिंह गृहिणी हैं। रौनक ने वर्ष 2014 में डीएवी पब्लिक स्कूल मूनीडीह से मैट्रिक और 2016 में डीपीएस कार्मिक नगर धनबाद से 12वीं पास की तथा 2019 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है।

रौनक ने बताया कि वह बचपन से ही सेना में जाने का सपना देखता था। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन के बल पर यह सफलता हासिल की है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और दोस्तों को दिया है।

रौनक के सफलता से भूली ए ब्लॉक के लोगों में खुशी की लहर है। रौनक आज दिल्ली से वापस अपने घर भूली ए ब्लॉक पहुंचेवही रौनक के पहुंचते हीभूली ए ब्लॉकएवं कॉलोनी वासियों नेरौनक का स्वागत फूल माला एवं मिठाई खिलाकर किया वही रौनक के घर वालों ने रौनक का स्वागतआरती एवं मिठाई खिलाकर किया

रौनक के इस सफलता से यह स्पष्ट हो गया है कि मेहनत और लगन से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। रौनक के इस सफलता से धनबाद का नाम पूरे देश में रोशन हुआ है।"

वही रौनक के पिता शशि सिंह ने मीडिया से बात करते हुए अपने पुत्र की सफलता पर भावुक होकर रो पड़े।

धनबाद : जिले के विभिन्न क्षेत्र में कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि पर गोधन पूजा का आयोजन किया गया


विशुनपुर दुर्गा मंदिर प्रांगण, कोयला नगर कृष्णा नगर, बारामुड़ी, हीरापुर, झरनापाड़ा, अजंतापाडा, भिस्तीपाड़ा, जेसी मल्लिक सहित अन्य जगहों पर सामूहिक रूप से गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया। 

अजंता पाड़ा काली मंदिर प्रांगण में बने गोवर्धन पर्वत के समक्ष दिए का दीप प्रज्ज्वलित कर और परिक्रमा कर गोवर्धन पूजा मनाई गई। पूजा अर्चना के उपरांत मंदिर प्रांगण में ही गौ पूजन हुआ। अंत में खीर का भोग अर्पण किया गया। इसके अलावा घर घर भी गोधन पूजा का आयोजन हुआ। घरों में गोबर के अर्घ्य से गोवर्धन का निर्माण किया गया। साथ ही अन्नकूट का भोग लगाया गया। इस गोवर्धन पूजा महिलाये के साथ बच्चियां भी सम्मिलित हुई।

गोधन पूजा मनाने के पीछे की कथा* पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान कृष्ण ने सात दिनों तक गोधन पहाड़ी को अपनी छोटी उंगली पर उठा लिया था, क्योंकि भगवान इंद्र के आदेश पर संवर्तक बादलों ने वृंदावन में भारी मात्रा में बारिश की थी. दरअसल, ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि भगवान कृष्ण ने अपने समुदाय को देवराज इंद्र के बजाय गोवर्धन पहाड़ी की पूजा करने की बात कही.

उपायुक्त व एसएसपी सहित पदाधिकारियों ने अर्पित की धरती आबा के चरणों में पुष्पांजलि*

*

धनबाद :- भगवान बिरसा मुंडा की 148 वीं जयंती तथा झारखंड राज्य के 23वें स्थापना दिवस के अवसर पर बैंक मोड़ में बिरसा चौक पर स्थापित भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा पर उपायुक्त वरुण रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सहित जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने भगवान बिरसा मुंडा के चरणों में पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उपायुक्त ने झारखंड राज्य स्थापना दिवस और भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के शुभ अवसर पर समस्त जिले वासियों को शुभकामनाएं दी.उपायुक्त ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने न्याय के लिए जो लड़ाई लड़ी थी उसे और आगे ले जाने तथा उनके बताएं मार्ग पर चलने की आज हम सब प्रतिज्ञा लेते है।

साथ ही कहा कि भारतीय इतिहास में भगवान बिरसा मुंडा एक ऐसे नायक थे जिन्होंने अपने क्रांतिकारी चिंतन से उन्नीसवीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में आदिवासी समाज की दशा और दिशा बदलकर नवीन सामाजिक और राजनीतिक युग का सूत्रपात किया. भगवान बिरसा मुंडा सही मायने में पराक्रम और सामाजिक जागरण के धरातल पर तत्कालीन युग के एकलव्य थे।

इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक ने भी समस्त जिले वासियों को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती व राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी. साथ ही भगवान बिरसा मुंडा के बताएं मार्ग पर चलने का संकल्प लेने का आह्वान किया.

बैंक मोड़ में भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद सभी पदाधिकारियों ने पुलिस हाउस के पास स्थापित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

इस मौके पर उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर कमलाकांत गुप्ता, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, एसडीओ उदय रजक, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली अहमद, निदेशक एनईपी इंदु रानी, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक विधि व्यवस्था अरविंद कुमार बिन्हा, वरीय पुलिस उपाधीक्षक यातायात राजेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानू प्रतापन, विशेष कार्य पदाधिकारी सुशांत मुखर्जी, कार्यपालिका दंडाधिकारी प्रदीप कुमार, रविंद्र नाथ ठाकुर, अंशु कुमार पांडेय, सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार, शहीद बिरसा मुंडा स्मारक स्मृति संचालन समिति के संयोजक महादेव हांसदा, मिश्रीलाल मरांडी, मोतीलाल मरांडी, नारायण महतो, रति उरांव सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भगवान बिरसा मुंडा के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर और उनकी प्रतिभा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

उपायुक्त व एसएसपी सहित पदाधिकारियों ने अर्पित की धरती आबा के चरणों में पुष्पांजलि


धनबाद :- भगवान बिरसा मुंडा की 148 वीं जयंती तथा झारखंड राज्य के 23वें स्थापना दिवस के अवसर पर बैंक मोड़ में बिरसा चौक पर स्थापित भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा पर उपायुक्त वरुण रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सहित जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने भगवान बिरसा मुंडा के चरणों में पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उपायुक्त ने झारखंड राज्य स्थापना दिवस और भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के शुभ अवसर पर समस्त जिले वासियों को शुभकामनाएं दी.उपायुक्त ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने न्याय के लिए जो लड़ाई लड़ी थी उसे और आगे ले जाने तथा उनके बताएं मार्ग पर चलने की आज हम सब प्रतिज्ञा लेते है।

साथ ही कहा कि भारतीय इतिहास में भगवान बिरसा मुंडा एक ऐसे नायक थे जिन्होंने अपने क्रांतिकारी चिंतन से उन्नीसवीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में आदिवासी समाज की दशा और दिशा बदलकर नवीन सामाजिक और राजनीतिक युग का सूत्रपात किया. भगवान बिरसा मुंडा सही मायने में पराक्रम और सामाजिक जागरण के धरातल पर तत्कालीन युग के एकलव्य थे।

इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक ने भी समस्त जिले वासियों को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती व राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी. साथ ही भगवान बिरसा मुंडा के बताएं मार्ग पर चलने का संकल्प लेने का आह्वान किया.

बैंक मोड़ में भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद सभी पदाधिकारियों ने पुलिस हाउस के पास स्थापित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

इस मौके पर उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर कमलाकांत गुप्ता, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, एसडीओ उदय रजक, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली अहमद, निदेशक एनईपी इंदु रानी, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक विधि व्यवस्था अरविंद कुमार बिन्हा, वरीय पुलिस उपाधीक्षक यातायात राजेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानू प्रतापन, विशेष कार्य पदाधिकारी सुशांत मुखर्जी, कार्यपालिका दंडाधिकारी प्रदीप कुमार, रविंद्र नाथ ठाकुर, अंशु कुमार पांडेय, सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार, शहीद बिरसा मुंडा स्मारक स्मृति संचालन समिति के संयोजक महादेव हांसदा, मिश्रीलाल मरांडी, मोतीलाल मरांडी, नारायण महतो, रति उरांव सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भगवान बिरसा मुंडा के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर और उनकी प्रतिभा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

केंदुआडीह अग्निकांड मामले में सात सदस्यीय जांच समिति का गठिन

धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन के निर्देश पर धनबाद नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नं 12 (केंदुआडीह) में सोमवार की रात हुए अग्निकांड की जांच के लिए नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा ने सात सदस्यीय जांच समिति का गठन कर 18 नवंबर तक जांच प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया है। 

जांच समिति में श्री दीपक कुमार (सहायक नगर आयुक्त), श्री विनय कुमार सिंह (सहायक अभियंता सह टाउन प्लानर), श्री रजनीश लाल (नगर प्रबंधक), श्री राजेश कुमार (कनीय अभियंता), श्री कार्तिक उपाध्याय (कनीय अभियंता), श्री दीपक कुमार (कनीय अभियंता, इल्केट्रिक) तथा श्री ओम प्रकाश चौहान (वार्ड सुपरवाईजर) को शामिल किया गया है। 

नगर आयुक्त ने समिति को भवन एवं घटना का संपूर्ण जांच प्रतिवेदन 18 नवंबर 2023 तक उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।

जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की मनाई गई जयंती

धनबाद: जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा मंगलवार को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई. मौके पर उपस्थित सभी कांग्रेसजनों ने नेहरू जी के तैल-चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि पंडित नेहरू जी आधुनिक भारत के निर्माता के रूप में सदैव याद किए जाएंगे. उनके विदेश नीति आज भी प्रासंगिक है, आज हम सभी को उनके व्यक्तित्व व कृतित्व से प्रेरणा लेने एवं उनके बताए मार्गों पर चलने का संकल्प लेने की जरूरत है. 

वही केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार को नेहरू जी के कार्यों एवं उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने की दरकार है. कार्यक्रम में कार्यकारी में अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी, योगेन्द्र सिंह योगी, पप्पू कुमार तिवारी, आशिश सिन्हा, नवीन पासवान, शब्बीर अली, विशाल राऊत, तेजनंद प्रसाद, गौतम पासवान सहित दर्जनों कांग्रेसजन उपस्थित थे.

गैंगस्टर प्रिंस का मददगार वीर सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,भेजा जेल

पकड़े गए वीर सिंह ने किए कई खुलासे,और उनके कुछ मददगारों का नाम आया सामने

धनबाद:पुलिस अपराध और अपराधियों को जड़ से समाप्त करने के लिए कमर कस ली है. जिसको लेकर व्यापक कार्रवाई चल रही है. गैंगस्टर प्रिंस के अपराध का अंतिम दौर चल रहा है जिसे जल्द समाप्त कर दिया जाएगा. उक्त बातें धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही. 

एसएसपी ने बताया कि संगठित अपराध को क्रियान्वित करने वाले वित्तीय मददगार को पुलिस ने धर दबोचा है जो गैंगस्टर प्रिंस के लिए कार्य करता था. पकड़े गए अपराधी का नाम वीर सिंह है जो गाजियाबाद का रहने वाला है और दिल्ली में रह कर अपने कार्य को अंजाम देता था. 

सोमवार को गठित विशेष टीम ने धनबाद रेलवे स्टेशन के समीप से उसे गिरफ्तार किया गया है। जिससे पूछताछ जारी है.

एसएसपी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि गैंगस्टर प्रिंस दुबई में छिपा हुआ है जिसको लेकर संबंधित विभागीय कार्रवाई चल रही है. गुप्त सूचना के आधार पर उसको वित्तीय सहयोग देने वाले अपराधी वीर सिंह को धनबाद पहुंचने पर गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से विदेशी मुद्रा 65 दिहम भी बरामद किया गया है. जिसने पूछताछ के दौरान पता चला कि उसके द्वारा विदेश दुबई में कार्य कर रहे अप्रवासी मजदूरों के माध्यम से उनके खातों का प्रयोग कर वित्तीय ट्रांजेक्शन किया जा रहा था और वो पैसा अपराध के लिए प्रयोग किया जा रहा था. 

पुलिस ने अभी उसके 40 खातों का ब्योरा निकाला है जिसमे 17 खातों की जांच की जा चुकी है और बाकी की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के दौरान इसके यातायात इतिहास को खंगालने पर पता चला कि ये एक माह में दो बार दुबई से आना जाना किया है अभी तक अपराध में प्रयोग किए गए 30 से 35 लाख के ट्रांजेक्शन को चिन्हित किया गया है. जो अभी आगे भी जारी है.

व्यवसाय जीवन लोगों से रंगदारी का रुपया वसूल कर ऑनलाइन दुबई में बैठे प्रिंस खान को भेजने वाला गाजियाबाद निवासी आखिरकार वीर सिंह एटीएस के हत्थे चढ़ गया. 13 नवंबर की रात एटीएस ने उसे धनबाद रेलवे स्टेशन के समीप से गिरफ्तार किया एटीएस अधिकारी को दिए बयान में वीर सिंह ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं.

 पैसे के ट्रांजैक्शन में उसने मोना नाम की एक महिला और यूपी निवासी प्रमोद सर ऊर्फ प्रमोद कुमार का भी नाम बताया है. जिसके मार्फत धनबाद से रुपया विभिन्न फर्जी कंपनियों के नाम के खाते में दुबई जाता था. और वहां विभिन्न एटीएम कार्ड से उसे निकासी कर लिया जाता था. वीर सिंह को खाता खुलवाने के एवज में तीन हजार रुपए प्रत्येक खाता दिया जाता था वही जीस खाताधारक के नाम से खाता खुलता था उसे सात हजार रुपए प्रत्येक महीना भुगतान किया जाता था.एमएम यह सारे खुलासे वीर सिंह ने अपने बयान में किए हैं.

धनबाद के केंदुआ में एक दुकान और मकान में लगी आग की भयावह लपेट ने ली तीन लोगों की जान,

दो गंभीर रूप से घायल,घटना, रात साढ़े 9 बजे की है


धनबाद : धनबाद के केंदुआ में फिर एक दुकान और मकान में लगी आग की भयावह लपेट ने 3 लोगों की जान ली जबकि कई गंभीर रूप से।घायल है।

सूचनानुसार केंदुआ बाजार के आजाद चौक के पास सोमवार की रात साढ़े नौ बजे एक दुकान और मकान में आग लग गई । अचानक आग की भयावह लपेट ने एक चार साल की बच्ची और दो महिलाओं की जान ले ली.

 मृतकों में दुकान मालिक सुभाष गुप्ता की मां उर्मिला देवी (65), बहन प्रियंका गुप्ता (35) और पुत्री सौम्या गुप्ता उर्फ मौली (चार वर्ष) शामिल हैं. सुभाष गुप्ता की पत्नी सुमन गुप्ता और 20 माह के पुत्र शिवांश का इलाज धनबाद सदर अस्पताल में चल रहा है. 

आग बुझाने के दौरान लगभग 20 लोग भी घायल हुए हैं. उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. संकरा रास्ता होने के कारण दमकल घटनास्थल पर नहीं पहुंच सका. बाद में फायर ब्रिगेड की छोटी गाड़ी भेजकर बचाव कार्य चलाया गया.

 यह आग केंदुआ बाजार के सुभाष गुप्ता की एसके जेनरल स्टोर नामक दुकान और पीछे गोदाम में लगी दुकान के ऊपर उनका मकान भी है जिसमें परिवार के साथ रहते हैं घटना के वक्त दुकान बंद थी।

रात साढ़े 9 बजे अचानक लोगों ने दुकान में आग देखी तो शोर मचाना शुरू किया. कुछ लोग बाल्टी से पानी फेंकने लगे. सीढ़ी के सहारे मकान में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया. फायर ब्रिगेड को कॉल किया गया. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और घर में फंसे परिवार के लोगों को निकाला. बाद में अस्पताल में तीन लोगों की मौत हो गयी.

 आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. विदित हो कि इसी साल 28 जनवरी को हाजरा क्लिनिक में आग लगने से पांच लोगों की और 31 जनवरी को आशीर्वाद टावर में आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गयी थी.

स्पेशल खबर:-दीपावली एवं छठ के अवसर पर और 16 जोड़ी चलायी जाएंगी स्पेशल ट्रेनें

Dhanbad :- दीपावली एवं छठ के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में देश के प्रमुख शहरो से पूर्व मध्य रेल के लिए और 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. 

जिनका विवरण निम्नानुसार है -

1. गाड़ी सं. 08449/08450 पुरी-पटना-पुरी छठ स्पेशल (भुवनेश्वर-कटक-खड़गपुर- आसनसोल-झाझा के रास्ते )

-- गाड़ी संख्या 08449 पुरी-पटना छठ स्पेशल

 13.11.2023 एवं 15.11.2023 को पुरी से 23.30 बजे खुलकर अगले दिन 14.30 बजे पटना पहुंचेगी.

 वापसी में, गाड़ी संख्या 08450 पटना-पुरी छठ स्पेशल 14.11.2023 तथा 16.11.2023 को पटना से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 08.45 बजे पुरी पहुंचेगी. इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी 06 कोच, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे.

2.गाड़ी सं. 05978/05977 डिब्रूगढ़-गोरखपुर-डिब्रूगढ़ फेस्टिवल स्पेशल

 ;(गुवाहाटी-कटिहार-बरौनी-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के रास्ते )-- गाड़ी संख्या 05978 डिब्रूगढ़-गोरखपुऱ फेस्टिवल स्पेशल 13, 20 एवं 27.11.2023 (सोमवार) को डिब्रूगढ़ से 19.55 बजे खुलकर बुधवार को 07.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 05977 गोरखपुर-डिब्रूगढ़ फेस्टिवल स्पेशल 15, 22 तथा 29.11.2023(बुधवार) को गोरखपुर से 15.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 03.30 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी. इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी 06 कोच, शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे.

3. गाड़ी सं. 09196 समस्तीपुर-उधना छठ स्पेशल (भुसावल-इटारसी- जबलपुर-प्रयागराजछिवकी-पं.दीनदयालउपाध्याय जं. के रास्ते)-- गाड़ी संख्या 09196 समस्तीपुर-उधना छठ स्पेशल 15.11.2023 को समस्तीपुर से 11.30 बजे खुलकर अगले दिन 23.00 बजे उधना पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02-02 कोच, शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 09 कोच होंगे.

4.गाड़ी सं. 04039 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल (मुरादाबाद-बरेली-लखनऊ- गोरखपुर-नरकटियागंज-सीतामढ़ी के रास्ते) - गाड़ी संख्या 04039 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल 14.11.2023 को दरभंगा से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी । इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच, शयनयान श्रेणी के 18 होंगे.

5.गाड़ी सं. 01107/01108 सीएसएमटी-दानापुर- सीएसएमटी सुपरफास्ट स्पेशल (भुसावल-इटारसी-जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते) - गाड़ी संख्या 01107 सीएसएमटी-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन सीएसएमटी, मुंबई से 18.11.2023 एवं 25.11.2023 (शनिवार) को 11.05 बजे खुलकर रविवार को 14.00 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 01108 दानापुर-सीएसएमटी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दानापुर से 19.11.2023 तथा 26.11.2023 (रविवार) को 16.30 बजे खुलकर सोमवार को 23.15 बजे सीएसएमटी, मुंबई पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 13 कोच एवं साधारण श्रेणी के 06 कोच होंगे.

6. गाड़ी सं. 01485 सीएसएमटी-दानापुर वन-वे स्पेशल (भुसावल-इटारसी-जबलपुर- प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते )- गाड़ी संख्या 01485 सीएसएमटी-दानापुर स्पेशल ट्रेन सीएसएमटी, मुंबई से 14.11.2023 को 23.55 बजे खुलकर 16.11.23 को 07.00 बजे दानापुर पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01-01, शयनयान श्रेणी के 07 कोच एवं साधारण श्रेणी के 08 कोच होंगे । 

7. गाड़ी सं. 01483/01482 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल (भुसावल-इटारसी- जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते )- गाड़ी संख्या 01483 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन पुणे से 14.11.2023 को 19.55 बजे खुलकर 16.11.2023 को 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी । गाड़ी संख्या 01482 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन दानापुर से 15.11.2023 को 06.30 बजे खुलकर 16.11.23 को 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी । 

8. गाड़ी सं. 02365/02366 राजगीर-आनंद विहार-राजगीर सुपरफास्ट स्पेशल (सप्ताह में दो दिन) - गाड़ी संख्या 02365 राजगीर-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल 21.11.2023 से 09.12.2023 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को राजगीर से 20.00 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 02366 आनंद विहार-राजगीर सुपरफास्ट स्पेशल 22.11.2023 से 10.12.2023 तक प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को आनंद विहार से 23.30 बजे खुलकर अगले दिन 19.10 बजे राजगीर पहुंचेगी । इस स्पेशल शयनयान श्रेणी के 11 एवं साधारण श्रेणी के 11 कोच होंगे । 

9. गाड़ी सं. 03309 धनबाद-एरणाकुलम अनारक्षित स्पेशल (वन-वे) - गाड़ी संख्या 03309 धनबाद-एरणाकुलम स्पेशल 21.11.2023 मंगलवार को धनबाद से 06.00 बजे खुलकर 23.11.2023 को 10.30 बजे एरणाकुलम पहुंचेगी । इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 22 कोच होंगे । 

10. गाड़ी सं. 06059/06060 कोयम्बत्‍तुर-बरौनी-कोयम्बत्‍तुर अनारक्षित स्पेशल (काटपाडी-पेरम्बूर-विजयवाड़ा-सम्बलपुर-राउरकेला-हटिया-रांची-बोकारो-धनबाद-झाझा-किउल के रास्ते) - गाड़ी संख्या 06059 कोयम्बत्‍तुर-बरौनी अनारक्षित स्पेशल 14.11.2023 एवं 21.11.2023 मंगलवार को कोयम्बत्‍तुर-से 11.50 बजे खुलकर गुरूवार को 13.00 बजे बरौनी पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 06060 बरौनी-कोयम्बत्‍तुर अनारक्षित स्पेशल 16.11.2023 एवं 23.11.2023 गुरूवार को बरौनी से 23.45 बजे खुलकर रविवार को 02.45 बजे कोयम्बत्‍तुर पहुंचेगी । इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 15 कोच एवं चेयरकार के 02 कोच होंगे । 

11. गाड़ी सं. 09741/09742 जयपुर-जोगबनी-जयपुर स्पेशल (आगरा फोर्ट-टुंडला- प्रयागराज-डीडीयू-पटना-बरौनी के रास्ते) - गाड़ी संख्या 09741 जयपुर-जोगबनी स्पेशल 16.11.2023 को जयपुर से 09.15 बजे खुलकर अगले दिन 06.05 बजे पटना रूकते हुए 15.20 बजे जोगबनी पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 09742 जोगबनी-जयपुर स्पेशल 20.11.2023 जोगबनी से 20.00 बजे खुलकर 21.11.2023 को 04.35 बजे पटना रूकते हुए 22.11.2023 को 03.15 बजे जयपुर पहुंचेगी। इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 02, शयनयान श्रेणी के 06 कोच एवं साधारण श्रेणी के 08 कोच होंगे। 

12. गाड़ी सं. 04640/04639 एसवीडी

 कटरा-कटिहार-एसवीडी कटरा फेस्टिवल स्पेशल (लुधियाना-मुरादाबाद-गोरखपुर-हाजीपुर-बरौनी के रास्ते) - गाड़ी संख्या 04640 एसवीडी कटरा-कटिहार फेस्टिवल स्पेशल 15.11.2023 को श्री माता वैष्णो देवी, कटरा से 21.30 बजे खुलकर 17.11.23 को 09.00 बजे कटिहार पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 04639 कटिहार-एसवीडी कटरा फेस्टिवल स्पेशल 17.11.2023 को कटिहार से 11.00 बजे खुलकर 18.11.2023 को 23.00 बजे   श्री माता वैष्णो देवी, कटरा पहुंचेगी । इस स्पेशल में तृतीय इकोनॉमी वातानुकूलित श्रेणी 19 कोच होंगे। 

13. गाड़ी सं. 04650/04649 अमृतसर-दरभंगा-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल (लुधियाना- मुरादाबाद-लखनऊ-गोरखपुर-नरकटियागंज-सीतामढ़ी के रास्ते) - गाड़ी संख्या 04650 अमृतसर-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल 16.11.2023 को अमृतसर से 08.10 बजे खुलकर 17.11.23 को 13.15 बजे दरभंगा पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 04649 दरभंगा-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल 17.11.2023 को दरभंगा से 17.00 बजे खुलकर 19.11.2023 को 01.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी । इस स्पेशल में तृतीय इकोनॉमी वातानुकूलित श्रेणी 20 कोच होंगे । 

14. गाड़ी सं. 06225/06226 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर स्पेशल (काजीपेट- बल्लारशाह-नागपुर-इटारसी-जबलपुर-डीडीयू-पाटलिपुत्र-हाजीपुर के रास्ते) - गाड़ी संख्या 06225 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल 16.11.2023 (गुरूवार) को यशवंतपुर से 07.30 बजे खुलकर शनिवार को 12.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 06226 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर स्पेशल 22.11.2023 ;(बुधवार) को मुजफ्फरपुर से 15.30 बजे को खुलकर शुक्रवार को 19.00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 12 कोच एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे । 

15.गाड़ी सं. 06227/06228 एसएमवीभी-बरौनी-एसएमवीभी स्पेशल (काटापड़ी- पेरम्बुर-नागपुर-इटारसी-जबलपुर-डीडीयू-पाटलिपुत्र-हाजीपुर के रास्ते) - गाड़ी संख्या 06227 एसएमवीभी-बरौनी स्पेशल 15.11.2023 बुधवार को एसएमवीभी, बेंगलूरु से 16.35 बजे खुलकर शुक्रवार को 12.45 बजे बरौनी पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 06228 बरौनी-एसएमवीभी 21.11.2023 मंगलवार को बरौनी से 13.00 बजे खुलकर गुरूवार को 17.15 बजे एसएमवीभी, बेंगलूरु पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 08 कोच एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे. 

16.गाड़ी सं. 06221/06222 मैसूर-रक्सौल-मैसूर स्पेशल (काटापड़ी-पेरम्बुर- नागपुर-इटारसी-जबलपुर-डीडीयू-पटना-बरौनी-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के रास्ते) - गाड़ी संख्या 06221 मैसूर-रक्सौल स्पेशल 15.11.2023 बुधवार को मैसूर से 17.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 17.05 बजे पटना रूकते हुए 23.50 बजे रक्सौल पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 06222 रक्सौल-मैसूर स्पेशल 20.11.2023 सोमवार को रक्सौल से 08.00 बजे खुलकर 15.45 बजे पटना रूकते हुए बुधवार को 21.40 बजे मैसूर पहुंचेगी । इस स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 07, शयनयान श्रेणी के 08 कोच एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे.