Gorakhpur

Nov 11 2023, 11:07

*आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के मार्गदर्शन में महिला कर्मचारियों ने प्रभु राम का चित्र बनाकर धनतेरस, दीपावली की दी बधाई*

गोरखपुर- इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस.के.शुक्ल के मार्गदर्शन में महिला कर्मचारियों द्वारा मेन गेट पर प्रभु श्री राम का चित्र बनाकर क्षेत्र वासियों को धनतेरस, दीपावली, भाईदूज, चित्रगुप्त पूजा, छठ पूजा की शुभकामना दिया और प्रभु श्री राम के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने दीपावली पर्व हेतु सभी से आह्वान किया है की इस वर्ष दिवाली अदभुत अलौकिक तरीके से मनाया जाए। 

इसी क्रम में इलेक्ट्रिकल विभाग के हेड रजनीकांत पाण्डेय ने पूरे गेट और गार्डन को लाइटिंग से जगमग सितारों की तरह सजा दिया है। और आज शाम को यह रंगोली प्रतियोगिता प्रशासन विभाग में कार्यरत अविका वर्मा, साक्षी वैश्य, वैष्णवी के नेतृत्व में शालू,आरती, लक्ष्मी एवं कंचन ने बनाया था।

इनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्लांट हेड शैलेंद्र पांडे ने सभी को नगद पुरस्कार दिया। एस के शुक्ल ने पूरे जनपदवासियों के लिए सुख शांति की मंगल कामना किया।

सहायक प्रबंधक प्रशासन अखिलेश शुक्ल ने सभी को धन्यवाद दिया, सब्बीर अहमद, अनंत शुक्ल ने रंगोली प्रतियोगिता हेतु सभी सामग्री उपलब्ध कराया। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने सभी के प्रति आभार जताया।

Gorakhpur

Nov 10 2023, 18:14

*खरीदारों की भीड़ से बढ़ी बाजारों में रौनक,कस्बे में दिन भर जाम से जूझते रहे लोग*

खजनी गोरखपुर।धनतेरस के दिन आज कस्बे और आसपास के सभी प्रमुख बाजारों बढनी,सतुआभार,छताईं,खजुरी, हरनहीं,भैंसा बाजार,उनवल नगर पंचायत आदि स्थानों पर खूब रौनक और चहल पहल रही।

बर्तन,आभूषण,श्रृंगार,रेडीमेड कपडों,फल,मिठाईयों और मूर्ति पूजा के सामान आदि सभी दुकानों पर पूरे दिन और देर शाम तक खरीदारों की भीड़ रही।

प्रशासन की हिदायतों और प्रयासों के बाद भी जनभावनाओं पर किसी का नियंत्रण नहीं रहा परिणाम स्वरूप खजनी कस्बे में दिन भर जाम लगा रहा वाहनों को कस्बे की भीड़ और जाम से निकलने में लंबा इंतजार करना पड़ा।

देर शाम तक जाम के कारण कस्बे में वाहन रेंगते रहे।

Gorakhpur

Nov 10 2023, 17:39

*धनतेरस पर्व पर सजे बाजार, लोगों ने जमकर किया खरीदारी*

गोलाबाजार/ गोरखपुर। गोला क्षेत्र में शुक्रवार को धनतेरस के पर्व पर बाजार सजे रहे और ग्राहकों की भीड़ लगी रही।लोग अपने तरह-तरह के विभिन्न प्रकार के सामानों को खरीदने में मशगूल दिखे धनतेरस पर यह परम्परा है कि कुछ न कुछ बर्तन सोना चाँदी आदि की खरीदारी किया जाता है जो शुभ होता है ।

बताते चले कि धनतेरस पर्व का बहुत ही बड़ा महत्व है।इस पर्व पर सोने चाँदी बर्तन आदि खरीदना शुभ माना जाता है। दूर-दूर से लोगों का बाजारों में पहुंचकर भीड़ भाड़ के बीच खरीदारी किया। बाजारों में भारी भीड़ लगी रही।

श्रद्धालुओं ने विभिन्न प्रकार की बनी मां लक्ष्मी भगवान गणेश व हनुमान जी महाराज की मूर्तियों का खरीदारी किया और दीया कलश आदि भी बाजारों में मौजूद रहे।

जहां पर ग्राहकों ने अपने आवश्यकता अनुसार इन वस्तुओं को खरीदा और अपने दीपावली के त्यौहार को सुखमय बनाने के लिए धनतेरस के पर्व पर खरीदारी कर सभी की मंगल कामना किया।

Gorakhpur

Nov 10 2023, 17:38

*विद्यालय पर रसोईया सम्मान कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

गोलाबाजार गोरखपुर। धनतेरस के पावन अवसर पर गोला ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय आनंदगढ़ एवं कंपोजिट विद्यालय रजौली में रसोईया सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कर शिक्षक नेता द्वारा रसोईया को सम्मानित किया गया।

प्राप्त बिबरण के अनुसार जिला उपाध्यक्ष हरेकृष्ण दुबे द्वारा शुक्रवार को दोनों विद्यालय में कार्यरत सभी रसोइयों के लिए भारतीय परिधान एक साड़ी और मिष्ठान वितरण के सम्मानित किया गया।

श्री दुबे ने उनके निष्ठा पूर्वक कार्य की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया और शासन से अपील किया कि उनके मानदेय नियमित प्रतिमाह खाते में भेज दिया जाए जिससे उनका भरण पोषण सुचारू ढंग से हो सके।

उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो उच्च अधिकारियों से वार्ता की जाएगी । इस अवसर पर चंदन तिवारी समाजसेवी, वरिष्ठ अध्यापिका रंजना पांण्डेय, प्रधानाध्यापिका मालती देवी, पवन कुमार राय, सूर्य प्रकाश यादव, गंगाधरदूबे,शालिनी शुक्ला गायत्री यादव, किरण यादव संध्या दूबे आदि औपस्थित रहे।

Gorakhpur

Nov 10 2023, 17:36

*सफाई कर्मचारियों की लापरवाही और जिम्मेदारों की अनदेखी से गंदगी में जीने को मजबूर है ग्रामीण*

सहजनवां,गोरखपुर। विकासखंड सहजनवा के ग्राम पंचायत गनौरी के टोला सिंघावलिया में तैनात सफाई कर्मचारियों की लापरवाही के संदर्भ में डीपीआरओ से हुई शिकायत ।

मिली जानकारी से ग्रामसभा गनौरी के सिधवलिया निवासी अनिल पाण्डेय ने ग्राम सभा में तैनात सफाई कर्मियों कि लापरवाही कि शिकायत डीपीआरओ को से लिखित शिकायत कि है।

शिकायत ने लिखा ग्राम पंचायत में सफाई कर्मियों के ना आने से जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिसके कारण ग्राम सभा में गंभीर जानलेवा बीमारियों का शिकार होना पड़ रहा है। ग्रामीण में ग्राम सभा में साफ सफाई करने तथा तैनात कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

इस बाबत बात करने पर खंड विकास अधिकारी सहजनवां रमेश कुमार शुक्ला ने मीटिंग में होने का हवाला देकर कुछ भी कहने से मना कर दिया।

Gorakhpur

Nov 10 2023, 17:35

*भरत मिलाप के दौरान निकाली गयी भव्य झाँकी का श्रद्धालुओं ने किया फुलों से स्वागत*

गोलाबाजार गोरखपुर। गोला उपनगर में नगर वासियों के सौजन्य से रामलीला मंचन के समापन के दिन भव्य झांकी स्वम्बर मैरेज हाल से निकलकर उपनगर का भ्रमण कर मेला मैदान होते हुए बेवरी चौराहे पर पहुंची फिर वहा से वापस रामलीला स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुई।

झांकी के दौरान अधिक संख्या में श्रद्धालु भक्तगण भगवान के नारे लगाते और झूमते हुए चल रहे थे।झाकी में भगवान भोलेनाथ भगवान राम लक्ष्मण माता सीता की आकर्षक रूप से सुसज्जित होकर रथ पर सवार रहे।इसके पश्चात भगवान राम और भरत मिलन का बहुत ही मनोरम ढंग से मंचन किया गया जिसे दर्शकगण देखकर भाव विभोर हो गए।

इस मौके पर पुर्व चेयरमैन व चेयरमैन प्रतिनिधि गिरधारी लाल स्वर्णकार व चेयरमैन प्रतिनिधि मुराली प्रसाद ने कहा कि रामलीला में कलाकारों द्वारा भगवान राम और भरत मिलाप का मंचन बहुत ही मार्मिक रहा।भगवान राम और भरत का एक दूजे के प्रति प्रेम समाज को एकता और सौहार्द का संदेश देता है।भाजपा के शत्रुघ्न कसौधन ने कहा कि भगवान श्री राम के चरित्र का सभी को अनुकरण करना चाहिए जो भाई-भाई का प्रेम समाज को संगठित होने के लिए दर्शाता है।

इस दौरान शिव प्रसाद वर्मा डाॅ राजेश कुमार जायसवाल एलपीएम पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक भागीरथी प्रसाद स्वर्णकार पुर्व सभासद रामशब्द निषाद अनिरुद्ध कसौधन सभासद श्रवण कुमार वर्मा गौरव शाहु य शुभम वर्मा आदित्य जायसवाल अनिल अग्रवाल डॉ रवि वर्मा अभय साहू किशन वर्मा विकास जायसवाल डॉ सी के निगम आकाश जायसवाल विक्की चौरसिया रामानन्द निषाद सहित अधिक संख्या में उपनगर के श्रद्धालुभक्तगण शामिल रहे।

Gorakhpur

Nov 10 2023, 17:13

सीआरसी गोरखपुर में मनाया गया दीपोत्सव

गोरखपुर। दीपावली के अवसर पर दिव्यांगजनों ने मनमोहक रंगोली बनाकर के दीपोत्सव मनाया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में दिव्यांगजन और उनके अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। I राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान के निदेशक इंजीनियर मनीष वर्मा ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी।

सीआरसी गोरखपुर के प्रभारी नीरज मधुकर ने सभी को दीपावली की शुभकामना दी। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक अरविंद कुमार पांडे ने किया। इस अवसर पर सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Gorakhpur

Nov 10 2023, 17:12

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं में बांटा गया किट

सहजनवां। सहजनवां तहसील क्षेत्र के विकासखंड कार्यालय पाली में 10 नवम्बर दिन शुक्रवार को सरकार द्वारा चलाई जा रही जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहद जिला जल प्रबंधन इकाई गोरखपुर अन्तर्गत पाली के खंड विकास अधिकारी कार्यालय पर

खंड विकास अधिकारी बृजेश कुमार यादव व एडीओ पंचायत धर्मेन्द्र सिंह की उपस्थिति में स्वयं सहायता समूह के ग्राम पंचायत स्तर पर फिल्ड टेस्ट किट का वितरण किया गया है।

ग्राम पंचायत में पीने योग्य पानी की जांच किट के माध्यम से सेमप्ल लेकर किया जायेगा। जिससे लोगों को पानी से होने वाली बिमारी से बचाया जा सके।

पाली क्षेत्र में जीवाणु परीक्षण हेतु किट विडार, भैसला, सुरदही, सिसई, मोहद्दीनपुर, धुरियापार सहित कई गांवों के लिए वितरण किया गया।

Gorakhpur

Nov 10 2023, 17:10

दीप पर्व पर 153 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का सीएम देंगे उपहार

गोरखपुर, 10 नवंबर। रविवार को वनटांगिया समाज के लोगों के साथ दीप पर्व मनाने आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले को करीब 153 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उपहार भी देंगे।

वनटांगिया गांव जंगल तिकोनिया नम्बर तीन में आयोजित दीपोत्सव समारोह के दौरान ही सीएम जनपद के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के गांवों से संबंधित 91 करोड़ रुपये के 32 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान उनके हाथों 62 करोड़ रुपये की लागत वाली 20 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी होगा। कार्यक्रम स्थल पर कई विभागों की तरफ से स्टाल लगाकर शासन की जनहित वाली योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।

मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पित की जाने वाली सभी विकास परियोजनाएं ग्राम पंचायतों में परफॉर्मेंस ग्रांट से संबंधित हैं। कुल 32 ग्राम पंचायतों में परफॉर्मेंस ग्रांट से कराए गए कार्यों की लागत सवा करोड़ रुपये से लेकर सात करोड़ रुपये तक है। जबकि शिलान्यास के कार्य 20 विभिन्न ब्लॉकों की ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित हैं।

उल्लेखनीय है कि गत वर्ष वनटांगिया गांव जंगल तिकोनिया नंबर तीन में दीपावली मनाने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले को 80 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी थी।

Gorakhpur

Nov 10 2023, 17:07

*कररिया के एनजी पब्लिक स्कूल में मनाया गया दिवाली का पर्व*

घघसरा/गोरखपुर । सहजनवा तहसील अंतर्गत ग्राम कररिया के एनजी पब्लिक स्कूल में मनाया गया धूम धाम से दीपावली का पर्व

एनजी पब्लिक स्कूल कररिया के बच्चों ने स्कूल में शुक्रवार को दीपावली सेलिब्रेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस मौके पर कई प्रतियोगिताएं हुई। बच्चों ने अपने शिक्षकों के साथ रंगोली बनाई। स्कूल के प्रबंधक प्रभात श्रीवास्तव ने बताया कि नर्सरी से कक्षा आठ तक के बच्चों द्वारा दीपावली सेलिब्रेशन किया ।

इसमें सभी बच्चे विभिन्न परिधानों में सज-संवर कर आए थे।बच्चों ने सुंदर रंगोली, कागज पर दिए बनाई। दीया डेकोरेशन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस उत्सव पर दीपावली का त्योहार सुरक्षित तरीके से मनाने की सलाह दी।

पर्यावरण बचाने के लिए दिवाली पर तेज आतिशबाजी नहीं कर सुखद व स्वच्छ दीवाली मनाने का सभी को संदेश दिया। शिक्षकों ने कहा कि स्कूलों में पढ़ाई का मानसिक तनाव न हो इसलिए इस तरह के आयोजन से बच्चों में क्रिएटिविटी वर्क को निखारने के साथ पढ़ाई के बोझ को कम करने का प्रयास किया जाता है।

इस कार्यक्रम प्रधानाचार्य श्रीनिवास त्रिपाठी अध्यापक उत्सव श्रीवास्तव,आलोक मौर्य, रोहन वर्मा श्रवण गुप्ता,तनु श्रीवास्तव,अंशिका पूजा पांडे ,सुप्रिया ,नीलम सहित समस्त स्टॉफ मौजूद रहें।