हमारा त्योहार शुभ हो इसलिए सड़कों पर मुस्तैद हैं पुलिस, अपने घरों से दूर इन जवानों को भी कहिए हैप्पी दीपावली
गोरखपुर- दीपावली की खुशियां पूरे शबाब पर है, तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं या फिर अपने अंतिम दौर में हैं। मिठाइयों से लेकर पटाखों तक कि लिस्ट बच्चों ने बना लिया है। पूजा के लिये माला और लक्ष्मी जी की नई आकर्षक प्रतिमा भी आ चुकी है। हर तरफ उत्सव का माहौल है,बाजारों में चहल पहल और रौनक है। सड़कों पर भीड़ इतनी की पूछो ही मत लेकिन इतनी भीड़ होने के बाद भी कहीं कोई भगदड़ या अराजकता नहीं है, क्योंकि सबको इत्मीनान है कि सड़कों और चौराहों पर पुलिस के जवान हमारी सुरक्षा के लिए जगह जगह मौजूद हैं।
आपके त्यौहारों को रौशन करने के लिए मुस्तैद पुलिस के जवानों का परिवार भी दीपावली मनाने में व्यस्त हैं लेकिन हमारे और उनके परिवार में फर्क बस इतना है कि हमारे घर के सभी दीपक इकट्ठे होकर पूरा घर रौशन कर रहे है तो उनके घर का दीपक हमारे आपके लिए कहीं सड़कों या चौराहों पर रौशनी के लिए जल रहा है।
सुबह की ठंड हो या दोपहर की धूप या फिर रात का सन्नाटा, ये हमारी आपकी और कानून की हिफाज़त लिए ही अपने घरों से दूर हैं परिवार से दूर और सबसे बड़ी बात रौशनी के इस त्यौहार से दूर हैं। ये हमारे शहर के गली मोहल्लों में सड़कों पर मुस्तैदी से खड़े है तभी हम सब अपने घरों में चैन से हैं और बिना किसी फिक्र के दीपोत्सव मना रहे हैं। इसलिए आज जब हम सब अपने घरों से बाहर निकलें और आपको सड़क के किसी छोर पर पुलिस का कोई जवान खड़ा दिखाई दे तो उसे हैप्पी दीपावली ज़रूर कहें।
Nov 12 2023, 12:27