मतदान को लेकर बोले सीएम बघेल- कांग्रेस को मिलेगी 18 या 19 सीट, बीजेपी को धोखे से मिल सकती है 1 सीट

रायपुर-   छत्‍तीसगढ़ में पहले चरण के तहत 20 सीटों पर हो रहे मतदान को लेकर मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "मतदान प्रतिशत अच्छा है। हमने जो ऋण माफी की है, 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की बात की है इत्यादि इन मुद्दे से लोग प्रभावित हैं। इसलिए मतदान प्रतिशत भी बढ़ेगा और वोटर भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। हमें 18 या 19 सीट मिलेगी और 1 सीट धोखे से बीजेपी को मिल सकती है।

छत्‍तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई को सियासी दलों में आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर जारी है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "जैसे ही अजित पवार बीजेपी में शामिल हुए, उनका नाम ईडी से हटा दिया गया। हिमंत बिस्वा सरमा अभी सीएम हैं, उनका नाम सारदा चिटफंड भ्रष्टाचार में था। ऐसे कई उदाहरण हैं, जो 'मोदी वॉशिंग पाउडर' में धुलने के बाद सारे दाग साफ हो जाते हैं।"

नक्सलियों के डर से चुनाव का बहिष्कार कर रहे ग्रामीण, डर से उंगली पर नहीं लगवा रहे स्याही

बीजापुर-    छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 का प्रथम चरण का मतदान सुबह से 20 सीटों पर चल रही है। वहीं बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में माओवादियों के खौफ के बीच मतदान हो रहा है। तो वहीं ग्रामीण चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं। मतदान केंद्र पहुंचकर वोटिंग के बाद उंगलियों पर अमिट स्याही नहीं लगवा रहे हैं।

दरअसल, अबूझमाड़ से सटे भैरमगढ़ ब्लाक के चिह्का गांव में नक्सलियों के खौफ के चलते ग्रामीण स्याही लगवाने से मना कर रहे हैं। कुछ दिनों से नक्सली लगातार चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं। साथ ही बैनर पोस्टर लगाकर नेताओं को जान से मारने की धमकी भी दे रहे है। इसी डर से आज चुनाव के दिन पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे ग्रामीण चुनाव का बहिष्कार करते हुए ऊँगली में स्याही लगाने से मना कर रहे हैं।

जब जब कांग्रेस सरकार में आती है, तब तब आतंकवादियों और नक्सलियों के बढ़ जाते हैं हौंसले : पीएम मोदी

सूरजपुर-    पीएम मोदी ने बिश्रामपुर में विशाल जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम ने कहा सरगुजा ने दिलीप सिंह जूदेव जी जैसा समर्पित नेतृत्व दिया था। भाजपा का ऐसा ही नेतृत्व रहा है, जिसने हमेशा गरीब, शोषित, वंचित, पिछड़े और आदिवासी समाज की आकांक्षाओं को समझा है।

भाजपा ने ही अटल जी के नेतृत्व में आप सभी के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ का निर्माण किया था। इसलिए आज पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है – भाजपा ने बनाया है, भाजपा ही संवारेगी। आज हर तरफ एक ही गूंज है – भाजपा आवत है। आज छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव भी हो रहा है, मुझे मिली खबर के अनुसार बड़े उत्साह और उमंग के साथ भारी मतदान हो रहा है। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि बिना डरे, बिना हिचके मतदान अवश्य करें।

भारत में हमारे आदिवासी भाई-बहनों की आबादी 9-10 करोड़ के आसपास है। लेकिन आजादी के बाद, दशकों तक कांग्रेस के लिए आदिवासियों का कोई वजूद ही नहीं था, उन्हें उनके नसीब पर छोड़ दिया गया था। कांग्रेस ने कभी आपकी चिंता नहीं की, आपके बच्चों के बारे में नहीं सोचा। जबकि भाजपा ने हमेशा आदिवासी कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। आदिवासी समाज के लिए केंद्र सरकार का बजट हमने 5 गुना बढ़ा दिया है। आपके बच्चों की अच्छी पढ़ाई हो, इसलिए आदिवासी क्षेत्रों में 500 नए एकलव्य मॉडल स्कूल भी बनाए जा रहे हैं।

जब जब कांग्रेस सरकार में आती है, तब तब देश में आतंकवादियों और नक्सलियों के हौंसले बढ़ जाते हैं। जिस जिस राज्य में कांग्रेस सत्ता में होती है वहां अपराध और लूटपाट का राज ही चलता है। कांग्रेस सरकार नक्सल हिंसा को काबू करने में असफल रही है। पिछले 9 वर्षों में भाजपा सरकार आदिवासी परिवारों को लाखों नए पट्टे दे चुकी है। 9 साल पहले तक जहां मात्र 23 हजार सामुदायिक पट्टे दिए गए थे। वहीं हमने उन्हें 80 हजार से अधिक नए सामुदायिक पट्टे दिए हैं। इसीलिए हर छत्तीसगढ़ी एक ही बात कहता है – भाजपा आवत है।

कतार में लगकर कलेक्टर, एसपी और सीईओ ने किया मतदान

नारायणपुर- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में वोटिंग जारी है। अपने मताधिकार का प्रयोग करने कलेक्टर अजीत वसंत, एसपी पुष्कर शर्मा और जिला सीईओ देवेश कुमार ध्रुव ने कतार में लगकर वोटिंग की। इधर नक्सल आतंक से प्रभावित क्षेत्र अबुझमाड़ इलाके में लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा। वोट डालने के लिए लोग लंबी कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे है।

बता दें कि, 20 विधानसभा क्षेत्रों के मोहला मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट की जनता वोट कर रहे हैं। इन विधानसभा क्षेत्रों में 223 प्रत्याशियों मैदान मेें हैं।

10 सीटों पर सुबह 7 से 3 बजे वोटिंग होगी। बता दें कि, इस 20 सीटों में कुल 223 प्रत्याशी है। इनमें 198 पुरुष और 25 महिला प्रत्याशी मैदान में है। बस्तर संभाग और दुर्ग संभाग में कुल 40 लाख 78 हजार 681 वोटर है। इसके लिए 5304 मतदान केंद्र बनाए हैं। सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

छत्तीसगढ़ के 20 विधानसभा सीट में प्रथम चरण का शुरू हुआ मतदान, पोलिंग बूथ के बाहर लगी लंबी-लंबी कतारें

राजनांदगांव-     आज विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है। पहले मतदान फिर दूसरा काम की तर्ज पर सुबह से ही मतदाता अपने-अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचने लगे। सुबह 8:00 बज से ही मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ की गई।

राजनांदगांव विधानसभा में मतदान करने को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है। सुबह से ही मतदाता मतदान के निर्धारित समय 8:00 बजे से पहले लाइन लगाकर अपने-अपने बूथों पर खड़े नजर आए। लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान के जरिए अपनी सहभागिता निभाने की खुशी मतदाताओं के चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी। यहां युवा से लेकर बुजुर्ग मतदाता भी मतदान के लिए उत्सुक दिखाई दिए। अपने मताधिकार का उपयोग करने के बाद मतदाताओं ने कहा कि हम ऐसे व्यक्ति का चुनाव कर रहे हैं जो अपने क्षेत्र और प्रदेश के लिए बेहतर काम कर सके, वही, मतदान की व्यवस्था को लेकर दिव्यांग जनों ने भी संतुष्टि जाहिर की।

राजनांदगांव विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के सामने कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे गिरीश देवांगन भी मतदान केन्द्रों में पहुंचकर सुचारू मतदान व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान गिरीश देवांगन ने कहा कि मतदाताओं में गजब का उत्साह है, जो यहां परिवर्तन का संकेत दे रहा है। सुचारू और निर्बाध मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा काफी कड़े नियम पालन कराए जा रहे हैं। मतदाताओं के मोबाइल फोन मतदान केंद्रों से बाहरी रखा जा रहा है। वही जगह-जगह पर सेल्फी जोन बनाकर मतदाताओं को उत्साहित किया जा रहा है। मतदाता भी मतदान करने के बाद सेल्फी जोन में पहुंचकर अपनी सेल्फी ले रहे हैं।

नक्सलियों ने मतदान केंद्र पर किया कब्जा, सुरक्षाबलों और माओवादियों में फायरिंग जारी

नारायणपुर-    छत्तीसगढ़ में 20 सीटों पर पहले चरण का मतदान किया जा रहा है। वहीं सुकमा में वोटिंग के दौरान नक्सलियों ने अपनी कायराना हरकत का परिचय देते हुए IED ब्लास्ट की घटना को अंजाम दिया है

, वहीं अब नक्सलियों और पुलिस जवानों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। मामला कोंटा का दुरमा मतदान केंद्र 195 का है, यहां मतदान केंद्र के बाहर कार्डन में तैनात जवानों के साथ हुई थी फायरिंग की गई थी, जिसके बाद लगातार दोनों तरफ से फायरिंग की जा रही है।

नक्सलियों ने मतदान केंद्र कब्ज़ा किया हुआ था। डीआरजी के जवानों ने फायरिंग कर नक्सलियो को भगा दिया। वहीं रायपुर से भी हेलीकप्टर से बल को रवाना किया जा रहा है। एसपी किरण चव्हाण ने कहा अभी स्थिति नियंत्रण में है।

राजनादगांव के बूथों में EVM खराब, अधिकारीयों ने तत्काल चुनाव आयोग से की संज्ञान लेने की मांग…

कोंडागांव-   कोंडागांव के बूथों में EVM खराब होने की खबर आ रही है. बई बालेंगा के बूथ क्रमांक 5 में EVM में खराबी आई है, जिसकी वजह से एक घंटे बाद मतदान शुरू हुआ. वहीं कवर्धा विधानसभा के मतदान क्रमांक 229 में ईवीएम मशीन खराबी आई. इसके चलते 1 घंटे बाद मतदान प्रारंभ हुआ. बोड़ला के बूथ क्रमांक 68 में भी वोटिंग बंद है. ईवीएम में खराबी के चलते मतदाताओं को परेशानी हो रही. राजनादगांव के मतदान केंद्र 28 पुराना ढाबा और बूथ क्रमांक 137 टांका पारा में ईव्हीएम मशीन बंद, पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी है. जिसके चलते मतदाताओं को परेशानी का सामान करना पड़ा. बता दें कि छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. कई नक्सल प्रभावित इलाकों में भी वोटिंग होने के कारण चुनाव आयोग ने वहां 60 हजार सुरक्षा बलों की तैनाती की है.

अपने-अपने घरों से निकलकर मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूती दें : सीएम भूपेश

रायपुर-      मतदान के बीच सीएम भूपेश बघेल ने वीडियो जारी किया है. सीएम बघेल ने कहा – आज प्रथम चरण का चुनाव है. सुबह से ही प्रदेश के मतदाताओं में गजब का उत्साह देख रहा हूँ. लोकतंत्र के इस महायज्ञ में आपकी वोट रूपी आहुति प्रदेश में फिर से “भरोसे की सरकार” सुनिश्चित कर रही है. आप सब अपने-अपने घरों से निकलकर मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूती दें।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में मंगलवार यानी आज 7 नवंबर को विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। पहले चरण के चुनाव में 20 विधानसभा क्षेत्र और 11 जिले शामिल हैं। वही बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों में से 9 विधानसभा सीटों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 तक मतदान होगा। इन 9 विधानसभा सीटों में कोंटा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव शामिल है। वहीं बस्तर जिले के 3 विधानसभा सीट पर सुबह 8 बजे से शाम 5 तक मतदान होगा। इन तीन सीट में जगदलपुर, चित्रकोट और बस्तर विधानसभा शामिल है।

मतदान से पहले नक्सलियों का उत्पात, कांकेर में किया IED ब्लास्ट, BSF जवान सहित दो मतदानकर्मी घायल

कांकेर-  विधानसभा चुनाव के एक दिन पहले नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवा लिया है। छोटेबेटिया थाना अंतर्गत रेंगावाही में नक्सलियों ने मतदानकर्मियों पर आईईडी ब्लास्ट कर हमले की कोशिश की है। नक्सलियों ने यहां आइईडी ब्लास्ट किया है। घटना बीएसएफ के एक जवान व दो मतदानकर्मी घायल हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ व जिला बल की संयुक्त पार्टी मतदानकर्मियों को लेकर कैम्प मरबेड़ा से रेंगाघाटी रेंगागोंदी मतदान केंद्र जा रही थी। रेंगावही धान खरीदी केंद्र के पास पहले आइईडी प्लांट किए नक्सलियों ने मतदानकर्मियों के आते ही आइईडी ब्लास्ट कर दिया। घटना में बीएसएफ के आरक्षक चंद्रप्रकाश सेवल व दो मतदानकर्मी घायल हो गए। एंबुलेंस के जरिए घायलों को छोटेबेठिया अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार बाद तीनों को हायर सेंटर रेफर किया गया। पखांजुर के अतिरिक पुलिस अधीक्षक प्रशांत शुक्ला ने बताया कि आइईडी ब्लास्ट की घटना में बीएसएफ के जवान और दो मतदानकर्मी घायल हुए है। बरहाल मतदान दल मतदान केंद्र तक पहुंच गए है। कल मतदान होगा और लोगो से अपील है कि इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है। भयमुक्त होकर मतदान करें।

गौरतलब है कि सात नवंबर को होने वाले मतदान के लिए पखांजुर से 131 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दलों को सोमवार सुबह ही रवाना किया गया था, चार दिनों पूर्व इसी इलाके के मोरखण्डी इलाके में नक्सलियो ने तीन ग्रामीणों की हत्या भी की थी। बहरहाल घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। साथ ही इलाके में सर्चिंग अभियान बढ़ा दिया गया है।

कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक सिक्के के दो पहलू : जेपी नड्डा

जशपुर-   बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जशपुर में बोले जहां कांग्रेस वहां घोटाले होंगे। देश में पनडुब्बी घोटाला, हेलीकॉप्टर घोटाला, कोयला घोटाला, कॉमन वेल्थ का घोटाला, मनरेगा में भी घोटाला कांग्रेस के समय में हुआ था। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार में सिर्फ भ्रष्टाचार और लूट की गारंटी है। कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक सिक्के के दो पहलू हैं।

नड्डा आगे बोले भूपेश सरकार में छत्तीसगढ़ में 2 हजार करोड़ का शराब घोटाला, पांच हजार करोड़ का चावल घोटाला, 540 करोड़ का कोयला घोटाला, 13 सौ करोड़ का गौठान घोटाला किया गया। आज इनके कई अफसर जेल में बंद हैं। जेपी नड्डा ने ये बातें जशपुर की सभा के दौरान कही।

मैं कांग्रेस और उसके प्रत्याशियों को चैलेंज करता हूं। पत्थलगांव में किसी ने विकास की एक ईंट लगाई है तो बताए। यहां विकास सिर्फ भाजपा कार्यकाल में हुआ। कांग्रेस का मलतब है ​अत्याचार, अनाचार, करप्शन, धोखा और परिवारवाद। केंद्र की मोदी सरकार गरीब कल्याण अन्न योजना का राशन छत्तीसगढ़ भेज रही है लेकिन सीएम भूपेश इसे रोक रहे हैं। केंद्र ने देशभर में उज्ज्वला योजना में 9 करोड़ 60 लाख सिलेंडर दिया। छत्तीसगढ़ में 35 लाख लोगों को सिलेंडर दिया गया। आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी लोगों को सालाना पांच लाख का कवर दे रही है। भाजपा की सरकार आती है तो ये राशि 10 लाख करेंगे। 18 लाख मकान बनाएंगे, केंद्र ने आवास योजना का राशि भेजा था लेकिन भूपेश बघेल ने 12 लाख मकान नहीं बनाए। सभी महिलाओं को 12 हजार रुपए हर महीने दिया जाएगा। तेंदूपत्ता पर साढ़े हजार बोनस देंगे। तेंदूपत्ता का प्रति बोरा बोनस साढ़े पांच हजार दिया जाएगा। बीनने वालों को चरण पादुका दिए जाएंगे। ​भूमिहीन किसानों को सालाना 10 हजार दिए जाएंगे। बीपीएल के नीचे आने वाली लड़कियों को डेढ़ लाख का आश्वसान राशि दिए जाएंगे।