मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर में दो दिवसीय स्पोर्ट्स फेस्ट का हुआ आयोजन
सहजनवां,गोरखपुर। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी की ओर से दो दिवसीय स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर मे किया गया| इस स्पोर्ट्स फेस्ट में अलग-अलग कॉलेजों और इंस्टिट्यूट्स के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और अपना दमखम दिखाया. इसमें वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बास्केटबॉल और शतरंज जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी|
इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गीडा गोरखपुर के छात्र -छात्राओं ने खो -खो एवं बास्केटबाल बालिका वर्ग प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त किया, भाला फेक प्रतियोगिता मे शुभम मिश्रा एवं ऊँची कूद बालिका वर्ग मे आँचल वर्मा दोनो छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं अस्मिता तिवारी ने बैडमिंटन मे द्वितीय एवं डिस्कस थ्रो मे तृतीय स्थान प्राप्त किया |
छात्रों की इस सफलता पर संस्थान के निदेशक डॉ एन के सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी छात्रों को बधाई दिया और भविष्य मे और बेहतर करने के लिए प्रेरित भी किया | इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया, संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल, निदेशक फार्मेसी डॉ पी डी पाण्डा डाॅ नरेंद्र सिंह डाॅ आर एल श्रीवास्तव संकायाध्यक्ष डॉ आर पी सिंह,डॉ ए आर त्रिपाठी, डॉ मनोज कुमार मिश्रा, कुलसचिव डॉ एस के पाण्डेय,उपकुलसचिव के एन प्रसाद, टीम मैनेजर ए के सिन्हा सहित संस्थान के सभी शिक्षकों ने सभी विजयी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामना दिया |
Nov 06 2023, 18:09