जिला पदाधिकारी प्रणब कुमार द्वारा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की

 

दिनांक 1.1 .2024 की अर्हता तिथि के आधार पर, निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 18 से 19 वर्ष के पात्र युवाओं तथा पात्र महिलाओं के नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करने के अभियान की प्रगति की समीक्षा, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मुजफ्फरपुर, श्री प्रणब कुमार द्वारा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ की गई।

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने सभी उपस्थित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को ससमय सभी पात्र युवाओं के प्रपत्र 6 प्राप्त कर ,उनके नाम मतदाता सूची में जोड़ने का निर्देश दिया ।

साथ ही उन्होंने आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारी के निमित्त भेद्यता मानचित्र की तैयारी, निर्वाचन साक्षरता क्लब को सक्रिय बनाना,सभी महाविद्यालयों में स्वीप अभियान चला कर ऑनलाइन माध्यमों से पात्र युवाओं के नाम जोड़ने तथा निर्वाचन सूची से मृत व्यक्तियों के नाम के विहित रीति से विलोपन का भी निर्देश सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को दिया ।

जिलाधिकारी महोदय ने यह भी कहा कि सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ प्रत्येक सप्ताह विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा बैठक की जाएगी।

भारत स्काउट एवं गाइड के 74 में स्थापना दिवस के मौके पर सभापति को जिला संगठन आयुक्त ने लगाया स्थापना दिवस का स्टीकर

मुजफ्फरपुर - भारत स्काउट एवं गाइड के 74 में स्थापना दिवस के मौके पर मुजफ्फरपुर जिला के जिला संगठन आयुक्त रामभरोस पंडित ने बिहार राज्य भारत स्काउट गाइड के सभापति उदय शंकर प्रसाद सिंह को स्थापना दिवस के स्टिकर लगाया। 

इस मौके पर जिले के दर्जनों स्काउट गाइड में सभापति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। 

वहीं सभापति उदय शंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि भारत स्काउट गाइड के 74 में वर्षगांठ मानना, हम सबों के लिए गर्व की बात है। पूरे देश में युवाओं के लिए एक अनुशासित संगठन के रूप में यह संस्था कार्य कर रही है। 

संस्था से जुड़े सभी अधिकारी शिक्षक स्काउट गाइड को इस मौके पर मैं अपनी ओर से शुभकामना व्यक्त करता हूं।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बिजली का डिजिटल मीटर लगाने के वाले कर्मियों पर महादलित परिवारों से अवैध वसूली का सामने आया मामला, नाराज लोगों ने काम रोका

मुजफ्फरपुर : एक ओर सरकार जहां महादलितों के नाम पर अनेको योजनाएं चल रही है। उनके उद्धार की बात हो रही है। सम्मान की बात हो रही है,वहीं दूसरी ओर इन गरीब महादलित परिवारों से ही विद्युत मीटर लगाने वाले कर्मियों के द्वारा अवैध वसूली किए जाने का मामला सामने आया है। 

यह मामला मुजफ्फरपुर जिले के बन्दरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मुन्नी गांव के वार्ड संख्या एक की महादलित बस्ती का है। 

बताया जाता है कि इस बस्ती में मांझी समुदाय के लोगों का बसावट है। जहां सोमवार को रात के अंधेरे में डिजिटल मीटर लगाने वाले कर्मियों के द्वारा बस्ती के झोपड़पट्टी में घुसकर महिलाओं एवं पुरुषों को न सिर्फ डराया-धमकाया गया बल्कि विद्युत चोरी करने के आरोप में पुलिस वालों से कार्रवाई कराने का झांसा देकर अवैध वसूली की गई। 

यदि पीड़ित परिवार के सदस्यों की मानें तो यह कह कर इन्हें डराया गया कि वे लोग विद्युत चोरी कर रहे हैं और उन पर 50हज़ार तक का जुर्माना किया जा सकता है। मामला रफा-दफा करने के नाम पर लोगों से अवैध वसूली भी कर्मियों के द्वारा की गई। 

इस दौरान डिजिटल मीटर लगाने वाले 4-5 युवकों की टीम थी। लिहाजा इस मामले को लेकर मांझी समुदाय के लोग नाराज हो गए और मंगलवार की सुबह बस्ती में डिजिटल मीटर लगाने पहुंचे कर्मियों को गांव वालों ने लगाने से रोक दिया और अवैध वसूली का जोरदार विरोध शुरू कर दिया।

करीब 4-5घण्टे के विरोध और लोगों की जिद्द को देखते हुए कर्मियों को वापस लौटना पड़ा। 

पीड़ित महिलाओं का बताया कि वे लोग दीपावली छठ पर्व को लेकर घर में पैसा रखे हुए थे। देर शाम घर में घुसकर चेक करने के नाम पर उन्हें डराया धमकाया गया और हजार रुपए वसूल लिए गए। डर एवं गम के मारे घर में रात एवं सुबह चूल्हा नहीं जला है।कोई खाना भी नहीं खाया है। 

महिला ने बताया कि बड़ी मेहनत से वे लोग हजार रुपए जुटा पाते हैं। आज के समय में भी उन लोगों को यहां मात्र 100 रुपया दिहाड़ी(मजदूरी)मिल पाती है। वह भी समय से मजदूरी(पैसा) नहीं मिल पाता है। ऐसे में हजार रुपए उन लोगों के लिए काफी मायने रखता है। 

दीपावली-छठ पर्व के खरीदारी के लिए आज सैदपुर हाट जाती। इससे पहले ही रात वह पैसा उनसे ले लिया। अब उन्हें फिर से साहूकारों को आरजू मिन्नत करके पैसा कर्ज लेना पड़ेगा। 

मामले को लेकर महादलित बस्ती के लोग खासतौर से नाराज हैं।वहीं स्थानीय फ्रेंचाइजी रंजीत सहनी एवं विद्युत कर्मियों का बताना है की विद्युत मीटर बदलने वाले एजेंसी के कर्मियों को किसी प्रकार का कोई पैसा वसूल नहीं करना है। उनका काम घर-घर जाकर डिजिटल मीटर लगा देना है।

 

इधर स्थानीय मुन्नी-बैंगरी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रेखा देवी के प्रतिनिधि विनोद चौधरी ने बताया कि मुन्नी मांझी बस्ती में विद्युत मीटर लगाने के नाम पर कार्य एजेंसी के कर्मियों के द्वारा अवैध वसूली से संबंधित शिकायत उन्हें भी मिली है। रात के अंधेरे में घर में घुसकर लोगों को डराने- धमकाने आदि के मामले को लेकर बस्ती के लोग नाराज हैं।इस वजह से मंगलवार की सुबह मीटर फीडिंग का काम करने पहुंचे कर्मियों को बस्ती के लोगों ने रोक दिया और अवैध वसूली का जमकर विरोध जताया। जिसके बाद कर्मी मौके से वापस लौट गए।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत 1726 लाभार्थियों के बीच 6.79 करोड़ रुपए का सांकेतिक चेक और पांच दीदियों को किट किया गया वितरित

मुजफ्फरपुर :- शहर स्थित समाहरणालय परिसर के सभाकक्ष में बुधवार को सहायक अनुभाग पदाधिकारी के साथ जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका अनीशा ,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार के साथ ही अन्य पदाधिकारी ने परिचयात्मक बैठक की।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी प्रशिक्षित सहायक अनुभाग पदाधिकारियों को बधाई दी और उन्हंस सरकार की कई योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही कहा कि सेंट्रल सेक्रेटेरिएट में जब आप लोग जाएंगे तो सरकार की योजनाओं की जमीनी स्तर पर जानकारी आपको बेहतर प्लानिंग में मदद करेगी। बिहार में जीविका एक काफी सशक्त प्लेटफार्म है जहां पर सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन सफल तरीके से किया जा रहा है। जीविका से जुड़ी दीदियों के साथ आपका अनुभव आपके कार्यों को और बेहतर करेंगे। 

वहीं उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी ने अपने छात्र जीवन के अनुभव के साथ ही बेहतर तरीके से योजनाओं की समझ और सकारात्मक ऊर्जा के साथ देश के विकास में सहयोग करने के लिए सभी को प्रेरित किया। 

इस मौक़े पर अतिथियों द्वारा सतत जीविकोपार्जन योजना के 1726 लाभार्थियों को  6 करोड़ 79 लाख का सांकेतिक चेक और 5 दीदियों को किट भी प्रदान किया गया। साथ ही जैविक उत्पादों की बिक्री के लिये जैविक खेती से तैयार बीज और सब्जियों के आउटलेट का भी सांकेतिक शुभारंभ किया गया। 

मौके पर कृषि थीम के युवा पेशेवर सिद्धार्थ गुप्ता एवं सिम्फेड से प्रबंधक सुनील चौबे मौजूद थे। वर्तमान में जीविका के द्वारा चार प्रखंडों में कुल 21 समूहों के द्वारा जिसमे 919 किसान है जैविक खेती की जा रही है।इसमें सिम्फेड संस्थान का सहयोग जीविका को प्राप्त है। इसके साथ ही सभी एएसओ ने सदर अस्पताल स्थित हेल्थ हेल्प डेस्क जीविका दीदी की रसोई और बखरी स्थित समर्पण किसान प्रोड्यूसर ग्रुप के तहत संचालित बीज प्रसंस्करण इकाई का भ्रमण किया। मुसहरी प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की।

एक्सपोजर विजिट के दौरान जीविका से संचार प्रबंधक राजीव रंजन, सामाजिक विकास प्रबंधक मसरूर अहमद , संजीव कुमार,रितेश कुमार सोमनाथ कुमार, राजकुमार , विकास कुमार ,रितिका जेना,दिव्या चौरसिया,अंबरीन आज़ाद, सहित कई लोग उपस्थित थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

*झाझा-पटना-आरा-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते हावड़ा से दिल्ली के लिए एक वन-वे स्पेशल का होगा परिचालन*

हाजीपुर : यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर झाझा-पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते हावड़ा से दिल्ली के लिए एक वन-वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन हावड़ा से दिनांक 07.11.2023 को परिचालित की जायेगी।

गाड़ी संख्या 03007 हावड़ा-दिल्ली वन-वे स्पेशल दिनांक 07.11.2023 को हावड़ा से 08.35 बजे खुलकर बर्द्धमान, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह स्टेशनों पर रुकते हुए 14.25 बजे झाझा, 15.18 बजे किउल, 17.55 बजे पटना पहुंचेगी । पटना से यह स्पेशल 18.05 बजे खुलकर 19.00 बजे आरा, 19.50 बजे बक्सर, 22.55 बजे पं.दीन दयाल उपाध्याय जं. तथा अगले दिन 01.05 बजे प्रयागराज, 03.35 बजे गोविंदपुरी रुकते हुए 12.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 10 कोच एवं साधारण श्रेणी के 06 कोच होंगे।

7 नवंबर को पटना के भूमि विकास बैंक सभागार में भूमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट की होगी बैठक

मुजफ्फरपुर :- भूमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट ने बैठक का ऐलान है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के रैली के बाद भूमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने कल पटना के भूमि विकास बैंक सभागार में 11:00 से एक आवश्यक बैठक का ऐलान किया है।

जिसमें संगठन के सदस्यों से आग्रह किया है कि इस बैठक में संगठन के सदस्यों की उपस्थित महत्वपूर्ण है। 

यह बैठक 2024 के चुनाव को देखते हुए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर में हुए अमित शाह के जनसभा को लेकर JDU के प्रदेश महासचिव ने कसा तंज, कही यह बात

मुजफ्फरपुर : बीते रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के मुजफ्फरपुर एक जनसभा को संबोधित किया। जहां उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को पलटू राम कहते हुए जमकर सुनाया।

इधर अमित शाह के जनसभा को लेकर JDU के प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार सहनी ने जोरदार हमला बोला है।

उन्होंने कहा कि राम के नाम पर भीख मांगने वालों को क्या पता कि वे बिहार की जनता के लिए क्या क्या कर रहे। 

रंजीत कुमार सहनी ने कहा कि जिस तरह से जमीन को लेकर आसमान को पता नहीं होता उसी तरह बिहार को लेकर BJP को पता नहीं है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की जनता के लिये कितना काम किये है। उनके झूठ और जुमलेबाजी मे बिहार की जनता फंसने वाली नही है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

MUZAFFARPUR में जमकर गरजे अमित शाह, सीएम नीतीश और लालू प्रसाद को खूब सुनाए

मुजफ्फरपुर: केन्द्रीय गृह मंत्री ने आज मुजफ्फरपुर के पताही मे एक जनसभा को संबोधित किया। जहां उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू यादव को जमकर सुनाया।

शाह ने कहा कि नीतीश जी आप प्रधानमंत्री का सपना लिए बैठे थे आपको तो INDIA अलायंस ने संयोजक तक नहीं बनाया।

जब सोनिया मनमोहन की सरकार थी तब लालू जी केंद्र में मंत्री थे। तब केंद्र सरकार ने बिहार को एक लाख करोड़ रुपया दिया। लेकिन जब मोदी जी की सरकार आई तब मोदी जी 6 लाख करोड़ रुपया सिर्फ़ 9 साल में दिया।

उन्होंने कहा कि आप सभी 2024 में 40 सीट मोदी जी के झोली में डालेंगे। जब-जब आपलोगों ने आशीर्वाद देते है तब तब पलटू राम पलटी मारते हैं।अपलोगों ने लालू राज के ख़िलाफ़ जनादेश दिया था, लेकिन पलटू राम पीएम बनने के लिए लालू से गठबंधन कर लिया।

केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि मोदी जी के लीडरशिप में G 20 हुआ। मोदी जी ने देश में आतंकवादी गतिविधि कम की। मोदी ने ट्रिपल तलाक़ बैन किया, एयर स्ट्राइक किया, नया पार्लियामेंट बनाया, महिलाओं को आरक्षण दिया।

इंडी गठबंधन का एक ही एजेंडा हैं , मोदी जी को सत्ता से दूर करना। नीतीश जी शर्म करो, आज सत्ता के लिए समझौता किया। एक को पीएम बनना हैं , दूसरे को बेटे को सीएम बनाना हैं। यह लोग तेल और पानी के जैसे हैं। ।

गठबंधन वालों ने जातीय जनगणना करके बिहार के अति पिछड़ो के साथ धोखा किया।जनगणना में यादव और मुस्लिम को ज़्यादा दिखाया और इबीसी को कम दिखाया हैं। मोदी के मंत्री मंडल में 27 मंत्री ओबीसी के हैं ।

जातीय जनगणना में बिहार के ओबीसी के साथ धोखा हुआ।मोदी सरकार ने ओबीसी समाज को 27 % आरक्षण दिया। बिहार के ओबीसी , इबीसी , एससी और एसटी के धोखा हुआ हैं। लालू के दवाब में मुस्लिम और यादव की संख्या को नीतीश जी ने ज़्यादा दिखाया हैं। लालू जी आप घोषणा करोगे की इंडी गठबंधन का मुख्यमंत्री पिछड़ा समाज से होगा।

भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पलटू राम को सबक सिखाएगी जनता उन्होंने अपनी सभा में लोगों को संबोधित करते हुए राजद प्रमुख लालू यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जमकर घेरा। जमकर राजनीति टिप्पणीयां भी की।

उन्होंने अपने संबोधन में अयोध्या से लेकर कश्मीर और महिला आरक्षण तक का भी जिक्र कर दिया। उन्होंने कहा कि लालू-नीतीश और कांग्रेस राम जन्म भूमि को लटकाते रहे। मोदी जी ने भूमि पूजन किया और अब राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय गिरिराज सिंह, अश्विनी चौबे के साथ सांसद डा संजय जयसवाल, सांसद अजय निषाद, सांसद सतीश दूबे, सांसद रमा देवी,भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, ‌ विधान पार्षद संजय मयूख, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ,हरि सहनी, युवा नेता ऋतुराज सिन्हा, रक्सौल जिला भाजपा के अध्यक्ष अशोक पांडेय आदि शामिल रहे। मंच संचालन पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी व धन्यवाद ज्ञापन भाजपा के जिला अध्यक्ष रंजन कुमार ने किया।

गृहमंत्री के भाषण के महत्वपूर्ण बात

अमित शाह ने कहा कि बिहार की जनता ने पिछले चुनाव में मोदी जी को 39 सीटें दी थीं। इस बार 40 सीटें झोली में डाल दी जाएगी। 2024 और 25 कमल की सरकार बनानी है।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जनता के जनादेश का अपमान किया। नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री बनने के लिए बिहार की जनता को धोखा दिया।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में G 20 हुआ और पूरे विश्व में भारत की साख बढ़ी।

शाह ने कहा कि मोदी जी ने नौ सालों में आतंकवाद को खत्म करने का काम। कश्मीर से धारा 370 हटाई।

उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में चंद्रमा पर तिरंगा फहराने का काम किया गया।

महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देकर महिला सशक्तिकरण का परिचय दिया।

अमित शाह ने अपने संबोधन में फिर किया तेल और पानी का जिक्र। उन्होंने कहा कि मैने पहले ही कहा था कि तेल और पानी एक साथ नहीं रहते। नीतीश जी आगे आगे देखिए लालू जी आपके साथ क्या करते हैं।

अमित शाह ने कांग्रेस का भी जिक किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा पिछड़े समाज का बहिष्कार किया। जबकि मोदी मंत्रिमंडल में 27 मंत्री ओबीसी से हैं। केंद्रीय विद्यालय और नवोदय में 27% आरक्षण देने का काम मोदी सरकार ने किया।

शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने बिहार को नौ साल में मोदी जी ने छह लाख करोड़ रुपये विकास के लिए दिए।

शाह ने कहा कि बिहार में दो वंदे भारत ट्रेन। गया के हवाई अड्डे का आधुनिकीकरण करने का काम किया है।

इसके अलावा, शाह ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि लालू-नीतीश और कांग्रेस राम जन्म भूमि को लटकाते रहे। मोदी जी ने इसे अंतिम रूप दिया।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सभा को लेकर पताही हवाई अड्डा मैदान में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध,लगभग तीन लाख लोगों के जुटने की संभावना

मुजफ्फरपुर : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सभा को लेकर पताही हवाई अड्डा मैदान में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के साथ लगभग तीन लाख लोगों की क्षमता के मुताबिक सभास्थल का निर्माण किया गया है। जहां तीन स्तरीय सुरक्षा के बीच अमित शाह जनसभा को संबोधित करेंगे। 

लगभग 5 लाख वर्गफीट में बने सभास्थल 8 प्रवेश द्वार बनाया गया है। 60 फीट लंबा 30 फीट चौड़ा और 8 फीट ऊंचा मंच से केंद्रीय गृहमंत्री आज डेढ़ बजे इंडिया गठबंधन के खिलाफ गरजेंगे। 

मुजफ्फरपुर में आज अमित शाह के आगमन के साथ ही यहां के लोगों द्वारा पताही हवाई अड्डा को चालू कराने की मांग उठा दिया गया है। 

यहां के लोगों का कहना है कि 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान इसी मैदान से वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पताही हवाई अड्डा को चालू कराने की घोषणा की थी। लेकिन आज तक यह मांग पूरी नहीं की गई। 

दरभंगा में एयरपोर्ट बनकर चालू हो गया। लेकिन हवाई अड्डा का अविलंब निर्माण नहीं हुआ तो यहां की जनता भाजपा को वोट नहीं देने का काम करेगी।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर के पताही मैदान में आज जनसभा को संबोधित करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, हवाई अड्डा चालू करने की बात पर लोगों की होगी नजर

 मुजफ्फरपुर: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार के मुजफ्फरपुर दौरे पर आ रहे है। जहां वे एक विशाल किसान रैली में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

वही पताही हवाई अड्डा के मैदान से तिरहुत व चंपारण की 8 लोकसभा सीटों के मध्यनजर अमित विपक्षियों पर निशाना साधेंगे। 

रैली मे आने के लिए उत्तर बिहार के पैक्स अध्यक्षों और किसानों को न्योता दिया गया है।

अमित शाह डेढ़ बजे रैली स्थल पहुंचेंगे और 3 बजे सभा स्थल से रवाना होंगे। 

अमित शाह के इस दौड़े से यह बात सबसे अधिक चर्चा में है कि वह पताही हवाई अड्डा चालू करने को लेकर है। यह मुद्दा यहां के लोगों की संवेदना से जुड़ा है। इस पर लगातार बातें हो रही है। 

केंद्र सरकार व राज्य सरकार में इसको लेकर काफी पत्राचार भी हुआ है। बीजेपी कहती रही है कि हवाई अड्डा चालू करने में जमीन की कमी आड़े आ आ रही है। केंद्र सरकार ने 475 एकड़ जमीन की मांग की है। राज्य सरकार इसमें केंद्र सरकार की ओर से कमी बता रही है। 

दरभंगा में हवाई सेवा शुरू होने और मुजफ्फरपुर में बात अटकी रहने से लोगों में मलाल है।  

अब देखना है कि अमित शाह का दौड़ा मुजफ्फरपुर सहित उतर बिहार के किसानों , युवाओं , महिलाओं जैसे महत्वपूर्ण लोगों पर कितना असर करता है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी