किसानों को विधायक डा अमित सिंह चौहान ने किया किट वितरण
सोहावल अयोध्या।कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 10/11/2023 को विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला एवं सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के अंतर्गत किसान गोष्ठी / प्रदर्शनी का आयोजन विकास खण्ड सोहावल में मुख्य अतिथि माननीय विधायक बीकापुर डॉ अमित सिंह चौहान की उपस्थिति में हुआ l
जिसमे उप कृषि निदेशक महोदय अयोध्या डॉ संजय कुमार त्रिपाठी ने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी कृषि वैज्ञानिक मसौधा डॉ. प्रवीन कुमार मौर्या ने वैज्ञानिक खेती के बारे में बताया l
कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी कृषि रंजीत त्रिपाठी बीज गोदाम प्रभारी सत्येंद्र यादव प्राविधिक सहायक सौरभ यादव बी.टी.एम दीपक कुमार ए टी एम अरविंद सिंह, शिव कुमार गुप्ता उपस्थिति रहे l इस मौके पर प्रगतिशील किसान केदार नाथ मौर्या ने द्वारिका मौर्या अनिल सिंह अंबिका तिवारी जगदंबा तिवारी लालता पांडे राम किशुन धमसादीन सहित अन्य किसान उपस्थित रहे l
कार्यक्रम में 175 किसानों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत दलहन और तिलहन के मिनिकिट का वितरण किया गया l
Nov 11 2023, 11:18