*कहीं अंधेरे में न गुजरे ग्रामप्रधानों और मनरेगा कर्मियों की दीपावली*
खजनी गोरखपुर।ग्रामसभाओं में कराए गए विकास कार्यों में खर्च हुए धन का भुगतान न मिलने तथा मनरेगा कर्मचारियों और मनरेगा मजदूरों का मानदेय न मिलने से रोष पनप रहा है।
खजनी ब्लॉक मुख्यालय पर क्षेत्र के दर्जनों ग्रामप्रधानों और मनरेगा से जुड़े कर्मचारियों ने बताया कि बीते कई महीनों से उनके खाते में मानदेय की रकम नहीं आई है।
वहीं ग्रामप्रधानों का कहना है कि गांवों में बने सामुदायिक शौचालय के कर्मचारियों और पंचायत सहायक के मानदेय का भुगतान ग्राम पंचायत के द्वारा किया जाता है लेकिन बीते कई महीनों से ग्रामसभाओं में कराए गए विकास कार्यों के धन का भुगतान नहीं मिला है।
ब्लॉक मुख्यालय पर रोष जताते हुए ग्रामप्रधान संघ के जिला अध्यक्ष इं.रूद्रप्रताप सिंह ने बताया कि पीएम मोदी ने गरीबों के लिए आगामी 5 वर्ष तक हर महीने मुफ्त खाद्यान्न देने की घोषणा की है, जो कि स्वागत योग्य है लेकिन सरकार को यह भी सोचना चाहिए कि मजदूर दीपावली में घरों में दिया जलाने के लिए तेल कहां से खरीदेंगे।
ग्रामप्रधान प्रतिनिधि एवं बीजेपी खजनी मंडल अध्यक्ष धरणीधर राम त्रिपाठी ने कहा कि सरकार ने गांवों में हुए विकास कार्यों के धन के भुगतान के लिए जो सिस्टम बनाए हैं वह फेल साबित हो रहे हैं। सुदूर गांवों में टू जी का नेटवर्क भी नहीं मिलता बैंकों के सर्वर काम नहीं करते धन का भुगतान रूका हुआ है।
इस गंभीर समस्या से बीजेपी जिला अध्यक्ष युधिष्ठीर सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ को अवगत कराएंगे। वहीं रूद्रपुर ग्रामसभा के ग्रामप्रधान संगम उर्फ राहुल त्रिपाठी ने बताया कि सरकार के द्वारा गांवों के विकास कार्यों के लिए घोषित बजट के धन में 30 फीसदी कटौती की गई है,और वही धन क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत को दे दिया गया है। ऐसी स्थिति में धन के भुगतान में गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो रही है।
मनरेगा संघ के जिला अध्यक्ष विरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ सोनू ने बताया कि मनरेगा कर्मचारियों का मानदेय बीते 7 महीने से नहीं मिला है।पीएफ अकाउंट में सरकार बढ़े हुए मानदेय से भुगतान कर रही है। मानदेय की रकम नहीं मिली तो सभी कर्मचारियों की दीपावली फीकी रहेगी। इस दौरान राम अशीष बेलदार,अर्जुन जायसवाल, प्रियंका सिंह, शेषपाल,प्रदीप शर्मा, मुकेश,आलोक सिंह, मोनू सिंह, सत्येंद्र सिंह,शमशाद,पिंटू यादव, बृजेन्द्र चतुर्वेदी बंटी आदि मौजूद रहे।
इस संदर्भ में खंड विकास अधिकारी खजनी रमेश कुमार शुक्ला ने बताया कि जो फंड भारत सरकार के द्वारा मिलना है उसमें हम क्या कर सकते हैं। बीते महीने पूरे प्रदेश के लिए 55 करोड़ का फंड रिलीज हुआ था।
एफटीओ लगा था लेकिन आॅनलाइन फंड ट्रांसफर के दौरान सिर्फ 3 मिनट में ही सारा धन समाप्त हो गया था।
Nov 09 2023, 18:44