अयोध्या में भी होती है यमराज की पूजा
अयोध्या।साल में एक बार यमराज की भी होती है पूजा । रामनगरी अयोध्या में दीपावली के तीसरे दिन यम द्वितीया को होती है यमराज की पूजा । यमराज की पूजा जमथरा घाट पर होती है । यम द्वितीया के दिन जमथरा घाट पर लगता है यम द्वितीया का मेला ।
इस अवसर पर यमराज से भय मुक्त होने के लिए की जाती है यमराज की पूजा । पौराणिक मान्यता के अनुसार माता सीता से जमथरा घाट पर यमराज ने प्राप्त किया था तपोवस्थली।
Nov 14 2023, 15:23