मिशन पायरिया मुक्त अभियान के तहत निःशुल्क दन्त चिकित्सा शिविर आयोजित
गोरखपुर- ठंड में दाँतो का ख्याल ज्यादा रखे। ये बाते डाक्टर आशीष प्रताप मल्ल( लेक्चरर पूर्वांचल इंस्टीटयूट आफ डेंटल साइंस गोरखपुर व सीईओ मिशन पायरिया मुक्त अभियान) ने 11 नवम्बर दिन शनिवार को पाली ब्लॉग अन्तर्गत ग्राम सभा ओडवलिया में महाशिविर के दौरान बताया। खासकर बुजुर्गो के दाँतो के बचाव व उपचार के बारे मे बताया साथ ही इन लोगों को हरी सब्जियां व दूध के सेवन की सलाह दी। इसके साथ ही लोगों को,तंबाकू,पानमसाल सिगरेट बीड़ी गुलमंजन शराब गुटका के सेवन ना करने को कहा व दो बार टूथब्रश कराने की सलाह दिये । साथ ही मौखिक स्वच्छता क्यो जरूरी है इस पर भी लोगों को जागरूक किया।
ग्राम प्रधान आत्माराम यादव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता किया व मिशन पायरिया मुक्त अभियान के तहत नि:शुल्क दन्त व चिकित्सा महाशिविर के लिए डा़ आशीष मल्ल की टीम को धन्यवाद दिया। शिविर में ई लैलेश सिंह, सदानंद यादव, प्रोफेसर डा बृजेन्द्र प्रताप सिंह, अजय सिंह (काका समाजसेवी) ई राघवेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र कुमार, संदीप कुमार फार्मासिस्ट सिटी डेंटल हॉस्पिटल एण्ड इम्प्लांट सेन्टर सहजनवां, नितिन कुमार समेत आदि उपस्थित रहे। शिविर में लगभग 167 लोगों का नि:शुल्क मुख परीक्षण किया गया व टूथपेस्ट, दवा वितिरण किया गया।
Nov 11 2023, 18:27