जमशेदपुर:कदमा मेन रोड स्थित श्री रंकिणी मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का किया गया आयोजन।

जमशेदपुर:- जमशेदपुर कदमा मेन रोड स्थित श्री श्री रंकिणी मंदिर पूजा द्वारा प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। 

उक्त अवसर पर मंदिर कमिटी के अध्यक्ष दिलीप दास एवं महासचिव जनार्दन पाण्डेय ने कहा कि अन्नकूट महोत्सव में अन्नपूर्णा देवी की पूजा के रूप में अन्न की पूजा की गई। 

यह पूजा पिछले 45 वर्षों से आयोजित होते आ रही है और छप्पन प्रकार के व्यंजन प्रसाद के रूप माँ अन्नपूर्णा देवी को चढ़ाया गया। उक्त अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भोग ग्रहण किये। एैसी मान्यता है कि इस छप्पन प्रकार अन्नापूर्णा देवी का प्रसाद जो भी श्रद्धालु ग्रहण करता है उनके घर में धन-धान्य, सुख-शांति की कमी नहीं होती है। 

इस पूजा की शुरूआत आज से 45 वर्ष पूर्व एक क्युंटल चावल के भोग से पंडीत स्व॰ भुदेव चटर्जी के द्वारा शुरूआत की गई थी। 

ज्ञात रहे कि कदमा स्थित रंकिणी मंदिर कदमा की सबसे पुरानी मंदिर है। और इस मंदिर के प्रति जमशेदपुर एवं आस-पास के श्रद्धालुओं में काफी आस्था है। और इस मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु पूजा-अर्चना हेतु आते है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दीपावली के अवसर पर राज्य की जनता के लिए सुख समृद्धि की कामना की और राज्यवासियों को शुभकामनाएं दी

जमशेदपुर मे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने आवास मे परिवार के साथ दीपावली मनाया, इस दौरान उन्होंने पहले पूजा अर्चना की जिसके बाद दिये जलाये साथ ही समस्त राज्य वासियों कों दीपावली की शुभकामनाये भी दी।

बता दें स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता हर वर्ष दीपावली का त्यौहार अपने पूर्व परिवार के साथ क़दमा स्थित आवास मे मनाते हैं, उन्होंने इस मौके पर माता लक्ष्मी और गणपति बाप्पा की पूजा अर्चना की जिसके बाद आवास परिसर मे दिये जलाये, उन्होंने समस्त राज्य वासियों कों दीपावली की शुभकामनायें देते हुए कहा की राज्य के सभी वासी खुशहाल और स्वस्थ रहे यही कामना वें ईश्वर से करते हैं।

 साथ ही कहा की दीपावली का त्यौहार असत्य पर सत्य के जीत का प्रतिक है और हम सभी कों आज के दिन यह संकल्प लेना चाहिए की हमें एकजुट होकर अपने समाज और अपने देश से बुराइयों कों दूर करना है।

उड़ीसा के राज्यपाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने आवास पर मनाया दीपावली, राज्य की जनता को दी शुभकामनाएं


जमशेदपुर: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास ने अपने एग्रिको स्थित आवास पर परिवार संग दीपावली मनाया. सबसे पहले श्री दास ने लक्ष्मी- गणेश और कुबेर की पूजा- अर्चना की उसके बाद बड़ो से आशीर्वाद लिया. 

वहीं उनसे मिलने पहुंचे शुभचिंतको और समर्थको का अभिवादन किया. पूर्व मुख्यमंत्री ने समस्त देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी और मां लक्ष्मी से सभी के घर खुशहाली आए ऐसी कामना की.

 उन्होंने कहा कि आज के दिन लक्ष्मी- गणेश और कुबेर की पूजा- अर्चना करने से घर में समृद्धि आती है. यह पर्व अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है. उन्होंने तमाम शुभचिंतकों को भी दीपावली एवं लक्ष्मी पूजा की शुभकामनाएं दी.

जमशेदपुर: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने दीपावली पर राज्य वासियों को दी शुभकामनाएं


जमशेदपुर: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने पत्नी मीरा मुंडा सहित परिवार के अन्य सदस्यों के साथ शनिवार को दीपावली की खरीदारी की.

 इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए मुंडा ने कहा दीपावली का त्योहार बहुत ही पावन त्योहार है. झारखंड के विभिन्न गांवों में इस दिन सोहराय और बंदना के रूप में गौ पूजा,गोवर्धन पूजा एवम् पशुधन की पूजा की जाती है।

 वहीं दीपावली के अवसर पर मां लक्ष्मी और मां काली की भी पूजा की जाती है. देश के विभिन्न हिस्सों में पारंपरिक तरीके से दीपावली मनाई जाती है. दीपावली के अवसर पर मिट्टी के दीया जलाना शुभ माना जाता है. उन्होंने झारखंड के समस्त वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी.

रविदास बस्ती में लोक समर्पण ने किया दीपावली सामग्री का वितरण, संस्था के अध्यक्ष ने कहा दीपावली में सबका घर हो रौशन


जमशेदपुर। लौहनगरी जमशेदपुर की लोकप्रिय सामाजिक संस्था लोक समर्पण के तत्वावधान में शुक्रवार को जोन नं. 8, बिरसानगर स्थित प्राथमिक विद्यालय में तीन सौ बच्चों के बीच दीया-बत्ती, तेल, खोई, फुलझड़ी, पटाखा, खिलौना आदि दीपावली सामग्री का वितरण किया गया। 

इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या पूनम कुमारी, सहायक शिक्षक पी रामू राव, भाजपा नेता श्रीराम प्रसाद, बबलू गोप, बोल्टू सरकार, सरिता देवी, दीपक रविदास, प्रकाश रविदास, लखीचरण रविदास उपस्थित थे।

  स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के बाद रविदास बस्ती, बिरसानगर में लोक समर्पण के अध्यक्ष ललित दास ने एक गरीब के घर दीया भी जलाया। इस दौरान उपस्थित बस्ती के लगभग 50 महिलाओं के बीच दीपावली पूजन सामग्री का वितरण किया गया।

  आयोजित कार्यक्रम के दौरान संस्था के अध्यक्ष ललित दास ने उपस्थित बच्चों से सुरक्षित दीपावली मनाने का आग्रह किया। श्री दास ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोक समर्पण अपने नाम के अनुरूप समाज के गरीब, वंचित और जरूरतमंद लोगों के प्रति समर्पित है। हम चाहते हैं कि दीपावली के इस पवित्र मौके पर हर गरीब का भी घर रौशन रहे। बिरसानगर के रविदास बस्ती में दीपावली सामग्रियों का वितरण इस दिशा में एक कोशिश है।

 मैं लोक समर्पण की ओर से सभी जमशेदपुर वासियों को दीपावली के पावन त्यौहार की हार्दिक शुभकामना देता हूं तथा ईश्वर से सभी के जीवन में सुख समृद्धि की कामना करता हूं।

दीपावली को लेकर बाज़ार में बढ़ी लाईट की मांग,इस अवसर पर लाइट का होता है करोड़ो कारोबार

हिंदुओं के सबसे बड़े पर्व में से एक दिवाली है दिवाली की रौनक बाजार रंग-बिरंगी लाइट से जगमगाने लगी है। जमशेदपुर में दीपावली के अवसर पर लगभग पांच करोड़ के लाइट की बाजार है, लेकिन इसमें मुश्किल से एक करोड़ का कारोबार देशी लाइट का होता है।

आज हम आपको दिखाते हैं जमशेदपुर में होममेड लाइट का बढ़ता करेज । दीपावली पर विभिन्न प्रकार के आकर्षक लाइट, झूमर व रंग-बिरंगी झालर से बाजार सज गए हैं।दिवाली के त्योहार में अब कुछ ही दिन बचे हैं और लोग दिवाली में अपने घर और आंगन को दुल्हन की तरह सजाने में लगे हैं।

अगर आपको भी कुछ यूनिक डेकोरेटिव आइटम से इस बार अपने घर को सजाना है. तो आप जमशेदपुर के साकची मानसरोवर लाइन आ सकते हैं जहां आपको विभिन्न तरह की यूनिक डेकोरेटिव आइटम देखने को मिलेगी।

संचालक कुमार गौरव ने बताया कि यह सारे लाइट इको फ्रेंडली प्लास्टिक और कपड़ों से बनाए गए हैं, जो होममेड बनाए जाते हैं जिनकी तैयारी पिछले 3 महीना से की जाती है और हर साल यह लोग अपना बाजार सजाते हैं जिसमें छोटे बच्चे भी अपनी कला को दिखाने का काम करते हैं।

नीति-सिद्धांत और विचारधारा को तिलांजलि देने वाले विधायक भाजपा की चिंता ना करें: भाजपा कार्यकर्ता रामबाबू तिवारी


जमशेदपुर: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कार्यालय में भाजपा के वरिष्ठ नेता रामबाबू तिवारी द्वारा किडनी की गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज के इलाज संबंधी मुलाकात पर विधायक सरयू राय की पार्टी भाजमो के नेताओं के सवाल करने पर भाजपा जमशेदपुर महानगर के पूर्व जिलाध्यक्ष रामबाबू तिवारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। 

बुधवार को पूर्व जिलाध्यक्ष रामबाबू तिवारी की ओर सरयू राय पर जनता के हितों की उपेक्षा और अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि निर्दलीय विधायक सरयू राय को अपने कार्य संस्कृति में सुधार करना चाहिए ना कि झूठी अफवाह फैलाकर किसी का चरित्र हनन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि किडनी की गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति जब विधायक के कार्यालय के चक्कर लगाकर मायूस हो गया तब मैंने उन्हें स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कार्यालय से मदद दिलवाई। एक जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी क्या होती है, उसे सरयू राय को मंत्री बन्ना गुप्ता से सीखना चाहिए। रामबाबू तिवारी ने कहा कि जनता के जिनसे भी काम पड़ेगा वो उनके पास जाएगा। कहा कि विधायक सरयू राय की लिखी भाषा ही उनके गुर्गे बोलते हैं, उन्हें शब्दों का चयन सोच-समझकर करना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि हम पंडित दीनदयाल उपाध्याय के वंशज हैं, मानवता और दबे-कुचले, पीड़ित, शोषित लोगों के काम करने की सीख हमें पंडित दीनदयाल जी से मिली है। ऐसे में विधायक के पेट में दर्द होने की वजह समझ से परे है। ऐसे मामलों में भी अपने गुर्गे और कार्यालय के क्लर्क से नाम से बयानबाजी उन्हें शोभा नही देती है। उन्होंने कहा कि विधायक सरयू राय ने विगत चार वर्षों में पुर्वी विधानसभा के विकास कार्यों को दफन कर दिया हैं। पूरे क्षेत्र में एक समय जहां प्रतिदिन घरों से कचड़ा का उठाव होता था, तो वहीं अब चार दिन में एक बार उठाव हो रहा है। इसके साथ ही, कई क्षेत्रों में लगे हाईमास्ट लाइट के नीचे सोलर लाइट लगाकर और चौड़ी होने वाले सड़कों के किनारे पैबर्स ब्लॉक बिछाकर सिर्फ जनता की आंखों में धूल झोंकने का कार्य किया गया है। 

भाजपा नेता रामबाबू तिवारी ने कहा कि निर्दलीय विधायक सरयू राय के अकर्मण्यता और निक्केम्मेपन के कारण पुर्वी विधानसभा में जनता का कोई काम नही हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरयू राय और उनके कुछ खास गुर्गे सिर्फ सुर्खियों में बने रहने के लिए बयानबाजी करते हैं। इसके साथ ही, रामबाबू तिवारी ने कहा कि मुझे जनता के कार्यों के लिए जिनसे भी मिलना होगा वे मिलेंगे इसके लिए विधायक सरयू राय को भाजपा की चिंता करने की जरूरत नही है। सरयू राय ना तो भाजपा के नेता हैं और ना ही मेरे नेता।

 रामबाबू तिवारी ने कहा कि अपने व्यक्तिगत हित के लिए नीति, सिद्धांत और विचारधारा की तिलांजलि दे चुके सरयू राय को एनडीए की चिंता करने की जरूरत नही है। वे स्वयं इंडी एलायंस के नेता अरविंद केजरीवाल, नीतीश कुमार, लालू यादव समेत नेताओं से मिलते हैं तो क्या इसके लिए उनसे किसी ने कोई सवाल किया।

 इतना ही नही दिवंगत शहाबुद्दीन के का बचाव और जेल में कांग्रेसी नेताओं से मिलना भी विधायक को पसंद है। गत विधानसभा चुनाव में झामुमो, जेडीयू, सपा और जन अधिकार पार्टी का समर्थन लेने वाले और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डिटर्जेंट और गृहमंत्री अमित शाह को लांड्री कहने वाले सरयू राय को एनडीए की चिंता करने की जरूरत नही है।  

रामबाबू तिवारी ने कहा कि विधायक सरयू राय की दुश्मनी बन्ना गुप्ता से हो सकती है लेकिन उनकी दुश्मनी नही है। मैंने 30 वर्षों की सार्वजनिक जीवन में साफ-सुथरी राजनीति की है। जनप्रतिनिधि जनता का होता है। झारखंड के सभी विधायकों के मुकाबले सरयू राय के कार्यों का ग्राफ प्रतिदिन गिरता जा रहा है। उनके गुर्गों लोगों का भयादोहन कर रहे हैं। आये दिन जमीन छेंकने का काम कर रहे हैं। लेकिन इन सब पर वे धृतराष्ट्र बनकर उन्हें संरक्षण दे रहे हैं।

सरायकेला: जंगल की सफारी का लुप्त उठाने पहुंचे गज परियोजना दलमा सेंचुरी में पर्यटक


सरायकेला :- वन एंव पर्यावरण विभाग झारखंड द्वारा ट्यूरिस्ट को बड़ावा को देखते हुए दलमा सेंचुरी में जंगल सफारी द्वारा सेंचुरी की बिहोड़ो में जंगली जीवजंतु नजदीक से देखने हेतु पर्यटकों भ्रमण कराते 

है। 

दलमा हील टॉप में ट्रूरियम को लुभाने के लिए , शिव मंदिर परिसर में लकड़ी का कॉटेज बनाया जा रहा । वही पर्यटकों खाने पीने सुविधा जल्द उपलब्ध होगा । नए लुक में दलमा हील टुप्बको देखने को मिलेगा ।

सरायकेला खरसावां ज़िला के चांडिल अनुमंडल स्थित दलमा वाइल्ड लाईफ सेंचुरी 193.22 वर्ग में फैले हुए हे ।सेंचुरी में अब पहुंचने लगा शैलानी की भीड़ और सफारी की लुप्त उठा रहा है,सुबह से पर्यटकों का लगने लगा भीड़ और साम 6 बजे तक सफारी की आनंद मिलने लगा ।

कैसे पहुंचते है

पर्यटक पश्चिम बंगाल से टाटा नगर रेलवे स्टेशन से 40 किलो मीटर दूरी दलमा सेंचुरी , टाटा रांची मुख्य राज्य मार्ग एनएच 33 शहरबेड़ा चौक से पांच किलोमीटर दूरी मुख्य चेकनाका मकुलाकोचा गेट पर से सफारी की बुकिंग उपलब्ध होता है, चेक नाका से पर्यटकों फूल गाड़ी 2800 प्रत्येक वेक्ति को 280 रुपया के साथ प्रत्येक पर्यटकों देना पड़ता हैं।वन विभाग द्वारा सफ़ारी गाड़ी में 600 रुपया का रसीद कटता है। 

कहा- कहा घूमता है

मकुलाकोचा चेकनाका से दलमा हील टॉप शिवमंदिर हनुमान मंदिर साथ ही सेंचुरी के अंदर मझलाबांध , बड़काबांध जो हाथी का बहुल क्षेत्र में कुछ जगह ही देखने मिलता। सुरक्षा के लिए स्थानीय ग्रामीण गाइड और चालक की सुविधा हे, दिन भर में पांच से छः ट्रीप चलता हे। 

वन एंव पर्यावरण विभाग दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी द्वारा टैंडर में चार जंगल सफारी गाड़ी जेएसआर ऑन व्हील्स राहुल सिंह के नाम एग्रीमेंट है। प्रतिवर्ष लगभग दो लाख रुपया वन विभाग को मिलेगा । प्रत्येक सफारी में सेंचुरी भ्रमण जाने पर दौरान सफ़ारी गाड़ी से 600 रुपया प्रति पर्यटकों से 10 रुपया रेवियनु के तौर पर दिया जाता है,करोड़ों की गाड़ी का मेंटेनेंस कोन करेगा इसका अबतक खुलासा नहीं हुआ अब तो शुरू हुआ जंगल सफारी का आगे आगे ओर भी कुछ अच्छे देखने को मिलेगा ।

दलमा सेंचुरी में प्राकृतिक से हराभरा इन वादियों में मनोरमा में मन को लुभाने लगते हे। 79 कुदरती जलस्रोत है ,जंगली वन्य जीवजंतु भरे हे ,विभिन्न जलस्रोत में विभिन्न प्रजाति पंछी की मधुर आवाज सुनने को मिलता।जंगल सफारी की आनंद लेने के लिए पर्यटक विभिन्न राज्य जेसे साउथ तामिलनांडू ,बिहार ओर पश्चिम बंगाल , छत्तीसगढ़, झारखंड राज के कोने कोने से पर्यटक पहुंचने लगा।गज परियोजना में जंगल सफारी में बैठ कर अपने परिवार के साथ आनंद लेने पहुंचे ।

चेस खेल के रहे ग्रांड मास्टर एम. एस तेज कुमार मंगलवार कों जमशेदपुर पहुंचे


जमशेदपुर : चेस खेल के क्षेत्र मे कर्नाटक राज्य मे पहले और भारत देश के 50 वें ग्रांड मास्टर एम. एस तेज कुमार मंगलवार कों जमशेदपुर पहुंचे । वे सोनारी स्थित झारखण्ड चेस अकादमी के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। वैसे पूर्व से ही वें इस अकादमी से जुड़े हुए हैं और खिलाडियों कों टिप्स देने हेतु वें जमशेदपुर पहुंचे।

वर्ष 2019 मे इस अकादमी की स्थापना हुई थी और सैकड़ों छोटे उम्र के बच्चे यहाँ चेस खेल की ट्रेनिंग लेते हैं, इस अकादमी से कई नेशनल खिलाड़ी भी निकल चुके हैं जिनमे अधीराज मित्रा, नायरा आदित्या, रूद्र नील रॉय, दिव्यांश अग्रवाल, अक्षत चौधरी, मयन झा, आर्य श्री, ज़ाहिर अहमद, दिशिता डे, समृद्धि मजूमदार, अद्विक कुमार जैसे नाम शामिल है, ग्रांड मास्टर के अकादमी मे पहउंचते ही तमाम खिलाडियों मे खासा जोश दिखाई दिया, काफ़ी कम समय मे ही इस अकादमी ने बच्चों कों नेशनल लेवल के खेल मे पहँचाया है जिसकी तारीफ ग्रांड मास्टर ने भी की।

अकादमी के अधिकारीयों ने कहा की आगे रांची मे भी एक ब्रांच खोला जायेगा, अधिकारीयों ने कहा की चेस कों एजुकेशन फ्रेंडली गेम भी माना जाता है और यही खास तौर पर बच्चों कों सिखाया जाता है. मौके पर ग्रांड मास्टर एम.एस तेज कुमार ने इस दौरान अकादमी के प्रयासों और छोटे छोटे खिलाडियों के उत्साह वर्धन करते हुए कहा की वें तीसरी बार जमशेदपुर पहुंचे हैं।

और पहले की अपेक्षा बच्चों मे खेल की रूचि काफ़ी बढ़ी है, बच्चों कों ज्यादा से ज्यादा खेल मे भागीदारी लेनी चाहिए, ताकि उनका खेल दिन प्रतिदिन और निखर सके, चेस एक ऐसा खेल हैं जो मानसिक स्तिथि कों स्थिर करता है साथ ही आत्मविश्वास कों भी यह खेल बढ़ाता है, उन्होने झारखण्ड चेस अकादमी के प्रयासों की सरहाना भी की साथ ही सभी के उज्जवल भविष्य की कामना भी की. इस मौके पर अकादमी के चीफ कोच दुष्यंत दास, अभिषेक दास, सहायक कोच अल्का दास समेत अकादमी के कई लोग मौजूद रहे।

विधायक संजीव सरदार की पहल पर पोटका में अवर प्रादेशिक नियोजनालय जमशेदपुर की ओर से रोजगार मेला का आयोजन

*

जमशेदपुर: विधायक संजीव सरदार की पहल पर पोटका में पहली बार अवर प्रादेशिक नियोजनालय जमशेदपुर की ओर से 7 नवंबर को पोटका प्रखंड मुख्यालय में रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा. 

इसे लेकर तैयारी कर ली गयी है. रोजगार मेला में 18 कंपनियां भाग लेंगी. इसके 18 स्टॉल लगाये जायेंगे. इसमें 2000 से अधिक बेरोजगारों को नौकरी दी जायेगी. सोमवार को गोलमुरी की टीम ने आयोजन स्थल का दौरा किया. मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी प्रियंका भारती ने कहा कि विधायक संजीव सरदार की पहल पर पहली बार पोटका प्रखंड मेंफ रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. इस रोजगार मेला में 18 कंपनियों द्वारा स्टॉल लगाकर लगभग 2000 से अधिक युवाओं को रोजगार दिया जायेगा. 

इस अवसर पर नियोजन कार्यालय गोलमुरी के कलाधर राम, ऋतुराज, दीपक भगत आदि उपस्थित थे. इस आयोजन को लेकर युवाओ में उत्साह देखा जा रहा है.