*अयोध्या पुलिस मुठभेड़ में मारे गए अनीस पुत्र रियाज की मजिस्ट्रेटी जांच शुरू*
सोहावल अयोध्या । जनपद अयोध्या के अन्तर्गत थाना पूराकलन्दर में दिनांक 22.09.2023 को पुलिस मुठभेड में मारे गये अभियुक्त अनीस पुत्र रियाज निवासी ग्राम दसलावन थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या के प्रकरण की मजिस्ट्रीयल जाँच हेतु जिला मजिस्ट्रेट महोदय के आदेश दिनांक 07.10.2023 द्वारा अधोहस्ताक्षरी को नामित किया गया है।
अतएव सर्व साधरण को सूचित किया जाता है कि जनपद अयोध्या के अन्तर्गत थाना पूराकलन्दर में दिनांक 22.09.2023 को पुलिस मुठभेड में मारे गये अभियुक्त अनीस पुत्र रियाज निवासी ग्राम दसलावन थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या के प्रकरण की मजिस्ट्रीयल जाँच में किसी भी व्यक्ति/परिजन/रिश्तेदार आदि को उपरोक्त मुठभेड से सम्बन्धित जानकारी/साक्ष्य/लिखित एंव मौखिक कथन प्रस्तुत कराना चाहता हो तो वह दिनांक 25.11.2023 तक किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से 12 बजे के मध्य अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय/न्यायालय में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकता है।
उक्त जानकारी सोहावल उप जिला मजिस्ट्रेट/जाँच अधिकारी अयोध्या मनोज कुमार श्रीवास्तव ने दी।
Nov 15 2023, 13:46