प्रकाश पर्व दीपावली के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी अयोध्यावासियों और सभी देश वासियों को बधाई

अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या दीपोत्सव समारोह के दूसरे दिन आज अयोध्या की पावन धरती से सभी देशवासियो,प्रदेशवासियों एवम अयोध्या वासियो को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री योगी ने आज अयोध्या भ्रमण के दूसरे दिन हनुमानगढ़ी एवम रामलला का दर्शन पूजन किया । इसके पश्चात मुख्यमंत्री योगी ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के अध्यक्ष/मणिराम छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

अगले चरण में मुख्यमंत्री कार सेवकपुरम गए जहां लगभग 200 से अधिक पूज्य संतगण आये हुए थे जिसमें विशेष रूप से विश्व हिन्दू परिषद के पुरुषोत्तम नारायण राजेन्द्र सिंह पंकज, चम्पतराय सहित प्रमुख संत कमलनयन दास जी सहित पूज्य संतो ने भाग लिया । उक्त अवसर पर मुख्यमंत्री ने संतो को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार सेवक पुरम राम जन्म भूमि आंदोलन का कर्म क्षेत्र रहा है, कर्म स्थान रहा है यहीं से राम जन्मभूमि आंदोलन की रूपरेखा बनी।

आज जिसका परिणाम आने वाला है 22 जनवरी 2023 को हम सभी भव्य श्री राम मंदिर का उद्घाटन करने जा रहे हैं तथा हमारी पीढ़ी बहुत भाग्यवान है जिसे इसकी परिणीति देखने का अवसर प्राप्त हो रहा है । उन्होंने कहा कि इसलिए आप सभी को बधाई देते हुए दीपावली की भी हार्दिक शुभकामनाएं देते है।

उक्त अवसर पर पूज्य संतो के अलावा सांसद लल्लू सिंह,मेयर गिरीश पति त्रिपाठी,विधायक नगर वेद प्रकाश गुप्ता,विधायक रुदौली रामचंद्र यादव,विधायक बीकापुर डॉ.अमित सिंह चौहान, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी,प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद,मंडलायुक्त गौरव दयाल पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार,जिलाधिकारी नितीश कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर,नगरआयुक्त विशाल सिंह,मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव,एसपीसिटी मधुवन कुमार सिंह, एडीएम सिटी सलिल कुमार पटेल,उपनिदेशक सूचना डॉ मुरलीधर सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे तथा सभी अधिकारियों ने भी समस्त नागरिको को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाये दी।

अंत में उप निदेशक सूचना डॉ मुरलीधर सिंह ने सभी मीडिया बन्धुओ का सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया तथा दीपावली की शुभकामनाएं दी।

अयोध्या ने दीपोत्सव में 22 लाख 23 हजार दीप प्रज्जवलित कर बनाया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

अयोध्या- अयोध्या दीपोत्सव 2023 को भव्य एवं दिव्य रूप से मनाया गया। सूचना एवं पर्यटन विभाग की झांकियों में बालकाण्ड, अयोध्या काण्ड, अरण्य काण्ड, किष्किन्धा काण्ड, सुन्दर काण्ड, लंका काण्ड व उत्तर काण्ड की भी झांकियां निकली थी। इन झांकियों का अवलोकन मुख्यमंत्री द्वारा रामकथा पार्क के पास किया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल का भी स्वागत किया गया। इसके बाद रामायण की प्रतिरूप राम, सीता, लक्ष्मण के प्रतिरूपों का पूजा अर्चन किया तथा रामभक्तों पर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की गयी। राम जी प्रतिरूप को विधिवत रामकथा पार्क में उनकी आरती भी उतारी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी द्वारा अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष/मणिराम दास छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास सहित अन्य संतगणों का सम्मान किया गया।

इस कार्यक्रम में लगभग 50 देशों के राजदूतों, पद्मविभूषण आशा पारेख और अनेक कलाकार सहित उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, सूक्ष्म लघु मंत्री राकेश सचान, खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार सतीश चन्द्र शर्मा, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, सांसद अयोध्या लल्लू सिंह, प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम, एडीजी पीयूष मोर्डिया, मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, सूचना निदेशक शिशिर, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर, नगर आयुक्त विशाल सिंह, सहित मीडिया साथी एवं सम्मानित गण उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल महोदया राम की पैड़ी पहुंचकर दीप प्रज्जवल कर दीपोत्सव का शुभारम्भ किया। माननीय मुख्यमंत्री जी ने सरयू आरती स्थल पर सरयू माता की आरती आचार्य शशिकांत दास ने दिलाई तथा 50 देश से आए राजदूतों एवं माननीय प्रधानमंत्री विदेश मंत्रालय का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रतिनिधियों द्वारा घोषणा की गई की दीपोत्सव 2023 में 22 लाख 23 हजार दीप प्रज्वलित कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है तथा इसका प्रमाण पत्र गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी को भेंट किया गया।

इसके पूर्व प्रातःकाल धूमधाम से भगवान राम के चरित्र पर बनी 18 भव्य और दिव्य झांकियों की शोभायात्रा निकाली गई। योगी सरकार में पर्यटन व संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने ध्वज दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पर्यटन व संस्कृति मंत्री ने कहा कि राम नगरी में दीपोत्सव का कार्यक्रम होने जा रहा है। विश्व में सबसे ज्यादा दीप प्रज्वलित करने का एक बार फिर नया कीर्तिमान बनेगा। इस दीपोत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगवान राम का राज्याभिषेक करेंगे। उन्होंने बताया कि ये दीपोत्सव सभी को त्रेतायुग की याद दिलाता है, जब भगवान श्रीराम लंका पर विजय प्राप्त करके अयोध्या वापस लौटे थे। अयोध्या वासियों ने उनका जिस प्रकार से तब स्वागत सत्कार किया था। उसी प्रकार से आज यहां की सड़कों पर दिखाई दे रहा है। यह अयोध्या ही पूरे हिन्दुस्तान का सौभाग्य है। भारतीय सनातन संस्कृति की ओर से यह संदेश पूरे विश्व पटल पर जाएगा।

गौरतलब है कि अयोध्या में निकाली गईं झांकिया पर्यटन विभाग एवं सूचना विभाग द्वारा बनाई गई हैं। इनमे सूचना विभाग की झांकियों में पुत्रेष्ठि यज्ञ एवं सबको सुरक्षा, भयमुक्त समाज, गुरूकुल शिक्षा एवं बच्चों का अधिकार, बेसिक शिक्षा, राम सीता विवाह एवं बेटियों के विवाह हेतु सरकार द्वारा की जा रही व्यवस्था, अहिल्या उद्धार एवं मिशन शक्ति, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वालम्बन, 1090 एवं 1076 की सुविधा, पंचवटीध्वन एवं पर्यावरण, रामेश्वरम सेतु एवं उप्र में पुलों का निर्माण, पुष्पक विमान एवं विज्ञान एवं प्रौद्यागिकी, बेहतर वायु कनेक्टिविटी, केवट प्रसंग एवं समाज कल्याण, राम दरबार एवं बेहतर कानून व्यवस्था, शबरी-राम मिलाप एवं महिला कल्याण, लंका दहन एवं अपराधियों एवं भूमाफियाओं के विरुद्ध अभियान की झांकियां हैं। इसी प्रकार पर्यटन विभाग की झांकियों में सातों अध्याय बाल काण्ड, अयोध्या काण्ड, अरण्य काण्ड, किष्किंधा काण्ड, सुन्दर काण्ड, लंका काण्ड व उत्तर काण्ड पर आधारित सात झांकियां तथा एक झांकी राम रथ थीम पर निकाली गई।

अन्त में मीडिया बन्धुओं के सहयोग के प्रति प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद, मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, सूचना निदेशक शिशिर, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर, अपर निदेशक सूचना अंशुमानराम त्रिपाठी, उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह ने आभार व्यक्त किया तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें दी।

सीएम योगी को ज्ञापन देने निकले सपा के जुलूस को रोका गया, विरोद में हुआ जोरदार प्रदर्शन

अयोध्या- जन समस्याओं को लेकर पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन के नेतृत्व में आज समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाबबाड़ी से कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने के लिए एक जुलूस निकाला। जिसे प्रशासनिक अधिकारियों ने रीडगंज चौराहे पर रोक लिया। जहॉं पर सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारा लगाया और भाजपा सरकार पर हल्ला बोला। जहां सिटी मजिस्ट्रेट ने जन समस्याओं से सम्बन्धित 08 सूत्रीय ज्ञापन लेकर मुख्यमंत्री तक पहुँचाने की बात कही।

पूर्व मंत्री पाण्डेय ने कहा कि शहर से लेकर गॉंव तक समस्याओं का अम्बार लगा हुआ है लेकिन प्रदेश सरकार इन तमाम चीजों को जानते हुए शान्त बैठी है। जिससे आमजन को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें मुख्य रूप से -

1-रामपथ एवं चौदह कोसी परिक्रमा के नाम पर जो दुकानें एवं मकान तथा भूमि अधिग्रहण सरकार के द्वारा किया गया है जिसमें भारी अनियमितता है उसको सही जांच कराकर सही मुआवजा दुकानदारों व मकान मालिकों को दिया जाय।

2-श्रीरामजन्मभूमि मन्दिर निर्माण का सर्वोच्च न्यायालय से फैसला आने के बाद कितने नेताओं और अधिकारियों ने भूमि खरीद फरोख्त अपने परिजनों एवं रिश्तेदारों के नाम से लिया है उसकी सूची प्रकाशित की जाय।

3-अयोध्या में चारों तरफ प्रदूषण है ऐसा प्रतीत होता है कि देश की राजधानी दिल्ली से भी ज्यादा है उसके निराकरण के लिए सरकार को उचित कदम उठाना चाहिए।

4-बेरोजगारी चरम पर है परमानेन्ट नौकरी की जगह ठेका प्रथा ने लिया है जहॉं देखों वहीं कमीशनबाजी का शोर मचा हुआ है। परमानेन्ट वैकेंसी निकाली जाय।

5-डेंगू से लोगी की जान जा रही है जांच के नाम पर लोगों को शोषण किया जा रहा है। अस्पताल में दवाइयॉं व बेड उपलब्ध नहीं है जिसके कारण लोगों को प्राइवेट अस्पतालों का सहारा लेना पड़ रहा है और दवायें बाहर से डाक्टर लिख रहे हैं।

6-साधु-महात्माओं और अयोध्यावासियों की जमीनें दरियाबुर्ज और नजूल घोषित करके जबरन अधिग्रहण कर संतों को ठगा जा रहा है जो कि निन्दनीय है। उसकी जमीनों को अधिग्रहण से मुक्त कर उनको मालिकाना हक दिया जाय।

7-थाना, तहसील, अस्पताल लूट के अड्डे हो गये है बिना सुविधा शुल्क लिये आम जनता का कोई कार्य नहीं होता है। इस पर रोक लगायी जाय।

8-आदिकाल से नदी के किनारे नाव व मोटरबोट चलाकर व नदी के किनारे छोटी-छोटी गुमटी रखकर जीविकापार्जन करने वाले लोगों की चौड़ीकरण में दुकानें समाप्त हो गयी हैं और जीविकोपार्जन के लिये केवल मोटरबोट व नाव ही उनका सहारा बचा है। प्रशासन ने प्राइवेट कम्पनियों के द्वारा मोटरबोट चलाना शुरू कर दिया है जिसके कारण नाविकों का नाव व मोटरबोट चलने से रोक दिया जा रहा है जिससे निषाद समाज के जीविकोपार्जन का संकट उत्पन्न हो गया है। हमारी मांग है कि निर्बाध रूप से नौका व मोटरबोट के संचालन की अनुमति दी जाय जिससे गरीब परिवारों की जीविका चल सके।

अयोध्या में दिव्य दीपोत्सव-2023 के अवसर पर विशेष डाक आवरण जारी

अयोध्या- सातवें दिव्य दीपोत्सव-2023 पर डाक विभाग के माध्यम से पोस्टमास्टर जनरल, लखनऊ, निदेशक डाक सेवायें तथा कुलपति, ने राम की पैड़ी पर जारी किया दिव्यदीपोत्सव विशेष डाक आवरण व विरूपण जारी किया। लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल विवेक कुमार दक्ष तथा निदेशक डाक सेवायें आनन्द कुमार सिंह ने कुलपति डॉ प्रतिभा गोयल तथा कुलसचिव डॉ अंजनी कुमार पाण्डेय ने विशेष आवरण का विरूपण किया। प्रवर अधीक्षक डाकघर एच के यादव, नोडल अधिकारी सत्यशरण मिश्रा, मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। इस विशेष आवरण का विमोचन राम की पैड़ी पर पोस्टमास्टर जनरल, निदेशक डाक सेवायें, कुलपति, कुलसचिव तथा प्रवर अधीक्षक डाकघर के द्वारा जारी किया गया। यह विशेष आवरण भारतीय डाक विभाग और डॉ राम मनोहर लोहिया विश्विद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में जारी किया गया।

लखनऊ मुख्यालय के पोस्टमास्टर जनरल विवेक कुमार दक्ष ने बताया कि दिव्यदीपोत्सव 2023 पर जारी किए गए विशेष आवरण पर अयोध्या में दीपावली की पूर्व-संध्या पर भव्य दीपोत्सव का आयोजन त्रेता-युग के उन जीवन-मूल्यों, लोक-आस्थाओं और प्राचीन धर्म-संस्कृति के सारवान तत्वों की जीवंत पुनर्स्थापना है जो हमारी भारतीय चेतना परम्परा के अजस्र प्रवाह व उसकी प्राणमयता को व्यंजित करती है। भगवान राम का विग्रह सनातन भारतीय जीवन-परम्परा की संश्लिष्टता व लोकजीवन में उसकी अर्थच्छवियों को समेटने वाला सर्वाधिक महत्वपूर्ण उपादान है।

इस दौरान निदेशक आनन्द कुमार सिंह ने बताया कि दिव्यदीपोत्सव के विशेष आवरण से देश विदेश के पर्यटक अयोध्या दर्शन करने को बढ़ावा मिलेगा । प्रवर अधीक्षक डाकघर यादव ने बताया कि विशेष आवरण का मूल्य रु. 25/- रखा गया है तथा ये फिलेटलिक ब्यूरो के माध्यम से बिक्री किये जायेंगे। इस दौरान कुलपति प्रो गोयल ने बताया कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व यह दीपोत्सव और खास है विश्विद्यालय अयोध्या की संस्कृति धरोहर को विश्व पटल पर लाने के लिए हमेशा तत्पर है इसी क्रम में आज लगभग 21.00 लाख से अधिक दीपक प्रज्वलित करके विश्व गिनीज़ बुक में अपने ही लिखे गए इतिहास को तोड़ रहा है। इस दौरान राम नेवाज महाविद्यालय के प्रबंधक मनीष सिंह समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन, फिर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की ओर अयोध्या

अयोध्या- अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन हो चुका है। इसी कड़ी में अयोध्या पुनः गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल होने वाली है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन करते हुए अयोध्या के भव्य दीपोत्सव समारोह का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर निकली झांकी को भारी संख्या में लोगों ने देखा। शाम होते ही अयोध्या राम की पैड़ी पर दीपो को जलाने का कार्य शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में एक बार अयोध्या का भव्य दीपोत्सव का यह कार्यक्रम पुनः गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होने वाला है।

*अयोध्या में लोकल इंटेलीजेंट यूनिट और एटीएस की टीमें एक्शन में, दीपोत्सव को लेकर देर रात तक चला चेकिंग अभियान*

अयोध्या- दीपोत्सव के महापर्व को लेकर देर रात तक अयोध्या में चेकिंग अभियान चला। लोकल इंटेलिजेंस यूनिट और एटीएस की टीमों ने देर रात तक सघन चेकिंग अभियान चलाया। अयोध्या के सभी रेलवे स्टेशन बस स्टैंड होटल धर्मशाला गेस्ट हाउस समेत प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर चेकिंग की गई। डॉग स्क्वाड तथा बम निरोधक दस्ता भी रहा साथ मौजूद। होटल में ठहरे विदेशी पर्यटकों से भी पूछताछ की गई। 

आज अयोध्या में दिव्य दीपावली का महोत्सव है। राम मनोहर लोहिया यूनिवर्सिटी के वालंटियर अयोध्या के घाटों पर जगमग 21 लाख दीप आएंगे। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा बड़ी तादाद में मेहमान रामनगरी में मौजूद रहेंगे।

*भव्य दीपोत्सव के लिए अयोध्या हुई पूरी तरह तैयार*

अयोध्या- अयोध्या में आज भव्य दीपोत्सव मनाया जाएगा। इसको लेकर दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुचेंगे। 50 से ज्यादा देशों के उच्चायुक्त, राजदूत इस समारोह में शामिल होंगे। उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य व उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शामिल होंगे।

साकेत महाविद्यालय से निकली झांकी दोपहर 2.30 बजे राम कथा पार्क पहुंचेगी। मुख्यमत्री योगी राम कथा पार्क पर झांकी देखेंगे।3.30 बजे हेलीकॉप्टर से भगवान श्री राम अयोध्या पहुंचेंगे। राज्यपाल, मुख्यमंत्री व राजदूत श्री राम का राज्याभिषेक करेंगे।

शाम 6.30 बजे मुख्यमंत्री योगी सरयू आरती करेंगे। 7.30 बजे राम की पैड़ी पर मुख्यमंत्री दीपोत्सव का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अतिथिगढ़ चार देशों की रामलीला को देखेंगे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में ही रात्रिविश्राम करेंगे।

किसानों को विधायक डा अमित सिंह चौहान ने किया किट वितरण

सोहावल अयोध्या।कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 10/11/2023 को विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला एवं सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के अंतर्गत किसान गोष्ठी / प्रदर्शनी का आयोजन विकास खण्ड सोहावल में मुख्य अतिथि माननीय विधायक बीकापुर डॉ अमित सिंह चौहान की उपस्थिति में हुआ l

जिसमे उप कृषि निदेशक महोदय अयोध्या डॉ संजय कुमार त्रिपाठी ने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी कृषि वैज्ञानिक मसौधा डॉ. प्रवीन कुमार मौर्या ने वैज्ञानिक खेती के बारे में बताया l

कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी कृषि रंजीत त्रिपाठी बीज गोदाम प्रभारी सत्येंद्र यादव प्राविधिक सहायक सौरभ यादव बी.टी.एम दीपक कुमार ए टी एम अरविंद सिंह, शिव कुमार गुप्ता उपस्थिति रहे l इस मौके पर प्रगतिशील किसान केदार नाथ मौर्या ने द्वारिका मौर्या अनिल सिंह अंबिका तिवारी जगदंबा तिवारी लालता पांडे राम किशुन धमसादीन सहित अन्य किसान उपस्थित रहे l

कार्यक्रम में 175 किसानों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत दलहन और तिलहन के मिनिकिट का वितरण किया गया l

भाकियू कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन

अयोध्या ।भाकियू ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर अधिकारियो को सौंपा ज्ञापन । किसान पंचायत कर किसान समस्याओ को लेकर पंचायत करके ज्ञापन दिया । इस अवसर पर पंचायत का संचालन वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने किया और कहा कि छूट्टा पशुओं से क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कत हो रही है।

पकड़वाकर गौशाला भिजवाया जाए बिजली कटौती से क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कत हो रही है रोस्टर के हिसाब से बिजली दी जाए । सोहावल स्टेशन रोड से सीएससी अस्पताल रोड की हालत जर्जर हो गई है नालियों का पानी रोड पर भर जाता है सही कराया जाय। पंचायत में सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियो का जायजा अधिकारियों ने लिया

अयोध्या । अयोध्या मंडलायुक्त गौरव दयाल ने आई जी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर के साथ दीपोत्सव स्थल राम की पैड़ी पर बनाई गई समस्त दीर्घाओं,दीप प्रज्जवलन स्थलों ,मुख्य मंच सहित सम्पूर्ण परिसर का निरीक्षण कर समस्त तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए।

समस्त दीर्घाओं में बैठने की व्यवस्था बेहतर से बेहतर करने तथा सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। इन दौरान अन्य प्रमुख दीपोत्सव स्थलों का भी निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान ए0डी0एम0 सिटी/मेलाधिकारी सलिल पटेल सहित अन्य सम्बन्धित मजिस्ट्रेट एवम पुलिस के अधिकारीगण उपस्थित रहे।