Gorakhpur

Nov 10 2023, 17:07

*कररिया के एनजी पब्लिक स्कूल में मनाया गया दिवाली का पर्व*

घघसरा/गोरखपुर । सहजनवा तहसील अंतर्गत ग्राम कररिया के एनजी पब्लिक स्कूल में मनाया गया धूम धाम से दीपावली का पर्व

एनजी पब्लिक स्कूल कररिया के बच्चों ने स्कूल में शुक्रवार को दीपावली सेलिब्रेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस मौके पर कई प्रतियोगिताएं हुई। बच्चों ने अपने शिक्षकों के साथ रंगोली बनाई। स्कूल के प्रबंधक प्रभात श्रीवास्तव ने बताया कि नर्सरी से कक्षा आठ तक के बच्चों द्वारा दीपावली सेलिब्रेशन किया ।

इसमें सभी बच्चे विभिन्न परिधानों में सज-संवर कर आए थे।बच्चों ने सुंदर रंगोली, कागज पर दिए बनाई। दीया डेकोरेशन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस उत्सव पर दीपावली का त्योहार सुरक्षित तरीके से मनाने की सलाह दी।

पर्यावरण बचाने के लिए दिवाली पर तेज आतिशबाजी नहीं कर सुखद व स्वच्छ दीवाली मनाने का सभी को संदेश दिया। शिक्षकों ने कहा कि स्कूलों में पढ़ाई का मानसिक तनाव न हो इसलिए इस तरह के आयोजन से बच्चों में क्रिएटिविटी वर्क को निखारने के साथ पढ़ाई के बोझ को कम करने का प्रयास किया जाता है।

इस कार्यक्रम प्रधानाचार्य श्रीनिवास त्रिपाठी अध्यापक उत्सव श्रीवास्तव,आलोक मौर्य, रोहन वर्मा श्रवण गुप्ता,तनु श्रीवास्तव,अंशिका पूजा पांडे ,सुप्रिया ,नीलम सहित समस्त स्टॉफ मौजूद रहें।

Gorakhpur

Nov 10 2023, 17:06

लकीर का फकीर बनने से बचें आयुर्वेद के क्षेत्र के लोग : प्रो. एके सिंह

गोरखपुर। महायोगी गोरखनाथ विश्विद्यालय गोरखपुर के अंतर्गत संचालित गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आयुर्वेद कॉलेज) में तीन दिवसीय 'सुखायु' राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन शुक्रवार को धन्वंतरि जयंती के पावन पर्व पर हुआ।

समापन सत्र के मुख्य अतिथि महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एके सिंह ने कहा कि आयुर्वेद के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को लकीर का फकीर बनने बनने से बचना होगा। आज के दौर में बन रही आयुर्वेदिक औषधियों की वैज्ञानिक गुणवत्ता सिद्ध करने का प्रयास करना होगा। आयुर्वेदिक आचार्यों को प्रयोगात्मक शिक्षण पर अधिक प्रयास करना होगा।

प्रो. सिंह ने कहा कि हर एक चीज का एक मानक क्रम होता है। आयुर्वेद के मानक क्रम में एक दिनचर्या, ऋतुचर्या, आहार, विहार, पथ्य और अपथ्य शामिल हैं। जब आहार विहार अनियमित होता है तब हमारे शरीर में टाक्सिन उत्पन्न होते हैं। आयुर्वेद में उस टाक्सिन का शोधन और शमन करते हुए चिकित्सा करते हैं तो वो अधिक कारगर होता है। उन्होंने कहा कि हमारी विशेषज्ञता वैद्य होने में है।

हम अपने को वैद्य कहना आरंभ करें। डाक्टर तो पीएचडी कर के भी लिख सकते हैं लेकिन वैद्य लिखने के लिए बीएएमएस करना पड़ेगा। कुलपति ने घोषणा की कि आगामी महीने में आयुष विश्वविद्यालय और महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयुर्वेद कालेज में नाड़ी परीक्षण पर आधारित कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद अमृता स्कूल आफ आयुर्वेद, कोल्लम केरल के अनुसंधान निदेशक डॉ. राम राम मनोहर पी. ने कहा कि स्वस्थ आयु प्रदान करने वाला वेद ही आयुर्वेद है।

कोरोना काल में आयुर्वेद ने अपने को पुनः सिद्ध किया है। यह आज भी पूरे विश्व में सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा पद्धति है। उन्होंने कहा कि भगवान धन्वंतरि वो हैं जिन्होंने धनुष के द्वारा शत्रुओं का नाश किया अर्थात उन छह दोषों का नाश किया जो हमारे मस्तिष्क में उत्पन्न होते हैं।

हमारा शरीर ही धनुष है। यदि इसको आहार विहार के द्वारा सही रखें तो ये स्वयं ही अपने शत्रुओं का नाश करता है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद जीवन और मृत्यु का विज्ञान है यह सूर्योदय और सूर्यास्त के तरह जीवन और मृत्यु को देखता है।

समापन सत्र की अध्यक्षता करते हुए महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति सेवानिवृत्त मेजर जनरल डा. अतुल वाजपेयी ने कहा कि यह राष्ट्रीय संगोष्ठी आयुर्वेद को एक नई ऊंचाई प्रदान करेगी। स्वागत संबोधन आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ मंजूनाथ एनएस व आभार ज्ञापन डा. नवीन के. ने किया।

कार्यक्रम के समापन पर शिक्षकों और छात्रों को अपने शोध प्रस्तुति के लिए तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किए छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. प्रदीप कुमार राव, चिकित्सा अधीक्षक सेवानिवृत्त कर्नल डा. राजेश बहल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

साझा किए शोध अध्ययन

राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन सत्र के

के सत्रों में बीएचयू में आयुर्वेद संकाय के प्रोफेसर डॉ. परमेश्वरप्पा एस. बयादगी, गुरु गोरक्षनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के रोग निदान एवं विकृति विभाग के प्रोफेसर डॉ गोपीकृष्ण ने अपने शोध अध्ययन साझा किए।

भगवान धन्वंतरि का हुआ पूजन

भगवान धन्वंतरि जयंती पर शुक्रवार को महायोगी गोरखनाथ विश्विद्यालय के अंतर्गत संचालित गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आयुर्वेद कॉलेज) में सुखायु राष्ट्रीय संगोष्ठी के तृतीय दिवस पर धन्वन्तरि पूजन और हवन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इसमें केरल से आए डॉ. राम मनोहर पी., विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ अतुल वाजपेयी, कुलसचिव डॉ प्रदीप कुमार राव, बीएचयू के डा. एचएच अवस्थी, डा. तुषार ललित देशपांडे, आचार्य साध्वी नन्दन पाण्डेय, डा. सार्वभौम समेत शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Gorakhpur

Nov 10 2023, 16:59

आईटीएम के छात्रों द्वारा प्रदूषण एवं तेज आवाज रहित बनाया पटाखा

सहजनवा/ गोरखपुर।इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गीडा, गोरखपुर के छात्रों ने वायु प्रदुषण एवं तेज आवाज वाले पटाखों पर रोक को देखते हुए प्रदूषण रहित पटाखा बनाया हैं | आईटीएम के चार छात्र प्रशांत शर्मा, अंशु सिंह, आकाश निषाद और अनुराग कुमार सिंह ने मिलकर ऐसे पटाखे बनाये हैं जो प्रदूषण रहित है ये पटाखें बिजली से चार्ज होते है और रिमोट की सहायता से संचालित होते है| 

 प्रशांत ने बताया हम लोंगो ने प्रदुषण रहित पटाखे को अभी एक चटाई पटाखे, के रूप मे डिज़ाइन किया है जो रिमोट का बटन एक बार दबाने पर एक सैकेंड मे लगभग 10 बार तेज स्पार्क के साथ आवाज करता है| इस प्रदुषण रहित पटाखे को बढ़ते प्रदुषण व बच्चों की पटाखों से सुरक्षा को ध्यान मे रख कर बनाया गया है l इन पटाखों को बनाने मे लगभग  दो हजार से तीन हजार की कीमत आई हैं |

 लेकिन जब हम इसे अधिक मात्रा मे तैयार करने पर इसकी कीमत और कम हो जाएगी इसके साथ ही इस पटाखे को आप कई वर्षों तक इस्तेमाल कर सकेंगे |संस्थान के निदेशक डॉ एन. के. सिंह ने बताया छात्रों के नई तकनीकी एवं आईडिया से हम चाइनीज प्रोडक्ट को भी पीछे कर सकतें है | छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिये कॉलेज प्रशासन हर संभव मदद करेगा जिससे प्रोडक्ट को बाजार मे लाया जा सके | 

इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया, संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल, निदेशक फार्मेसी डॉ पी डी पाण्डा डाॅ नरेंद्र सिंह डाॅ आर एल श्रीवास्तव संकायाध्यक्ष डॉ आर पी सिंह,डॉ ए आर त्रिपाठी, डॉ मनोज कुमार मिश्रा, कुलसचिव डॉ एस के पाण्डेय,उपकुलसचिव के एन प्रसाद सहित संस्थान के सभी शिक्षकों ने छात्रों को बधाई एवं शुभकामना दिया |

Gorakhpur

Nov 09 2023, 20:56

असलहा लहराते युवक का फोटो वायरल शिकायत

सहजनवा,गोरखपुर। (परफेक्ट मिशन) सहजनवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत घघसरा निवासी एक युवक द्वारा असलहा लहराते एक फोटो वायरल हुआ है।

जिसकी शिकायत घघसरा निवासी एक पीड़िता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर कर कारवाई करने की मांग किया है।

महिला ने आरोप लगाया है क्षेत्र के पूर्व ब्लाक प्रमुख के साथ रहता है। हमेशा अवैध असलहा लेकर चलता रहता है।

महिला का पूर्व ब्लाक प्रमुख से विवाद भी चल रहा है। जिसको लेकर युवक हमेशा असलहा दिखाकर डराता धमकाया रहता है। उसका अवैध असलहे के साथ एक फोटो भी वायरल हुआ है। जिससे जान का खतरा बना हुआ है। पीड़िता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर कारवाई करने की मांग किया है।

इस बावत एसओ ईत्यानंद पांडेय ने कहा की मामला संज्ञान में आया है जांच कराकर करवाई की जायेगी।

Gorakhpur

Nov 09 2023, 19:20

*सुनो, सुनो, नकली पुलिस से हो जाओ सावधान,लाउडस्पीकर से पुलिस कर रही ऐलान*

गोरखपुर।शहरी इलाके के विभिन्न थाना क्षेत्र में बीते दिनों खुद को पुलिस बताकर व्यापारियों व अन्य लोगों से पैसा लूटने वाले अपराधियों से लोगों को सतर्क करने के लिए अब गोरखपुर पुलिस ने एक नया तरीका निकाला है।बकायदा ऑटो,ई रिक्शा पर लाउडस्पीकर लगाकर शहर के मोहल्ले और बाजारों में ऐलान करके लोगों को सतर्क रहने के लिए हिदायत दी जा रही है।

शहरी इलाके के विभिन्न थाना क्षेत्र में यह गाड़ियां शहर और बाजार के विभिन्न इलाकों में घूम घूम कर सुबह से शाम तक लोगों को अपराधियों के प्रति जागरूक कर रही है। इस प्रचार वाहन जिस पर एक रिकॉर्ड मैसेज बजाया जा रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि ऐसे व्यक्ति से सावधान रहें जो खुद को पुलिस बताता हो और वह वर्दी ना पहने हो अगर ऐसा कोई व्यक्ति लूटपाट के नियत से डराने की कोशिश करता है या पूछताछ करता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे। गोरखपुर के एसएसपी गौरव ग्रोवर ने जन जागरूकता के लिए इस अभियान को चला रखा है।

इस अभियान और जागरूकता गाड़ी के चलने से बीते कुछ दिनों से लूटपाट की इस घटना पर रोक लग गई है। हालांकि आने वाला वक्त बताएगा कि पुलिस का याद करना अपराधियों के लिए कितना सख्त साबित होता है।

Gorakhpur

Nov 09 2023, 18:44

अधिशासी अधिकारी ने टीम गठित कर चलाया पशुओं को पकड़कर गौशाला पहुंचाने का अभियान

गोलाबाजार गोरखपुर। शासन व जिला प्रशासन के निर्देश पर छुट्टा पशुओं को पकड़ने हेतु विषेश अभियान चलाया जा रहा है जिसके क्रम में नगर पंचायत गोला बाजार के अधिशासी अधिकारी संजय तिवारी के नेतृत्व में नगर पंचायत गोला बाजार के विभिन्न स्थानों से 12 पशुओं को पकड़ कर गाजेगड़हा स्थित गौशाला पहुंचाया गया। 

बताते चलें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़कों पर घूम रहे गोवंशीय पशुओं की सुरक्षा के लिए सख्त होते हुए घुमंतू पशुओं को गौशालाओं में रखकर चारा पानी देने का निर्देश दिया था जिसके अनुपालन में जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने समस्त तहसीलों के उप जिला अधिकारियों और नगर पंचायत के अधिशासी अधिकरियों को निर्देशित किया था जिसके अनुपालन में एसडीएम गोला रोहित मौर्य ने नगर पंचायत गोला बाजार के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया ।

जिसके अनुपालन में अधिशासी अधिकारी ने शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर टीम गठित करते हुए अभियान चलाया गया और गौवंशी को पकड़कर गाजेगढ़हा स्थित गौशाला में पहुंचाया गया। तथा अधिशासी अधिकारी द्वारा बताया गया की प्रतिदिन सड़को पर घूम रहे छुट्टा पशुओं को पकड़ने का कार्य अभियान को निरंतर चलाया जाएगा।

Gorakhpur

Nov 09 2023, 18:43

*कहीं अंधेरे में न गुजरे ग्रामप्रधानों और मनरेगा कर्मियों की दीपावली*

खजनी गोरखपुर।ग्रामसभाओं में कराए गए विकास कार्यों में खर्च हुए धन का भुगतान न मिलने तथा मनरेगा कर्मचारियों और मनरेगा मजदूरों का मानदेय न मिलने से रोष पनप रहा है।

खजनी ब्लॉक मुख्यालय पर क्षेत्र के दर्जनों ग्रामप्रधानों और मनरेगा से जुड़े कर्मचारियों ने बताया कि बीते कई महीनों से उनके खाते में मानदेय की रकम नहीं आई है।

वहीं ग्रामप्रधानों का कहना है कि गांवों में बने सामुदायिक शौचालय के कर्मचारियों और पंचायत सहायक के मानदेय का भुगतान ग्राम पंचायत के द्वारा किया जाता है लेकिन बीते कई महीनों से ग्रामसभाओं में कराए गए विकास कार्यों के धन का भुगतान नहीं मिला है। 

ब्लॉक मुख्यालय पर रोष जताते हुए ग्रामप्रधान संघ के जिला अध्यक्ष इं.रूद्रप्रताप सिंह ने बताया कि पीएम मोदी ने गरीबों के लिए आगामी 5 वर्ष तक हर महीने मुफ्त खाद्यान्न देने की घोषणा की है, जो कि स्वागत योग्य है लेकिन सरकार को यह भी सोचना चाहिए कि मजदूर दीपावली में घरों में दिया जलाने के लिए तेल कहां से खरीदेंगे। 

ग्रामप्रधान प्रतिनिधि एवं बीजेपी खजनी मंडल अध्यक्ष धरणीधर राम त्रिपाठी ने कहा कि सरकार ने गांवों में हुए विकास कार्यों के धन के भुगतान के लिए जो सिस्टम बनाए हैं वह फेल साबित हो रहे हैं। सुदूर गांवों में टू जी का नेटवर्क भी नहीं मिलता बैंकों के सर्वर काम नहीं करते धन का भुगतान रूका हुआ है।

 इस गंभीर समस्या से बीजेपी जिला अध्यक्ष युधिष्ठीर सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ को अवगत कराएंगे। वहीं रूद्रपुर ग्रामसभा के ग्रामप्रधान संगम उर्फ राहुल त्रिपाठी ने बताया कि सरकार के द्वारा गांवों के विकास कार्यों के लिए घोषित बजट के धन में 30 फीसदी कटौती की गई है,और वही धन क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत को दे दिया गया है। ऐसी स्थिति में धन के भुगतान में गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो रही है।

मनरेगा संघ के जिला अध्यक्ष विरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ सोनू ने बताया कि मनरेगा कर्मचारियों का मानदेय बीते 7 महीने से नहीं मिला है।पीएफ अकाउंट में सरकार बढ़े हुए मानदेय से भुगतान कर रही है। मानदेय की रकम नहीं मिली तो सभी कर्मचारियों की दीपावली फीकी रहेगी। इस दौरान राम अशीष बेलदार,अर्जुन जायसवाल, प्रियंका सिंह, शेषपाल,प्रदीप शर्मा, मुकेश,आलोक सिंह, मोनू सिंह, सत्येंद्र सिंह,शमशाद,पिंटू यादव, बृजेन्द्र चतुर्वेदी बंटी आदि मौजूद रहे।

इस संदर्भ में खंड विकास अधिकारी खजनी रमेश कुमार शुक्ला ने बताया कि जो फंड भारत सरकार के द्वारा मिलना है उसमें हम क्या कर सकते हैं। बीते महीने पूरे प्रदेश के लिए 55 करोड़ का फंड रिलीज हुआ था।

 एफटीओ लगा था लेकिन आॅनलाइन फंड ट्रांसफर के दौरान सिर्फ 3 मिनट में ही सारा धन समाप्त हो गया था।

Gorakhpur

Nov 09 2023, 18:43

संसार मे प्रत्येक प्राणी को श्रीमद भागवत कथा का करना चाहिए श्रवण: राघवेन्द्र महराज

गोलाबाजार, गोरखपुर। गोला उपनगर के वार्ड नंबर 6 चिकनिया टोले पर चल रहे श्रीमद भागवत कथा महापुराण में भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव की कथा का रसपान कराते हुए अयोध्या धाम से पधारे कथा व्यास अंतर्राष्ट्रीय पुराण प्रवक्ता राघवेंद्र जी महाराज ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा हर प्राणी को श्रवण करनी चाहिए जो जीते जी स्वर्ग के सुख जैसा फल प्रदान करता है।मृत्योपरांत परमात्मा के चरणों में समाहित हो जाता है 84 लाख योनियों में भ्रमण करने से छुटकारा पा जाता है। 

भगवान कृष्ण के बाल लीला का वर्णन करते हुए कहा कि राजा कंस जैसे पराक्रमी पूतना जैसी बलशाली दुष्टा का संघार किया और मर्यादा की रक्षा की। कथा में संगीताचार्य पंचराम आचार्य कौशलेंद्र दास तबला वादक शक्तिमान बाबा तथा पूर्णेन्द्र कुमार दास ने अपने संगीत से श्रोताओं का मन मोह लिया। आचार्य पंडित संदीप के द्वारा मंत्र उच्चारण अत्यंत मनोहारी रहा।कथा के यजमान शिव शंकर पांडे उर्फ भोलई पांडेय व धर्म पत्नी आशा देवी आईटीआई संस्था के प्रबंधक विजय पांडेय द्वारा व्यास  पीठ की आरती उतार कर और कथा वाचक महाराज जी को माल्यार्पण कर कथा का शुभारंभ हुआ।

इस अवसर पर अतुल पांडे संजय पांडे संतोष शुक्ला प्रवीण मिश्रा संजय गुप्ता राजू गुप्ता राकेश गुप्ता सहित क्षेत्र के तमाम श्रोतागण उपस्थित होकर कथा का रसपान किया।

Gorakhpur

Nov 09 2023, 18:41

कहीं अंधेरे में न गुजरे ग्रामप्रधानों और मनरेगा कर्मियों की दीपावली

खजनी गोरखपुर।ग्रामसभाओं में कराए गए विकास कार्यों में खर्च हुए धन का भुगतान न मिलने तथा मनरेगा कर्मचारियों और मनरेगा मजदूरों का मानदेय न मिलने से रोष पनप रहा है।

खजनी ब्लॉक मुख्यालय पर क्षेत्र के दर्जनों ग्रामप्रधानों और मनरेगा से जुड़े कर्मचारियों ने बताया कि बीते कई महीनों से उनके खाते में मानदेय की रकम नहीं आई है।

वहीं ग्रामप्रधानों का कहना है कि गांवों में बने सामुदायिक शौचालय के कर्मचारियों और पंचायत सहायक के मानदेय का भुगतान ग्राम पंचायत के द्वारा किया जाता है लेकिन बीते कई महीनों से ग्रामसभाओं में कराए गए विकास कार्यों के धन का भुगतान नहीं मिला है। 

ब्लॉक मुख्यालय पर रोष जताते हुए ग्रामप्रधान संघ के जिला अध्यक्ष इं.रूद्रप्रताप सिंह ने बताया कि पीएम मोदी ने गरीबों के लिए आगामी 5 वर्ष तक हर महीने मुफ्त खाद्यान्न देने की घोषणा की है, जो कि स्वागत योग्य है लेकिन सरकार को यह भी सोचना चाहिए कि मजदूर दीपावली में घरों में दिया जलाने के लिए तेल कहां से खरीदेंगे। 

ग्रामप्रधान प्रतिनिधि एवं बीजेपी खजनी मंडल अध्यक्ष धरणीधर राम त्रिपाठी ने कहा कि सरकार ने गांवों में हुए विकास कार्यों के धन के भुगतान के लिए जो सिस्टम बनाए हैं वह फेल साबित हो रहे हैं। सुदूर गांवों में टू जी का नेटवर्क भी नहीं मिलता बैंकों के सर्वर काम नहीं करते धन का भुगतान रूका हुआ है।

 इस गंभीर समस्या से बीजेपी जिला अध्यक्ष युधिष्ठीर सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ को अवगत कराएंगे। वहीं रूद्रपुर ग्रामसभा के ग्रामप्रधान संगम उर्फ राहुल त्रिपाठी ने बताया कि सरकार के द्वारा गांवों के विकास कार्यों के लिए घोषित बजट के धन में 30 फीसदी कटौती की गई है,और वही धन क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत को दे दिया गया है। ऐसी स्थिति में धन के भुगतान में गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो रही है।

मनरेगा संघ के जिला अध्यक्ष विरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ सोनू ने बताया कि मनरेगा कर्मचारियों का मानदेय बीते 7 महीने से नहीं मिला है।पीएफ अकाउंट में सरकार बढ़े हुए मानदेय से भुगतान कर रही है। मानदेय की रकम नहीं मिली तो सभी कर्मचारियों की दीपावली फीकी रहेगी। इस दौरान राम अशीष बेलदार,अर्जुन जायसवाल, प्रियंका सिंह, शेषपाल,प्रदीप शर्मा, मुकेश,आलोक सिंह, मोनू सिंह, सत्येंद्र सिंह,शमशाद,पिंटू यादव, बृजेन्द्र चतुर्वेदी बंटी आदि मौजूद रहे।

इस संदर्भ में खंड विकास अधिकारी खजनी रमेश कुमार शुक्ला ने बताया कि जो फंड भारत सरकार के द्वारा मिलना है उसमें हम क्या कर सकते हैं। बीते महीने पूरे प्रदेश के लिए 55 करोड़ का फंड रिलीज हुआ था।

 एफटीओ लगा था लेकिन आॅनलाइन फंड ट्रांसफर के दौरान सिर्फ 3 मिनट में ही सारा धन समाप्त हो गया था।

Gorakhpur

Nov 09 2023, 18:40

*बिज़ली के बिना जलेंगे दिवाली के दिये एवं झालर*

सहजनवां, गोरखपुर। इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गोरखपुर के बीटेक के पांच छात्र प्रशांत कुमार शर्मा, स्वाति साहनी, शुभम यादव, शुभम उपाध्याय, प्रणन पाण्डेय, विश्वराज सिंह,ने मिलकर इस दिवाली बिना बिज़ली के जलने वाले सोलर झालर, सोलर दिया व चार्जेबल दिवाली झालर बनाया है ।

आईटीएम गीडा के छात्रों द्वारा दिवाली मे प्रयोग किये जाने वाले प्रोडक्टस चाइनीज प्रोडक्टस को कड़ी टक्कर देने के लिये तैयार है| छात्रों के द्वारा बनाये गये सोलर झालर और दिये से बिजली की 100% बचत के साथ-साथ सुरक्षा की दृष्टि से भी ये झालर व दिये सुरक्षित है|

बाजार मे बिकने वाले मौजूदा दिवाली झालर लाईट 220 वोल्टेज से संचालित होते है इस लिये कई बार इससे लोगो को करंट के झटके भी लग जाते है l लेकिन सोलर दिवाली झालर लाईट,एलईडी के झालर बैटरी से संचालित होते है l दो घंटे की धूप मिलने पर भी ये 6 से 8 घंटे तक जल सकते है

l छात्र प्रशांत कुमार, ने बताया सोलर झालर व दियें मे डे नाईट सेंसर लगा है जिसकी मदद से सोलर झालर दियें धूप से चार्ज होते है और रात मे ऑटोमैटिक ऑन हो जाते हैं | इसकी कीमत 10 मीटर 100 एलईडी की लगभग 200 से 300 रूपये हैं | संस्थान के निदेशक डॉ0 एन.के. सिंह ने बताया हमारे छात्रों का प्रयास सराहनीय है |

सोलर झालर और दिये से बिज़ली की बचत के साथ ही वातावरण के भी बहुत लाभदायक होगा | ये झालर 100% वाटर प्रूफ होने के साथ शॉक प्रूफ है |इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया, संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल, निदेशक फार्मेसी डॉ पी डी पाण्डा डाॅ नरेंद्र सिंह डाॅ आर एल श्रीवास्तव संकायाध्यक्ष डॉ आर पी सिंह,डॉ ए आर त्रिपाठी, डॉ मनोज कुमार मिश्रा, कुलसचिव डॉ एस के पाण्डेय,उपकुलसचिव के एन प्रसाद, टीम मैनेजर ए के सिन्हा सहित संस्थान के सभी शिक्षकों ने छात्रों को बधाई एवं शुभकामना दिया |