अयोध्या में दिव्य दीपोत्सव-2023 के अवसर पर विशेष डाक आवरण जारी

अयोध्या- सातवें दिव्य दीपोत्सव-2023 पर डाक विभाग के माध्यम से पोस्टमास्टर जनरल, लखनऊ, निदेशक डाक सेवायें तथा कुलपति, ने राम की पैड़ी पर जारी किया दिव्यदीपोत्सव विशेष डाक आवरण व विरूपण जारी किया। लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल विवेक कुमार दक्ष तथा निदेशक डाक सेवायें आनन्द कुमार सिंह ने कुलपति डॉ प्रतिभा गोयल तथा कुलसचिव डॉ अंजनी कुमार पाण्डेय ने विशेष आवरण का विरूपण किया। प्रवर अधीक्षक डाकघर एच के यादव, नोडल अधिकारी सत्यशरण मिश्रा, मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। इस विशेष आवरण का विमोचन राम की पैड़ी पर पोस्टमास्टर जनरल, निदेशक डाक सेवायें, कुलपति, कुलसचिव तथा प्रवर अधीक्षक डाकघर के द्वारा जारी किया गया। यह विशेष आवरण भारतीय डाक विभाग और डॉ राम मनोहर लोहिया विश्विद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में जारी किया गया।

लखनऊ मुख्यालय के पोस्टमास्टर जनरल विवेक कुमार दक्ष ने बताया कि दिव्यदीपोत्सव 2023 पर जारी किए गए विशेष आवरण पर अयोध्या में दीपावली की पूर्व-संध्या पर भव्य दीपोत्सव का आयोजन त्रेता-युग के उन जीवन-मूल्यों, लोक-आस्थाओं और प्राचीन धर्म-संस्कृति के सारवान तत्वों की जीवंत पुनर्स्थापना है जो हमारी भारतीय चेतना परम्परा के अजस्र प्रवाह व उसकी प्राणमयता को व्यंजित करती है। भगवान राम का विग्रह सनातन भारतीय जीवन-परम्परा की संश्लिष्टता व लोकजीवन में उसकी अर्थच्छवियों को समेटने वाला सर्वाधिक महत्वपूर्ण उपादान है।

इस दौरान निदेशक आनन्द कुमार सिंह ने बताया कि दिव्यदीपोत्सव के विशेष आवरण से देश विदेश के पर्यटक अयोध्या दर्शन करने को बढ़ावा मिलेगा । प्रवर अधीक्षक डाकघर यादव ने बताया कि विशेष आवरण का मूल्य रु. 25/- रखा गया है तथा ये फिलेटलिक ब्यूरो के माध्यम से बिक्री किये जायेंगे। इस दौरान कुलपति प्रो गोयल ने बताया कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व यह दीपोत्सव और खास है विश्विद्यालय अयोध्या की संस्कृति धरोहर को विश्व पटल पर लाने के लिए हमेशा तत्पर है इसी क्रम में आज लगभग 21.00 लाख से अधिक दीपक प्रज्वलित करके विश्व गिनीज़ बुक में अपने ही लिखे गए इतिहास को तोड़ रहा है। इस दौरान राम नेवाज महाविद्यालय के प्रबंधक मनीष सिंह समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन, फिर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की ओर अयोध्या

अयोध्या- अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन हो चुका है। इसी कड़ी में अयोध्या पुनः गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल होने वाली है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन करते हुए अयोध्या के भव्य दीपोत्सव समारोह का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर निकली झांकी को भारी संख्या में लोगों ने देखा। शाम होते ही अयोध्या राम की पैड़ी पर दीपो को जलाने का कार्य शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में एक बार अयोध्या का भव्य दीपोत्सव का यह कार्यक्रम पुनः गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होने वाला है।

*अयोध्या में लोकल इंटेलीजेंट यूनिट और एटीएस की टीमें एक्शन में, दीपोत्सव को लेकर देर रात तक चला चेकिंग अभियान*

अयोध्या- दीपोत्सव के महापर्व को लेकर देर रात तक अयोध्या में चेकिंग अभियान चला। लोकल इंटेलिजेंस यूनिट और एटीएस की टीमों ने देर रात तक सघन चेकिंग अभियान चलाया। अयोध्या के सभी रेलवे स्टेशन बस स्टैंड होटल धर्मशाला गेस्ट हाउस समेत प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर चेकिंग की गई। डॉग स्क्वाड तथा बम निरोधक दस्ता भी रहा साथ मौजूद। होटल में ठहरे विदेशी पर्यटकों से भी पूछताछ की गई। 

आज अयोध्या में दिव्य दीपावली का महोत्सव है। राम मनोहर लोहिया यूनिवर्सिटी के वालंटियर अयोध्या के घाटों पर जगमग 21 लाख दीप आएंगे। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा बड़ी तादाद में मेहमान रामनगरी में मौजूद रहेंगे।

*भव्य दीपोत्सव के लिए अयोध्या हुई पूरी तरह तैयार*

अयोध्या- अयोध्या में आज भव्य दीपोत्सव मनाया जाएगा। इसको लेकर दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुचेंगे। 50 से ज्यादा देशों के उच्चायुक्त, राजदूत इस समारोह में शामिल होंगे। उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य व उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शामिल होंगे।

साकेत महाविद्यालय से निकली झांकी दोपहर 2.30 बजे राम कथा पार्क पहुंचेगी। मुख्यमत्री योगी राम कथा पार्क पर झांकी देखेंगे।3.30 बजे हेलीकॉप्टर से भगवान श्री राम अयोध्या पहुंचेंगे। राज्यपाल, मुख्यमंत्री व राजदूत श्री राम का राज्याभिषेक करेंगे।

शाम 6.30 बजे मुख्यमंत्री योगी सरयू आरती करेंगे। 7.30 बजे राम की पैड़ी पर मुख्यमंत्री दीपोत्सव का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अतिथिगढ़ चार देशों की रामलीला को देखेंगे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में ही रात्रिविश्राम करेंगे।

किसानों को विधायक डा अमित सिंह चौहान ने किया किट वितरण

सोहावल अयोध्या।कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 10/11/2023 को विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला एवं सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के अंतर्गत किसान गोष्ठी / प्रदर्शनी का आयोजन विकास खण्ड सोहावल में मुख्य अतिथि माननीय विधायक बीकापुर डॉ अमित सिंह चौहान की उपस्थिति में हुआ l

जिसमे उप कृषि निदेशक महोदय अयोध्या डॉ संजय कुमार त्रिपाठी ने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी कृषि वैज्ञानिक मसौधा डॉ. प्रवीन कुमार मौर्या ने वैज्ञानिक खेती के बारे में बताया l

कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी कृषि रंजीत त्रिपाठी बीज गोदाम प्रभारी सत्येंद्र यादव प्राविधिक सहायक सौरभ यादव बी.टी.एम दीपक कुमार ए टी एम अरविंद सिंह, शिव कुमार गुप्ता उपस्थिति रहे l इस मौके पर प्रगतिशील किसान केदार नाथ मौर्या ने द्वारिका मौर्या अनिल सिंह अंबिका तिवारी जगदंबा तिवारी लालता पांडे राम किशुन धमसादीन सहित अन्य किसान उपस्थित रहे l

कार्यक्रम में 175 किसानों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत दलहन और तिलहन के मिनिकिट का वितरण किया गया l

भाकियू कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन

अयोध्या ।भाकियू ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर अधिकारियो को सौंपा ज्ञापन । किसान पंचायत कर किसान समस्याओ को लेकर पंचायत करके ज्ञापन दिया । इस अवसर पर पंचायत का संचालन वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने किया और कहा कि छूट्टा पशुओं से क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कत हो रही है।

पकड़वाकर गौशाला भिजवाया जाए बिजली कटौती से क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कत हो रही है रोस्टर के हिसाब से बिजली दी जाए । सोहावल स्टेशन रोड से सीएससी अस्पताल रोड की हालत जर्जर हो गई है नालियों का पानी रोड पर भर जाता है सही कराया जाय। पंचायत में सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियो का जायजा अधिकारियों ने लिया

अयोध्या । अयोध्या मंडलायुक्त गौरव दयाल ने आई जी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर के साथ दीपोत्सव स्थल राम की पैड़ी पर बनाई गई समस्त दीर्घाओं,दीप प्रज्जवलन स्थलों ,मुख्य मंच सहित सम्पूर्ण परिसर का निरीक्षण कर समस्त तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए।

समस्त दीर्घाओं में बैठने की व्यवस्था बेहतर से बेहतर करने तथा सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। इन दौरान अन्य प्रमुख दीपोत्सव स्थलों का भी निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान ए0डी0एम0 सिटी/मेलाधिकारी सलिल पटेल सहित अन्य सम्बन्धित मजिस्ट्रेट एवम पुलिस के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

अयोध्या में दीपोत्सव पर होगा रुट डायवर्ट

अयोध्या। पुलिस अधीक्षक यातायात ने बताया कि प्रान्तीयकृत दीपोत्सव 2023 के दृष्टिगत अयोध्या धाम में आने वाले वाहनों को आज रात्रि 12 बजे तक हर हाल में स्थापित कर लें। उन्होंने बताया कि साकेत पेट्रोल पम्प से आने वाले मीडिया कर्मियों के वाहन की पार्किंग स्फटिक शिला पार्किंग नम्बर 3 पर होगी तथा ओ0बी0 बैन चौधरी चरण सिंह घाट पर चौधरी चरण सिंह जी की स्थापित प्रतिमा* के आसपास तथा दीपोत्सव स्थल की पार्किंग कटरा मार्ग पर स्थित पुराने पुल पर सुरक्षा के मानकों को ध्यान में रखकर की जायेगी।

प्रान्तीयकृत दीपोत्सव अयोध्या धाम में वाहन के प्रयोग हेतु निम्न स्थानों पर यातायात डायवर्जन रहेगा, जिसमें

रामकथा पार्क के बगल पक्की/कच्ची पार्किग अतिविशिष्ट व्यक्तियों के लिए फटिकशिला पार्किंग पास धारको एवं मीडिया कर्मियों के लिए मंत्रार्थ मण्डपम के सामने पार्किंग वालंटियर्स के लिए साकेत पुल अण्डरपास के बायें सामान्य चार पहिया पार्किग (लखनऊ, अयोध्या शहर) बालूघाट मल्टीलेवल पार्किंग सामान्य चार पहिया पार्किग (लखनऊ, अयोध्या शहर)

सूर्या पैलेस बगल पार्किंग सामान्य चार पहिया पार्किग (लखनऊ, अयोध्या शहर)

साकेत पेट्रोल पम्प के पीछे पार्किंग ड्यूटीरत कर्मचारियों के लिए दो पहिया पार्किंग।

साकेत पुल अण्डरपास के दाहिने पार्किंग सामान्य चार पहिया पार्किंग (बस्ती, गोण्डा, गोरखपुर)

बैकुण्ठ धाम पार्किंग सामान्य चार पहिया पार्किंग (बस्ती, गोण्डा, गोरखपुर)

नया रोडवेज बस स्टाप पार्किंग भारी वाहन पार्किंग

टेढ़ी बाजार मल्टीलेवल पार्किंग पासधारको के लिए ।

उदया चौराहे के पास गुरुकुल संस्कृत महाविद्यालय पार्किंग सामान्य पार्किंग (अयोध्या शहर की तरफ से आने वाले वाहन हेतु) उपनिदेशक सूचना/प्रभारी मीडिया सेन्टर लोकभवन लखनऊ डा0 मुरलीधर सिंह ने बताया कि हमारे सभी मीडिया साथी ड्युटी पर तैनात मजिस्टेज्ट/पुलिस अधिकारियों से समन्वय कर दीपोत्सव की कवरेज सुचारू रूप से करेंगे और अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ी करेंगे।

*भगवान श्री राम को लेकर भाजपा पर पूर्व मंत्री तेजनारायन पांडेय पवन ने लगाया बड़ा आरोप*

अयोध्या।सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायन पांडे पवन ने भाजपा के नारी वंदन कार्यक्रम व भगवान श्री राम के नाम को लेकर उठाए सवाल । उन्होंने कहा कि डायल 112 में काम करने वाली महिला कर्मचारी बैठी है धरने पर और भाजपा बेटियों के सम्मान की बात करती है ।

उन्होंने कहा कि 5 दिन से बेटियां धरने पर हैं, नारी वंदन भाजपा का राजनीतिक कार्यक्रम, भगवान राम के नाम पर व्यवसाय करते हैं भाजपा वाले, भाजपा से बड़ा व्यवसाई इस दुनिया में कोई नहीं, हर चीज का व्यवसाय कर लेते हैं भाजपा वाले ।

उन्होंने कहा कि हर चीज का राजनीतिक व्यवसायीकरण कर लेते हैं भाजपा वाले,भगवान श्री राम को भी बीजेपी ने राजनीतिक व्यवसाईकरण कर लिया, बीजेपी वालों को भगवान श्रीराम से मतलब नहीं है, इनको प्रभु श्री राम के नाम पर व्यवसाय करके कैसे सत्ता में आएंगे कैसे वोट लेंगे इससे मतलब है।

जहां-जहां चुनाव हो या लोकसभा चुनाव आने वाला है यह राम के नाम पर वोट न मांगे, यह सड़क के नाम पर वोट मांगे, बिजली के नाम पर वोट मांगे, नौकरी के नाम पर वोट मांगे,रोजगार देने के नाम पर वोट मांगे, शिक्षा के नाम पर वोट मांगे,सुरक्षा के नाम पर वोट मांगे, किसानों की आय दुगनी करने के नाम पर वोट मांगे, तब मानेंगे भाजपा के अंदर नैतिकता बची हुई है ।

उन्होंने कहा कि भाजपा के अंदर कोई नैतिकता नहीं है, अगर भाजपा धर्म का व्यवसाय न करें तो उनकी जमानत जप्त हो जाए, भाजपा धर्म की व्यवसाई है, ये प्रभु श्री राम के अनुयाई नहीं है, यह प्रभु श्री राम के व्यवसाई हैं, इनका व्यवसाय चरम पर है, अयोध्यावासियों प्रदेशवासियों और देशवासियों से अपील है, ऐसे व्यवसाईयों से सावधान रहें,भाजपा ईस्ट इंडिया कंपनी का सेकंड पार्ट है।

*भीखापुर सहकारी समिति के चुनाव राम कल्प पांडेय बने सभापति*

अयोध्या।30 साल बाद भाजपा शासन में हुए सहकारी समितियों से चुने गए डेली गेट से बने डायरेक्टरो के मतदान वाले केंद्रीय उपभोगता भंडार समिति के चुनाव में सभापति राम कल्प पाण्डेय सोहावल और उप सभापति नित्यानंद मिश्र मसौधा को चुना गया।

मंडलीय अधिकार वाले इन पदों पर सभी 9 विकास खंडों से जुड़े 13 डायरेक्टरो ने भाग लिया और निर्विरोध चयन कर दोनो पदाधिकारियों को अधिकार सौंपा है।सहकारिता के इस चुनाव को भी भाजपा की एक महत्वपूर्ण विजय माना जा रहा है।

जिले की भीखापुर सहकारी समिति पर संपन्न हुए इस चुनाव के पर्यवेक्षक रहे ए डी ओ एस टी अवनीश शुक्ला की निगरानी में हुए इस चुनाव में मौजूद डायरेक्टर पारस सिंह प्रवीण सिंह शिव शंकर सिद्धार्थ प्रकाश सिंह अनुराग सिंह नीलम सिंह नित्यानंद मिश्र प्रियंका चतुर्वेदी अनिल कुमार शुक्ल के साथ भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू भूमि विकास बैंक अध्यक्ष इंद्र भान सिंह, डिंपल सिंह, दीपक शुक्ला, कप्तान तिवारी, अंकित दुबे, राजेंद्र गोशवामी सूर्य कुमार मिश्रा संजीव कुमार सिंह पारसनाथ पांडेय आदि शामिल रहे।