अयोध्या में भी होती है यमराज की पूजा

अयोध्या।साल में एक बार यमराज की भी होती है पूजा । रामनगरी अयोध्या में दीपावली के तीसरे दिन यम द्वितीया को होती है यमराज की पूजा । यमराज की पूजा जमथरा घाट पर होती है । यम द्वितीया के दिन जमथरा घाट पर लगता है यम द्वितीया का मेला ।

इस अवसर पर यमराज से भय मुक्त होने के लिए की जाती है यमराज की पूजा । पौराणिक मान्यता के अनुसार माता सीता से जमथरा घाट पर यमराज ने प्राप्त किया था तपोवस्थली।

अयोध्या में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत अयोध्या पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर महिलाओं व बालिकाओं व आमजन को किया जा रहा जागरूक

अयोध्या ।जनपद अयोध्या के समस्त थानों की महिला पुलिस दल व नारी सुरक्षा दल द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाने, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराने हेतु शासन द्वारा जारी महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्प लाइन नम्बर वुमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 व साइबर हेलपलाइन 1930 तथा थानों के सीयूजी नम्बर आदि के बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है।

समस्त थानो की पुलिस टीम द्वारा छोटी बच्चियों/बालिकाओं को गुड टच व बैड टच के बारें में जानकारी दी जा रही है तथा आमजन को बाल विवाह, बाल श्रम उन्मूलन हेतु चल रहे अभियान के सम्बन्ध मे जानकारी दी गयी । महिला सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री जी की योजनाओं की जानकारी बालिकाओं के लिए कल्याणकारी योजनाओं के बारे लाभप्रद जानकारी दी गई जैसे (1)प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, (2)मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, (3)अभ्युदय योजना, (4)मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, (5)निराश्रित महिलाओं को पेंशन योजना, (6)राष्ट्रीय पोषण मिशन योजना के बारे में पंपलेट वितरित कर निरन्तर जागरूक किया जा रहा है।

साथ ही गली/मोहल्लों ,बाजारों, सडकों पर बेवजह घूम रहे लड़कों/शोहदों से पूछताछ कर बेवजह इधर-उधर न घूमनें की सख्त हिदायत दी गयी। वर्तमान में बढ़ रहे साइबर फ्रॉड के सम्बन्ध में जागरुक करते हुए बताया गया कि किसी अन्जान व्यक्ति से अपना ओटीपी शेयर न करें।यदि किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो वह तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करायें ।

दंगल का आयोजन सत्तीचौरा में आज ,जुटेंगे काफी पहलवान

सोहावल अयोध्या।सोहावल तहसील क्षेत्र के सत्तीचौरा समीप भैया दूज को विशाल प्राचीन दंगल का भव्य आयोजन आज हो रहा है । इस अवसर पर काफी संख्या में पहलवानों की मौजूदगी रहेगी । इसकी तैयारियां पूरी हो गई है। इस बात की जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आयोजन के प्रमुख और दंगल मेला के संस्थापक रहे हाजीपुर बरसेंडी ग्राम सभा के मजरे पूरे बसहा गांव निवासी स्व कल्लू सिंह के पुत्र मोनू सिंह ने दी है ।

केंद्रीय उपभोक्ता भंडार सहकारी समिति लिमिटेड के सभापति रामकल्प पांडेय का स्वागत आज

सोहावल अयोध्या।सोहावल क्षेत्र के महोली ग्राम सभा के गुलालपुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार और केंद्रीय उपभोक्ता भण्डार सहकारी समिति लिमिटेड भीखापुर के नवनिर्वाचित सभापति राम कलप पांडेय का आज रौनाही टोल प्लाजा पर भव्य स्वागत किया जाएगा । सभापति श्री पांडेय का आज साढ़े ग्यारह बजे आयोजित स्वागत कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी पत्रकारों की भी मौजूदगी रहेगी ।

*सामाजिक सेवा भाव संस्थान ने मनाई चौकीदारो के साथ दीपावली*

अयोध्या।अयोध्या जिला की प्रमुख सामाजिक संस्था सामाजिक सेवा भाव संस्थान ने दीपावली पर्व पर इस बार अनूठी पहल किया है । इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों और सदस्यों ने क्षेत्रीय चयनित चौकीदारो के साथ दीपावली का पर्व मनाया । इस दौरान रौनाही थाना पुलिस के चयनित क्षेत्रीय चौकीदारो के साथ सामाजिक सेवाभाव संस्थान ने पहुंच कर धूम धाम से वस्त्र मिष्ठान्न उपहार देकर दीपावली का पर्व मनाया ।

बाजारों में गश्त कर रहे चौकीदारौ ने संस्थान कोषाध्यक्ष शशांक साहू, अरविंद साहू, शुभम रूद्र,अंकुर जायसवाल, शुभम जायसवाल (गोलू), निखिल सोनी सहित कार्यकर्ताओं को अपने बीच दीपावली का त्योहार मनाए जाने पर खुशी का इजहार किया है ।

*दीपावली पर गौतम बुद्ध की फोटो को देकर किया सम्मानित*

अयोध्या।सोहावल छेत्र के अरकुना बंधुवापुर निवासी वरिष्ठ युवा सपा नेता और समाजसेवी जगजीवन पटेल ने दीपावली पर्व पर छेत्र में काफी संख्या में लोगों को गौतम बुद्ध की फोटो देकर सम्मानित किया ।

इस अवसर पर श्री पटेल ने राम लखन पटेल महाविद्यालय अरकूना के प्रबंधक शत्रोहन वर्मा समेत अन्य सैकड़ो लोगो को गौतम बुद्ध जी की फोटो देकर सम्मानित किया । इस दौरान काफी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही ।

*सत्तीचौरा का विशाल प्राचीन दंगल का आयोजन कल*


सोहावल अयोध्या।सोहावल तहसील छेत्र के सत्तीचौरा समीप भैया दूज को विशाल प्राचीन दंगल का आयोजन की सभी तैयारियां पूरी हो गई है। इस बात की जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आयोजन के प्रमुख और इस विशाल दंगल मेला के संस्थापक रहे।

हाजीपुर बरसेंडी ग्राम सभा के मजरे पूरे बसहा गांव निवासी स्व कल्लू सिंह के पुत्र मोनू सिंह ने बताया कि दीपावली पर्व के बाद भैया दूज को सत्तीचौरा चौराहा समीप विशाल प्राचीन दंगल मेला का आयोजन 14 नवंबर को होने की सभी तैयारियां पूरी हो गई है। श्री सिंह ने सभी लोगो से इस आयोजन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील किया है ।

*रौजागांव चीनी मिल में पेराई सत्र का भव्य शुभारंभ 15 नवंबर को*

अयोध्या ।रौजागांव चीनी मिल में गन्ना पेराई सत्र का भव्य शुभारंभ 15 नवंबर को होगा । इस अवसर पर इस चीनी मिल के इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने बताया कि पेराई सत्र का शुभारंभ 15 नवंबर को होगा । उन्होंने बताया कि इस अवसर पर 15 नवंबर को सुबह सवा नौ बजे से साढ़े दस बजे तक हवन पूजन का कार्यक्रम होकर पेराई सत्र का शुभारंभ होगा ।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं । इस अवसर पर रौजागाव चीनी मिल के मुख्य गन्ना महाप्रबंधक दिनेश सिंह, रौजागाव चीनी मिल के गन्ना अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी हो गई है।

उन्होंने बताया कि 15 नवंबर को पेराई सत्र शुभारंभ अवसर पर काफी संख्या में गन्ना किसान भाइयों की भी मौजूदगी रहेगी ।

*बभनियावां गांव की रामलीला में जुटे दिग्गज ,काफी संख्या में लोगो को किया गया सम्मानित*

सोहावल अयोध्या।सोहावल तहसील छेत्र की बभनियावां गांव में आयोजित हुई रामलीला मंचन समारोह में काफी संख्या में दिग्गजों का जमावड़ा रहा । इस अवसर पर अयोध्या सांसद लल्लू सिंह , रूदौली विधायक रामचंद्र यादव, बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव समेत काफी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही ।

इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक नेता ज्ञान स्वरूप सिंह , बभनियावां ग्राम पंचायत प्रधान प्रतिनिधि और जे ई आशीष तिवारी आदि समेत रामलीला समिति से जुड़े अन्य सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने रामलीला मंचन समारोह में शामिल होने आए सभी लोगो का ग्राम पंचायत की तरफ से भव्य स्वागत किया । इस दौरान काफी लोगो को सम्मानित भी किया गया ।

*अयोध्या में प्रकाश पर्व दीपावली पर रही धूम*

अयोध्या। अयोध्या में दीपोत्सव समारोह का आयोजन भले ही शनिवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में आयोजित करके वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बनाया गया ।

लेकिन दीपोत्सव समारोह के दूसरे दिन रविवार को भी अयोध्या में भव्य आयोजन किया गया और आतिशबाजी की गई । इस अवसर पर अयोध्या जनपद भर में रविवार को देर रात तक जगह जगह आतिशबाजी किया ।

दीपावली का त्योहार बहुत धूम धाम से मनाया। इस अवसर पर सत्तारूढ़ भाजपा के सभी नेताओ ने जहां अयोध्या जिला के सभी लोगो को प्रकाश पर्व की बधाई दिया ।

वहीं अयोध्या मंडल के और अयोध्या जिला के सभी लोगो को अधिकारियो ने बधाई दिया है । हालाकि अयोध्या जनपद में कोई अप्रिय घटना नहीं घटित हुई फिर भी अयोध्या के सभी अधिकारियो ने बखूबी अपने अपने दायित्वों का बहुत ही अच्छी तरह से निभाया ।

इसके कारण अयोध्या में मौजूद सभी भक्तो को अयोध्या नगरी में कोई दिक्कत नहीं हो सकी ।