*सहजनवां तहसील क्षेत्र के बड़गहन मे रॉयल्टी के नाम पर मानक की धज्जियां उड़ा रहे खनन कारोबारी*
सहजनवा तहसील क्षेत्र के बड़गहन में रॉयल्टी के नाम पर खनन कारोबारी मानक की धज्जियां उड़ा रहे है। वही प्रशासन की नजर में सब कुछ ठीकठाक चल रहा है। बताते चले की तहसील क्षेत्र के बड़गहन गांव के पास राप्ती नदी के तटीय भाग में खनन विभाग द्वारा खनन कराने का आदेश दिया था। वही तहसील प्रशासन ने खनन कारोबारियों के पक्ष में अपनी रिपोर्ट भी लगा दी थी।
इसके बाद देखा जाय तो आदेश मिलते ही खनन कारोबारियों की चांदी हो गई । और मानक को ताख पर रखते हुए आदेश की धज्जियां उड़ाना शुरू कर दिए है। वही स्थानीय प्रशासन व खनन
विभाग के जिम्मेदार ने अपने दिए गए आदेश का पालन करने मे सक्षम दिखाई नही दे रहे है।
जिससे खनन कारोबारी का मनोबल बढ़ चुका है। और प्रशासन और विभाग जिम्मेदार अधिकारियों के आंख में धूल झोकते हुए मानक की धज्जियां उड़ाते हुए मालामाल हो रहे है ।
वही ग्रामीणों द्वारा जानकारी मिली है कि बड़गहन मे दो लोगो का परमिशन हुआ है लेकिन एक परमिशन जो गाटा संख्या 250,316,400 इन गाटा का परमिशन हुआ है लेकिन वही गाटा संख्या 251,241,228,व उसके अगल बगल तमाम गाटा मे अबैध खनन किया जा रहा है।
खनन माफिया पूरी तरह से बेलगाम हो चुके हैं और धड़ल्ले से अबैध खनन कर रहे हैं।वही जब इस मामले पर खनन अधिकारी गोरखपुर रामपदारथ सिंह से बात किया गया तो उनका कहना है कि अबैध खनन को लेकर कार्यवाही किया जा रहा है बड़गहन मे अबैध खनन की सूचना मिली है जांच कराकर कार्यवाही किया जायेगा।
Nov 09 2023, 18:39