संसार मे प्रत्येक प्राणी को श्रीमद भागवत कथा का करना चाहिए श्रवण: राघवेन्द्र महराज
गोलाबाजार, गोरखपुर। गोला उपनगर के वार्ड नंबर 6 चिकनिया टोले पर चल रहे श्रीमद भागवत कथा महापुराण में भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव की कथा का रसपान कराते हुए अयोध्या धाम से पधारे कथा व्यास अंतर्राष्ट्रीय पुराण प्रवक्ता राघवेंद्र जी महाराज ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा हर प्राणी को श्रवण करनी चाहिए जो जीते जी स्वर्ग के सुख जैसा फल प्रदान करता है।मृत्योपरांत परमात्मा के चरणों में समाहित हो जाता है 84 लाख योनियों में भ्रमण करने से छुटकारा पा जाता है।
भगवान कृष्ण के बाल लीला का वर्णन करते हुए कहा कि राजा कंस जैसे पराक्रमी पूतना जैसी बलशाली दुष्टा का संघार किया और मर्यादा की रक्षा की। कथा में संगीताचार्य पंचराम आचार्य कौशलेंद्र दास तबला वादक शक्तिमान बाबा तथा पूर्णेन्द्र कुमार दास ने अपने संगीत से श्रोताओं का मन मोह लिया। आचार्य पंडित संदीप के द्वारा मंत्र उच्चारण अत्यंत मनोहारी रहा।कथा के यजमान शिव शंकर पांडे उर्फ भोलई पांडेय व धर्म पत्नी आशा देवी आईटीआई संस्था के प्रबंधक विजय पांडेय द्वारा व्यास पीठ की आरती उतार कर और कथा वाचक महाराज जी को माल्यार्पण कर कथा का शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर अतुल पांडे संजय पांडे संतोष शुक्ला प्रवीण मिश्रा संजय गुप्ता राजू गुप्ता राकेश गुप्ता सहित क्षेत्र के तमाम श्रोतागण उपस्थित होकर कथा का रसपान किया।
Nov 09 2023, 18:43