सत्तीचौरा समीप मैदान पर हुआ विशाल दंगल मेला का आयोजन,भारी संख्या में पहलवानों और ग्रामीणों की रही मौजूदगी

सोहावल अयोध्या। अयोध्या जिला की सोहावल तहसील छेत्र अंतर्गत हाजीपुर बरसेंडी ग्राम सभा का प्राचीन और ऐतिहासिक विशाल दंगल मेला का आयोजन किया गया । इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में सुदूर इलाके और स्थानीय पहलवानों ने दंगल मेला में शामिल होकर अपना अपना प्रदर्शन करके मौजूद लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया ।

इस अवसर पर सभी लोगों ने इस ऐतिहासिक और अति प्राचीन मेला के संस्थापक रहे ठाकुर कल्लू सिंह के चित्र पर माल्यार्पण करके और विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन करके विराट दंगल मेला का शुभारंभ किया ।

इस दौरान बीकापुर विधान सभा के पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बब्लू , दुर्गेश सिंह मनीष सिंह सतीश सिंह डब्लू सिंह सुनील सिंह , अजीत प्रताप सिंह , जनसत्ता दल अयोध्या जिलाध्यक्ष जेडी सिंह पूर्व सयूस जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह अनूप, सहदेव पासी , सतीश सिंह , अनीश सिंह अनुराग सिंह शानू श्रीचन्द्र चंचल शर्मा , राहुल यादव , पत्रकार अमित यादव मौजूद रहे।

कार्यक्रम आयोजक मोनू सिंह मोलू सिंह गोलू सिंह दिनेश सिंह पंगुल सिंह सिकंदर सिंह रवीश सिंह भोला सिंह पवन सिंह हरीश सिंह , पूर्व प्रधान हरिकरन सिंह बाल्मिकी शर्मा बब्लू शर्मा , आशुतोष शुक्ला आदि समेत भारी संख्या में पहलवानों और स्थानीय लोगों की मौजूदगी रही ।

*अयोध्या पुलिस मुठभेड़ में मारे गए अनीस पुत्र रियाज की मजिस्ट्रेटी जांच शुरू*

सोहावल अयोध्या । जनपद अयोध्या के अन्तर्गत थाना पूराकलन्दर में दिनांक 22.09.2023 को पुलिस मुठभेड में मारे गये अभियुक्त अनीस पुत्र रियाज निवासी ग्राम दसलावन थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या के प्रकरण की मजिस्ट्रीयल जाँच हेतु जिला मजिस्ट्रेट महोदय के आदेश दिनांक 07.10.2023 द्वारा अधोहस्ताक्षरी को नामित किया गया है।

अतएव सर्व साधरण को सूचित किया जाता है कि जनपद अयोध्या के अन्तर्गत थाना पूराकलन्दर में दिनांक 22.09.2023 को पुलिस मुठभेड में मारे गये अभियुक्त अनीस पुत्र रियाज निवासी ग्राम दसलावन थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या के प्रकरण की मजिस्ट्रीयल जाँच में किसी भी व्यक्ति/परिजन/रिश्तेदार आदि को उपरोक्त मुठभेड से सम्बन्धित जानकारी/साक्ष्य/लिखित एंव मौखिक कथन प्रस्तुत कराना चाहता हो तो वह दिनांक 25.11.2023 तक किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से 12 बजे के मध्य अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय/न्यायालय में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकता है।

उक्त जानकारी सोहावल उप जिला मजिस्ट्रेट/जाँच अधिकारी अयोध्या मनोज कुमार श्रीवास्तव ने दी।

अयोध्या में कांग्रेस पार्टी ने मनाई प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु जी की जयंती

अयोध्या। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर कांग्रेस जनों ने कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।

इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने आजादी के बाद 17 वर्षों तक प्रधानमंत्री के रूप में भारतवर्ष की सेवा की और आधुनिक भारत की नींव रखी।

पंडित जवाहर लाल नेहरू एक भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और भारत के पहले प्रधान मंत्री थे। आजादी से पहले और आजादी के बाद भी उन्हें भारतीय राजनीति में एक केंद्रीय योद्धा माना जाता था। पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पंडित नेहरू राजनीति के साथ-साथ एक समृद्ध चिंतक और साहित्यकार भी थे।

कोमल हृदय के पंडित जवाहरलाल नेहरू बच्चों से विशेष लगाव रखते थे।जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने कहा पंडित नेहरू ने दूरदर्शी राजनेता के रूप में आजादी के बाद के भारत की राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक विकास की नींव रखी।

उन्होंने गुट निरपेक्षता की नीति और पंचशील के सिद्धांतों के साथ विश्व समुदाय में भारत की भूमिका के संबंध में एक स्पष्ट दिशा भी प्रदान की।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पीसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा, विजय पांडे ,बृजेश रावत, उमेश उपाध्याय ,प्रेम पांडे, वृजेश रावत, प्रणव त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

अयोध्या पुलिस ने आपरेशन त्रिनेत्र के तहत 12 घण्टे के अन्दर 02 नाबालिग गुमशुदा बच्चों को किया बरामद

अयोध्या।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के द्वारा अपराधियों व प्रभावी कार्रवाई व गुमशुदा बच्चों के बरामदगी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में सफलता प्राप्त किया है । इसी कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सर्किल सदर के निकट प्रवेक्षण व अमरजीत सिंह प्रभारी निरीक्षक महराजगंज के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 विजय कुमार यादव थाना महराजगंज जनपद अयोध्या मय हमराह कर्मचारी की मदद से गायब हुए दो बच्चों को 12 घंटे में ही सकुशल बरामद किया है ।

 पुलिस ने बताया कि थाना महराजगंज क्षेत्र के ग्राम नेवकबीरपुर के गुमशुदा अमृत गौड पुत्र श्यामजी गौड उम्र 13 वर्ष और भाष्कर उपाध्याय उर्फ शिवा पुत्र कृष्ण मोहन उपाध्याय उम्र 14 वर्ष निवासी गण नेवकबीरपुर थाना महराजगंज जनपद अयोध्या जो दिनाकं 13.11.2023 को परिवार के सदस्यो द्वारा डांटने से नाराज होकर बिना किसी के बताये घर गोशाईगंज रेलवे स्टेशन से साबरमती ट्रेन पकडकर लखनऊ चले गये थे।

 जिन्हे 12 घण्टे के अन्दर पुलिस की सक्रियता से थाना क्षेत्र मे आपरेशन त्रिनेत्र मे लगे सीसीटीवी कैमरे व सोशल मीडिया के माध्यम से तत्काल प्रचार प्रसार कर गैलेक्सी होटल नाका लखनऊ से बरामद कर परिवार के सदस्यो को सुपुर्द किया गया।गुमशुदा बरामद करने वाली टीम मे लगे अधिकारी कर्मचारियो में उ0नि0 विजय कुमार यादव उ0नि0 मो0 अजहर खान और का0 अभिषेक कुमार प्रसाद शामिल रहे।

रौनाही टोल प्लाजा पर हुआ नवनिर्वाचित सभापति राम कल्प पांडेय का स्वागत



अयोध्या।केंद्रीय उपभोक्ता भंडार समित चुनाव में नवनिर्वाचित सभापति का टोल टैक्स पर भव्य स्वागत हुआ । क्षेत्रीय लोगों ने सभापति का माला पहनाकर किया स्वागत।नवनिर्वाचित सभापति राम कल्प पाण्डे ने इस अवसर पर कहा कि मिले पद का पूरी ईमानदारी से करूंगा निर्वहन।

समितियों में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने का करूंगा प्रयास।लगभग तीस वर्ष से परिवारवाद के चलते नही हुआ था केंद्रीय उपभोक्ता भंडार समित का चुनाव।इस अवसर पर रानू दुबे, राजू पांडे,कप्तान तिवारी,आनंद तिवारी,गौतम पांडे,उमेश तिवारी, अवनीस तिवारी,जगन्नाथ मिश्रा ,उमेश दुबे,अनुप पांडे,नकुल,केदार नाथ मौर्या, तुंगनाथ सिंह,वाल्मीक पांडे,संजीव सिंह, शोभ नाथ पांडे, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, लाल जी तिवारी,गौरव मिश्रा केके सिंह, इमरान खान, अफरौज खान आदि समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे ।

अयोध्या में भी होती है यमराज की पूजा

अयोध्या।साल में एक बार यमराज की भी होती है पूजा । रामनगरी अयोध्या में दीपावली के तीसरे दिन यम द्वितीया को होती है यमराज की पूजा । यमराज की पूजा जमथरा घाट पर होती है । यम द्वितीया के दिन जमथरा घाट पर लगता है यम द्वितीया का मेला ।

इस अवसर पर यमराज से भय मुक्त होने के लिए की जाती है यमराज की पूजा । पौराणिक मान्यता के अनुसार माता सीता से जमथरा घाट पर यमराज ने प्राप्त किया था तपोवस्थली।

अयोध्या में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत अयोध्या पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर महिलाओं व बालिकाओं व आमजन को किया जा रहा जागरूक

अयोध्या ।जनपद अयोध्या के समस्त थानों की महिला पुलिस दल व नारी सुरक्षा दल द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाने, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराने हेतु शासन द्वारा जारी महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्प लाइन नम्बर वुमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 व साइबर हेलपलाइन 1930 तथा थानों के सीयूजी नम्बर आदि के बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है।

समस्त थानो की पुलिस टीम द्वारा छोटी बच्चियों/बालिकाओं को गुड टच व बैड टच के बारें में जानकारी दी जा रही है तथा आमजन को बाल विवाह, बाल श्रम उन्मूलन हेतु चल रहे अभियान के सम्बन्ध मे जानकारी दी गयी । महिला सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री जी की योजनाओं की जानकारी बालिकाओं के लिए कल्याणकारी योजनाओं के बारे लाभप्रद जानकारी दी गई जैसे (1)प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, (2)मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, (3)अभ्युदय योजना, (4)मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, (5)निराश्रित महिलाओं को पेंशन योजना, (6)राष्ट्रीय पोषण मिशन योजना के बारे में पंपलेट वितरित कर निरन्तर जागरूक किया जा रहा है।

साथ ही गली/मोहल्लों ,बाजारों, सडकों पर बेवजह घूम रहे लड़कों/शोहदों से पूछताछ कर बेवजह इधर-उधर न घूमनें की सख्त हिदायत दी गयी। वर्तमान में बढ़ रहे साइबर फ्रॉड के सम्बन्ध में जागरुक करते हुए बताया गया कि किसी अन्जान व्यक्ति से अपना ओटीपी शेयर न करें।यदि किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो वह तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करायें ।

दंगल का आयोजन सत्तीचौरा में आज ,जुटेंगे काफी पहलवान

सोहावल अयोध्या।सोहावल तहसील क्षेत्र के सत्तीचौरा समीप भैया दूज को विशाल प्राचीन दंगल का भव्य आयोजन आज हो रहा है । इस अवसर पर काफी संख्या में पहलवानों की मौजूदगी रहेगी । इसकी तैयारियां पूरी हो गई है। इस बात की जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आयोजन के प्रमुख और दंगल मेला के संस्थापक रहे हाजीपुर बरसेंडी ग्राम सभा के मजरे पूरे बसहा गांव निवासी स्व कल्लू सिंह के पुत्र मोनू सिंह ने दी है ।

केंद्रीय उपभोक्ता भंडार सहकारी समिति लिमिटेड के सभापति रामकल्प पांडेय का स्वागत आज

सोहावल अयोध्या।सोहावल क्षेत्र के महोली ग्राम सभा के गुलालपुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार और केंद्रीय उपभोक्ता भण्डार सहकारी समिति लिमिटेड भीखापुर के नवनिर्वाचित सभापति राम कलप पांडेय का आज रौनाही टोल प्लाजा पर भव्य स्वागत किया जाएगा । सभापति श्री पांडेय का आज साढ़े ग्यारह बजे आयोजित स्वागत कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी पत्रकारों की भी मौजूदगी रहेगी ।

*सामाजिक सेवा भाव संस्थान ने मनाई चौकीदारो के साथ दीपावली*

अयोध्या।अयोध्या जिला की प्रमुख सामाजिक संस्था सामाजिक सेवा भाव संस्थान ने दीपावली पर्व पर इस बार अनूठी पहल किया है । इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों और सदस्यों ने क्षेत्रीय चयनित चौकीदारो के साथ दीपावली का पर्व मनाया । इस दौरान रौनाही थाना पुलिस के चयनित क्षेत्रीय चौकीदारो के साथ सामाजिक सेवाभाव संस्थान ने पहुंच कर धूम धाम से वस्त्र मिष्ठान्न उपहार देकर दीपावली का पर्व मनाया ।

बाजारों में गश्त कर रहे चौकीदारौ ने संस्थान कोषाध्यक्ष शशांक साहू, अरविंद साहू, शुभम रूद्र,अंकुर जायसवाल, शुभम जायसवाल (गोलू), निखिल सोनी सहित कार्यकर्ताओं को अपने बीच दीपावली का त्योहार मनाए जाने पर खुशी का इजहार किया है ।