55 लीटर कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार
खजनी गोरखपुर।त्योहारों के दौरान शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिले के कप्तान एसएसपी डाक्टर गौरव ग्रोवर के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक उपेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में खजनी थाना क्षेत्र के कोठां गांव में स्थित एक बंद पड़े ईंट भट्ठे पर छापेमारी कर पुलिस ने 55 लीटर कच्ची शराब बरामद की और भागने की फिराक में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मौके से दो महिलाएं और कारोबारी फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार आज देर शाम आबकारी निरीक्षक उपेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में मटेलू सेठ के ईंट भट्ठे पर की गई छापेमारी के दौरान पुलिस ने 55 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की शराब भट्ठीयों और 400 किलो लहन नष्ट किया तथा शराब बनाने वाले उपकरण बरामद किए।
पुलिस ने झारखंड के एक युवक राजेश साहू निवासी गांव बंजार किस्को थाना लोहरदगा को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो महिलाएं और कारोबारी (संचालक) थानाक्षेत्र के मरवटियां गांव के निवासी बृजलाल यादव पुलिस टीम को देखते ही मौके से फरार हो गए। छापेमारी टीम में हेड कांस्टेबल शरद कुमार
वंदना,चंद्रभूषण,धर्मेंद्र और थानाध्यक्ष खजनी गौरव कन्नौजिया शामिल रहे।
Nov 08 2023, 12:34