छुट्टा आवारा पशुओं से भयभीत किसान, रबी की बुवाई शुरू होते ही बढ़ी परेशानी

गोरखपुर- क्षेत्र में रबी की फसलों की बुवाई में तेजी आ गई है। कई किसानों की रबी की बुवाई हो गई है वहीं हरी सब्जियों तथा पशुओं के हरे चारे बरसीन आदि फसलों की हरियाली खेतों में नजर आने लगी है। किंतु छुट्टा आवारा पशुओं और नीलगायों के आतंक से किसान भयभीत हैं।

भरोहियां गांव के निवासी किसान जनार्दन तिवारी ने बताया कि समीप के ग्रामसभा पिपरा गंगा के पल्हीपार मौजे के यादवों ने अपनी दर्जनों भैंस खेतों में चरने के लिए छोड़ दी थी। फसल नष्ट होने की सूचना उन्होंने 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को दी थी,मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। क्षेत्र के किसानों आदि ने बताया कि नील गाय और छुट्टा आवारा पशु एक साथ झुंड में निकलते हैं और जिस खेत में पहुंचते है। वहां अगले दिन एक तिनका भी नहीं बचता है।

लोग खेतों के चारों तरफ कंटीले तारों का बाड लगा रहे हैं,लेकिन नीलगाय छलांग लगा कर उसमें भी पहुंच जाती हैं। किसानों ने बताया कि रोज ठंड में रातों को टोली में जागकर रखवाली करनी पडती है।

पांडाल में सो रहे किशोरों पर फायरिंग, एक की मौत, दूसरा घायल, प्रेम प्रसंग में दिया गया घटना को अंजाम

गोरखपुर- हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम सुरैना निवासी नन्दू निषाद पूजा के लिए पांडाल लगाए थे। शुक्रवार की देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे के आस पास वाइक पर सवार दो युवक आकर पांडाल में सो रहे मोनू निषाद पुत्र राम जतन निषाद उम्र करीब 14 वर्ष और और अजीत निषाद पुत्र नन्दू निषाद उम्र करीब 15 वर्ष पर फायरिंग कर दिया, जिससे मोनू निषाद की मौत हो गई और अजीत के हाथ में गोली लगी है जिसका मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। 

बताते चलें कि थाना क्षेत्र के ग्राम सुरैना में शुक्रवार की रात नन्दू निषाद लक्ष्मी पूजा के लिए घर पर लक्ष्मी पांडाल लगाए थे जिसमें मोनू और अजीत सो रहे थे कि पिपराइच थाना क्षेत्र के तिकोनिया नंबर 2 निवासी भोलू निषाद वाइक पर सवार होकर आया और पांडाल में सो रहे किशोर मोनू और अजीत पर फायरिंग कर दिया जिससे मोनू की तत्काल मौके पर ही मौत हो गई और अजीत घायल हो जिसका इलाज मेडिकल कालेज में चल रहा है।

   

बताया जा रहा है कि आरोपित भोलू निषाद के बड़े भाई की शादी नन्दू निषाद के भाई बेचन निषाद के लड़की से हुई है। उसी सम्पर्क से आरोपित भोलू निषाद का आना-जाना लगा रहता था।जिससे उसका सम्पर्क नन्दू निषाद की लड़की से हो गया था। नन्दू निषाद अपनी लड़की की शादी बीते 18 मई 2023 को बहरामपुर गोरखपुर में तय किए थे, लेकिन शादी को आरोपित भोलू निषाद नहीं होने दिया और शादी वर पक्ष के लोग करने से इंकार कर दिए। आरोपित भोलू निषाद नन्दू निषाद की लड़की से शादी करना चाह रहा था लेकिन लड़की के परिवार के लोग तैयार था नहीं थे, इसी से खार खाए आरोपित ने लड़की के भाईयों पर फायरिंग कर हत्या करना चाह रहा था। पुलिस ने घटना स्थल से गोली के दो खोखा बरामद किया है ।

   

पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मृतक के पिता रामजतन निषाद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित भोलू निषाद को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

दीपपर्व पर “तारणहार” की अगवानी को वनटांगिया गांव बेकरार, रविवार को वनटांगियों के साथ दीपावली की खुशियां साझा करेंगे सीएम योगी

गोरखपुर- दीपपर्व पर अपने “तारणहार” यानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगवानी को वनटांगिया गांव बेकरार है। 2009 से प्रज्ज्वलित भरोसे के दीपक में आत्मीयता का तेल भरने आ रहे योगी आदित्यनाथ के स्वागत को लेकर कुसम्ही जंगल के बीच बसे जंगल तिकोनिया नंबर तीन गांव में चहुंओर उल्लास छाया हुआ है। योगी रविवार को यहां वनवासियों के साथ दीपावली मनाएंगे। साथ ही जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों को 153 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का दीपावली उपहार भी देंगे।

करीब सौ साल तक उपेक्षा का दंश झेलने को अभिशप्त रहे वनटांगिया गांव जंगल तिकोनिया नंबर तीन को अब जिले के अति विशिष्ट गांव के रूप में जाना जाता है। इसकी वजह है 2017 से ही मुख्यमंत्री योगी द्वारा इस गांव में दीपोत्सव मनाना। योगी यहां वर्ष 2009 से ही बतौर सांसद दीपावली मनाते रहे हैं और छह साल पहले मुख्यमंत्री बनने के बाद भी उन्होंने खुद द्वारा शुरू की गई परंपरा में रुकावट नहीं आने दी है। बतौर मुख्यमंत्री वह रविवार को लगातार सातवीं बार वनटांगियों के साथ दीपावली की खुशियां साझा करेंगे।

वनटांगियों की बदहाली खुशहाली में बदली

बता दें कि योगी के कदम पड़ने के साथ ही वनटांगियों की बदहाली खुशहाली में बदलती चली गई। बतौर सांसद उन्होंने लोकसभा में वनटांगिया अधिकारों के लिए लड़कर 2010 में अपने स्थान पर बने रहने का अधिकार पत्र दिलाया। 2017 में मुख्यमंत्री बने तो वनटांगिया गांवों को राजस्व ग्राम का दर्जा देकर उन्हें शासन प्रदत्त सभी सुविधाओं का हकदार बना दिया। उन्होंने वनटांगिया गांवों को आवास, सड़क, बिजली, पानी, स्कूल, जैसे संसाधनों के साथ ही यहां रहने वालों को जनहित की सभी योजनाओं से आच्छादित कर दिया है। रविवार को वनटांगिया गांव में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं तो गांव के लोग भी उमंग-तरंग के साथ स्वागत को तैयार हैं।

दीपोत्सव पर देंगे 153 करोड़ की सौगात

रविवार को जंगल तिकोनिया नंबर तीन में वनटांगिया दीपोत्सव मनाने के साथ ही मुख्यमंत्री जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों को 153 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का दीपावली गिफ्ट भी देंगे। मुख्यमंत्री के हाथों 91 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 62 करोड़ रुपये की लागत वाली विकास परियोजनाओं का शिलान्यास होगा।

*आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के मार्गदर्शन में महिला कर्मचारियों ने प्रभु राम का चित्र बनाकर धनतेरस, दीपावली की दी बधाई*

गोरखपुर- इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस.के.शुक्ल के मार्गदर्शन में महिला कर्मचारियों द्वारा मेन गेट पर प्रभु श्री राम का चित्र बनाकर क्षेत्र वासियों को धनतेरस, दीपावली, भाईदूज, चित्रगुप्त पूजा, छठ पूजा की शुभकामना दिया और प्रभु श्री राम के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने दीपावली पर्व हेतु सभी से आह्वान किया है की इस वर्ष दिवाली अदभुत अलौकिक तरीके से मनाया जाए। 

इसी क्रम में इलेक्ट्रिकल विभाग के हेड रजनीकांत पाण्डेय ने पूरे गेट और गार्डन को लाइटिंग से जगमग सितारों की तरह सजा दिया है। और आज शाम को यह रंगोली प्रतियोगिता प्रशासन विभाग में कार्यरत अविका वर्मा, साक्षी वैश्य, वैष्णवी के नेतृत्व में शालू,आरती, लक्ष्मी एवं कंचन ने बनाया था।

इनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्लांट हेड शैलेंद्र पांडे ने सभी को नगद पुरस्कार दिया। एस के शुक्ल ने पूरे जनपदवासियों के लिए सुख शांति की मंगल कामना किया।

सहायक प्रबंधक प्रशासन अखिलेश शुक्ल ने सभी को धन्यवाद दिया, सब्बीर अहमद, अनंत शुक्ल ने रंगोली प्रतियोगिता हेतु सभी सामग्री उपलब्ध कराया। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने सभी के प्रति आभार जताया।

*खरीदारों की भीड़ से बढ़ी बाजारों में रौनक,कस्बे में दिन भर जाम से जूझते रहे लोग*

खजनी गोरखपुर।धनतेरस के दिन आज कस्बे और आसपास के सभी प्रमुख बाजारों बढनी,सतुआभार,छताईं,खजुरी, हरनहीं,भैंसा बाजार,उनवल नगर पंचायत आदि स्थानों पर खूब रौनक और चहल पहल रही।

बर्तन,आभूषण,श्रृंगार,रेडीमेड कपडों,फल,मिठाईयों और मूर्ति पूजा के सामान आदि सभी दुकानों पर पूरे दिन और देर शाम तक खरीदारों की भीड़ रही।

प्रशासन की हिदायतों और प्रयासों के बाद भी जनभावनाओं पर किसी का नियंत्रण नहीं रहा परिणाम स्वरूप खजनी कस्बे में दिन भर जाम लगा रहा वाहनों को कस्बे की भीड़ और जाम से निकलने में लंबा इंतजार करना पड़ा।

देर शाम तक जाम के कारण कस्बे में वाहन रेंगते रहे।

*धनतेरस पर्व पर सजे बाजार, लोगों ने जमकर किया खरीदारी*

गोलाबाजार/ गोरखपुर। गोला क्षेत्र में शुक्रवार को धनतेरस के पर्व पर बाजार सजे रहे और ग्राहकों की भीड़ लगी रही।लोग अपने तरह-तरह के विभिन्न प्रकार के सामानों को खरीदने में मशगूल दिखे धनतेरस पर यह परम्परा है कि कुछ न कुछ बर्तन सोना चाँदी आदि की खरीदारी किया जाता है जो शुभ होता है ।

बताते चले कि धनतेरस पर्व का बहुत ही बड़ा महत्व है।इस पर्व पर सोने चाँदी बर्तन आदि खरीदना शुभ माना जाता है। दूर-दूर से लोगों का बाजारों में पहुंचकर भीड़ भाड़ के बीच खरीदारी किया। बाजारों में भारी भीड़ लगी रही।

श्रद्धालुओं ने विभिन्न प्रकार की बनी मां लक्ष्मी भगवान गणेश व हनुमान जी महाराज की मूर्तियों का खरीदारी किया और दीया कलश आदि भी बाजारों में मौजूद रहे।

जहां पर ग्राहकों ने अपने आवश्यकता अनुसार इन वस्तुओं को खरीदा और अपने दीपावली के त्यौहार को सुखमय बनाने के लिए धनतेरस के पर्व पर खरीदारी कर सभी की मंगल कामना किया।

*विद्यालय पर रसोईया सम्मान कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

गोलाबाजार गोरखपुर। धनतेरस के पावन अवसर पर गोला ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय आनंदगढ़ एवं कंपोजिट विद्यालय रजौली में रसोईया सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कर शिक्षक नेता द्वारा रसोईया को सम्मानित किया गया।

प्राप्त बिबरण के अनुसार जिला उपाध्यक्ष हरेकृष्ण दुबे द्वारा शुक्रवार को दोनों विद्यालय में कार्यरत सभी रसोइयों के लिए भारतीय परिधान एक साड़ी और मिष्ठान वितरण के सम्मानित किया गया।

श्री दुबे ने उनके निष्ठा पूर्वक कार्य की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया और शासन से अपील किया कि उनके मानदेय नियमित प्रतिमाह खाते में भेज दिया जाए जिससे उनका भरण पोषण सुचारू ढंग से हो सके।

उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो उच्च अधिकारियों से वार्ता की जाएगी । इस अवसर पर चंदन तिवारी समाजसेवी, वरिष्ठ अध्यापिका रंजना पांण्डेय, प्रधानाध्यापिका मालती देवी, पवन कुमार राय, सूर्य प्रकाश यादव, गंगाधरदूबे,शालिनी शुक्ला गायत्री यादव, किरण यादव संध्या दूबे आदि औपस्थित रहे।

*सफाई कर्मचारियों की लापरवाही और जिम्मेदारों की अनदेखी से गंदगी में जीने को मजबूर है ग्रामीण*

सहजनवां,गोरखपुर। विकासखंड सहजनवा के ग्राम पंचायत गनौरी के टोला सिंघावलिया में तैनात सफाई कर्मचारियों की लापरवाही के संदर्भ में डीपीआरओ से हुई शिकायत ।

मिली जानकारी से ग्रामसभा गनौरी के सिधवलिया निवासी अनिल पाण्डेय ने ग्राम सभा में तैनात सफाई कर्मियों कि लापरवाही कि शिकायत डीपीआरओ को से लिखित शिकायत कि है।

शिकायत ने लिखा ग्राम पंचायत में सफाई कर्मियों के ना आने से जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिसके कारण ग्राम सभा में गंभीर जानलेवा बीमारियों का शिकार होना पड़ रहा है। ग्रामीण में ग्राम सभा में साफ सफाई करने तथा तैनात कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

इस बाबत बात करने पर खंड विकास अधिकारी सहजनवां रमेश कुमार शुक्ला ने मीटिंग में होने का हवाला देकर कुछ भी कहने से मना कर दिया।

*भरत मिलाप के दौरान निकाली गयी भव्य झाँकी का श्रद्धालुओं ने किया फुलों से स्वागत*

गोलाबाजार गोरखपुर। गोला उपनगर में नगर वासियों के सौजन्य से रामलीला मंचन के समापन के दिन भव्य झांकी स्वम्बर मैरेज हाल से निकलकर उपनगर का भ्रमण कर मेला मैदान होते हुए बेवरी चौराहे पर पहुंची फिर वहा से वापस रामलीला स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुई।

झांकी के दौरान अधिक संख्या में श्रद्धालु भक्तगण भगवान के नारे लगाते और झूमते हुए चल रहे थे।झाकी में भगवान भोलेनाथ भगवान राम लक्ष्मण माता सीता की आकर्षक रूप से सुसज्जित होकर रथ पर सवार रहे।इसके पश्चात भगवान राम और भरत मिलन का बहुत ही मनोरम ढंग से मंचन किया गया जिसे दर्शकगण देखकर भाव विभोर हो गए।

इस मौके पर पुर्व चेयरमैन व चेयरमैन प्रतिनिधि गिरधारी लाल स्वर्णकार व चेयरमैन प्रतिनिधि मुराली प्रसाद ने कहा कि रामलीला में कलाकारों द्वारा भगवान राम और भरत मिलाप का मंचन बहुत ही मार्मिक रहा।भगवान राम और भरत का एक दूजे के प्रति प्रेम समाज को एकता और सौहार्द का संदेश देता है।भाजपा के शत्रुघ्न कसौधन ने कहा कि भगवान श्री राम के चरित्र का सभी को अनुकरण करना चाहिए जो भाई-भाई का प्रेम समाज को संगठित होने के लिए दर्शाता है।

इस दौरान शिव प्रसाद वर्मा डाॅ राजेश कुमार जायसवाल एलपीएम पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक भागीरथी प्रसाद स्वर्णकार पुर्व सभासद रामशब्द निषाद अनिरुद्ध कसौधन सभासद श्रवण कुमार वर्मा गौरव शाहु य शुभम वर्मा आदित्य जायसवाल अनिल अग्रवाल डॉ रवि वर्मा अभय साहू किशन वर्मा विकास जायसवाल डॉ सी के निगम आकाश जायसवाल विक्की चौरसिया रामानन्द निषाद सहित अधिक संख्या में उपनगर के श्रद्धालुभक्तगण शामिल रहे।

सीआरसी गोरखपुर में मनाया गया दीपोत्सव

गोरखपुर। दीपावली के अवसर पर दिव्यांगजनों ने मनमोहक रंगोली बनाकर के दीपोत्सव मनाया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में दिव्यांगजन और उनके अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। I राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान के निदेशक इंजीनियर मनीष वर्मा ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी।

सीआरसी गोरखपुर के प्रभारी नीरज मधुकर ने सभी को दीपावली की शुभकामना दी। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक अरविंद कुमार पांडे ने किया। इस अवसर पर सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे।