नेशनल पदक जीत कर गांव आए पहलवान का भव्य स्वागत,गांव में जयकारे लगाते हुए पहलवान के साथ किया भ्रमण
खजनी गोरखपुर।इस वर्ष गोवा राज्य में आयोजित हुए 37वें नेशनल गेम्स में कांस्य पदक जीतने के बाद अपने पैतृक गाँव में प्रथम आगमन पर राष्ट्रीय पहलवान अवधेश यादव का खजनी कस्बे में तथा रूद्रपुर गांव में भव्य स्वागत किया गया। अपने स्वागत से अभिभूत पहलवान अवधेश यादव ने सभी के प्रति आभार जताया और गांव के बड़े बुजुर्गो के पांव छूकर आशीर्वाद लिया।
रुद्रपुर गांव में पले बढ़े और गांव के अखाड़े से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र और गांव का नाम रौशन करने वाले पहलवान अवधेश यादव वर्तमान में रेलवे अखाड़े में प्रैक्टिस करते हैं।इस वर्ष के नेशनल गेम्स में पहलवान अवधेश यादव कांस्य पदक प्राप्त कर विजेता हुए। आजअपराह्न खजनी कस्बे में पहुंचते ही भारत केसरी स्वर्गीय चंद्र प्रकाश मिश्रा उर्फ गामा पहलवान की मूर्ति के पास ग्रामवासियों,क्षेत्रवासियों और पहलवानों के द्वारा फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया है। साथ ही पहलवान अवधेश यादव के जयकारे लगाते हुए लोग उनके पैतृक निवास तक पहुंचे। बता दें कि कांस्य पदक प्राप्त करने पर पहलवान अवधेश यादव को मैडल के साथ ही गोवा राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने 31 हजार रुपए नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया था।
स्वागत के अवसर पर ग्रामप्रधान संगम उर्फ राहुल त्रिपाठी, रुद्रपुर गांव के अखाड़े के गुरु गिरिवर मिश्र, प्रदीप सिंह, आदर्श राम त्रिपाठी, संगम पहलवान, शुभम मिश्रा पहलवान, राजकमल पहलवान, सत्यम पहलवान ओमप्रकाश तिवारी, प्रिंस शुक्ला, शिवाकांत तिवारी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही।
Nov 12 2023, 15:12