छुट्टा आवारा पशुओं से भयभीत किसान, रबी की बुवाई शुरू होते ही बढ़ी परेशानी
गोरखपुर- क्षेत्र में रबी की फसलों की बुवाई में तेजी आ गई है। कई किसानों की रबी की बुवाई हो गई है वहीं हरी सब्जियों तथा पशुओं के हरे चारे बरसीन आदि फसलों की हरियाली खेतों में नजर आने लगी है। किंतु छुट्टा आवारा पशुओं और नीलगायों के आतंक से किसान भयभीत हैं।
भरोहियां गांव के निवासी किसान जनार्दन तिवारी ने बताया कि समीप के ग्रामसभा पिपरा गंगा के पल्हीपार मौजे के यादवों ने अपनी दर्जनों भैंस खेतों में चरने के लिए छोड़ दी थी। फसल नष्ट होने की सूचना उन्होंने 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को दी थी,मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। क्षेत्र के किसानों आदि ने बताया कि नील गाय और छुट्टा आवारा पशु एक साथ झुंड में निकलते हैं और जिस खेत में पहुंचते है। वहां अगले दिन एक तिनका भी नहीं बचता है।
लोग खेतों के चारों तरफ कंटीले तारों का बाड लगा रहे हैं,लेकिन नीलगाय छलांग लगा कर उसमें भी पहुंच जाती हैं। किसानों ने बताया कि रोज ठंड में रातों को टोली में जागकर रखवाली करनी पडती है।
Nov 11 2023, 17:42