Gorakhpur

Nov 09 2023, 18:41

कहीं अंधेरे में न गुजरे ग्रामप्रधानों और मनरेगा कर्मियों की दीपावली

खजनी गोरखपुर।ग्रामसभाओं में कराए गए विकास कार्यों में खर्च हुए धन का भुगतान न मिलने तथा मनरेगा कर्मचारियों और मनरेगा मजदूरों का मानदेय न मिलने से रोष पनप रहा है।

खजनी ब्लॉक मुख्यालय पर क्षेत्र के दर्जनों ग्रामप्रधानों और मनरेगा से जुड़े कर्मचारियों ने बताया कि बीते कई महीनों से उनके खाते में मानदेय की रकम नहीं आई है।

वहीं ग्रामप्रधानों का कहना है कि गांवों में बने सामुदायिक शौचालय के कर्मचारियों और पंचायत सहायक के मानदेय का भुगतान ग्राम पंचायत के द्वारा किया जाता है लेकिन बीते कई महीनों से ग्रामसभाओं में कराए गए विकास कार्यों के धन का भुगतान नहीं मिला है। 

ब्लॉक मुख्यालय पर रोष जताते हुए ग्रामप्रधान संघ के जिला अध्यक्ष इं.रूद्रप्रताप सिंह ने बताया कि पीएम मोदी ने गरीबों के लिए आगामी 5 वर्ष तक हर महीने मुफ्त खाद्यान्न देने की घोषणा की है, जो कि स्वागत योग्य है लेकिन सरकार को यह भी सोचना चाहिए कि मजदूर दीपावली में घरों में दिया जलाने के लिए तेल कहां से खरीदेंगे। 

ग्रामप्रधान प्रतिनिधि एवं बीजेपी खजनी मंडल अध्यक्ष धरणीधर राम त्रिपाठी ने कहा कि सरकार ने गांवों में हुए विकास कार्यों के धन के भुगतान के लिए जो सिस्टम बनाए हैं वह फेल साबित हो रहे हैं। सुदूर गांवों में टू जी का नेटवर्क भी नहीं मिलता बैंकों के सर्वर काम नहीं करते धन का भुगतान रूका हुआ है।

 इस गंभीर समस्या से बीजेपी जिला अध्यक्ष युधिष्ठीर सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ को अवगत कराएंगे। वहीं रूद्रपुर ग्रामसभा के ग्रामप्रधान संगम उर्फ राहुल त्रिपाठी ने बताया कि सरकार के द्वारा गांवों के विकास कार्यों के लिए घोषित बजट के धन में 30 फीसदी कटौती की गई है,और वही धन क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत को दे दिया गया है। ऐसी स्थिति में धन के भुगतान में गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो रही है।

मनरेगा संघ के जिला अध्यक्ष विरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ सोनू ने बताया कि मनरेगा कर्मचारियों का मानदेय बीते 7 महीने से नहीं मिला है।पीएफ अकाउंट में सरकार बढ़े हुए मानदेय से भुगतान कर रही है। मानदेय की रकम नहीं मिली तो सभी कर्मचारियों की दीपावली फीकी रहेगी। इस दौरान राम अशीष बेलदार,अर्जुन जायसवाल, प्रियंका सिंह, शेषपाल,प्रदीप शर्मा, मुकेश,आलोक सिंह, मोनू सिंह, सत्येंद्र सिंह,शमशाद,पिंटू यादव, बृजेन्द्र चतुर्वेदी बंटी आदि मौजूद रहे।

इस संदर्भ में खंड विकास अधिकारी खजनी रमेश कुमार शुक्ला ने बताया कि जो फंड भारत सरकार के द्वारा मिलना है उसमें हम क्या कर सकते हैं। बीते महीने पूरे प्रदेश के लिए 55 करोड़ का फंड रिलीज हुआ था।

 एफटीओ लगा था लेकिन आॅनलाइन फंड ट्रांसफर के दौरान सिर्फ 3 मिनट में ही सारा धन समाप्त हो गया था।

Gorakhpur

Nov 09 2023, 18:40

*बिज़ली के बिना जलेंगे दिवाली के दिये एवं झालर*

सहजनवां, गोरखपुर। इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गोरखपुर के बीटेक के पांच छात्र प्रशांत कुमार शर्मा, स्वाति साहनी, शुभम यादव, शुभम उपाध्याय, प्रणन पाण्डेय, विश्वराज सिंह,ने मिलकर इस दिवाली बिना बिज़ली के जलने वाले सोलर झालर, सोलर दिया व चार्जेबल दिवाली झालर बनाया है ।

आईटीएम गीडा के छात्रों द्वारा दिवाली मे प्रयोग किये जाने वाले प्रोडक्टस चाइनीज प्रोडक्टस को कड़ी टक्कर देने के लिये तैयार है| छात्रों के द्वारा बनाये गये सोलर झालर और दिये से बिजली की 100% बचत के साथ-साथ सुरक्षा की दृष्टि से भी ये झालर व दिये सुरक्षित है|

बाजार मे बिकने वाले मौजूदा दिवाली झालर लाईट 220 वोल्टेज से संचालित होते है इस लिये कई बार इससे लोगो को करंट के झटके भी लग जाते है l लेकिन सोलर दिवाली झालर लाईट,एलईडी के झालर बैटरी से संचालित होते है l दो घंटे की धूप मिलने पर भी ये 6 से 8 घंटे तक जल सकते है

l छात्र प्रशांत कुमार, ने बताया सोलर झालर व दियें मे डे नाईट सेंसर लगा है जिसकी मदद से सोलर झालर दियें धूप से चार्ज होते है और रात मे ऑटोमैटिक ऑन हो जाते हैं | इसकी कीमत 10 मीटर 100 एलईडी की लगभग 200 से 300 रूपये हैं | संस्थान के निदेशक डॉ0 एन.के. सिंह ने बताया हमारे छात्रों का प्रयास सराहनीय है |

सोलर झालर और दिये से बिज़ली की बचत के साथ ही वातावरण के भी बहुत लाभदायक होगा | ये झालर 100% वाटर प्रूफ होने के साथ शॉक प्रूफ है |इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया, संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल, निदेशक फार्मेसी डॉ पी डी पाण्डा डाॅ नरेंद्र सिंह डाॅ आर एल श्रीवास्तव संकायाध्यक्ष डॉ आर पी सिंह,डॉ ए आर त्रिपाठी, डॉ मनोज कुमार मिश्रा, कुलसचिव डॉ एस के पाण्डेय,उपकुलसचिव के एन प्रसाद, टीम मैनेजर ए के सिन्हा सहित संस्थान के सभी शिक्षकों ने छात्रों को बधाई एवं शुभकामना दिया |

Gorakhpur

Nov 09 2023, 18:40

बिज़ली के बिना जलेंगे दिवाली के दिये एवं झालर

सहजनवां, गोरखपुर। इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गोरखपुर के बीटेक के पांच छात्र प्रशांत कुमार शर्मा, स्वाति साहनी, शुभम यादव, शुभम उपाध्याय, प्रणन पाण्डेय, विश्वराज सिंह,ने मिलकर इस दिवाली बिना बिज़ली के जलने वाले सोलर झालर, सोलर दिया व चार्जेबल दिवाली झालर बनाया है ।

आईटीएम गीडा के छात्रों द्वारा दिवाली मे प्रयोग किये जाने वाले प्रोडक्टस चाइनीज प्रोडक्टस को कड़ी टक्कर देने के लिये तैयार है| छात्रों के द्वारा बनाये गये सोलर झालर और दिये से बिजली की 100% बचत के साथ-साथ सुरक्षा की दृष्टि से भी ये झालर व दिये सुरक्षित है| 

 बाजार मे बिकने वाले मौजूदा दिवाली झालर लाईट 220 वोल्टेज से संचालित होते है इस लिये कई बार इससे लोगो को करंट के झटके भी लग जाते है l लेकिन सोलर दिवाली झालर लाईट,एलईडी के झालर बैटरी से संचालित होते है l दो घंटे की धूप मिलने पर भी ये 6 से 8 घंटे तक जल सकते है 

l छात्र प्रशांत कुमार, ने बताया सोलर झालर व दियें मे डे नाईट सेंसर लगा है जिसकी मदद से सोलर झालर दियें धूप से चार्ज होते है और रात मे ऑटोमैटिक ऑन हो जाते हैं | इसकी कीमत 10 मीटर 100 एलईडी की लगभग 200 से 300 रूपये हैं | संस्थान के निदेशक डॉ0 एन.के. सिंह ने बताया हमारे छात्रों का प्रयास सराहनीय है |

 सोलर झालर और दिये से बिज़ली की बचत के साथ ही वातावरण के भी बहुत लाभदायक होगा | ये झालर 100% वाटर प्रूफ होने के साथ शॉक प्रूफ है |इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया, संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल, निदेशक फार्मेसी डॉ पी डी पाण्डा डाॅ नरेंद्र सिंह डाॅ आर एल श्रीवास्तव संकायाध्यक्ष डॉ आर पी सिंह,डॉ ए आर त्रिपाठी, डॉ मनोज कुमार मिश्रा, कुलसचिव डॉ एस के पाण्डेय,उपकुलसचिव के एन प्रसाद, टीम मैनेजर ए के सिन्हा सहित संस्थान के सभी शिक्षकों ने छात्रों को बधाई एवं शुभकामना दिया |

Gorakhpur

Nov 09 2023, 18:39

जरूरतमंदो के लिए वरदान साबित हो रहा नयी रोशनी वेलफेयर फाउण्डेशन

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में पुर्वांचल के विभिन्न हिस्से जैसे- गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर,महराजगंज संंत कबीर नगर,बस्ती में जरूरतमंदो के लिए वरदान साबित हो रहा नयी रोशनी वेलफेयर फाउण्डेशन यह संस्था जरूरत मंदों के लिए काभी सहायक साबित हो रही है।

नयी रोशनी वेलफेयर फाउण्डेशन के द्वारा गोरखपुर जनपद ही नहीं वरन पूरे पुर्वांचल स्कूलों,कालेजों में जाकर बच्चों को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है। जरूरतमंदो को आकस्मिक दुर्घटना के समय रक्त दान करवाकर कर भी लोगों का सहयोग कर रही हैं।

उसी के क्रम में 9 नवम्बर दिन बृहस्पतिवार को संत कबीर नगर,खलिलाबाद जनपद के दलेलगंज निवासिनी युवती रेहान का आकस्मिक तबियत बिगड़ जाने के बाद सूचना मिलने पर सदर अस्पताल गोरखपुर पहुंच कर नयी रोशनी वेलफेयर फाउण्डेशन के द्वारा रक्तदान किया गया।

संस्था के सह संस्थापक राजेश उर्फ़ धीरू पाण्डेय ने बताया कि नयी रोशनी वेलफेयर फाउण्डेशन के द्वारा समय-समय पर जरूरतमंदो में दवाईयां,कंबल,खाना,गरीब बच्चों को पढ़ाने,अनाथ बच्चों को सरंक्षण देने सम्बन्धित आदि काम भी किए जा रहे हैं। और यही संस्था का लक्ष्य भी है। इस संस्था में कुल 15 सदस्य हैं जो संगठन के माध्यम से जनहित में कार्य कर रहे हैं।

Gorakhpur

Nov 09 2023, 18:37

*सहजनवां तहसील क्षेत्र के बड़गहन मे रॉयल्टी के नाम पर मानक की धज्जियां उड़ा रहे खनन कारोबारी*

सहजनवा तहसील क्षेत्र के बड़गहन में रॉयल्टी के नाम पर खनन कारोबारी मानक की धज्जियां उड़ा रहे है। वही प्रशासन की नजर में सब कुछ ठीकठाक चल रहा है। बताते चले की तहसील क्षेत्र के बड़गहन गांव के पास राप्ती नदी के तटीय भाग में खनन विभाग द्वारा खनन कराने का आदेश दिया था। वही तहसील प्रशासन ने खनन कारोबारियों के पक्ष में अपनी रिपोर्ट भी लगा दी थी।

इसके बाद देखा जाय तो आदेश मिलते ही खनन कारोबारियों की चांदी हो गई । और मानक को ताख पर रखते हुए आदेश की धज्जियां उड़ाना शुरू कर दिए है। वही स्थानीय प्रशासन व खनन

विभाग के जिम्मेदार ने अपने दिए गए आदेश का पालन करने मे सक्षम दिखाई नही दे रहे है।

जिससे खनन कारोबारी का मनोबल बढ़ चुका है। और प्रशासन और विभाग जिम्मेदार अधिकारियों के आंख में धूल झोकते हुए मानक की धज्जियां उड़ाते हुए मालामाल हो रहे है ।

वही ग्रामीणों द्वारा जानकारी मिली है कि बड़गहन मे दो लोगो का परमिशन हुआ है लेकिन एक परमिशन जो गाटा संख्या 250,316,400 इन गाटा का परमिशन हुआ है लेकिन वही गाटा संख्या 251,241,228,व उसके अगल बगल तमाम गाटा मे अबैध खनन किया जा रहा है।

खनन माफिया पूरी तरह से बेलगाम हो चुके हैं और धड़ल्ले से अबैध खनन कर रहे हैं।वही जब इस मामले पर खनन अधिकारी गोरखपुर रामपदारथ सिंह से बात किया गया तो उनका कहना है कि अबैध खनन को लेकर कार्यवाही किया जा रहा है बड़गहन मे अबैध खनन की सूचना मिली है जांच कराकर कार्यवाही किया जायेगा।

Gorakhpur

Nov 09 2023, 18:35

*लिटिल फ्लावर स्कूल गीडा़ में एथलेटिक मीट का हुआ शुभारंभ*

गीडा, गोरखपुर। सहजनवां के गीडा़ स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल में 9 नवम्बर दिन बृहस्पतिवार को एथलेटिक मीट का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि फादर जीजो ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके पश्चात्‌ स्कूल के बच्चों द्वारा मशाल प्रज्वलित कर बच्चों ने दौड़ लगायी।

आज के मुख्य खेल कूद में शॉट पुट, लॉन्ग जम्प, हाई जम्प, सौ मीटर दौड़, दो सौ मीटर दौड़, रिले रेस, सौ मीटर तथा छोटे बच्चों का 60 मीटर दौड़ हुआ।

कार्यक्रम के अंत मे प्रिन्सिपल फादर जोशी ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया।

Gorakhpur

Nov 09 2023, 18:30

*एक दिया शहीदों के नाम 13 को*

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर एवं भोजपुरी एसोशियेसन ऑफ़ इंडिया “भाई” के संयुक्त तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष आयोजित किए जाने वाला देश के अमर शहीदों को समर्पित कार्यक्रम “एक दिया शहीदों के नाम ….. का आयोजन 13 नवंबर को सायं 6 बजे गोरखनाथ मंदिर में होगा।

कार्यक्रम के संयोजक एवं “भाई” के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि शहीदों के याद में 11000 दिये भीम सरोवर पर जलाये जाएँगे तत्पश्चात् गोरखनाथ मंदिर स्थित मुक्ताकाशी मंच पर देश भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएँगे ।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज होंगे , इस बावत उनसे स्वीकृति प्राप्त कर ली गई है ।

Gorakhpur

Nov 09 2023, 18:29

*कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भरा दलित गौरव संवाद मांग पत्र*

गोलाबाजार, गोरखपुर। कांग्रेस पार्टी के आह्वान पर नगर पंचायत भड़सड़ा गाँव में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष गोला सुभाष चन्द्र दास के नेतृत्व में दलित बस्ती में पहुंच कर दलित गौरव संवाद मांग पत्र भरा।

कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष महेंद्र नाथ मिश्रा ने दलित अधिकार मांग पत्र भरते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी आरंभ से ही देश के संविधान और दलितों के स्वाभिमान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रही है। इसी प्रतिबद्धता की कड़ी में पार्टी के निर्देश पर दलित गौरव संवाद के तहत मांग पत्र भरा जा रहा है।

नगर अध्यक्ष श्री दास ने इस मौके पर बताया कि दलित गौरव संवाद के जरिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में संपर्क व संवाद कर रहे है। इस संवाद के जरिए पार्टी जानना चाहती है कि दलित समाज की क्या मांगे हैं।दलित बस्ती के लोगों ने अपने मांगों को जिसकी जो भी समस्याएं गांव में थी उसको मांग पत्र में भरा।

इस अवसर पर जिला सचिव गणेश मिश्रा युवा कांग्रेसी अनिरूद्ध कुमार सुराली प्रसाद मुराली प्रसाद कुंदन कुमार घुरहु प्रसाद डॉ राजेश कुमार दास रितेष कुमार भोला प्रसाद सुदामा प्रसाद राम बुझ गौरी प्रसाद इंद्रावती देवी गुलाबो देवी एस देवी सहित अनेक गांव के सम्मानित लोग मौजूद रहे।

Gorakhpur

Nov 09 2023, 17:12

अग्निशमन दल द्वारा पटाखा व्यवसाइयो को आग से बचाव की दी गई जानकारी

गोरखपुर। शासन के निर्देशानुसार नगर पंचायत गोला स्थित रामजानकी मन्दिर के बगल में रामलीला मैदान पर पटाखा व्यवसाईयों को आग से बचाव के लिए दीपावली के महापर्व पर अग्निशमन दल के इंस्पेक्टर रमेश चन्द और कांस्टेबल सुनील कुमार यादव द्वारा बिधिवत जानकारी दी गयी।

इंस्पेक्टर श्री चंद व कांस्टेबल श्री यादव ने बताया कि सभी पटाखा व्यवसायी अपने सुरक्षा के पूख्ता इंतजाम करे। किसी प्रकार की लापरवाही या अनदेखी न करें। आग से बचाव के लिए बाल्टी में बालू और अपने आसपास सुरक्षा के और भी इन्तजाम किए रखें। दुकानों को एकदम सटाकर न रखे।

पटाखा व्यवसायी अपनी-अपनी दुकानों को करीब तीन मीटर की दूरी बनाकर ही रखें।और किसी भी घटना पर तुरंत वहां से दुकानें हटाई जा सके।किसी भी प्रकार की लापरवाही होती है तो आप लोग जिम्मेदार होंगे आगे आग से बचाव के लिए और भी जानकारी दी गई।

इस अवसर पर रामानंद मझवार अश्वनी कुमार सुधीर कुमार पप्पू कसौधन राजकुमार कन्नौजिया सतीश गौतम मौजूद रहे।

Gorakhpur

Nov 09 2023, 17:10

*जिम्मेदारो कि सह पर धड़ल्ले से हो रही है अवैध कटान*

सहजनवां। सहजनवां थाना क्षेत्र के घघसरा चौकी अन्तर्गत पाली ब्लॉक क्षेत्र में हरे पेड़ों की कटान धड़ल्ले से हो रही है और सप्लाई की जा रही है। बिना किसी रोक टोक के माल जिला बदर भी करा दिया जा रहा है ।

बशर्ते कोई उपर की टीम रास्ते में न मिले मिलने पर रशुक देकर आगे बढ़ जाते हैं अधिकांशतः

ऐ काम रात में ही कराया जाता है जिससे कोई समस्या न हो।और होगा भी क्यों जो जिम्मेदारो को उनका हिस्सा पहुंच रहा है ।

क्षेत्र में जहां कटान हो रही है वहां पता चलता है कि परमिट लिया गया है लेकिन सोचने वाली बात यह है। कि परमिट के बावजूद माल रात में ही क्यों भेजा जाता है और आराम से गंतव्य स्थान पर पहुंच जाते हैं।