Gorakhpur

Nov 07 2023, 18:12

मुख्यमंत्री के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां -धड़ल्ले से किया जा रहा जनपद के सदर तहसील व सहजनवां मे अवैध खनन, जिम्मेदार बने मूकदर्शक

सहजनवां,गोरखपुर। जनपद के सदर तहसील व सहजनवां तहसील क्षेत्र मे हो रहे अवैध खनन को लेकर जिमेदारो द्वारा कोई कार्यवाही नही किया जा रहा है।वहीं खनन माफियाओं का मनोबल बढ़ता जा रहा है।अबैध खनन के खेल में कुछ प्राइवेट कर्मचारियों का भी दिख रहा रोल खनन माफियाओ द्वारा प्रशासन को गुमराह कर के ले लिया जा रहा है परमिशन।

खनन के परमिशन के दौरान राजस्व टीम द्वारा अपने रिपोर्ट में लिखा जा रहा है कि कोई भी खनन बंधे से लगभग 600सौ मीटर की दूरी पर होगा लेकिन खनन माफियाओं द्वारा कोई नियम को फॉलो नही किया जा रहा है।खनन माफियाओं द्वारा बंधे से सटे ही खनन किया जा रहा है वही खनन विभाग पूरी तरह से चुप है।और वही बिभाग द्वारा बार बार कहा जा रहा कि कार्यवाही किया जा रहा है लेकिन कार्यवाही के नाम पर रातों रात लाखो का चूना सरकार को लगा दिया जारहा है।

देखा जाये तो तहसील प्रशासन खनन को लेकर पूरी तरह से मूकदर्शक बनी हुई है।खनन माफियाओं द्वारा पोकलेन मशीन लगाकर खनन किया जा रहा है।वही जिम्मेदार द्वारा जांच कर कार्यवाही करने का बार बार हवाला दिया जा रहा है लेकिन कोई कार्यवाही नही की जा रही है।वही सहजनवां तहसील क्षेत्र के बड़गहन तथा सदर तहसील के जमुआड व मंझरिया में धड़ल्ले से किया जा रहा अबैध खनन अबैध खनन की सूचनाएं जिमेदारो को बार बार देने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हो पा रही है।

वही जिम्मेदार पूरी तरह से मूकदर्शक बने हुए हैं, खनन माफियाओं के डर से स्थानीय प्रशासन कोई कार्यवाही नही कर पा रही है सिर्फ कागजो मे कार्यवाही करने का कार्य कर रही हैं।खनन माफियाओं द्वारा रात के अंधेरे में खनन किया जा रहा है वही बड़गहन में जिस गाटा का परमिशन हुआ है उस गाटा मे पहले ही मिट्टी निकाली जा चुकी हैं बर्तमान मे ग्रामीणों के कहने के अनुसार गाटा संख्या 251, 241 व रोड के दोनों तरफ खनन माफियाओं द्वारा अबैध खनन किया जा रहा है वही खनन माफियाओं द्वारा अधिकारियों को भी गुमराह किया जा रहा है।

खनन माफियाओं द्वारा पूरी तरह से अबैध खनन किया जा रहा है

और खनन विभाग द्वारा ओटीपी भी नही बन्द किया जा रहा है।जिससे खनन माफियाओं द्वारा धड़ले से खनन किया जा रहा है।वही सदर तहसील क्षेत्र के जमुआड व मंझरिया मे पोकलेन मशीन से खनन का कार्य किया जा रहा है।गोरखपुर जनपद में हो रहे अबैध खनन को लेकर मामला गरमाता जा रहा है। और देखना है कि जिम्मेदारो द्वारा क्या कार्यवाही की जा रही है।

क्या कहे जिम्मेदार...

उपजिलाधिकारी सदर तहसील का कहना था कि अबैध खनन की सूचना मिल रही है जांच करा कर कार्यवाही किया जायेगा वही खनन अधिकारी गोरखपुर ने कहा कि अबैध खनन की शिकायत मील रही है जाँच कराने के बाद पट्टा धारकों पर कार्यवाही किया जायेगा।

तहसीलदार सहजनवां ने अबैध खनन को लेकर कहा कि पट्टा धारकों द्वारा अगर दूसरे गाटा से खनन किया गया है तो जांच करा कर उन पट्टा धारकों पर कार्यवाही किया जायेगा।

Gorakhpur

Nov 07 2023, 18:09

चेयरमैन ने किया अस्थाई गौशाला केंद्र का किया निरीक्षण

सहजनवां। घघसरा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभाकर दुबे ने मंगलवार को अपनी टीम के साथ नगर पंचायत स्थित अस्थाई गौशाला का निरीक्षण किया । कार्यक्रम में सभासदों के अतिरिक्त काफी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद थे।

घघसरा स्थित एक एकड़ में बनी सब्जी मंडी जो कि पूरी तरह खाली पड़ी है। उसमें अस्थाई गौशाला हेतु कैंपस तथा उसकी बुनियादी सुविधाओं का अवलोकन किया गया। लोगों के लिए बनाए गए शौचालयों की मरम्मत करने की बात की गई।

शासन की मंसा है कि क्षेत्र के छुट्टा पशुओं को जाड़े से बचाया जाए और उनके लिए एक ही जगह पर चारे-पानी समेत अन्य सुविधाओं को मुहैया कराया जाए।

इसी क्रम में जनपद के सभी नगर पंचायतों में छुट्टा पशुओं के लिए फौरी तौर पर अस्थाई गौशालाओं का अस्थाई केंद्र बनाया जा रहा है।

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभाकर दुबे ने कहा कि-भारत की पूर्ण कल्पना पशुओं की सेवा के वगैर नहीं की जा सकती है। भारतीय पशु भारत के संस्कृति का अभिन्न हिस्सा हैं।

हम सभी को उनकी रक्षा व सेवा करनी चाहिए। इससे जहां पुनीत कार्य होंगा वहीं किसानों के फसलों की रक्षा भी होगी।

छुट उक्त अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष के अलावा अधिशासी अधिकारी आशुतोष सिंह,बिनोद कुमार पांडेय, संतोष पांडेय, विनोद कुमार गुप्ता, प्रशासन कुमार, अखिलेश गुप्ता, अवधेश यादव, शिवानंद पाण्डेय,राम जनक मौर्य, हरिकेश मौर्य,राणा प्रताप, अनिल,प्रिंस दुबे, राकेश वर्मा, रामनाथ यादव समेत कई लोग मौजूद थे।

Gorakhpur

Nov 07 2023, 18:08

टीकाकरण अभियान के तहत डी पी टी और टी डी का लगा टीका

गोरखपुर। गोला ब्लॉक के ग्राम सिधारी स्थित आर एम पब्लिक स्कूल व प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को टीकाकरण अभियान के तहत टीका लगाया गया। स्वास्थ्य टीम ने 70 छात्रों को विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए टीका लगाया।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से छात्रों को डीपीटी डिप्थीरिया से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया।ए एन एम शब्या यादव के नेतृव में आशा और संगीता ने छात्रों को टीका लगाया।

इस मौके पर विधालय प्रबंधक हरेंद्र यादव ने कहा कि बच्चों को समय समय पर डी पी टी टिटनेस पोलियो काली खांसी जैसी जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए 5 साल तक के बच्चों का समय पर टीकाकरण अवश्य कराना चाहिए।

इस मौके पर प्रधानाचार्य रवि प्रताप गोस्वामी वीरेंद्र यादव अनिता निर्मला चंद्र शेखर आजाद सहित अध्यापकगण मौजूद रहे।

Gorakhpur

Nov 07 2023, 17:58

राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

गोरखपुर। भारत में प्रतिवर्ष 11 लाख नए कैंसर के मामले सामने आते हैं, जिनमें से दो-तिहाई का निदान बाद के चरण में किया जाता है, जिससे रोगियों के जीवित रहने की संभावना कम हो जाती है। 50% कैंसर का देर से पता चलने का प्रमुख कारण अशिक्षा, जागरूकता की कमी, डर और कलंक है।

अधिकांश कैंसर रोगी गांवों से हैं जहां लोगों के बीच कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने, शीघ्र पता लगाने और शीघ्र निदान की सुविधाएं लगभग नगण्य हैं। इसीलिए चूंकि ग्रामीणों के बीच कैंसर के त्वरित निदान की सुविधा प्रदान करना बहुत कम है, इसलिए राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर मुख्य चिकित्साधिकारी- गोरखपुर के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बेलघाट के प्रांगण में मंगलवार को हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर द्वारा एक नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमे ग्रामीणों को कैंसर के बारे में शुरुआती जानकारी, रोकथाम, पहचान और सकारात्मक जानकारी मिल सके। इसमें आए 110 मरीजों में कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. मोईन अख्तर द्वारा कैंसर संबंधित लक्षण की जांच की गई तथा उनको निशुल्क दवा दी गई। शिविर का हिस्सा बनने वाले लोगों में बड़ी संख्या में मध्यम एवं वरिष्ठ आयु वर्ग के व्यक्ति शामिल थे।

सबसे ज्यादा होने वाले कैंसर के लक्षण की पुरुषो में माउथ कैंसर, लंग कैंसर, स्टॉमक कैंसर प्रोस्टेट कैंसर, ब्रेन कैंसर, फेफड़ों का कैंसर, पेट का कैंसर, स्किन कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर वाले लोग रहे जबकि महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर गर्भाशय कैंसर- माउथ कैंसर- अंडाशय की संभावित समस्या वाले लोग आए।

कैंसर के प्रकार एवं उनके लक्षण के दुर्दांत रोग कैंसर के विषय में मरीजों एवं उनके परिजनों को प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गई।

कैंसर जागरूकता दिवस के तहत इस स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित संगिनी एवं आशा कार्यकर्ताओं को बुलाकर उनको कैंसर लक्षण का प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गई। अजय श्रीवास्तव ने उन्हें समझाया कि जब कैंसर की देखभाल में देरी या पहुंच नहीं होती है तो मरीजों के बचने की संभावना कम होती है, उपचार से जुड़ी अधिक समस्याएं और देखभाल की उच्च लागत होती है।

हमें कैंसर के निवारक उपायों को जानना चाहिए। यदि कोई समस्या है, तो हमें कैंसर के शीघ्र निदान और अच्छे उपचार के बारे में पता होना चाहिए। कैंसर उन बीमारियों में से एक है जिसका शीघ्र निदान सफल उपचार के लिए सबसे अच्छा मौका देता है। महिलाए स्तन कैंसर के लिए खुद की जांच करती हैं, जो दुनिया भर में एक बढ़ती हुई घटना है।

उन्होंने बताया कि अगर उचित टीकाकरण हो (जैसे एच० पी० वी० टीका आदि) तब भविष्य में कैंसर रोगियों की संख्या में काफी गिरावट आ जाएगी। इसलिए ऐसे टीकाकरण के लिए लड़कियों समेत सभी लोगो को आगे आना चाहिए जिससे की कैंसर रोग की समय से उचित रोकथाम हो सके। सभी को कैंसर से शिविर का उद्देश्य आम लोगों खासकर महिलाओं को इस बीमारी के बारे में शिक्षित करना है।

महिलाओं को स्तन कैंसर के विभिन्न लक्षणों के बारे में शिक्षित करने के लिए शिविर की गई है ताकि शुरुआती पहचान और समय पर उपचार किया जा सके।स्वास्थ्य केंद्र आए सभी लोगो को कैंसर से संबंधित पत्रक, विवरण पुस्तिका आदि वितरित किया गया ताकि वे लोगो को कैंसर के बारे मे जागरुक कर सकें की बचाव ही कैंसर का सबसे अच्छा ईलाज है।

इसके साथ ही कैंसर के लक्षण के शक होने पर एक कैंसर के चिकित्सक को जरुर दिखाएं। शिविर में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार प्रसाद, अजय श्रीवास्तव, देवेंद्र कुमार, दीपक शर्मा, रानी त्रिपाठी, श्रीभगवान यादव, मुकेश कुमार सुशीला वर्मा अंकित पांडेय , अस्पताल के डॉक्टर एवं कर्मचारियों आदि का कार्य सराहनीय रहा।

Gorakhpur

Nov 07 2023, 17:55

अस्थाई पटाखे की दुकानों के लिए अग्नि शमन विभाग ने जारी किया निर्देश

गोरखपुर।दीपावली पर पटाखा की दुकान लगाने वाले दुकानदारों को अग्नि शमन उपकरण की व्यवस्था करनी होगी।ऐसा नहीं होने पर उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। अग्नि शमन विभाग ने इस संबंध में सभी दुकानदारों को निर्देश जारी कर दिया है। साथ ही आगजनी की घटना को रोकने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है। पंपलेट देते हुए इको फ्रेंडली पटाखा जलाने की अपील कर रही है।

दीपावली के मौके पर जनपद में पटाखा के कारोबारी के दुकानों व प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर निर्देशित किया गया है। जनपद में 30 स्थाई दुकानें है जिसमे से 19 बनाने व बेचने की और 11 दुकाने रेडीमेट है। जनपद के 13 स्थान पर अस्थाई पटाखे की दुकान भी लगती है इसके लिए सुरक्षा के पुख़्ता का इंतजाम किए गए हैं।

सभी दुकान टीन शेड में दुकाने लगेगी।कपड़े और पन्नी का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। सभी दुकान आई और एल आकार में लगाई जाएगी दुकान की चौड़ाई 3-3 मीटर से काम नहीं होगी एक रो से दूसरे रो की दूरी 15 मीटर रखा गया है।अग्निशमन अधिकारी शांतनु कुमार यादव बताया कि सभी दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि वह 200 लीटर पानी ड्रम में और बालू आवश्यक रखें इसके अलावा अन्य स्थानों पर दुकान नहीं लगेगी।

Gorakhpur

Nov 07 2023, 17:45

पुलिस अधीक्षक रेलवे के निर्देशन में सर्विलांस शाखा जीआरपी अनुभाग गोरखपुर द्वारा 96 गुमशुदा मोबाइल फोनों को किया बरामद

गोरखपुर। पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर के कुशल निर्देशन में अक्टूबर माह में कुल 96 गुमशुदा मोबाइल को सर्विलांस शाखा जीआरपी अनुभव गोरखपुर में नियुक्त कांस्टेबल सुभाष चंद्र, संतोष कुमार व अनीश यादव के अथक प्रयास द्वारा बरामद किया गया। जिनमें कुछ कीमती मोबाइल फोन की कीमत बाजार में लगभग 55000 तक है।

जीआरपी पुलिस द्वारा बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 13 लाख रुपए है। प्राप्त मोबाइल फोनों को उनके स्वामियों में पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर डॉक्टर अवधेश सिंह व पुलिस अधीक्षक रेलवे बलिया विनोद कुमार सिंह द्वारा सुपुर्द किया गया।आवेदकों द्वारा राजकीय रेलवे पुलिस बल के जवानों की भूरी- भूरी प्रशंसा की गई।

Gorakhpur

Nov 07 2023, 17:16

नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में विभिन्न योजनाओं को लेकर प्रस्ताव हुआ पारित

गोलाबाजार गोरखपुर। नगर पंचायत गोला बोर्ड की बैठक नगर पंचायत कार्यालय सभागार में मंगलवार को नगर पंचायत चेयरमैन लालती देवी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।जिसमें प्रत्येक वार्ड में दो-दो सीसी रोड का निर्माण कार्य सहित आदि योजनाओं का प्रस्ताव पारित हुआ। बोर्ड की बैठक में नगर पंचायत के प्रत्येक वार्डों में दो-दो सीसी रोड का निर्माण कार्य सहित दो वॉटर टैंकर चार कूड़ा उठाने वाली गाड़ी दो पोखरों का सुंदरीकरण प्रत्येक गांव में दो-दो स्ट्रीट लाइट और गांव में बने पंचायत भवन व शौचालयों का मरम्मत कार्य और पाइपलाइन का विस्तार के अलावा आदि योजनाओं संबंधी प्रस्ताव पारित किया गया। 

बोर्ड की बैठक का संचालन अधिशासी अधिकारी संजय तिवारी ने किया।इस अवसर पर शशि लता शकुंतला रमाशंकर संदीप सोनकर तिलकधारी सुनीता भारती महबूब अली श्रीकांत निषाद विनय मंजू सच्चिदानंद राय निर्मला देवी आसेन्द्र सिंह उर्फ दिनेश सिंह भीम यादव प्रमिला देवी रामकृपाल विद्यावती देवी श्रवण कुमार अनीता देवी सहित आदि लोग शामिल रहे।

Gorakhpur

Nov 07 2023, 17:14

भाजपा जिला उपाध्यक्ष के नेतृत्व में चला वोटर चेतना महा अभियान

खजनी गोरखपुर।भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुट गई है। पार्टी के केंद्र तथा प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर इन दिनों मतदाताओं को जागरूक करने और मतदाता सूचियों को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है।

अभियान के तहत भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिकेश राम त्रिपाठी के नेतृत्व में आज रूद्रपुर ग्रामसभा के गायघाट मौजे में कार्यकर्ताओं के साथ सभी घरों में पहुंच कर 18 वर्ष आयु पूरी कर चुके सभी नए मतदाताओं का पंजीकरण कराया गया। साथ ही मृतक मतदाताओं और लंबे समय से परिवारजनों के साथ क्षेत्र से दूर अन्य प्रदेशों में रहने वाले मतदाताओं को भी चिन्हित किया गया।

नए मतदाताओं का मतदाता पहचान पत्र बनवाने और मतदान का महत्व समझाते हुए उन्हें जागरूक करते हुए जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र में जनता के द्वारा जनता के लिए जनता का शासन होता है। देश प्रदेश और सभी नागरिकों के हित में लोकतंत्र में मतदान करना और अपने क्षेत्र तथा देश प्रदेश के समग्र विकास के लिए जनप्रतिनिधियों को चुनने का अधिकार सभी मतदाताओं (वोटरों) को मिला हुआ है।

यह अधिकार हमें देश के संविधान ने दिया है। सभी मतदाताओं और नए युवा मतदाताओं को अपने अधिकार के प्रति सजग सचेत और जागरूक रहना होगा।

इस दौरान ग्रामप्रधान संगम उर्फ राहुल त्रिपाठी,सेक्टर संयोजक सोमनाथ पांडेय, भाजपा युवा मोर्चा के निवर्तमान जिला महामंत्री आदर्श राम त्रिपाठी,अतुल त्रिपाठी, आशीष उर्फ प्रिंस शुक्ला,आकाश साहनी,शिवपाल यादव,विवेक यादव,विकास साहनी,मोलू शुक्ला समेत ग्रामवासी और युवा मतदाता मौजूद रहे।

Gorakhpur

Nov 07 2023, 17:13

नवागत प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह ने गोला कोतवाली का पदभार किया ग्रहण

गोलाबाजार गोरखपुर। जनपद के दक्षिणांचल में स्थित कोतवाली गोला का कार्यभार मंगलवार को नवागत कोतवाल छत्रपाल सिंह गोला कोतवाली पर पहुच कर पद भार ग्रहण कर लिया है। 2001 बैच के सिंह मूल रूप से बनारस के निवासी है। इसके पहले सिद्धार्थ नगर जिले में तैनात थे। वहां पौने तीन वर्ष का कार्य काल रहा। उन्होंने बताया कानून का हर हाल में पालन होगा।

पीड़ितों को न्याय दिलाना प्राथमिकता में रहेगा। क्षेत्र में शांति ब्यवस्था कायम रहेगा। अपराधियो पर सख्त कार्यवाही किया जाएगा।

Gorakhpur

Nov 07 2023, 17:12

भारत स्काउट और गाइड का मना 74वां स्थापना दिवस

सहजनवा/गोरखपुर। कार्यक्रम की शुरुआत सर्व धर्म प्रार्थना से की गई एवं स्काउट गाइडों को स्टिकर प्रदान किया गया। प्लास्टिक टाइटर्नर के तहत यूज प्लास्टिक एवं क्लीन इंडिया के तहत स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया।

वास्तव में स्काउटिंग की शुरुआत 1907 ईस्वी में की गई थी। भारत में स्काउटिंग मदन मोहन मालवीय एनी बेसेंट पंडित जवाहरलाल नेहरू आदि के प्रयासों से 1909 ईस्वी में आई ,लेकिन भारत में अलग-अलग नामों से जाना जाता था।

7 नवंबर 1950 ईस्वी को भारत सरकार द्वारा भारत स्काउट और गाइड की स्थापना की गई।भारत स्काउट गाइड गोरखपुर द्वारा पंडित जवाहर लाल इंटर कॉलेज जैतपुर,गोरखुर में भारत स्काउट गाइड स्थापना दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर स्काउट प्रशिक्षक अजय गुप्ता द्वारा सभी अध्यापकों को स्काउट गाइड झंडा स्टिकर लगाया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रामनवल यादव,गोपालशुक्ल,निशिकांत पांडेय,सूरज सिंह,शिवशंकर,अमर सिंह,अनिल कुमार,वीरेन्द्र सिंहआदि उपस्थित रहे।