श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से पूजित अक्षत कलश पहुंचे गोरक्ष प्रान्त, अपने गांव मोहल्ले कालोनी के मंदिरों में रामभक्त देखेंगे प्राणप्रतिष्ठा का
गोरखपुर। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या जी में प्रभु श्रीरामलला के भव्य मन्दिर में प्राणप्रतिष्ठा आगामी 22 जनवरी 2024 को होगी। सदियों की कठिन तपस्या से यह पावन अवसर सभी रामभक्तों को मिल रहा है, प्रभु श्रीराम भारत के राष्ट्रपुरुष हैं, माता जानकी भारत की हर माता बेटी का आदर्श हैं, सम्पूर्ण हिन्दू समाज की सभी विचारगंगाओं में राम समाहित हैं।
सम्पूर्ण सनातन संस्कृति ही श्रीराम में व्याप्त है, जनमानस की परंपराओं में आस्था में श्रीराम के आदर्श चरित्र का निरन्तर गुणगान है। ऐसे प्रभु श्रीराम जी के जन्मस्थान पर हो रहे भव्य मंदिर निर्माण में प्राणप्रतिष्ठा की पावन घड़ी आ गई है, जिसकी हर रामभक्त को सदियों से प्रतीक्षा थी।
आगामी 22 जनवरी 2024 सोमवार के शुभदिन, प्रभु श्रीराम के बाल रूप नूतन विग्रह को, श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे नवीन मंदिर भूतल के गर्भगृह में विराजित करके प्राण-प्रतिष्ठा की जायेगी।
इस अवसर पर अयोध्या में अभूतपूर्व आनन्द का वातावरण होगा, समस्त हिन्दू जनमानस प्राण-प्रतिष्ठा के दिन घोषित समय के पहले अपने ग्राम, मोहल्ले, कालोनी में स्थित मंदिर में आस-पड़ोस के राम भक्तों को एकत्रित करके, भजन-कीर्तन कर, टेलीविजन अथवा कोई पर्दा (L.E.D., स्क्रीन) लगाकर अयोध्या के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को देखेंगे, शंखध्वनि, घंटानाद, आरती कर, प्रसाद वितरण करेंगे।
कार्यक्रम का स्वरूप मंदिर केन्द्रित रहेगा, अपने मंदिर में स्थित देवी-देवता का भजन-कीर्तन - आरती - पूजा तथा “ श्रीराम जय राम जय जय राम " इस विजय मंत्र का 108 बार सामूहिक जाप करेंगे तथा हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ करने से सभी देवी-देवता प्रसन्न होंगे।
सम्पूर्ण भारत का वातावरण सात्विक एवं राममय हो जायेगा । प्राण-प्रतिष्ठा समारोह दूरदर्शन द्वारा सीधे प्रसारित किया जायेगा, अनेक चैनलों के माध्यम से भी प्रसारण किया जायेगा ।
श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में पीले अक्षत (चावल) का पूजन कर सभी प्रांतों से आए प्रतिनिधियों को पूजित अक्षत कलश दिए गए। पूजित अक्षत कलश लेकर विहिप गोरक्ष प्रान्त संयोजक पूर्णेन्दु शाही अवधेश पांडे आरके सिंह द्वारा गोरखपुर की सीमा में प्रवेश करते ही रामभक्तों द्वारा पुष्पमालाओं से स्वागत अभिनंदन किया गया।
वाहनों के हुजूम के साथ उत्साहित काफिला सरस्वती विद्या मंदिर पहुंचा है जहां पर कलश को प्रांत मंत्री नागेंद्र सिंह विभाग संरक्षक शिवाजी सिंह प्रांत प्रचार प्रमुख दुर्गेश त्रिपाठी जिला अध्यक्ष उत्तरी विष्णु प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष दक्षिणी सूर्यनाथ सिंह ने कलश को ग्रहण कर अक्षत कलश का पूजन अर्चन किया।
अक्षत कलश आगे सभी जिलों में जाएंगे, सभी जिलों के सभी प्रखंडों में भी इनके पूजन का कार्यक्रम होगा। पीले अक्षत घर घर हर हिन्दू परिवार तक पहुंचाए जाएंगे, हर हिन्दू को प्राणप्रतिष्ठा के पुण्य आयोजन में आमंत्रित किया जाएगा।
तत्पश्चात यात्रा प्राचीन सूरजकुंड पोखरे पर पहुंची जहां पर उत्साहित भक्तों ने शीतल विभाग मंत्री शीतल मिश्रा महानगर संगठन मंत्री सोमेश जी के नेतृत्व में जोरदार आरती और स्वागत किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रसार प्रमुख मनोज उत्तरी जिले के सह मंत्री गंगासागर राय सूरजकुंड धाम उधर समिति के अध्यक्ष अमरदीप गुप्ता रिद्धि अजीत जैन गंगेश्वर पांडे देवेंद्र सिंह महंत बाली पाठक कौशल किशोर यादव संजय सिंह ऋषिकेश समेत बड़ी संख्या में रामभक्त उपस्थित रहे।
Nov 07 2023, 17:14