Gorakhpur

Nov 12 2023, 15:12

भाजपा प्रचारकों का साईकल यात्रा के दौरान गोला उपनगर में पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक जायसवाल द्वारा किया गया स्वागत

गोलाबाजार गोरखपुर। भा ज पा की नीतियों और जनकल्याणकारी योजनाओं का साईकल द्वारा पूरे प्रदेश में प्रचार प्रसार करने निकले संतकबीर नगर जनपद के मेहदावल बिधान सभा क्षेत्र के ब्लॉक बेलहर कला के बूढ़ी बेलहर गांव निवासी भा ज पा प्रदेश प्रचारक दोनों सगे भाई रणविजय सिंह व अरविंद सिंह लगभग 19हजार किमी साईकल से 56 जिलों का भ्रमण करते हुए रविवार की अपरान्ह गोरखपुर जनपद के नगरपंचायत गोला में प्रवेश किये।

 जहाँ भा ज पा कार्यकर्ताओ के साथ पूर्व भा ज पा मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल में माला पहना कर दोनों प्रचारकों का स्वागत किया। 

रणविजय सिंह ने बताया कि 1 जनवरी 2022 को भा ज पा के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के निर्देश पर भा ज पा के नीतियों रीतियों व जनकल्याणकारी योजनाओं को पूरे प्रदेश में जन जन तक पहुचाने के लिए साईकल द्वारा निकले थे। भा ज पा की पूर्ण बहुमत की सरकार प्रदेश में बनी। 

बर्तमान प्रदेश भूपेंद्र सिंह चौधरी और संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह के निर्देश पर बर्ष 2024 में सम्पन्न होने वाले लोकसभा चुनाव में पुनः पूर्ण बहुमत प्राप्त कर देश के यशस्वी प्रधान मंत्री मोदी जी को प्रधान मंत्री बनाने के लिए प्रचार प्रसार कर रहा हूँ। साईकल भ्रमण के दौरान भा ज पा सरकार द्वारा केंद्र व प्रदेश में चलाई जा रही जन कल्याण कारी योजनाओं से प्रदेश की जनता बेहद खुश नजर आ रही है।

 अभी 19 जिलों का भ्रमण करना है। अंतिम पड़ाव लखनऊ में होगा। सायकल भ्रमण के दौरान कुछ बर्ग के लोगो को कही कही यह नागवार लगा।

Gorakhpur

Nov 12 2023, 12:28

नेशनल पदक जीत कर गांव आए पहलवान का भव्य स्वागत,गांव में जयकारे लगाते हुए पहलवान के साथ किया भ्रमण

खजनी गोरखपुर।इस वर्ष गोवा राज्य में आयोजित हुए 37वें नेशनल गेम्स में कांस्य पदक जीतने के बाद अपने पैतृक गाँव में प्रथम आगमन पर राष्ट्रीय पहलवान अवधेश यादव का खजनी कस्बे में तथा रूद्रपुर गांव में भव्य स्वागत किया गया। अपने स्वागत से अभिभूत पहलवान अवधेश यादव ने सभी के प्रति आभार जताया और गांव के बड़े बुजुर्गो के पांव छूकर आशीर्वाद लिया।

रुद्रपुर गांव में पले बढ़े और गांव के अखाड़े से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र और गांव का नाम रौशन करने वाले पहलवान अवधेश यादव वर्तमान में रेलवे अखाड़े में प्रैक्टिस करते हैं।इस वर्ष के नेशनल गेम्स में पहलवान अवधेश यादव कांस्य पदक प्राप्त कर विजेता हुए। आजअपराह्न खजनी कस्बे में पहुंचते ही भारत केसरी स्वर्गीय चंद्र प्रकाश मिश्रा उर्फ गामा पहलवान की मूर्ति के पास ग्रामवासियों,क्षेत्रवासियों और पहलवानों के द्वारा फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया है। साथ ही पहलवान अवधेश यादव के जयकारे लगाते हुए लोग उनके पैतृक निवास तक पहुंचे। बता दें कि कांस्य पदक प्राप्त करने पर पहलवान अवधेश यादव को मैडल के साथ ही गोवा राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने 31 हजार रुपए नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया था।

स्वागत के अवसर पर ग्रामप्रधान संगम उर्फ राहुल त्रिपाठी, रुद्रपुर गांव के अखाड़े के गुरु गिरिवर मिश्र, प्रदीप सिंह, आदर्श राम त्रिपाठी, संगम पहलवान, शुभम मिश्रा पहलवान, राजकमल पहलवान, सत्यम पहलवान ओमप्रकाश तिवारी, प्रिंस शुक्ला, शिवाकांत तिवारी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही।

Gorakhpur

Nov 12 2023, 12:27

नगर पंचायत घघसरा के चेयरमैन ने सफाई कर्मियों को अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित

घघसरा,गोरखपुर।दीपावली की पूर्व संध्या पर नगर पंचायत घघसरा के चेयरमैन प्रभाकर दुबे ने शनिवार को नगर पंचायत सफाई कर्मियों को मिष्ठान व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग मौजूद थे ।

नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि सफाई कार्य सभी के जीवन का अभिन्न अंग है। लोग प्रतिदिन अपने घर की सफाई करते हैं। सार्वजनिक जगहों की सफाई का जिम्मा हमारे सफाई कर्मियों ने उठा रखा है। इनकी वजह से हमें स्वछता वातावरण मयस्सर होता है । दीपावली का त्योहार हम सभी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के वन आगमन की खुशी में मनाते हैं।

राम का कथन है जिस खुशी से सभी लोग शामिल न हो वह खुशी किसी काम की नहीं होती। त्योहार हम सभी को भाई-चारे के साथ मनाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। त्योहार की खुशी में सबसे ज़्यादा पटाखों से सावधानी बरतनी होगी नहीं तो यह हमारे खुशियों से खलल डाल सकते हैं ।

उक्त अवसर पर अधिशासी अधिकारी आशुतोष सिंह,विनोद कुमार पाण्डेय,राम जनक मौर्य, हरिकेश मौर्य,अमरेन्द्र त्रिपाठी, राणा प्रताप सिंह, राजेश गुप्ता, रवि राज, प्रदीप सिंह, गणेश निषाद, बिनोद कुमार पांडेय,गोविंद मिश्र समेत कई लोग मौजूद थे।

Gorakhpur

Nov 11 2023, 18:27

हमारा त्योहार शुभ हो इसलिए सड़कों पर मुस्तैद हैं पुलिस, अपने घरों से दूर इन जवानों को भी कहिए हैप्पी दीपावली

गोरखपुर- दीपावली की खुशियां पूरे शबाब पर है, तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं या फिर अपने अंतिम दौर में हैं। मिठाइयों से लेकर पटाखों तक कि लिस्ट बच्चों ने बना लिया है। पूजा के लिये माला और लक्ष्मी जी की नई आकर्षक प्रतिमा भी आ चुकी है। हर तरफ उत्सव का माहौल है,बाजारों में चहल पहल और रौनक है। सड़कों पर भीड़ इतनी की पूछो ही मत लेकिन इतनी भीड़ होने के बाद भी कहीं कोई भगदड़ या अराजकता नहीं है, क्योंकि सबको इत्मीनान है कि सड़कों और चौराहों पर पुलिस के जवान हमारी सुरक्षा के लिए जगह जगह मौजूद हैं।

आपके त्यौहारों को रौशन करने के लिए मुस्तैद पुलिस के जवानों का परिवार भी दीपावली मनाने में व्यस्त हैं लेकिन हमारे और उनके परिवार में फर्क बस इतना है कि हमारे घर के सभी दीपक इकट्ठे होकर पूरा घर रौशन कर रहे है तो उनके घर का दीपक हमारे आपके लिए कहीं सड़कों या चौराहों पर रौशनी के लिए जल रहा है।

सुबह की ठंड हो या दोपहर की धूप या फिर रात का सन्नाटा, ये हमारी आपकी और कानून की हिफाज़त लिए ही अपने घरों से दूर हैं परिवार से दूर और सबसे बड़ी बात रौशनी के इस त्यौहार से दूर हैं। ये हमारे शहर के गली मोहल्लों में सड़कों पर मुस्तैदी से खड़े है तभी हम सब अपने घरों में चैन से हैं और बिना किसी फिक्र के दीपोत्सव मना रहे हैं। इसलिए आज जब हम सब अपने घरों से बाहर निकलें और आपको सड़क के किसी छोर पर पुलिस का कोई जवान खड़ा दिखाई दे तो उसे हैप्पी दीपावली ज़रूर कहें।

Gorakhpur

Nov 11 2023, 18:22

मिशन पायरिया मुक्त अभियान के तहत निःशुल्क दन्त चिकित्सा शिविर आयोजित

गोरखपुर- ठंड में दाँतो का ख्याल ज्यादा रखे। ये बाते डाक्टर आशीष प्रताप मल्ल( लेक्चरर पूर्वांचल इंस्टीटयूट आफ डेंटल साइंस गोरखपुर व सीईओ मिशन पायरिया मुक्त अभियान) ने 11 नवम्बर दिन शनिवार को पाली ब्लॉग अन्तर्गत ग्राम सभा ओडवलिया में महाशिविर के दौरान बताया। खासकर बुजुर्गो के दाँतो के बचाव व उपचार के बारे मे बताया साथ ही इन लोगों को हरी सब्जियां व दूध के सेवन की सलाह दी। इसके साथ ही लोगों को,तंबाकू,पानमसाल सिगरेट बीड़ी गुलमंजन शराब गुटका के सेवन ना करने को कहा व दो बार टूथब्रश कराने की सलाह दिये । साथ ही मौखिक स्वच्छता क्यो जरूरी है इस पर भी लोगों को जागरूक किया।

ग्राम प्रधान आत्माराम यादव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता किया व मिशन पायरिया मुक्त अभियान के तहत नि:शुल्क दन्त व चिकित्सा महाशिविर के लिए डा़ आशीष मल्ल की टीम को धन्यवाद दिया। शिविर में ई लैलेश सिंह, सदानंद यादव, प्रोफेसर डा बृजेन्द्र प्रताप सिंह, अजय सिंह (काका समाजसेवी) ई राघवेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र कुमार, संदीप कुमार फार्मासिस्ट सिटी डेंटल हॉस्पिटल एण्ड इम्प्लांट सेन्टर सहजनवां, नितिन कुमार समेत आदि उपस्थित रहे। शिविर में लगभग 167 लोगों का नि:शुल्क मुख परीक्षण किया गया व टूथपेस्ट, दवा वितिरण किया गया।

Gorakhpur

Nov 11 2023, 18:21

लोक कलाकारों को मिली दीपावली की सौगात, मिठाई और अंगवस्त्र देकर किया गया सम्मानित

गोरखपुर- क्षेत्र के लोक गायकों के संगठन श्री रामचरितमानस परिवार खजनी के तत्वावधान में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गोरखपुर जिले और आसपास के सभी जिलों के रामचरितमानस गायक परिवार के सभी कलाकारों को दीपोत्सव के पावन पर्व के अवसर पर मिष्ठान और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान जिले और आसपास के जिलों के दर्जनों चर्चित कलाकार उपस्थित रहे। इस मौके पर गीतों, भजनों और लोकगीत की सुंदर मनमोहक संगीतमय प्रस्तुतियों को उपस्थित श्रोताओं ने सराहा। सभी लोक गायक कलाकारों ने देश प्रदेश के सभी कलाकारों को दीपोत्सव की ढेर सारी बधाइयां और शुभकामनाएं दीं।

इस मौके पर किशन त्रिपाठी, मिथिलेश पांडेय, मनीष पांडेय, वैभव पांडेय, गोलू कश्यप, धर्मेंद्र धाकड़,हरकेश धाकड़,हेमेंद्र पाल, उपकार शुक्ला,जयप्रकाश चौधरी, विपिन तिवारी,सूरज तिवारी, बृजकिशोर उर्फ गुलाब तिवारी, मृत्युंजय पांडेय,अंकुर उपाध्याय, अमरनाथ गुप्ता,सृष्टि दुबे,कृष्ण ओझा,नागेंद्र भारती,श्याम शुक्ला गोलू मिश्रा,गंगा मिश्रा आदि दर्जनों कलाकार मौजूद रहे।

Gorakhpur

Nov 11 2023, 17:42

समाधान दिवस पर भी दिखा त्योहार का असर, पहुंचा सिर्फ एक फरियादी

गोरखपुर- खजनी थाने में आयोजित नवंबर माह के पहले समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे दिवस प्रभारी थानाध्यक्ष गौरव आर.कन्नौजिया के समक्ष सिर्फ एक फरियादी कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत के वार्ड संख्या-2 का निवासी व्यक्ति अपनी भूमि विवाद से संबंधित समस्या लेकर पहुंचा। थानाध्यक्ष ने गंभीरता पूर्वक समस्या को सुना तथा प्रकरण की निश्पक्षता पूर्वक जांच और समाधान की जिम्मेदारी पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को सौंप दिया गया है।

त्योहार के कारण आज फरियादियों की भीड़ नहीं हुई।सतुआभार गांव के निवासी व्यक्ति ने थाने में पहुंच कर बताया कि उनकी बेटी का विवाह बांसगांव थाना क्षेत्र के माल्हनपार के पास स्थित एक गांव में हुआ है। उन्होंने दामाद (बेटी के पति) तथा ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थानाध्यक्ष ने जांच और कार्रवाई में आसानी तथा सुगमता का हवाला देते हुए मामले की लिखित शिकायत बांसगांव थाने में जाकर दर्ज़ कराने का सुझाव दिया। इस दौरान एसएसआई मनोज कुमार पांडेय,कानूनगो राजस्व लेखपाल एवं पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

Gorakhpur

Nov 11 2023, 17:40

छुट्टा आवारा पशुओं से भयभीत किसान, रबी की बुवाई शुरू होते ही बढ़ी परेशानी

गोरखपुर- क्षेत्र में रबी की फसलों की बुवाई में तेजी आ गई है। कई किसानों की रबी की बुवाई हो गई है वहीं हरी सब्जियों तथा पशुओं के हरे चारे बरसीन आदि फसलों की हरियाली खेतों में नजर आने लगी है। किंतु छुट्टा आवारा पशुओं और नीलगायों के आतंक से किसान भयभीत हैं।

भरोहियां गांव के निवासी किसान जनार्दन तिवारी ने बताया कि समीप के ग्रामसभा पिपरा गंगा के पल्हीपार मौजे के यादवों ने अपनी दर्जनों भैंस खेतों में चरने के लिए छोड़ दी थी। फसल नष्ट होने की सूचना उन्होंने 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को दी थी,मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। क्षेत्र के किसानों आदि ने बताया कि नील गाय और छुट्टा आवारा पशु एक साथ झुंड में निकलते हैं और जिस खेत में पहुंचते है। वहां अगले दिन एक तिनका भी नहीं बचता है।

लोग खेतों के चारों तरफ कंटीले तारों का बाड लगा रहे हैं,लेकिन नीलगाय छलांग लगा कर उसमें भी पहुंच जाती हैं। किसानों ने बताया कि रोज ठंड में रातों को टोली में जागकर रखवाली करनी पडती है।

Gorakhpur

Nov 11 2023, 17:38

पांडाल में सो रहे किशोरों पर फायरिंग, एक की मौत, दूसरा घायल, प्रेम प्रसंग में दिया गया घटना को अंजाम

गोरखपुर- हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम सुरैना निवासी नन्दू निषाद पूजा के लिए पांडाल लगाए थे। शुक्रवार की देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे के आस पास वाइक पर सवार दो युवक आकर पांडाल में सो रहे मोनू निषाद पुत्र राम जतन निषाद उम्र करीब 14 वर्ष और और अजीत निषाद पुत्र नन्दू निषाद उम्र करीब 15 वर्ष पर फायरिंग कर दिया, जिससे मोनू निषाद की मौत हो गई और अजीत के हाथ में गोली लगी है जिसका मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। 

बताते चलें कि थाना क्षेत्र के ग्राम सुरैना में शुक्रवार की रात नन्दू निषाद लक्ष्मी पूजा के लिए घर पर लक्ष्मी पांडाल लगाए थे जिसमें मोनू और अजीत सो रहे थे कि पिपराइच थाना क्षेत्र के तिकोनिया नंबर 2 निवासी भोलू निषाद वाइक पर सवार होकर आया और पांडाल में सो रहे किशोर मोनू और अजीत पर फायरिंग कर दिया जिससे मोनू की तत्काल मौके पर ही मौत हो गई और अजीत घायल हो जिसका इलाज मेडिकल कालेज में चल रहा है।

   

बताया जा रहा है कि आरोपित भोलू निषाद के बड़े भाई की शादी नन्दू निषाद के भाई बेचन निषाद के लड़की से हुई है। उसी सम्पर्क से आरोपित भोलू निषाद का आना-जाना लगा रहता था।जिससे उसका सम्पर्क नन्दू निषाद की लड़की से हो गया था। नन्दू निषाद अपनी लड़की की शादी बीते 18 मई 2023 को बहरामपुर गोरखपुर में तय किए थे, लेकिन शादी को आरोपित भोलू निषाद नहीं होने दिया और शादी वर पक्ष के लोग करने से इंकार कर दिए। आरोपित भोलू निषाद नन्दू निषाद की लड़की से शादी करना चाह रहा था लेकिन लड़की के परिवार के लोग तैयार था नहीं थे, इसी से खार खाए आरोपित ने लड़की के भाईयों पर फायरिंग कर हत्या करना चाह रहा था। पुलिस ने घटना स्थल से गोली के दो खोखा बरामद किया है ।

   

पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मृतक के पिता रामजतन निषाद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित भोलू निषाद को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Gorakhpur

Nov 11 2023, 17:16

दीपपर्व पर “तारणहार” की अगवानी को वनटांगिया गांव बेकरार, रविवार को वनटांगियों के साथ दीपावली की खुशियां साझा करेंगे सीएम योगी

गोरखपुर- दीपपर्व पर अपने “तारणहार” यानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगवानी को वनटांगिया गांव बेकरार है। 2009 से प्रज्ज्वलित भरोसे के दीपक में आत्मीयता का तेल भरने आ रहे योगी आदित्यनाथ के स्वागत को लेकर कुसम्ही जंगल के बीच बसे जंगल तिकोनिया नंबर तीन गांव में चहुंओर उल्लास छाया हुआ है। योगी रविवार को यहां वनवासियों के साथ दीपावली मनाएंगे। साथ ही जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों को 153 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का दीपावली उपहार भी देंगे।

करीब सौ साल तक उपेक्षा का दंश झेलने को अभिशप्त रहे वनटांगिया गांव जंगल तिकोनिया नंबर तीन को अब जिले के अति विशिष्ट गांव के रूप में जाना जाता है। इसकी वजह है 2017 से ही मुख्यमंत्री योगी द्वारा इस गांव में दीपोत्सव मनाना। योगी यहां वर्ष 2009 से ही बतौर सांसद दीपावली मनाते रहे हैं और छह साल पहले मुख्यमंत्री बनने के बाद भी उन्होंने खुद द्वारा शुरू की गई परंपरा में रुकावट नहीं आने दी है। बतौर मुख्यमंत्री वह रविवार को लगातार सातवीं बार वनटांगियों के साथ दीपावली की खुशियां साझा करेंगे।

वनटांगियों की बदहाली खुशहाली में बदली

बता दें कि योगी के कदम पड़ने के साथ ही वनटांगियों की बदहाली खुशहाली में बदलती चली गई। बतौर सांसद उन्होंने लोकसभा में वनटांगिया अधिकारों के लिए लड़कर 2010 में अपने स्थान पर बने रहने का अधिकार पत्र दिलाया। 2017 में मुख्यमंत्री बने तो वनटांगिया गांवों को राजस्व ग्राम का दर्जा देकर उन्हें शासन प्रदत्त सभी सुविधाओं का हकदार बना दिया। उन्होंने वनटांगिया गांवों को आवास, सड़क, बिजली, पानी, स्कूल, जैसे संसाधनों के साथ ही यहां रहने वालों को जनहित की सभी योजनाओं से आच्छादित कर दिया है। रविवार को वनटांगिया गांव में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं तो गांव के लोग भी उमंग-तरंग के साथ स्वागत को तैयार हैं।

दीपोत्सव पर देंगे 153 करोड़ की सौगात

रविवार को जंगल तिकोनिया नंबर तीन में वनटांगिया दीपोत्सव मनाने के साथ ही मुख्यमंत्री जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों को 153 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का दीपावली गिफ्ट भी देंगे। मुख्यमंत्री के हाथों 91 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 62 करोड़ रुपये की लागत वाली विकास परियोजनाओं का शिलान्यास होगा।