अग्निशमन दल द्वारा पटाखा व्यवसाइयो को आग से बचाव की दी गई जानकारी

गोरखपुर। शासन के निर्देशानुसार नगर पंचायत गोला स्थित रामजानकी मन्दिर के बगल में रामलीला मैदान पर पटाखा व्यवसाईयों को आग से बचाव के लिए दीपावली के महापर्व पर अग्निशमन दल के इंस्पेक्टर रमेश चन्द और कांस्टेबल सुनील कुमार यादव द्वारा बिधिवत जानकारी दी गयी।

इंस्पेक्टर श्री चंद व कांस्टेबल श्री यादव ने बताया कि सभी पटाखा व्यवसायी अपने सुरक्षा के पूख्ता इंतजाम करे। किसी प्रकार की लापरवाही या अनदेखी न करें। आग से बचाव के लिए बाल्टी में बालू और अपने आसपास सुरक्षा के और भी इन्तजाम किए रखें। दुकानों को एकदम सटाकर न रखे।

पटाखा व्यवसायी अपनी-अपनी दुकानों को करीब तीन मीटर की दूरी बनाकर ही रखें।और किसी भी घटना पर तुरंत वहां से दुकानें हटाई जा सके।किसी भी प्रकार की लापरवाही होती है तो आप लोग जिम्मेदार होंगे आगे आग से बचाव के लिए और भी जानकारी दी गई।

इस अवसर पर रामानंद मझवार अश्वनी कुमार सुधीर कुमार पप्पू कसौधन राजकुमार कन्नौजिया सतीश गौतम मौजूद रहे।

*जिम्मेदारो कि सह पर धड़ल्ले से हो रही है अवैध कटान*

सहजनवां। सहजनवां थाना क्षेत्र के घघसरा चौकी अन्तर्गत पाली ब्लॉक क्षेत्र में हरे पेड़ों की कटान धड़ल्ले से हो रही है और सप्लाई की जा रही है। बिना किसी रोक टोक के माल जिला बदर भी करा दिया जा रहा है ।

बशर्ते कोई उपर की टीम रास्ते में न मिले मिलने पर रशुक देकर आगे बढ़ जाते हैं अधिकांशतः

ऐ काम रात में ही कराया जाता है जिससे कोई समस्या न हो।और होगा भी क्यों जो जिम्मेदारो को उनका हिस्सा पहुंच रहा है ।

क्षेत्र में जहां कटान हो रही है वहां पता चलता है कि परमिट लिया गया है लेकिन सोचने वाली बात यह है। कि परमिट के बावजूद माल रात में ही क्यों भेजा जाता है और आराम से गंतव्य स्थान पर पहुंच जाते हैं।

*राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर जागरूकता रैली का हुआ आयोजन*

सहजनवां,गोरखपुर। शासन के निर्देशानुसार 9 नवम्बर दिन वृहस्पतिवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस मनाया गया।इस दिन देश के सभी नागरिकों को उचित निष्पक्ष एवं न्याय प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के लिए जागरूक किया जाता है।

उसी क्रम में गोरखपुर जनपद के सहजनवां तहसील अंतर्गत श्रीमती रेशमा रावत इंटर कालेज भिटी में अध्यापकों तथा छात्र छात्राओं ने जागरूकता रैली निकालकर कमजोर वर्गो को कानूनी सहायता प्राप्त करने के बारे में जागरूक किया।

रैली को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य अश्वनी प्रताप सिंह ने कहा कि आज के ही दिन सर्वोच्च न्यायालय ने सेवा दिवस का आयोजन किया था।जिसका उद्देश्य गरीब तथा कमजोर वर्ग के लोगो को न्यायिक सहायता तथा समर्थन देना है।उन्होंने कहा कि देश के अंदर ऐसे तमाम दलित शोषित तथा विपन्न लोग है जो अपने अधिकारों की रक्षा नहीं कर पाते है।

उनको जगाने के लिए रैली निकाली गई।रैली रेश्मा रावत इंटर कॉलेज से निकलकर भीटी रावत बाजार में होते हुए पुन: विद्यालय पर आकर सभा में बदल गई। रैली में मो.नूर आलम, अवधेश यादव,प्रमोद मिश्र, अनुराग बिहारी सिंह,जयप्रकाश यादव,चंद्रशेखर सिंह सहित छात्र छात्राएं शामिल रही।

मेकिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, बच्चों ने दिखाया हुनर

गोरखपुर। गोला तहसील क्षेत्र के ब्लॉक उरुवा अंतर्गत ग्राम कुशलदेईया स्थित पी एच इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल परिसर में गुरुवार को मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के सभी बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता में अच्छे अंक पाने वालों को प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार वितरण किया गया।

विद्यालय के प्रबधक मनोज कुमार उमर ने प्रतियोगिता में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है।इस अवसर पर प्रधानाचार्य जॉन पीटरसन अंजू गुप्ता सत्येन्द्र गुप्ता राधिका सिंह हरिमोहन तिवारी सौरभ सलील सलेहा खान सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

वर्षों पुरानी साधन सहकारी समिति घईसरा में नहीं हो रही धान की खरीद

खजनी गोरखपुर।ब्लाक क्षेत्र के घईसरा ग्रामसभा में स्थित साधन सहकारी समिति द्वारा किसानों की धान की खरीद नहीं की जा रही है। जबकि पहले इस क्रय केंद्र से प्रति वर्ष क्षेत्र के दर्जनों गांवों के सैकड़ों किसानों की गेहूं और धान की खरीद की जाती रही है।

अचानक क्रय केंद्र बंद होने से स्थानीय ग्रामवासी किसानों ने रोष जताया और कहा है कि एक तरफ सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के दावे कर रही है वहीं दूसरी ओर किसानों को अपनी उपज का अनाज बेचने के लिए भटकना पड़ रहा है।

बता दें कि इस वर्ष धान की खरीद शुरू हुई तो क्षेत्र के किसान समिति के खुलने का इंतजार करते रहे लेकिन उसका ताला नहीं खुला। जानकारी दी गई कि धान की खरीद भरोहियां गांव में स्थित साधन सहकारी समिति पर की जाएगी। समिति के सचिव कुंज बिहारी लाल श्रीवास्तव ने बताया कि धान की भरोहियां समिति पर हो रही है।

इस बार समिति पर धान खरीदने की अनुमति नहीं मिली है।वहीं क्षेत्र के बढ़नी,बेलूडीहां,पिपरां,औंजी,गोपालपुर,सरबसीं,हरदीचक,बघैला,देवनाथपुर,खरफरां,कैथवलियां हरख सिंह, रोपनारी,मझौवां आदि गांवों के किसानों उमेश सिंह,अजीत यादव, ओमप्रकाश पांडेय,कृपाशंकर सिंह, दिलीप सिंह,संतकुमार सिंह,राजेश पांडेय,अमित यादव,लालजी पांडेय,मारकंडेय पांडेय,बबलू सिंह,राजू सिंह,गोपाल सिंह,जय प्रकाश सिंह, रमेश प्रसाद,कोदई बेलदार समेत दर्जनों किसानों ने बताया कि पहले समिति खुलने पर करीब में धान बेचने में सहूलियत होती थी।

अब व्यापारी गांवों में घूम कर औने-पौने दाम में धान खरीद रहे हैं। ग्रामवासियों ने बताया कि भरोहियां की दूरी 8/10 किमी है, इतनी दूर धान लेकर जाना मुश्किल है।वहीं स्थानीय किसानों में उमेस सिंह,रामदयाल,चंद्रमौली,रमेशसिंह,अजीतयादव,ओमप्रकाश पांडेय,जयप्रकाश सिंह,राजेश पाण्डेय,कोदई सहित ग्रामप्रधान प्रियंका सिंह ने बताया कि सचिव की लापरवाही से क्रय केंद्र बंद हो गया है।

किसानों को जरूरत के समय पर समिति पर खाद भी नहीं मिलती है।

वहीं इस बाबत उप जिलाधिकारी खजनी राजू कुमार ने बताया कि वे इस समस्या से अवगत हैं, विगत वर्ष भी घईसरा समिति पर धान की खरीद नहीं हुई थी। जबकि वो क्षेत्र धान की उपज का बड़ा केंद्र है।

जिले के उच्चाधिकारियों को बताया गया है। प्रयासरत हैं कि घईसरा की साधन सहकारी समिति से भी धान की खरीद कराई जाए।

बांसगांव की बिटिया कृतिका बनीं एम्स की डाॅक्टर,लोगों में हर्ष,‌मां मंजूषा सिंह को मिला है राज्य स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार

खजनी गोरखपुर।नगर पंचायत बांसगांव की निवासिनी डा0 कृतिका सिंह का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर में बतौर रेजीडेंट डाॅक्टर के पद पर चयन

होने से क्षेत्रीयजनों में खुशी की लहर दौड़ गयी।

बचपन से ही पढ़ने में मेधावी रहीं डाक्टर कृतिका की प्रारम्भिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर बांसगांव में हुई। उन्होंने हाईस्कूल की परीक्षा सर्वोदय बालिका इंटर काॅलेज कौड़ीराम से तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा सरस्वती विद्या मंदिर आर्यनगर गोरखपुर से उत्तीर्ण की।

वर्ष 2013 में कृतिका ने सीपीएमटी की परीक्षा में उन्हें 241वां स्थान हासिल कर गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल काॅलेज कानपुर में एमबीबीएस में दाखिला लिया था, जहां सन 2020 में नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर संजय गांधी मेमोरियल नई दिल्ली में पीजी के लिए प्रवेश लिया था।

कोर्स पूरा होने के बाद कृतिका ने इसी काॅलेज में बतौर सीनियर रेजीडेंट डाक्टर के पद पर ज्वाइन कर लिया।

मां हैं शिक्षिका,पिता शासकीय अधिवक्ता

बताते चलें कि बीते 30 अक्टूबर को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर की ओर से घोषित परीक्षाफल में कृतिका ने 39 वीं रैंक हासिल की है।बरहुआं कम्पोजिट परिषदीय विद्यालय में हेडमास्टर डा0 कृतिका की मॉं श्रीमती मंजूषा सिंह को वर्ष 2018 में प्रदेश सरकार की ओर से राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है ।तथा पिता विनोद कुमार सिंह बांसगांव दीवानी कचहरी में शासकीय अधिवक्ता सिविल के पद पर कार्यरत हैं।

कृतिका को बधाई देने वालों का लगा तांता

डा0 कृतिका का एम्स में चयन हो जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बार के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता यशवंत सिंह श्रीनेत, बार के मंत्री रणंजय सिंह व पवन पाण्डेय, राणा प्रताप सिंह, राजेन्द्र तिवारी, अश्वनी दुबे, कृष्ण मुरारी तिवारी, रामनिवास राय, रामसेवक राय, राधेश्याम राय, अनिल राय, अजय राय, राजेश पाण्डेय, सुनील गुप्ता, शिवशंकर प्रसाद, हरिशंकर श्रीवास्तव, सौरभ सिंह, मनीष सिंह, सूरज सिंह आदि अधिवक्ताओं ने कृतिका को बधाई देने के साथ ही उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक का शव

सिकरीगंज खजनी गोरखपुर । क्षेत्र के उसरैन गांव में मंगलवार की दोपहर में एक युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटकता हुआ मिला। ग्रामीणों की सूचना पर परिवारीजन और पुलिस मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के उसरैन गांव निवासी अमरनाथ दोपहर 12 बजे घर से निकला था। थोड़ी देर बाद गांव के बाहर खेत में एक आम के पेड़ से बेल्ट के फंदे पर लटकता उसका शव मिला। स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना सिकरीगंज पुलिस को दी। मृतक की मां ने बताया कि वह दोपहर में घर से निकला था और थोड़ी ही देर बाद उसकी मौत की खबर मिली।

उसने आत्मघाती कदम क्यों उठाया पुलिस इसका पता लगा रही है।

थानाध्यक्ष सिकरीगंज ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

आयुर्वेद से प्राप्त किया जा सकता है सुखायु : प्रो. रेड्डी

गोरखपुर। महायोगी गोरखनाथ विश्विद्यालय के अंतर्गत संचालित गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आयुर्वेद कॉलेज) में 'सुखायु' राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन बुधवार को हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के पूर्व औषधि महानियंत्रक डॉ. जीएन सिंह तथा मुख्य वक्ता के रूप में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के आचार्य रामचंद्र रेड्डी मौजूद रहे।

अपने संबोधन में मुख्य वक्ता प्रो. रामचन्द्र रेड्डी ने कहा कि सभी लोग सुखी आयु अर्थात सुखायु चाहते हैं। इसे आयुर्वेद से ही प्राप्त किया जा सकता है। इसमें रसायन चिकित्सा के बारे में बताया गया है जो आयुर्वेद के आठ अंगों में से एक है।

इसमें वर्णित औषधियां जरा अर्थात बुढ़ापे को नहीं आने देती हैं। मृत्यु को भी रोकने की क्षमता आयुर्वेद चिकित्सा के पास है। आयुर्वेद के रसायन शास्त्र में भस्म निर्माण करने की विधि को भी बताया गया है। उन्होंने कहा कि नाथ सम्प्रदाय में यह ज्ञान वृहद रूप से मिलता है। नाथ सम्प्रदाय से गोरक्षनाथ पीठ भी जुड़ा है।

प्रो. रेड्डी ने कहा कि आयुर्वेद, योग और ज्योतिष शास्त्र का जो विशिष्ट ज्ञान भारत के पास है, वह विश्व में कहीं नहीं है। ये तीनों मिलकर भारत को विश्वगुरु बनाने अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने यहां के सभी बीएएमएस छात्र भाग्यशाली हैं जिन्हें विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त यह विश्वविद्यालय मिला है। विश्वस्तरीय श्रेष्ठ वैद्य तैयार करने के सारे संसाधन व गुण इस आयुर्वेद महाविद्यालय के पास हैं।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भारत सरकार के पूर्व औषधि महानियंत्रक डॉ. जीएन सिंह ने कहा कि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना साकार हो रहा है। ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्र में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

उन्होंने कहा कि चिकित्सा विज्ञान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग होने जा रहा है। उन्होंने सुखायु के लिए आयुर्वेद सम्मत रहन-सहन व खानपान अपनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल कुमार वाजपेयी ने कहा कि आज पूरा विश्व आयुर्वेद के तरफ देख रहा है। आयुर्वेद का इतिहास हजारों वर्षों पुराना होते हुए भी वह जीवंत है।

संगोष्ठी के उद्घाटन के बाद वैज्ञानिक शोध प्रस्तुति के अलग अलग सत्रों में श्री बाबू सिंह जय सिंह आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, फर्रुखाबाद में काय चिकित्सा विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रीतिमयी साहू, बीएचयू में स्वस्थवृत्त एवं योग विभाग, चिकित्सा विज्ञान संस्थान की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मंगलागौरी वी. राव, एसडीएम कॉलेज ऑफ आयुर्वेद, उडुपी कर्नाटक के संहिता सिद्धांत विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रसन्ना मोगासले ने अपने अध्ययन निष्कर्ष साझा किए।

परिचय भाषण आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मंजूनाथ एनएस में दिया जबकि आभार ज्ञापन डॉ. पियूष वर्षा ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव डा. प्रदीप कुमार राव, कृषि विज्ञान अधिष्ठाता डा. विमल दूबे, डीन एलायड हेल्थ साइंस डा. सुनिल सिंह, प्राचार्य नर्सिंग कॉलेज डा. डीएस अजीथा एवं भारत के विभिन्न राज्यों में स्थित आयुर्वेद महाविद्यालय से प्रतिभागी, आयुर्वेद कालेज के सभी शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

लोक नृत्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने प्रिया को किया सम्मानित

गोलाबाजार गोरखपुर। गोला उपनगर के वार्ड नम्बर दो गोड़सरी नौवाबारी निवासी आर्थिक रूप से कमजोर प्राथमिक विद्यालय घोडालोटन के कक्षा- 5 की छात्रा प्रिया पुत्री राधेश्याम को खण्ड शिक्षा अधिकारी गोला अरविंद कुमार द्वारा बी आर सी कार्यालय गोला पर बुधवार को लोकनृत्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 500 रुपये नगद बैग ड्रेस 10 कॉपी 12 पीस पेंसिल एक पैकेट रबर जूता मोजा के लिए नगद धन प्रदान कर सम्मानित किया गया।

साथ ही खण्ड शिक्षा अधिकारी ने

बिटिया के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना किया।

इस अवसर पर बी आर सी पर शिक्षक व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

मृतक आश्रिता को मिला नियुक्ति पत्र

सहजनवां / गोरखपुर । सहजनवां थाना क्षेत्र के तिलौरा गांव की निवासिनी गुड़िया देवी को मृतक आश्रित कोटे से पण्डित जवाहर लाल नेहरू इंटर कॉलेज तिलौरा में परिचायक के रूप में आज नियुक्ति पत्र प्राप्त हुआ ।

बता दे की इनके पति रामअधिन की कुछ दिन पहले ही आकस्मिक मृत्यु हो गई थी वो इंटर कालेज में परिचायक के रूप में कार्यरत थे अपने पीछे वो पत्नी सहित दो बच्चो को छोड़कर गए थे अपनी नियुक्ति पर उन्होंने सरकार और विद्यालय प्रबंधन के प्रति कृतग्यता ज्ञापित करते हुये आभार व्यक्त किया।

इस दौरान प्रबंधक सुनील धर दूबे , महेंद्र कुमार , जया मिश्रा , रवि प्रकाश , मनीष , ओमप्रकाश ,राकेश , सुनील , साकेत , राजकुमार , रविन्द्र , अजीत ,श्रवण , सुनील एवं सभी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।