Gorakhpur

Nov 09 2023, 18:39

जरूरतमंदो के लिए वरदान साबित हो रहा नयी रोशनी वेलफेयर फाउण्डेशन

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में पुर्वांचल के विभिन्न हिस्से जैसे- गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर,महराजगंज संंत कबीर नगर,बस्ती में जरूरतमंदो के लिए वरदान साबित हो रहा नयी रोशनी वेलफेयर फाउण्डेशन यह संस्था जरूरत मंदों के लिए काभी सहायक साबित हो रही है।

नयी रोशनी वेलफेयर फाउण्डेशन के द्वारा गोरखपुर जनपद ही नहीं वरन पूरे पुर्वांचल स्कूलों,कालेजों में जाकर बच्चों को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है। जरूरतमंदो को आकस्मिक दुर्घटना के समय रक्त दान करवाकर कर भी लोगों का सहयोग कर रही हैं।

उसी के क्रम में 9 नवम्बर दिन बृहस्पतिवार को संत कबीर नगर,खलिलाबाद जनपद के दलेलगंज निवासिनी युवती रेहान का आकस्मिक तबियत बिगड़ जाने के बाद सूचना मिलने पर सदर अस्पताल गोरखपुर पहुंच कर नयी रोशनी वेलफेयर फाउण्डेशन के द्वारा रक्तदान किया गया।

संस्था के सह संस्थापक राजेश उर्फ़ धीरू पाण्डेय ने बताया कि नयी रोशनी वेलफेयर फाउण्डेशन के द्वारा समय-समय पर जरूरतमंदो में दवाईयां,कंबल,खाना,गरीब बच्चों को पढ़ाने,अनाथ बच्चों को सरंक्षण देने सम्बन्धित आदि काम भी किए जा रहे हैं। और यही संस्था का लक्ष्य भी है। इस संस्था में कुल 15 सदस्य हैं जो संगठन के माध्यम से जनहित में कार्य कर रहे हैं।

Gorakhpur

Nov 09 2023, 18:37

*सहजनवां तहसील क्षेत्र के बड़गहन मे रॉयल्टी के नाम पर मानक की धज्जियां उड़ा रहे खनन कारोबारी*

सहजनवा तहसील क्षेत्र के बड़गहन में रॉयल्टी के नाम पर खनन कारोबारी मानक की धज्जियां उड़ा रहे है। वही प्रशासन की नजर में सब कुछ ठीकठाक चल रहा है। बताते चले की तहसील क्षेत्र के बड़गहन गांव के पास राप्ती नदी के तटीय भाग में खनन विभाग द्वारा खनन कराने का आदेश दिया था। वही तहसील प्रशासन ने खनन कारोबारियों के पक्ष में अपनी रिपोर्ट भी लगा दी थी।

इसके बाद देखा जाय तो आदेश मिलते ही खनन कारोबारियों की चांदी हो गई । और मानक को ताख पर रखते हुए आदेश की धज्जियां उड़ाना शुरू कर दिए है। वही स्थानीय प्रशासन व खनन

विभाग के जिम्मेदार ने अपने दिए गए आदेश का पालन करने मे सक्षम दिखाई नही दे रहे है।

जिससे खनन कारोबारी का मनोबल बढ़ चुका है। और प्रशासन और विभाग जिम्मेदार अधिकारियों के आंख में धूल झोकते हुए मानक की धज्जियां उड़ाते हुए मालामाल हो रहे है ।

वही ग्रामीणों द्वारा जानकारी मिली है कि बड़गहन मे दो लोगो का परमिशन हुआ है लेकिन एक परमिशन जो गाटा संख्या 250,316,400 इन गाटा का परमिशन हुआ है लेकिन वही गाटा संख्या 251,241,228,व उसके अगल बगल तमाम गाटा मे अबैध खनन किया जा रहा है।

खनन माफिया पूरी तरह से बेलगाम हो चुके हैं और धड़ल्ले से अबैध खनन कर रहे हैं।वही जब इस मामले पर खनन अधिकारी गोरखपुर रामपदारथ सिंह से बात किया गया तो उनका कहना है कि अबैध खनन को लेकर कार्यवाही किया जा रहा है बड़गहन मे अबैध खनन की सूचना मिली है जांच कराकर कार्यवाही किया जायेगा।

Gorakhpur

Nov 09 2023, 18:35

*लिटिल फ्लावर स्कूल गीडा़ में एथलेटिक मीट का हुआ शुभारंभ*

गीडा, गोरखपुर। सहजनवां के गीडा़ स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल में 9 नवम्बर दिन बृहस्पतिवार को एथलेटिक मीट का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि फादर जीजो ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके पश्चात्‌ स्कूल के बच्चों द्वारा मशाल प्रज्वलित कर बच्चों ने दौड़ लगायी।

आज के मुख्य खेल कूद में शॉट पुट, लॉन्ग जम्प, हाई जम्प, सौ मीटर दौड़, दो सौ मीटर दौड़, रिले रेस, सौ मीटर तथा छोटे बच्चों का 60 मीटर दौड़ हुआ।

कार्यक्रम के अंत मे प्रिन्सिपल फादर जोशी ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया।

Gorakhpur

Nov 09 2023, 18:30

*एक दिया शहीदों के नाम 13 को*

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर एवं भोजपुरी एसोशियेसन ऑफ़ इंडिया “भाई” के संयुक्त तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष आयोजित किए जाने वाला देश के अमर शहीदों को समर्पित कार्यक्रम “एक दिया शहीदों के नाम ….. का आयोजन 13 नवंबर को सायं 6 बजे गोरखनाथ मंदिर में होगा।

कार्यक्रम के संयोजक एवं “भाई” के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि शहीदों के याद में 11000 दिये भीम सरोवर पर जलाये जाएँगे तत्पश्चात् गोरखनाथ मंदिर स्थित मुक्ताकाशी मंच पर देश भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएँगे ।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज होंगे , इस बावत उनसे स्वीकृति प्राप्त कर ली गई है ।

Gorakhpur

Nov 09 2023, 18:29

*कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भरा दलित गौरव संवाद मांग पत्र*

गोलाबाजार, गोरखपुर। कांग्रेस पार्टी के आह्वान पर नगर पंचायत भड़सड़ा गाँव में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष गोला सुभाष चन्द्र दास के नेतृत्व में दलित बस्ती में पहुंच कर दलित गौरव संवाद मांग पत्र भरा।

कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष महेंद्र नाथ मिश्रा ने दलित अधिकार मांग पत्र भरते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी आरंभ से ही देश के संविधान और दलितों के स्वाभिमान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रही है। इसी प्रतिबद्धता की कड़ी में पार्टी के निर्देश पर दलित गौरव संवाद के तहत मांग पत्र भरा जा रहा है।

नगर अध्यक्ष श्री दास ने इस मौके पर बताया कि दलित गौरव संवाद के जरिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में संपर्क व संवाद कर रहे है। इस संवाद के जरिए पार्टी जानना चाहती है कि दलित समाज की क्या मांगे हैं।दलित बस्ती के लोगों ने अपने मांगों को जिसकी जो भी समस्याएं गांव में थी उसको मांग पत्र में भरा।

इस अवसर पर जिला सचिव गणेश मिश्रा युवा कांग्रेसी अनिरूद्ध कुमार सुराली प्रसाद मुराली प्रसाद कुंदन कुमार घुरहु प्रसाद डॉ राजेश कुमार दास रितेष कुमार भोला प्रसाद सुदामा प्रसाद राम बुझ गौरी प्रसाद इंद्रावती देवी गुलाबो देवी एस देवी सहित अनेक गांव के सम्मानित लोग मौजूद रहे।

Gorakhpur

Nov 09 2023, 17:12

अग्निशमन दल द्वारा पटाखा व्यवसाइयो को आग से बचाव की दी गई जानकारी

गोरखपुर। शासन के निर्देशानुसार नगर पंचायत गोला स्थित रामजानकी मन्दिर के बगल में रामलीला मैदान पर पटाखा व्यवसाईयों को आग से बचाव के लिए दीपावली के महापर्व पर अग्निशमन दल के इंस्पेक्टर रमेश चन्द और कांस्टेबल सुनील कुमार यादव द्वारा बिधिवत जानकारी दी गयी।

इंस्पेक्टर श्री चंद व कांस्टेबल श्री यादव ने बताया कि सभी पटाखा व्यवसायी अपने सुरक्षा के पूख्ता इंतजाम करे। किसी प्रकार की लापरवाही या अनदेखी न करें। आग से बचाव के लिए बाल्टी में बालू और अपने आसपास सुरक्षा के और भी इन्तजाम किए रखें। दुकानों को एकदम सटाकर न रखे।

पटाखा व्यवसायी अपनी-अपनी दुकानों को करीब तीन मीटर की दूरी बनाकर ही रखें।और किसी भी घटना पर तुरंत वहां से दुकानें हटाई जा सके।किसी भी प्रकार की लापरवाही होती है तो आप लोग जिम्मेदार होंगे आगे आग से बचाव के लिए और भी जानकारी दी गई।

इस अवसर पर रामानंद मझवार अश्वनी कुमार सुधीर कुमार पप्पू कसौधन राजकुमार कन्नौजिया सतीश गौतम मौजूद रहे।

Gorakhpur

Nov 09 2023, 17:10

*जिम्मेदारो कि सह पर धड़ल्ले से हो रही है अवैध कटान*

सहजनवां। सहजनवां थाना क्षेत्र के घघसरा चौकी अन्तर्गत पाली ब्लॉक क्षेत्र में हरे पेड़ों की कटान धड़ल्ले से हो रही है और सप्लाई की जा रही है। बिना किसी रोक टोक के माल जिला बदर भी करा दिया जा रहा है ।

बशर्ते कोई उपर की टीम रास्ते में न मिले मिलने पर रशुक देकर आगे बढ़ जाते हैं अधिकांशतः

ऐ काम रात में ही कराया जाता है जिससे कोई समस्या न हो।और होगा भी क्यों जो जिम्मेदारो को उनका हिस्सा पहुंच रहा है ।

क्षेत्र में जहां कटान हो रही है वहां पता चलता है कि परमिट लिया गया है लेकिन सोचने वाली बात यह है। कि परमिट के बावजूद माल रात में ही क्यों भेजा जाता है और आराम से गंतव्य स्थान पर पहुंच जाते हैं।

Gorakhpur

Nov 09 2023, 17:09

*राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर जागरूकता रैली का हुआ आयोजन*

सहजनवां,गोरखपुर। शासन के निर्देशानुसार 9 नवम्बर दिन वृहस्पतिवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस मनाया गया।इस दिन देश के सभी नागरिकों को उचित निष्पक्ष एवं न्याय प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के लिए जागरूक किया जाता है।

उसी क्रम में गोरखपुर जनपद के सहजनवां तहसील अंतर्गत श्रीमती रेशमा रावत इंटर कालेज भिटी में अध्यापकों तथा छात्र छात्राओं ने जागरूकता रैली निकालकर कमजोर वर्गो को कानूनी सहायता प्राप्त करने के बारे में जागरूक किया।

रैली को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य अश्वनी प्रताप सिंह ने कहा कि आज के ही दिन सर्वोच्च न्यायालय ने सेवा दिवस का आयोजन किया था।जिसका उद्देश्य गरीब तथा कमजोर वर्ग के लोगो को न्यायिक सहायता तथा समर्थन देना है।उन्होंने कहा कि देश के अंदर ऐसे तमाम दलित शोषित तथा विपन्न लोग है जो अपने अधिकारों की रक्षा नहीं कर पाते है।

उनको जगाने के लिए रैली निकाली गई।रैली रेश्मा रावत इंटर कॉलेज से निकलकर भीटी रावत बाजार में होते हुए पुन: विद्यालय पर आकर सभा में बदल गई। रैली में मो.नूर आलम, अवधेश यादव,प्रमोद मिश्र, अनुराग बिहारी सिंह,जयप्रकाश यादव,चंद्रशेखर सिंह सहित छात्र छात्राएं शामिल रही।

Gorakhpur

Nov 09 2023, 16:15

मेकिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, बच्चों ने दिखाया हुनर

गोरखपुर। गोला तहसील क्षेत्र के ब्लॉक उरुवा अंतर्गत ग्राम कुशलदेईया स्थित पी एच इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल परिसर में गुरुवार को मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के सभी बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता में अच्छे अंक पाने वालों को प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार वितरण किया गया।

विद्यालय के प्रबधक मनोज कुमार उमर ने प्रतियोगिता में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है।इस अवसर पर प्रधानाचार्य जॉन पीटरसन अंजू गुप्ता सत्येन्द्र गुप्ता राधिका सिंह हरिमोहन तिवारी सौरभ सलील सलेहा खान सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Gorakhpur

Nov 09 2023, 15:35

वर्षों पुरानी साधन सहकारी समिति घईसरा में नहीं हो रही धान की खरीद

खजनी गोरखपुर।ब्लाक क्षेत्र के घईसरा ग्रामसभा में स्थित साधन सहकारी समिति द्वारा किसानों की धान की खरीद नहीं की जा रही है। जबकि पहले इस क्रय केंद्र से प्रति वर्ष क्षेत्र के दर्जनों गांवों के सैकड़ों किसानों की गेहूं और धान की खरीद की जाती रही है।

अचानक क्रय केंद्र बंद होने से स्थानीय ग्रामवासी किसानों ने रोष जताया और कहा है कि एक तरफ सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के दावे कर रही है वहीं दूसरी ओर किसानों को अपनी उपज का अनाज बेचने के लिए भटकना पड़ रहा है।

बता दें कि इस वर्ष धान की खरीद शुरू हुई तो क्षेत्र के किसान समिति के खुलने का इंतजार करते रहे लेकिन उसका ताला नहीं खुला। जानकारी दी गई कि धान की खरीद भरोहियां गांव में स्थित साधन सहकारी समिति पर की जाएगी। समिति के सचिव कुंज बिहारी लाल श्रीवास्तव ने बताया कि धान की भरोहियां समिति पर हो रही है।

इस बार समिति पर धान खरीदने की अनुमति नहीं मिली है।वहीं क्षेत्र के बढ़नी,बेलूडीहां,पिपरां,औंजी,गोपालपुर,सरबसीं,हरदीचक,बघैला,देवनाथपुर,खरफरां,कैथवलियां हरख सिंह, रोपनारी,मझौवां आदि गांवों के किसानों उमेश सिंह,अजीत यादव, ओमप्रकाश पांडेय,कृपाशंकर सिंह, दिलीप सिंह,संतकुमार सिंह,राजेश पांडेय,अमित यादव,लालजी पांडेय,मारकंडेय पांडेय,बबलू सिंह,राजू सिंह,गोपाल सिंह,जय प्रकाश सिंह, रमेश प्रसाद,कोदई बेलदार समेत दर्जनों किसानों ने बताया कि पहले समिति खुलने पर करीब में धान बेचने में सहूलियत होती थी।

अब व्यापारी गांवों में घूम कर औने-पौने दाम में धान खरीद रहे हैं। ग्रामवासियों ने बताया कि भरोहियां की दूरी 8/10 किमी है, इतनी दूर धान लेकर जाना मुश्किल है।वहीं स्थानीय किसानों में उमेस सिंह,रामदयाल,चंद्रमौली,रमेशसिंह,अजीतयादव,ओमप्रकाश पांडेय,जयप्रकाश सिंह,राजेश पाण्डेय,कोदई सहित ग्रामप्रधान प्रियंका सिंह ने बताया कि सचिव की लापरवाही से क्रय केंद्र बंद हो गया है।

किसानों को जरूरत के समय पर समिति पर खाद भी नहीं मिलती है।

वहीं इस बाबत उप जिलाधिकारी खजनी राजू कुमार ने बताया कि वे इस समस्या से अवगत हैं, विगत वर्ष भी घईसरा समिति पर धान की खरीद नहीं हुई थी। जबकि वो क्षेत्र धान की उपज का बड़ा केंद्र है।

जिले के उच्चाधिकारियों को बताया गया है। प्रयासरत हैं कि घईसरा की साधन सहकारी समिति से भी धान की खरीद कराई जाए।