बिज़ली के बिना जलेंगे दिवाली के दिये एवं झालर
सहजनवां, गोरखपुर। इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गोरखपुर के बीटेक के पांच छात्र प्रशांत कुमार शर्मा, स्वाति साहनी, शुभम यादव, शुभम उपाध्याय, प्रणन पाण्डेय, विश्वराज सिंह,ने मिलकर इस दिवाली बिना बिज़ली के जलने वाले सोलर झालर, सोलर दिया व चार्जेबल दिवाली झालर बनाया है ।
आईटीएम गीडा के छात्रों द्वारा दिवाली मे प्रयोग किये जाने वाले प्रोडक्टस चाइनीज प्रोडक्टस को कड़ी टक्कर देने के लिये तैयार है| छात्रों के द्वारा बनाये गये सोलर झालर और दिये से बिजली की 100% बचत के साथ-साथ सुरक्षा की दृष्टि से भी ये झालर व दिये सुरक्षित है|
बाजार मे बिकने वाले मौजूदा दिवाली झालर लाईट 220 वोल्टेज से संचालित होते है इस लिये कई बार इससे लोगो को करंट के झटके भी लग जाते है l लेकिन सोलर दिवाली झालर लाईट,एलईडी के झालर बैटरी से संचालित होते है l दो घंटे की धूप मिलने पर भी ये 6 से 8 घंटे तक जल सकते है
l छात्र प्रशांत कुमार, ने बताया सोलर झालर व दियें मे डे नाईट सेंसर लगा है जिसकी मदद से सोलर झालर दियें धूप से चार्ज होते है और रात मे ऑटोमैटिक ऑन हो जाते हैं | इसकी कीमत 10 मीटर 100 एलईडी की लगभग 200 से 300 रूपये हैं | संस्थान के निदेशक डॉ0 एन.के. सिंह ने बताया हमारे छात्रों का प्रयास सराहनीय है |
सोलर झालर और दिये से बिज़ली की बचत के साथ ही वातावरण के भी बहुत लाभदायक होगा | ये झालर 100% वाटर प्रूफ होने के साथ शॉक प्रूफ है |इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया, संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल, निदेशक फार्मेसी डॉ पी डी पाण्डा डाॅ नरेंद्र सिंह डाॅ आर एल श्रीवास्तव संकायाध्यक्ष डॉ आर पी सिंह,डॉ ए आर त्रिपाठी, डॉ मनोज कुमार मिश्रा, कुलसचिव डॉ एस के पाण्डेय,उपकुलसचिव के एन प्रसाद, टीम मैनेजर ए के सिन्हा सहित संस्थान के सभी शिक्षकों ने छात्रों को बधाई एवं शुभकामना दिया |
Nov 09 2023, 18:40