Jamshedpur

Nov 07 2023, 20:42

चेस खेल के रहे ग्रांड मास्टर एम. एस तेज कुमार मंगलवार कों जमशेदपुर पहुंचे


जमशेदपुर : चेस खेल के क्षेत्र मे कर्नाटक राज्य मे पहले और भारत देश के 50 वें ग्रांड मास्टर एम. एस तेज कुमार मंगलवार कों जमशेदपुर पहुंचे । वे सोनारी स्थित झारखण्ड चेस अकादमी के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। वैसे पूर्व से ही वें इस अकादमी से जुड़े हुए हैं और खिलाडियों कों टिप्स देने हेतु वें जमशेदपुर पहुंचे।

वर्ष 2019 मे इस अकादमी की स्थापना हुई थी और सैकड़ों छोटे उम्र के बच्चे यहाँ चेस खेल की ट्रेनिंग लेते हैं, इस अकादमी से कई नेशनल खिलाड़ी भी निकल चुके हैं जिनमे अधीराज मित्रा, नायरा आदित्या, रूद्र नील रॉय, दिव्यांश अग्रवाल, अक्षत चौधरी, मयन झा, आर्य श्री, ज़ाहिर अहमद, दिशिता डे, समृद्धि मजूमदार, अद्विक कुमार जैसे नाम शामिल है, ग्रांड मास्टर के अकादमी मे पहउंचते ही तमाम खिलाडियों मे खासा जोश दिखाई दिया, काफ़ी कम समय मे ही इस अकादमी ने बच्चों कों नेशनल लेवल के खेल मे पहँचाया है जिसकी तारीफ ग्रांड मास्टर ने भी की।

अकादमी के अधिकारीयों ने कहा की आगे रांची मे भी एक ब्रांच खोला जायेगा, अधिकारीयों ने कहा की चेस कों एजुकेशन फ्रेंडली गेम भी माना जाता है और यही खास तौर पर बच्चों कों सिखाया जाता है. मौके पर ग्रांड मास्टर एम.एस तेज कुमार ने इस दौरान अकादमी के प्रयासों और छोटे छोटे खिलाडियों के उत्साह वर्धन करते हुए कहा की वें तीसरी बार जमशेदपुर पहुंचे हैं।

और पहले की अपेक्षा बच्चों मे खेल की रूचि काफ़ी बढ़ी है, बच्चों कों ज्यादा से ज्यादा खेल मे भागीदारी लेनी चाहिए, ताकि उनका खेल दिन प्रतिदिन और निखर सके, चेस एक ऐसा खेल हैं जो मानसिक स्तिथि कों स्थिर करता है साथ ही आत्मविश्वास कों भी यह खेल बढ़ाता है, उन्होने झारखण्ड चेस अकादमी के प्रयासों की सरहाना भी की साथ ही सभी के उज्जवल भविष्य की कामना भी की. इस मौके पर अकादमी के चीफ कोच दुष्यंत दास, अभिषेक दास, सहायक कोच अल्का दास समेत अकादमी के कई लोग मौजूद रहे।

Jamshedpur

Nov 07 2023, 11:51

विधायक संजीव सरदार की पहल पर पोटका में अवर प्रादेशिक नियोजनालय जमशेदपुर की ओर से रोजगार मेला का आयोजन

*

जमशेदपुर: विधायक संजीव सरदार की पहल पर पोटका में पहली बार अवर प्रादेशिक नियोजनालय जमशेदपुर की ओर से 7 नवंबर को पोटका प्रखंड मुख्यालय में रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा. 

इसे लेकर तैयारी कर ली गयी है. रोजगार मेला में 18 कंपनियां भाग लेंगी. इसके 18 स्टॉल लगाये जायेंगे. इसमें 2000 से अधिक बेरोजगारों को नौकरी दी जायेगी. सोमवार को गोलमुरी की टीम ने आयोजन स्थल का दौरा किया. मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी प्रियंका भारती ने कहा कि विधायक संजीव सरदार की पहल पर पहली बार पोटका प्रखंड मेंफ रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. इस रोजगार मेला में 18 कंपनियों द्वारा स्टॉल लगाकर लगभग 2000 से अधिक युवाओं को रोजगार दिया जायेगा. 

इस अवसर पर नियोजन कार्यालय गोलमुरी के कलाधर राम, ऋतुराज, दीपक भगत आदि उपस्थित थे. इस आयोजन को लेकर युवाओ में उत्साह देखा जा रहा है.

Jamshedpur

Nov 06 2023, 19:04

सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर चेंबर भवन में दो दिवसीय दिपावली मेला का आयोजन

सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री जमशेदपुर के द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर चेंबर भवन में दो दिवसीय दिपावली मेला का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन जिले के एसपी किशोर कौशल और एसडीओ पीयूष सिंह ने किया 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल फार वोकल के संदेश और नारी शशक्तिकरण को लेकर सिंहभूम चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज जमशेदपुर ने प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य रूप से दिवाली मेला का आयोजन किया गया इस मेले में कल 29 स्टॉल में दीपावली पूजा से जुड़े सभी सामग्री सहित परिधानो की बिक्री की जाएगी।

 यह मेला आज 6 और कल 7 नवंबर तक चलेगा। इस मेले की खासियत यह है कि सभी महिलाओं के द्वारा ही स्टॉल लगाया गया है जिसका उद्घाटन जिले के एसपी किशोर कौशल और एसडीओ पीयूष सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया इस मौके पर चेंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मुनका ने कहा कि लोकल फार वोकल के प्रधानमंत्री के संदेश को और नारी शशक्तिकरण के बढ़ावा देने के लिए चेंबर का एक प्रयास है जिससे महिलाओं को स्टेज प्रदान करता है।

Jamshedpur

Nov 06 2023, 16:21

स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने किया छठ घाट का दौरा

जमशेदपुर: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आज मानगो के विभिन्न छठ घाट का दौरा किया, इसी क्रम में चाणक्यपूरी छठ घाट के निरीक्षण के दौरान श्रमिक भाई बहनों के साथ मिलकर श्रमदान करते हुए छठ घाट की सफाई की, मानगो नगर निगम के अधिकारियों को विशेष निर्देश दिया कि जल्द से जल्द सफाई करवा कर विधुत व्यवस्था बहाल करें, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था सुनिश्चित करें, साथ ही अवागमन की व्यवस्था सुदृढ़ करें!

इस दौरान उन्होंने छठ पूजा के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से कराने, वाहनों की आवागमन सुनियोजित तरीके से कराने ताकि कोई दुर्घटना न हो इसके लिए भी विशेष निर्देश दिए!

उन्होंने कहा कि मानगो की बड़ी आबादी पूरे श्रद्धा और आस्था के साथ महापर्व छठ मनाती है इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि होने के कारण मेरा कर्तव्य है कि उनकी सुविधाओं का ख्याल रखूं, इसलिए स्वयं घूम घूम कर हर व्यवस्था का मॉनिटरिंग कर अधिकारियों को निर्देश दें रहा हूँ ताकि कोई कमी खामी न रहें, जल्द ही अपनी पूरी टीम के साथ अन्य घाटों का दौरा कर व्यवस्था देखूंगा!

Jamshedpur

Nov 06 2023, 12:20

सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के तत्वावधान में आज से दो दिवसीय दीपावली ट्रेड फेयर का आयोजन

*

जमशेदपुर. सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के तत्वावधान में सोमवार से दो दिवसीय दीपावली ट्रेड फेयर का आयोजन किया जा रहा है. 

इसका उद्घाटन एसएसपी किशोर कौशल, धालभूम के एसडीओ पीयूष कुमार सिन्हा व चेंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका संयुक्त रूप से करेंगे. उपाध्यक्ष अनिल मोदी एवं सचिव भरत मकानी ने बताया कि इस बार का ट्रेड फेयर का आयोजन स्थानीय कारीगरों, महिला उद्यमिता एवं स्थानीय व्यवसाय को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जाता है. 

दो दिवसीय मेला सुबह 11 बजे से शुरू होकर शाम साढ़े आठ बजे तक चलेगा. मेला में डॉक्टर विवेक केडिया एवं उनकी टीम द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच भी की जायेगी.

Jamshedpur

Nov 04 2023, 20:11

आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी आरएसबी प्लांट 2 में लगाया गया मेगा रक्तदान शिविर


हर साल की भांति इस वर्ष भी आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी आरएसबी प्लांट 2 में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन शनिवार को हुआ. 

कंपनी के कामगारों में ब्लड देने का गजब का उत्साह देखा गया. कामगारों ने ब्लड देने के लिए लाइन लगाया. रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन करने आरएसबी कंपनी के वाईस चेयरमैन एसके बेहरा स्वयं पहुंचे थे.

उन्होंने रक्तदाताओं से पूछा कि रक्तदान किसके लिए कर रहे हैं, कामगारों ने जवाब में कहा कि जरूरतमंदों के लिए. मौके पर कंपनी की एच आर हेड जया सिंह ने बताया कि उनके चारों प्लांट में हर साल वार्षिक रक्तदान शिविर आयोजित होता है. जिससे करीब 2000 यूनिट रक्त संग्रह होता है. 

मौके पर प्लांट हेड प्रकाश बिश्वाल, एचआर सुयश वर्मा, हेमंत प्रधान, पंकज सिंह, विमलेश कुमार, विजय सिंह, अनिल प्रसाद, एससी झा, प्रदीप आदिया, कैलाश महतो, इंद्र केश, कृश्णा सिंह, संजय सोय, राजेश महतो, एच डी विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे.

Jamshedpur

Nov 03 2023, 21:02

आज झारखंड कैबिनेट की बैठक में सरकार ने कुल 23 प्रस्तावों को दी मंजूरी


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज झारखंड कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें सरकार ने कुल 23 प्रस्ताव को मंजूरी दी। 

कैबिनेट की बैठक में इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

कांटाटोली और सिरम टोली में बन रहे फ्लाइओवर को अब एक साथ जोड़ा जाएगा। इसकी मंजूरी कैबिनेट से मिल गई है। जिसके लिए 213.35 करोड़ की मंजूरी दी गई।

सीएम उज्ज्वल योजना के तहत अविद्युतीकृत स्थानों को विद्युतीकरण को लेकर 1485.39 करोड़ स्वीकृत प्रदान की गई।

वायरलेस इंस्पेक्टर नियुक्ति नियमावली में संशोधन

चतरा जिले के कोलैबियर योजना के 35 करोड़ 75 एवं लातेहार के घाघरी कोलैबियर 42 करोड़ 34 लाख स्वीकृत

धनबाद महिला पॉलीटेक्निक के लिए 37 करोड़ की मिली मंजूरी।

वित्तीय वर्ष 23-24 रेप एवं पोस्को के मामलो के संचालन के लिए 3,62,82500 रुपए स्वीकृत

आईटीआई के संचालन में पीपीपी के नियमो एवं शर्तो में बदलाव 

नियोजन एवं प्रशिक्षण के द्वारा संचालित भारी मशीनरी के लिए एमएसटीसी का चयन।

विद्यालयों में सहायक शिक्षकों के मान्यता प्रदान करने को लेकर स्वीकृत प्रदान की गई।

कल्याण विभाग के तहत संचालित आवासीय विद्यालय में कार्यरत अंशकालिक शिक्षकों को 

1 साल का अवधि विस्तार दिया गया।

अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति के कल्याण विभाग के अंशकालिक शिक्षको का एक अवधि विस्तार

परमेश्वर मुंडा डीआरडीए देवघर 6/7/15 के भूतलक्षी प्रभाव से वित्तीय लाभ प्रदान को स्वीकृति किया गया।

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के लिपिक एवं आदेशपाल के रीस्ट्रक्चर करने को स्वीकृति

दुमका एयरपोर्ट में कमर्शियल पाइलेटिंग के निशुल्क प्रशिक्षण को स्वीकृति, 30 लोगो को मिलेगी ट्रेनिंग, परीक्षा से होंगे चयनित।

एसटीएफ में कार्यरत सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को दिए जाने वाले विशेष पत्र सेवंथ पीआरसी के आलोक में पुनरक्षित करने को स्वीकृत

15 लोगों को मिलेगा निशुल्क प्रशिक्षण 9 करोड़ के करीब आएगा खर्च, दो चरण में ट्रेनिंग होगी दुमका के बाद गुडगांव या नोएडा।

बासुकीनाथ नगर पंचायत अंतर्गत सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के के लिए 105 करोड़ 15 लाख स्वीकृत

राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता 42 से बढ़ाकर 46 किया गया

सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत वचनाघाट एवं चाईबासा राजनगर मुख्य पथ के लिए 35,63,26523 रुपए स्वीकृत

झारखंड वरीय न्यायिक सेवा के तहत जिला न्यायाधीश के पद पर 13 अभ्यर्थियों को सीधी नियुक्ति को स्वीकृति

बाइट:- अजय कुमार, कैबिनेट सचिव

Jamshedpur

Nov 03 2023, 20:39

सीआईआई झारखंड चैप्टर की ओर से आयोजित इंडस्ट्रियल सेफ्टी में कई मुद्दों पर चर्चा


उद्यमी संगठन सीआईआई के कार्यशाला में इंडस्ट्रियल सेफ्टी को लेकर दी गयी महत्वपूर्ण जानकारियां

बोले सीआईआई पूर्वी जोन के डिप्टी चेयरमैन, भागदौड़ और प्रतिस्पर्धा के बीच उद्यमी रखें सुरक्षा का ख्याल

जमशेदपुर सीआईआई झारखंड चैप्टर की ओर से शुक्रवार को इंडस्ट्रियल सेफ्टी को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें चीफ फैक्ट्री इंस्पेक्टर शामिल हुए, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सीआईआई पूर्वी जोन के डिप्टी चेयरमैन सुवेंद्र बेहरा, सीआईआई झारखंड के अध्यक्ष उज्ज्वल चक्रवर्ती, सीआईआई जमशेदपुर के जोनल काउंसिल के अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह, सीआईआई झारखंड सेफ्टी पैनल के कन्वेनर नीरज कुमार सिन्हा मौजूद रहे.

 कार्यक्रम में सीआईआई के सेफ्टी एक्सपर्ट पैनल द्वारा उद्यमियों को इंडस्ट्रियल सेफ्टी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य इंडस्ट्रियल दुर्घटनाओं पर रोक लगाने और उसमें कमी लाने को लेकर नई- नई तकनीक से उद्यमियों को अवगत कराना था.

 अपने संबोधन में सीआईआई पूर्वी जोन के डिप्टी चेयरमैन सह मैनेजिंग डायरेक्टर आरएसबी ट्रांसमिशन लिमिटेड के सुवेंद्र बेहरा ने बताया कि भाग दौड़ और प्रतिस्पर्धा के दौर में उद्यमी सुरक्षा के मानदंडों को भूल रहे हैं जो कहीं ना कहीं बड़ी चूक है.

 इंडस्ट्रियल सेफ्टी के बगैर आप सफल उद्यमी नहीं बन सकते हैं. औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले मजदूरों पर उनका पूरा परिवार आश्रित रहता है, ऐसे में यदि सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जाता है तो न केवल मजदूर बल्कि उसका पूरा परिवार बिखर जाता है. ऐसे में सुरक्षा के मानदंडों का पालन बेहद ही अनिवार्य है. कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया और सुरक्षा को लेकर इंडस्ट्रियल सेक्टर में हो रहे बदलाव पर विस्तार से चर्चा की.

Jamshedpur

Nov 03 2023, 20:36

जमशेदपुर: मिथिला पेंटिंग के लिए पद्मश्री से सम्मानित श्रीमती दुलारी देवी को किया गया सम्मानित


ललित नारायण मिश्रा सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति अपने नये कार्यकारिणी के साथ टाटा स्टील द्वारा आयोजित ART FOR THE PLANET मे मिथिला पेंटिंग के लिए पद्मश्री से सम्मानित श्रीमती दुलारी देवी को सम्मानित किया।

रूसी मोदी एक्सीलेंस सेंटर में समिति शॉल एवं पुष्पगुच्छ से सम्मानित कर संस्था अपने में गौरवान्वित महसूस किया।

श्रीमती दुलारी देवी ने समिति का आभार व्यक्त करते हुए अपने स्तर से हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दी।

Jamshedpur

Nov 02 2023, 14:08

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पश्चिमी जमशेदपुर स्थित दो मुहानी घाट का किया निरीक्षण, विशेष पदाधिकारी को साफ-सफाई का दिया निर्देश


जमशेदपुर: आज झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पश्चिमी जमशेदपुर स्थित दो मुहानी घाट का निरीक्षण किया और विशेष पदाधिकारी को साफ-सफाई का निर्देश दिया।

 मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस घाट का समतलीकरण किया गया है और हम यह दावा भी नहीं करते हैं की बहुत अच्छा बन गया है, लेकिन पहले से काफी सुधार हुआ है। हम इन घाटों पर रोशनी की व्यवस्था करेंगे और जल्दी ही पार्क का भी निर्माण करेंगे। चलने के लिए ट्रैक और दौड़ने के लिए भी ट्रैक का निर्माण करवाएंगे ताकि वहां प्रकृति का आनंद लेते हुए इस स्थान का सदुपयोग कर सके।

 लोक आस्था का महा पर्व पर छठ को देखते हुए हम सतीघाट, नील सरोवर घाट, मानगो के विभिन्न घाट, शास्त्री नगर के घाट का भी दौरा करेंगे और वहां भी साफ सफाई, रोशनी, सड़क आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

 हमें जिला प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है और हम लोग सब साथ मिलकर इस लोक आस्था के पर्व को बड़े ही श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाएंगे।