वर्षों पुरानी साधन सहकारी समिति घईसरा में नहीं हो रही धान की खरीद
खजनी गोरखपुर।ब्लाक क्षेत्र के घईसरा ग्रामसभा में स्थित साधन सहकारी समिति द्वारा किसानों की धान की खरीद नहीं की जा रही है। जबकि पहले इस क्रय केंद्र से प्रति वर्ष क्षेत्र के दर्जनों गांवों के सैकड़ों किसानों की गेहूं और धान की खरीद की जाती रही है।
अचानक क्रय केंद्र बंद होने से स्थानीय ग्रामवासी किसानों ने रोष जताया और कहा है कि एक तरफ सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के दावे कर रही है वहीं दूसरी ओर किसानों को अपनी उपज का अनाज बेचने के लिए भटकना पड़ रहा है।
बता दें कि इस वर्ष धान की खरीद शुरू हुई तो क्षेत्र के किसान समिति के खुलने का इंतजार करते रहे लेकिन उसका ताला नहीं खुला। जानकारी दी गई कि धान की खरीद भरोहियां गांव में स्थित साधन सहकारी समिति पर की जाएगी। समिति के सचिव कुंज बिहारी लाल श्रीवास्तव ने बताया कि धान की भरोहियां समिति पर हो रही है।
इस बार समिति पर धान खरीदने की अनुमति नहीं मिली है।वहीं क्षेत्र के बढ़नी,बेलूडीहां,पिपरां,औंजी,गोपालपुर,सरबसीं,हरदीचक,बघैला,देवनाथपुर,खरफरां,कैथवलियां हरख सिंह, रोपनारी,मझौवां आदि गांवों के किसानों उमेश सिंह,अजीत यादव, ओमप्रकाश पांडेय,कृपाशंकर सिंह, दिलीप सिंह,संतकुमार सिंह,राजेश पांडेय,अमित यादव,लालजी पांडेय,मारकंडेय पांडेय,बबलू सिंह,राजू सिंह,गोपाल सिंह,जय प्रकाश सिंह, रमेश प्रसाद,कोदई बेलदार समेत दर्जनों किसानों ने बताया कि पहले समिति खुलने पर करीब में धान बेचने में सहूलियत होती थी।
अब व्यापारी गांवों में घूम कर औने-पौने दाम में धान खरीद रहे हैं। ग्रामवासियों ने बताया कि भरोहियां की दूरी 8/10 किमी है, इतनी दूर धान लेकर जाना मुश्किल है।वहीं स्थानीय किसानों में उमेस सिंह,रामदयाल,चंद्रमौली,रमेशसिंह,अजीतयादव,ओमप्रकाश पांडेय,जयप्रकाश सिंह,राजेश पाण्डेय,कोदई सहित ग्रामप्रधान प्रियंका सिंह ने बताया कि सचिव की लापरवाही से क्रय केंद्र बंद हो गया है।
किसानों को जरूरत के समय पर समिति पर खाद भी नहीं मिलती है।
वहीं इस बाबत उप जिलाधिकारी खजनी राजू कुमार ने बताया कि वे इस समस्या से अवगत हैं, विगत वर्ष भी घईसरा समिति पर धान की खरीद नहीं हुई थी। जबकि वो क्षेत्र धान की उपज का बड़ा केंद्र है।
जिले के उच्चाधिकारियों को बताया गया है। प्रयासरत हैं कि घईसरा की साधन सहकारी समिति से भी धान की खरीद कराई जाए।
Nov 09 2023, 18:29