अपर जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर सुनी जनमानस की शिकायतें, कुल 15 मामले आए, 5 का मौके पर ही निस्तारण

मुजफ्फरनगर- अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में तहसील खतौली में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त कुल 15 शिकायतों में राजस्व, भूमि विवाद‚ अवैध कब्जा‚ राशन कार्ड, चकबंदी आदि से संबंधित शिकायतें मुख्य रूप से प्राप्त हुई। जिनमे से 05 शिकायतो का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिकारीगण द्वारा जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए।

इसके अतिरिक्त द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण व शिकायतकर्ताओं को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया।सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी खतौली अपूर्वा यादव‚ तहसीलदार खतौली श्रद्धा गुप्ता‚ क्षेत्राधिकारी खतौली, सहित प्रशासन, पुलिस व राजस्व व अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

नाजिम बाजी व चौधरी मोहम्मद शाह आलम ने समस्त देशवासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं, दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन

मुजफ्फरनगर- भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा की संरक्षक एवं राष्ट्रीय किन्नर संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष नाजिम बाजी ने राष्ट्रीय कार्यालय मल्लूपुरा मैं दीपावली पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष नाजिम बाजी ने समस्त मीडिया कर्मियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी और मुंह मीठा कराया साथ ही सभी सम्मानित पत्रकारों को सम्मान देकर सम्मानित किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रहे भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी शाह आलम ने कार्यक्रम में सभी मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया गया और दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं दी। वही राष्ट्रीय किन्नर संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष नाजिम बाजी ने सभी देश के नागरिकों को दीपावली की शुभकामनाएं दी, तो वही देश के बॉर्डर पर सुरक्षा में लगे जवानों को दिल की गहराइयों से दुआ दी और दीपावली की शुभकामनाएं दी साथ ही सभी देशवासियों को दीपावली के पर्व पर एक अपील भी की कहां की दीपावली के शुभ अवसर पर त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से बनाएं भाईचारे का संदेश दें। बच्चों को बड़े पटाखे से दूर रखें शांति पूर्ण तरीके से त्योहार को बनाएं। अपने परिवार का खास ख्याल रखें और कहां मेरी ओर से सभी जनपद वासियों और देशवासियों को दिल की गहराइयों से सुभ दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

किसान क्रान्तिसेना की अपीलः आम लोगों के लिए बनाए जिला अस्पताल के अलावा सस्ते व सुलभ चिकित्सा केन्द्र बने


मुजफ्फरनगर- जहां एक ओर दीपावली नजदीक आ रही है और प्रदूषण की समस्या दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में एक विकराल रूप धारण किए हुए हैं वहीं दूसरी ओर एक लंबे समय से पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में डेंगू-चिकनगुनिया और अन्यत्र कई तरह के बुखार ने अपने साम्राज्य का विस्तार किया हुआ है। ऐसे में आम लोगों को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आज स्थिति यह है कि कोई घर ऐसा नहीं बचा जहां बुखार से पीड़ित न हो। शासन व प्रशासन द्वारा ऐसे कड़े उपाय किए जाने चाहिए जिससे आम जनमानस को कुछ राहत मिल सके। जिला अस्पताल से लेकर व्यक्तिगत अस्पताल तक शासन व प्रशासन द्वारा कोरोना काल की तरह इलाज में आम जनमानस को छूट मिलनी चाहिए क्योंकि एक तरफ जहां त्योहारों का खर्चा आमजन झेल रहे हैं दूसरी तरफ बीमारी की पीड़ा दूर करने के लिए भी मोटा खर्च आमजन को भुगतना पड़ रहा है।

इन सब मामलों को देखते हुए किसान क्रान्तिसेना शासन व प्रशासन से मांग की है की आम जनमानस की समस्या को देखते हुए जिला अस्पताल के अलावा भी अन्य मुफ्त इलाज केंद्र जिले के प्राइवेट अस्पतालों में खोल देने चाहिए जिससे आम जनमानस को इलाज करवाने में आसानी हो सके। साथ ही आम जनमानस से किसान क्रान्तिसेना अपील की है कि प्रदूषण के खतरे को देखते हुए दीपावली जैसे त्यौहार को पटाखा मुक्त दीपावली के रूप में मनाए।जिससे कि धन हानि और स्वास्थ्य हानि से बचा जा सके और पर्यावरण प्रदूषण न हो और आम जनमानस को समस्याओ का सामना न करना पड़े।

पुलिस ने घुमन्तु गिरोह के दो सदस्यों को दबोचा ,गिरोह का सरगना फरार, पुलिस तलाश में जुटी

मुजफ्फरनगर। नगर कोतवाली पुलिस ने घुमन्तु गिरोह के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं जबकि इनके सरगना अनिल को अभी तक पुलिस गिरफ़्तार नहीं कर सकी हैं।

यूपी के जनपद मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने दो ऐसे शातिर चोरो को गिरफ्तार किया हैं जो बहुत ही शातिराना अंदाज़ में कार में रखे बैग को गायब कर चुपचाप से नो दो ग्यारह हो जाया करते थे।

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि यह एक पूरा गिरोह हैं जो जनपद सहारनपुर और उत्तराखंड के हरिद्वार में भी सक्रीय था। जहा इन्होने कई घटनाओ को अंजाम दिया हैं। ये गिरोह हाली में हरिद्वार की जुग्गी झोपड़ियों में रह रहा था। जो बड़े ही शातिराना अंदाज़ में घटना को अंजाम देता था। कभी ड्राईवर को कार के आगे तेल डालकर कार से डीजल या कोई लीकिजिंग की बात कहकर कार में रखे बैग इत्यादि को ये लोग उड़ा देते थे तो कभी कार का शीशा तोड़कर कार मालिक को नुकसान पहुंचाया करते थे।

जिले में पिछले दिनों तीन घटनाएँ ऐसी सामने आई थी। जिनके खुलासे के लिए दो अलग अलग टीमों का गठन किया गया था। जिनको सफलता मिली और दो शातिर घुमन्तु गिरोह के सदस्य गिरफ्तार किए गए है हालाँकि इनके सरगना को भी जल्द गिरफ्तार करने की बात एसपी सिटी ने कही और साथ ही बताय की इनके पास से 33 हज़ार नगद व एप्पल का लेपटॉप और कुछ डॉक्यूमेंट बरामद किए गए हैं।

सपा नेता श्यामलाल बच्ची सैनी को मिली नकुड़ विधानसभा प्रभारी की जिम्मेदारी

मुज़फ्फरनगर। एक बार फिर सपा में बेहद सक्रिय भूमिका में रहने वाले सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपना विश्वास जताते हुए उनको सहारनपुर जनपद की नकुड़ विधानसभा प्रभारी की जिम्मेदारी दी है।

लखनऊ में 1 नवम्बर को सपा प्रदेश कार्यकरिणी की मीटिंग पश्चात सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा नेता श्यामलाल बच्ची सैनी से वार्ता पश्चात उनको विधानसभा नकुड़ प्रभारी की जिम्मेदारी देते हुए उनको संग़ठन व चुनावी तैयारी को मजबूत करने के लिए कहा है।

सपा नेता श्यामलाल बच्ची सैनी ने कहा कि वह इस जिम्मेदारी को भी पूरी निष्ठा से पूरी करके सपा नेतृत्व की आशाओं पर खरा उतरकर दिखाएंगे।

छेड़छाड़ के आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो मुज़फ्फरनगर में होगी महापंचायत: बिट्टू सिखेड़ा

मुजफ्फरनगर। शिवसेना जिलाध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा और महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनीता ठाकुर के नेतृत्व में शिव सैनिकों ने महावीर चौक स्थित राजकीय इंटर कॉलेज मैदान से पैदल चलकर नारे लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया कि गत दिनों पहले अर्वाचिन इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ कॉलेज में पढ़ने वाले सात लड़कों ने छेड़छाड़ करते हुए अपहरण का प्रयास किया था ।

जिसमें पीड़ित की तरफ से थाना कोतवाली में छेड़छाड़ करने वाले 7 आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी थी लेकिन पुलिस की ओर से इस और कोई भी कार्यवाही नहीं की गई जिसे देखते हुए आज शिव सैनिकों ने पीड़ित परिवार के साथ धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा वही शिवसेना जिलाध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा ने कहा कि यदि भैया दूज से पहले लड़की के गुनाहगार गिरफ्तार नही हुए तो भैया दूज के बाद शिवसेना सभी हिंदू संगठनों के साथ मिलकर जिलाधिकारी कार्यालय पर महा पंचायत करेंगी साथ ही बताया कि इस मामले में डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती से फोन पर वार्ता हो चुकी है ।

जिसमें नरसिंहानंद सरस्वती ने भी भैया दूज के बाद महा पंचायत की घोषणा की है साथ ही बिट्टू सिखेड़ा ने बताया कि उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के सभी साधु संतों से भी संपर्क करके उनको निमंत्रण दिया जाएगा और महंत राजूदास अयोध्या और हरिद्वार से भी साधु संतों को निमंत्रण दिया जाएगा वही शिवसैनिकों ने प्रशासन से आग्रह किया कि नाबालिक लड़की के आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार करें अन्यथा हिंदू संगठनों के साथ जिसमें हिंदू रक्षा दल, कृष्ण सेवा, राम सेवा, अखिल भारत हिंदू महासभा, अखिल भारत हिंदू क्रांति दल, हिंदू स्वाभिमान करनी सेल, राजपूत सेना, हिंदू एकता दल, भैरव सेना, हिंदू शक्ति दल आदि हिंदू संगठन के साथ मिलकर महापंचायत को संपन्न कराने का कार्य शिवसेना करेगी।

ताकि भविष्य में कोई भी जिहादी प्रवृत्ति का लोग सनातन धर्म को मानने वालों के साथ कोई भी गलत कार्य न कर सके इस मौके पर बिट्टू सिखेड़ा, कपिल कश्यप, सैलु कश्यप, अंशुल चौधरी, अनीता ठाकुर, प्रनीता त्यागी, पुष्पा प्रजापति, ब्रहमवती, मनीषा धीमान, बालेश प्रजापति, ममता धीमान, काजल धीमान, मुन्नी धीमान, संगीता धीमान, राधिका धीमान, सुदेश धीमान आदि मौजूद रहे।

जैनो के प्रति जहरीली सोच से ग्रस्त हैं पूर्व भाजपाई सांसद महेश गिरी :गौरव जैन

जैन तीर्थ गिरनार को लेकर भाजपा के पूर्व सांसद महेश गिरी के बयान पर सकल जैन समाज में है आक्रोश

मुजफ्फरनगर। भाजपा नेता व पूर्व सांसद महेश गिरी ने जैन तीर्थ गिरनार को लेकर अलग अलग बयानों में गिरनार तीर्थ पर्वत पर जैनो पर हुई हिंसात्मक गतिविधियों को महिमामण्डित किया जहां एक ओर जैनो के पाँचवी टोक पर दर्शनों को लेकर भी आपत्तिजनक बातें कही गयी हैं वहीं दूसरी ओर इन विवादित व आपत्तिजनक बयानों से गिरनार तीर्थ पर जैन श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर भी खतरा पैदा हो गया है,जैन समाज में भी इस तरह के जैनो के विरुद्ध हिंसा को समर्थन करने व हिंसा के लिये कुछ खास लोगो को उकसाने के विरुद्ध नाराजगी व गुस्सा बढ़ता जा रहा है।

जैन एकता मंच"राष्ट्रीय"युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव जैन ने इस सम्बंध में बयान जारी करते हुए कहा कि संसद में "मिच्छामि दुक्कड़म" कह देने से अथवा जैन धर्म के आयोजन करा कर भाजपा अब जैनो को भृमित नही कर सकती । जैनो को गिरनार तीर्थ,सम्मेद शिखरजी समेत अपने सभी तीर्थों/अतिशय क्षेत्रों पर अपने सम्पूर्ण अधिकार सुरक्षा व संरक्षण चाहिए व जैनो सन्तो व धर्मावलंबियों की सुरक्षा व अधिकारों की रक्षा करना भी सरकार की ही जिम्मेदारी बनती है लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से भाजपा के पूर्व सांसद व नेता महेश गिरी का जो बयान गिरनार तीर्थ व अन्य तीर्थो को लेकर आया है वह इनकी जैनो के प्रति जहरीली मानसिकता को दर्शाता है जिसके परिणाम आगामी चुनाव में भाजपा को भुगतने पड़ सकते हैं।

गौरव जैन ने यह भी कहा कि जैन अहिंसक जरूर है लेकिन हर जुल्म का जवाब लोकतांत्रिक तरीके से देने की क्षमता रखता है व जैन एकता मंच सरकार से महेश गिरी के ऐसे भड़काऊ व वैमनस्यता पैदा करने वाले बयानों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग करता है।

भारतीय किसान यूनियन मुजफ्फरनगर में फिर बड़े आंदोलन की तैयारी में


मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन मुजफ्फरनगर में फिर बड़े आंदोलन की तैयारी में है। युवा मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा ने खतौली तहसील के रतनपुरी गांव में हुई पंचायत में 6 नवंबर से मुजफ्फरनगर जिला अधिकारी कार्यालय पर होने वाले धरने में उपस्थित होने की अपील । कहा कि रतनपुरी में अब नहीं चलेगा बुलडोजर। खतौली प्रशासन पर भड़के कपिल सोम कहा आर पार की होगी लड़ाई।

कल रतनपुरी गांव में एक गरीब मजदूर राजकुमार कश्यप का मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत सपा शासनकाल में बने मकान को एसडीएम खतौली ने जेसीबी चलवाकर गिरवा दिया था,,ना तो ग्राम प्रधान को सूचित किया गया और बिना किसी नोटिस के मकान को गिरा दिया गया। 6 नवंबर को जिलाधिकारी कार्यालय पर होगा बड़ा धरना होगा। इस दोरान सत्येंद्र सिंह चौहान ब्लॉक अध्यक्ष खतौली, जुल्फिकार छोटा मंडल सचिव, संदीप सोम, सचिन चौधरी मंडल सचिव युवा, मुजम्मिल युवा जिला उपाध्यक्ष, जावेद ब्लॉक उपाध्यक्ष, पवन त्यागी, मंगू, कर्षण, पंकज, कानसिंह, नरेश आदि मौजूद रहे।

गन्ना तौल केंद्र संबंधी समस्या का हुआ निस्तारण


मुजफ्फरनगर। थाना चरथावल क्षेत्र के ग्राम बलबाखेड़ी में गन्ना तौल केंद्र (काँटा) सम्बन्धी विवाद का ग्रामवासियों की उपस्थिति में तहसीलदार संजय सिंह व नायब तहसीलदार राजकुमार द्वारा निस्तारण करा दिया गया है।

आपको बता दें ग्राम बलवाखेड़ी के अंदर इस तोल केंद्र पर ग्राम वासियों के दो गुट बने हुए थे एक गुट तोल केंद्र को हटवाना चाहता था दूसरा गुट तोल केंद्र को लगवाना चाहता था इस तोल केंद्र को लेकर नाक का सवाल बनाया हुआ था जो आज ग्राम वासियों की सहमति से प्रशासन द्वारा हल कर दिया गया है डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी लगातार इस तोल केंद्र पर अपनी नज़रें बनाए हुए थे और उनके दिशा निर्देशन में तहसीलदार व पुलिस फोर्स ने इस मामले का निस्तारण कराया।

डेवलपमेंट फाउंडेशन के माध्यम से निःशुल्क जेनेरिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

मुजफ्फरनगर। धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड यूनिट मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर द्वारा उपाध्यक्ष हिमाॅशु कुमार मंगलम के निर्देशन में समाज हित में चलाई जाए जा रही मुहिम के अंतर्गत गांव बसधाडा में डॉक्टर तनु सिंह एवं टीम के द्वारा पीएचडी रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन के माध्यम से निःशुल्क जेनेरिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें 63 महिला 28 पुरुष एवं 29 बच्चों सहित कुल 120 लोगों ने इस चिकित्सा शिविर में अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर चिकित्सीय लाभ प्राप्त किया, जिसमें ई सी जी, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर की जांच कर सभी दवाइयां निशुल्क वितरित की गई, शिविर का उद्घाटन चीनी मिल के उपाध्यक्ष हिमाॅशु कुमार मंगलम व वरिष्ठ किसान मेहरबान द्वारा फीता काटकर किया गया तथा चीनी मिल उपाध्यक्ष द्वारा अपने संबोधन में सभी किसानों एवं ग्राम वासियों से परिवार सहित इस सेवा का भरपूर लाभ प्राप्त करने की अपील की गई।

चीनी मिल के कारखाना प्रबंधक रविंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि चीनी मिल द्वारा सामाजिक सेवा के माध्यम से गांव बसधाडा में यह प्रथम निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया है जो कि आगे भी जारी रहेगा, इस दौरान चीनी मिल की ओर से महाप्रबंधक गन्ना उत्तम वर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक मगनवीर राणा, सहायक प्रबंधक करण सिंह, संजीव कुमार, विकास कुमार तथा पूर्व प्रधान नाजिम, खुर्शीद, मन्नवर, रहमत व अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।