रौनाही टोल प्लाजा पर हुआ नवनिर्वाचित सभापति राम कल्प पांडेय का स्वागत
अयोध्या।केंद्रीय उपभोक्ता भंडार समित चुनाव में नवनिर्वाचित सभापति का टोल टैक्स पर भव्य स्वागत हुआ । क्षेत्रीय लोगों ने सभापति का माला पहनाकर किया स्वागत।नवनिर्वाचित सभापति राम कल्प पाण्डे ने इस अवसर पर कहा कि मिले पद का पूरी ईमानदारी से करूंगा निर्वहन।
समितियों में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने का करूंगा प्रयास।लगभग तीस वर्ष से परिवारवाद के चलते नही हुआ था केंद्रीय उपभोक्ता भंडार समित का चुनाव।इस अवसर पर रानू दुबे, राजू पांडे,कप्तान तिवारी,आनंद तिवारी,गौतम पांडे,उमेश तिवारी, अवनीस तिवारी,जगन्नाथ मिश्रा ,उमेश दुबे,अनुप पांडे,नकुल,केदार नाथ मौर्या, तुंगनाथ सिंह,वाल्मीक पांडे,संजीव सिंह, शोभ नाथ पांडे, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, लाल जी तिवारी,गौरव मिश्रा केके सिंह, इमरान खान, अफरौज खान आदि समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे ।
Nov 14 2023, 17:28