रामलीला में विवाह की लीला देख मंत्रमुग्ध दर्शकों ने लगाए जयकारे,बसडीला गांव में रामकथा और रामलीला का आयोजन
गोरखपुर । खजनी क्षेत्र के ग्रामसभा बसडीला में स्थित खजनी क्लब परिसर में चल रही रामलीला में 6 वें दिन अयोध्या से आए आदर्श रामलीला मंडली के कलाकारों द्वारा धनुष यज्ञ और राम विवाह की लीला का मनमोहक मंचन किया गया। सीता स्वयंवर के लिए जनकपुर के महाराज जनक के द्वारा भगवान शिव का धनुष पिनाक को तोड़ने वाले से स्वयंवर की प्रतिज्ञां,धनुष टूटते ही महर्षि परशुराम का आगमन, परशुराम लक्ष्मण संवाद और राम विवाह की लीला के मंचन को उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा। लीला के दौरान लोग भगवान श्रीराम के जयकारे लगाते रहे, लोगों ने कलाकारों के अभिनय को खूब सराहा।
इससे पूर्व अपराह्न 1 बजे 4 बजे तक रामकथा में कथा व्यास पंडित सत्यम शास्त्री ने भगवान राम के बाल चरित्र की संगीतमय कथा सुनाई।देर शाम भगवान श्री राम के विवाह में बाराती बने सभी दर्शकों के लिए भोजन प्रसाद भंडारे की व्यवस्था की गई।इस दौरान ग्रामप्रधान प्रदीप शर्मा, गौरी शंकर शर्मा,आद्या शर्मा,आत्मा नारायण शर्मा, शिव प्रसाद शर्मा, सभापति शर्मा,मनीष शर्मा, कृष्ण मोहन शर्मा,सदानंद शर्मा,भृगुनाथ शर्मा,दिनेश शर्मा,अमरनाथ शर्मा,आनंद शर्मा और क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
Nov 06 2023, 16:59