खजनी के युवक की रेलयात्रा में जहर खुरानी से मौत
खजनी गोरखपुर।क्षेत्र के छताईं गांव के निवासी सुक्खू प्रसाद के पुत्र सत्यप्रकाश उर्फ अनुज (28वर्ष) की रेलयात्रा के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। झांसी रेलवे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवारजनों को सौंप दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार युवक यशवंतपुर एक्सप्रेस से रोजगार के सिलसिले में बेंगलुरू जा रहा था।
4 नवंबर शनिवार को सबेरे 5 बजे गोरखपुर से ट्रेन पकड़ी थी। रास्ते में झांसी में ट्रेन के एसी कोच में उसे मृत पाया गया। सहयात्रियों के द्वारा युवक के मुंह से झाग निकलता हुआ और उल्टी करते हुए देख कर कोच अटेंडेंट और रेलवे पुलिस को सूचना दी गई। साथ ही देर शाम युवक की यात्रा का हाल जानने के लिए उसके बड़े भाई रवि प्रकाश के द्वारा फोन किया गया।
युवक के बैग में मौजूद फोन बजता देखकर सहयात्रियों ने बड़े भाई को घटना की जानकारी दी थी।और युवक को गंभीर हालत में झांसी स्टेशन पर उतार दिया गया था। सूचना मिलते ही झांसी पहुंचे युवक के भाई रवि प्रकाश ने बताया कि झांसी से पहले ललितपुर के आसपास भाई की तबीयत बिगड़ी थी।
यदि उसका तत्काल समय पर इलाज किया गया होता तो संभवतः उसकी जान बच गई होती।बता दें कि युवक की इसी वर्ष 18 मई को कलानी गांव के राजमन की बेटी अर्चना के साथ शादी हुई थी।
पत्नी और ससुराल के लोग बेंगलूरू में रहते हैं अपने श्वसुर के बुलावे पर रोजगार के सिलसिले में युवक पहली बार लंबी रेल यात्रा पर बेंगलुरू जा रहा था।
भाई रवि प्रकाश ने बताया कि युवक की जेब में रखे 12 हजार रूपए नगद गायब थे और ट्रेन में मौजूद उसका बैग कपड़े और मोबाइल फोन बरामद हुआ है। बताया गया कि युवक रास्ते में जहर खुरानी गिरोह का शिकार हो गया।
Nov 06 2023, 18:10